Back

बाड़मेर में स्मार्ट मीटर का विरोध, गुस्साए लोगों ने डिस्कॉम की टीम से मांग लिया आईडी कार्ड
Barmer, Rajasthan:
डिस्कॉम द्वारा लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटर का प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। वीडियो बाड़मेर शहर के फकीरों के कुएं का है। जहां डिस्कॉम के एक कर्मचारी के साथ आई टीम ने आसपास के 2 -3 घरों के मीटर बिना मकान मालिक को इतला दिए बदल दिए। इसके बाद लोगों का विरोध मुखर हो गया। लोगों ने मीटर बदलने आई टीम से आईडी कार्ड तक मांग लिया। हालांकि, एक ही कर्मचारी के पास आईडी कार्ड मिला। ऐसे में कर्मचारी के साथ आए लोगों और डिस्कॉम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं।
15
Report
मंत्री के.के. विश्नोई का मजाकिया अंदाज और फिर CM भजनलाल शर्मा ने जो कहा, हो रहा वायरल
Balotra, Rajasthan:
राजस्थान के बाड़मेर जिले से आने वाले राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कुछ दिन पहले ही बाड़मेर में बयान दिया था कि "जब -भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है और जब -जब हमारे मुख्यमंत्री जी भरतपुर में कृष्ण भगवान की पूजा करके आते हैं। तब -तब यहां पर बारिश इतनी होती है कि फिर से मुख्यमंत्री जी को पलटकर प्रार्थना करनी पड़ती है। एक बार फिर मंत्री ने मजाक किया और सीएम ने कही ये बात। वीडियो पचपदरा रिफाइनरी दौरे के है।
14
Report