Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jashpur496118

जशपुर पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी रांची से गिरफ्तार

Aug 25, 2025 17:39:36
Chhattisgarh
जशपुर: जशपुर पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रमोद गिद्धी (36) को रांची से गिरफ्तार किया। साजबहार निवासी प्रमोद ने प्रेम संबंध और चरित्र शंका के चलते सुभद्रा ठाकुर और दो बच्चों की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर शवों को उतियाल नदी किनारे दफनाया था। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किए और पांच टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। रांची में छिपे प्रमोद को टेक्निकल सहायता से दबोचा गया। उसने आत्महत्या के इरादे से जहर खाया था, लेकिन इलाज के बाद हालत स्थिर है। आरोपी ने अपराध क
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 26, 2025 02:53:12
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्स्ट्रा कोच की धुलाई के दौरान ठेका कर्मचारी प्रताप बर्मन 133 केवी हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। असावधानी से उसका हाथ तार से छू गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यस्थल पर सावधानी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
3
comment0
Report
Aug 26, 2025 02:43:33
Kirandul, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में 20 जुलाई 2025 को ग्राम पेरपा के जंगल में एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में बांधकर छोड़ने वाले अज्ञात आरोपी को किरंदुल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सायबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हजारों मोबाइल नंबरों के विश्लेषण के बाद आरोपी सतीष कुमार मरकाम (21) को 23 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया। एकतरफा प्यार और शादी से इंकार के कारण उसने यह अपराध किया। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर सायबर सेल और किरंदुल पुलिस की टीम ने एक माह तक लगातार प्रयास कि
5
comment0
Report
SSandeep
Aug 26, 2025 00:33:59
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा चित्रसेन से बड़ी खबर…! बॉर्डर से अब सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि डीजल और पेट्रोल की तस्करी का काला खेल भी शुरू..! सीमा पर बने पेट्रोल पंप का मालिक बना रहा है अवैध तस्करी का गढ़, खुलेआम बेखौफ कारोबार! पहले होती थी सिर्फ शराब की तस्करी, अब पेट्रोल-डीजल के काले धंधे से की जा रही है मोटी कमाई! सबसे बड़ा सवाल — आखिर प्रशासन की नाक के नीचे कैसे फलफूल रहा है ये तस्करी का साम्राज्य? क्या कानून के रखवाले ही बने हैं खेल के हिस्सेदार?
15
comment0
Report
Aug 25, 2025 21:26:05
Barmer, Rajasthan:
डिस्कॉम द्वारा लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटर का प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। वीडियो बाड़मेर शहर के फकीरों के कुएं का है। जहां डिस्कॉम के एक कर्मचारी के साथ आई टीम ने आसपास के 2 -3 घरों के मीटर बिना मकान मालिक को इतला दिए बदल दिए। इसके बाद लोगों का विरोध मुखर हो गया। लोगों ने मीटर बदलने आई टीम से आईडी कार्ड तक मांग लिया। हालांकि, एक ही कर्मचारी के पास आईडी कार्ड मिला। ऐसे में कर्मचारी के साथ आए लोगों और डिस्कॉम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं।
15
comment0
Report
Aug 25, 2025 20:27:11
Balod, Chhattisgarh:
बालोद जिले में भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन के साथ नए प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन का भव्य स्वागत किया गया। रायपुर में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बालोद पहुंचे जैन के जन्मदिन को शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाया गया। जगह-जगह स्वागत के साथ जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का भी अभिनंदन हुआ। जैन ने कहा कि बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा मजबूती से काम करेगी और सभी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष
14
comment0
Report
Aug 25, 2025 20:08:00
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बालोद जिलों में पुलिस ने जुए के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की। दुर्ग के वैशाली नगर में पुलिस ने मशहूर कैटरर्स संचालक बंटी जलाराम सहित 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं, बालोद के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में डगनिया के ग्रीन कोया फार्म में छापेमारी कर 16 जुआरियों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में 8 लाख 12 हजार रुपये नकद, ताश की पत्तियां और तीन कार जब्त की गईं। दोनों मामलों में छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सतर्क ह
14
comment0
Report
Aug 25, 2025 18:51:28
Lormi, Chhattisgarh:
लोरमी, मूंगेली जिले का एक छोटा सा शहर, गणेशोत्सव 2025 में दूसरी कक्षा के छात्र शिवम ध्रुव की कला और भक्ति का गवाह बना। शिवम ने मिट्टी से गणेशजी की मनमोहक प्रतिमा बनाई, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उसकी नन्हीं उंगलियों से गढ़ी यह प्रतिमा भक्ति और रचनात्मकता का अनूठा संगम है। स्थानीय लोगों ने शिवम की प्रतिभा की सराहना की और इसे सच्ची श्रद्धा का प्रतीक बताया। यह नन्हा कलाकार पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव का संदेश भी दे रहा है।
14
comment0
Report
Aug 25, 2025 18:47:17
Balotra, Rajasthan:
राजस्थान के बाड़मेर जिले से आने वाले राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कुछ दिन पहले ही बाड़मेर में बयान दिया था कि "जब -भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है और जब -जब हमारे मुख्यमंत्री जी भरतपुर में कृष्ण भगवान की पूजा करके आते हैं। तब -तब यहां पर बारिश इतनी होती है कि फिर से मुख्यमंत्री जी को पलटकर प्रार्थना करनी पड़ती है। एक बार फिर मंत्री ने मजाक किया और सीएम ने कही ये बात। वीडियो पचपदरा रिफाइनरी दौरे के है।
14
comment0
Report
Aug 25, 2025 18:34:10
Kawardha, Chhattisgarh:
कबीरधाम जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर रात्रि में कलेक्टर निवास के पास भीड़ एकत्रित होने पर चिंता जताई। 15 अगस्त 2025 को रात्रि 1:30 बजे 20-25 लोगों ने कलेक्टर निवास के पास धरना दिया, जो गंभीर सुरक्षा चूक दर्शाता है। कलेक्टर ने इसे अप्रिय घटनाओं का संकेत मानते हुए रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस से ऐसी घटनाओं पर नियमानुसार कार्रवाई और भविष्य में धरना रोकने के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
14
comment0
Report
Aug 25, 2025 18:31:13
Risali, Chhattisgarh:
यह एक और गणेश पंडाल हैl सेक्टर 7 भिलाई का दृश्य है आप देख सकते हैं आज यहां गणेश प्रतिमा लेकर आए हैं इस वर्ष इस गणेश पंडाल की विशेषता यह हl ै कि यह पंडाल मिशन सिंदूर पर आधारित हैl आप सभी इस सुहावना दृश्य का पूरे 10 दिनों तक आनंद ले सकते हैं l बीएमएस के अध्यक्ष चन्ना केशवल्लु एवं समिति द्वारा यह आयोजित किया गया है l
15
comment0
Report
Aug 25, 2025 18:20:29
Baloda Bazar, Chhattisgarh:
थाना लवन पुलिस ने ग्राम मुंडा में भगवान की मूर्तियों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी कमलेश्वर वर्मा को गिरफ्तार किया है। 24 अगस्त 2025 को सूचना मिली कि आरोपी ने कोर्रा तालाब के पास स्थापित शनिदेव, महादेव, बजरंगबली और नंदी की मूर्तियों को तोड़कर ग्रामवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में लवन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधे घंटे में आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। प्रकरण में अपराध क्रमांक 347/2025, धारा 196(2), 298 ब
14
comment0
Report
Aug 25, 2025 18:14:57
Shah, Uttar Pradesh:
राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली निवासी भोला साहू के घर रिश्तेदारी में आई उसकी सरहज सोनी साहू पत्नी बड़कू निवासी लतीरपुर जो कि रात 10 बजे छत पर गई थी इसी दौरान वह अचानक 11 हजार हाइटेंशन लाइट की चपेट में आ गई करंट लगते ही महिला के शरीर में आग लग गई और वह बुरी तरह से जलने लगी और उसकी मौके में मौत हो गई मृतक सोनी देवी के तीन मासूम बच्चे जिसकी उम्र 8 साल से लेकर 12 वर्ष तक की बताई जा रही है जिसमें परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर लगे आरोप कारवाही कि मांग।।।
15
comment0
Report
Aug 25, 2025 18:09:23
Keshkal, Chhattisgarh:
केशकाल, माँझीनगढ़, और नगरी के कारापानी-कुर्सी घाट में माँ भंगाराम देवी का जात्रा भादों माह में आयोजित होता है। यहाँ देवी-देवताओं की अनोखी अदालत लगती है, जहाँ उनके कृत्यों की सुनवाई होती है और सजा दी जाती है। बस्तर रियासत की यह प्राचीन परंपरा आज भी जीवित है। कांकेर, नगरी और ओडिशा के श्रद्धालु यहाँ एकत्रित होकर पूजा-अर्चना करते हैं। महिलाओं का प्रवेश वर्जित है, जो उनकी सुरक्षा के लिए है। यह आयोजन आदिवासी संस्कृति, एकता और आस्था का प्रतीक है, जो हजारों भक्तों को आकर्षित करता है।
14
comment0
Report
Aug 25, 2025 17:52:33
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा के कुसमुंडा में जर्जर सड़कों के नवनिर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। विकासनगर के जलमग्न फोरलेन पर गड्ढों में नहाकर उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। सड़कों की खराब हालत से व्यापार ठप हो रहा है, और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि दो साल से इमलीछापर और चर्च कॉम्प्लेक्स की सड़कें बदहाल हैं। बारिश में जलभराव से स्थिति और खराब हो जाती है। व्यापारियों ने मरम्मत और ओवरब्रिज चालू करने की मांग की।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top