Back
तजिया जुलुश के दौरान चली गोली......
Sheopur, Uttar Pradesh
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव में ताजिया जुलूस के दौरान हिंसक घटना सामने आई। रविवार की शाम को खरीका से निकले जुलूस में तार हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। पुलिस ने तत्काल मामला शांत करा दिया।
लेकिन रात करीब 11 बजे जुलूस की वापसी के दौरान दोनों पक्षों में फिर झड़प हो गई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई। हिंसा में चार लोग घायल हो गए। घायलों में सहतवार थाना क्षेत्र के कुसौरीकला निवासी नौसाद अंसारी (21), खारिका निवासी टीपू अंसारी (20), मोहम्मद इंतजार (18) और अर्श मोहम्मद (16) शामिल हैंl
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में तेज आवाज में विस्फोट होने का मामला सामने आया है। इस विस्फोट में एक गाय के बुरी तरह से घायल हो जाने की ख़बर है। मामला फेफना थाना अंतर्गत मटीही पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस मामले की जांच में जुटी है तो वही पशु चिकित्सक की टीम घायल गाय का उपचार कर रही है।फेफना थाना अंतर्गत बछरजा गांव निवासी पशुपालक रामाश्रय यादव ने बताया कि मटीही चट्टी के पास एक बुढ़िया माई का स्थान है जिसके पश्चिम में गौ माता को चराने के लिए ले गया था जहां गौ माता घास चर रही थी तभी अचानक तेज आवाज़ में विस्फ़ोट हुआ और धुंवा उठने लगा। विस्फ़ोट के बाद गौ माता गोल-गोल घूमने लगी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
Share
Report
बिजली महादेव रोपवे के विरोध में उतरे ग्रामीण रामशिला में महिलाओं ने रोपवे के विरोध में किया प्रदर्शन
Kullu, Himachal Pradesh:
रामशिला में प्रदर्शन को करने पहुंचे ग्रामीण विजय कुमार, शांता देवी और हेमा शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी भारत के कई पहाड़ी इलाकों में विकास के लिए जंगलों को काटा गया। लेकिन बाद में वहां पर लोगों को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। ऐसे में खराहल घाटी के लोग ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि जंगल कटान के चलते उनके इलाके में कोई प्राकृतिक आपदा का प्रकोप उन्हें झेलना पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि रोपवे निर्माण को लेकर पहले कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया था। लेकिन बाद में अब वह भी चुप हो गए है।
0
Share
Report
Kulgam, :
Fayaz Jamal Bhat // kulgam
The new school timings are not final and can be adjusted based on demand, says Sakeena Itoo
0
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद।सहपऊ के गांव नगला भोलू में मंगलवार की सुबह बिजली शॉर्ट शर्किट से आग लग गई। सोनवीर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोमवार की रात खेतों में बाजरा निकालने के लिए गया था काम से थके होने के कारण बाहर बरामदे में ही सो गए सुबह जब नींद खुली तो मकान के पिछले हिस्से में धूआ निकल रहा था शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए उन्होंने समर सेबल पंप से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
0
Share
Report
Rajo Chak, Uttar Pradesh:
मंगलवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर चिरैयाकोट नगर पंचायत क्षेत्र के मानपुर में एक पिकअप और प्राइवेट बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, हादसे के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उन्हें निजी अस्पताल भेजे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में पिकअप चालक सुखन कुशवाहा, उम्र लगभग 65 वर्ष, पुत्र चरण सिंह कुशवाहा, निवासी ग्राम एवं थाना जंगीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।बस में बैठी महिला जायदा खातून, उम्र 65 वर्ष, पत्नी अब्दुल कलाम, घायल हो गईं।
0
Share
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर नगर के ऐतिहासिक एवं प्राचीनतम शिव मंदिर मंगरहिया बाजार (धनुष वाला) का जीर्णोद्धार 28 जून 2023 आषाण शुल्क पक्ष दशमी विक्रम संवत 2080 को सम्पन्न हुआ था।
मंगलवार को मंदिर के जीणोद्धार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया प्रातः से शिव भक्तों ने शिव जी की आराधना प्रारम्भ कर दी थी।भारी संख्या में उपस्थित शिव भक्त भजन कीर्तन कर रहे थे ।इस अवसर पर आयोजक मंडल के समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने श्रद्धालुओं का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखर वैश्य रमाशंकर मिश्रा विजय रस्तोगी प्रफुल रस्तोगी अनुराग सिंह प्रेम यादव राम रस्तोगी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0
Share
Report
Kulgam, :
Fayaz Jamal Bhat // kulgam
National Conference Offers Fateha on 19th Death Anniversary of Shaheed Ghulam Nabi Dar
The Jammu and Kashmir National Conference (NC) today observed the 19th death anniversary of Shaheed Ghulam Nabi Dar, former District President Anantnag and former Member of Legislative Assembly (MLA) from Kulgam, by offering Fateha at his ancestral graveyard in Chawalgam, Kulgam.
Party President Dr Farooq Abdullah ,Cabinet Minister Sakeena Itoo,Senior NC leaders,
0
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
आपदा के बाद के कठिन दौर से जूझ रहे सराज क्षेत्र के लिए प्रदेशभर से सहायता मिल रही है। समाजसेवी संस्थाएं, स्वयंसेवक और राजनीतिक संगठन प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी संगठन भी प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से सराज क्षेत्र के लिए राहत सामग्री भेज रहा है। आज विधायक सुरेंद्र शौरी की अगुआई में राहत सामग्री की गाड़ी सराज क्षेत्र के लिए रवाना की गई।
0
Share
Report
Pante, Uttar Pradesh:
*पीडितों को न्याय मिलने तक अनशन जारी रहेगा - कृष्ण कुमार यादव*
*कम्हरियाघाट पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अनशन का दूसरा दिन*
अम्बेडकरनगर , जनपद के आलापुर विधानसभा अंतर्गत जहांगीरगंज के कम्हरिया घाट पर सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने और अत्यधिक कटान होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों का रहन सहन प्रभावित हो रहा है और लगभग २५० घरों और लगभग ४००० लोगों के अस्तित्व पर संकट आ खड़ा हुआ है उक्त बातें ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने अनशन के दौरान कही।
उन्होंने कहा सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने तथा कटान को रोकने को लेकर ग्रामीणों ने कम्हरिया घाट पर बैठकर कई दिनों से शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे है लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया , जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, जब तक पीड़ितो
0
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
साकेत नगर कॉलोनी कोहका भिलाई वार्ड 13 में हो रही भारी बारिश के कारण सड़कों और गलियों में जल भराव हो गया था और कुछ घरों में भी पानी भर गया था जिसके कारण लोगों को अधिक परेशानियों का सामना करना था जिसको देखते हुए कॉलोनी के अध्यक्ष और स्थानीय निवासियों ने मिलकर स्वयं वहां स्वच्छता और सेवा कार्य किया लेकिन यहां पर निगम प्रशासन और शासन की देखने को मिली लापरवाही स्थानीय लोगों ने बताया कि हम निगम प्रशासन को टैक्स भी पूर्ण रूप से पता रहे हैं लेकिन यहां पर नालियां और सड़के नहीं बनाई जा रही है।
0
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
बिजली महादेव रोपवे निर्माण के लिए काटे जा रहे पेड़ों से निकले स्लीपर ले जा रहे ट्रक को कुछ समय के लिए स्थानीय महिलाओं ने रोक दिया। इस दौरान महिलाएं पेड़ कटान को लेकर आपत्ति दर्ज करती दिखाई दी। इसको लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है। महिलाओं ने इस दौरान कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की शर्त रखी और काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण होने के बाद महिलाओं ने मंगलवार को आगे की रणनीति बनाने की बात कहकर ट्रक को जाने दिया।
0
Share
Report
Jamul, Chhattisgarh:
नगर पालिका जामुल के अध्यक्ष श्री ईश्वर ठाकुर जी ने भारी बारिश में जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका निदान किया भारी बारिश के दौरान जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर द्वारा नगर के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया और समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश:
- नगर के सभी वार्डों का निरीक्षण करें और जलभराव, निकासी, और अन्य समस्याओं की जांच करें।
- जलभराव और निकासी की समस्याओं का समाधान किया
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर नगरा पावर हाउस के बगल वाली गली वार्ड नंबर 12 स्कूल पूरा मोहल्ला इसलामगंज कस्तूरबा इंटर कॉलेज के पीछे वाले गेट के पास एक बिजली का पोल लगा है जो नीचे से पूरा गल चुका है आपको बता दे की बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह किसी को मौत की दावत दे रहा है बिजली का खंबा कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है नगर पावर हाउस में बिजली विभाग के के सभी अधिकारी आते हैं फिर भी उनको नजर नहीं आ रहा है इतनी बड़ी लापरवाही l
0
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
दो पक्षों में हुई मारपीट दो घायल थाने में की शिकायत
सादाबाद। कस्बा के व्यापारियांन मोहल्ला में आज सुबह रास्ते में पानी फेंकने को लेकर गाली गलौज मारपीट हो गई। शिकायत करता रईस ने बताया कि पानी गिरने पर गाली गलौज करने लगे और गाली गलौज की मना करने पर सभी एकजुट होकर आ गए और मारपीट करने लगे जिससे दोनों पक्षों से महिला सहित दो लोग घायल हुए पुलिस ने मेडिकल कराकर जांच शुरू की
0
Share
Report
Ghosi, Uttar Pradesh:
घोसी आदर्श नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रहे अबुल हसल अंसारी उर्फ बड़क का निधन लखनऊ इलाज के दौरान होने से घोसी नगर पंचायत में शोक की लहर बता दे कि पूर्व में घोसी नगर पंचायत से चेयरमैन अबुल हसन अंसारी उर्फ बड़क सन् 2000 से 2005 तक घोसी के चेयरमैन पद पर रहे सोमवार को तबियत बिगड़ने पर परिजनों से इलाज हेतु लखनऊ निकले एवं मंगलवार की सुबह हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही घोसी नगर में शोक की लहर , एवं घोसी नगर पंचायत कार्यालय में मौन रखकर लोगो ने श्रद्धांजलि दी रविन्द्र उपाध्याय ,वरुण दुबे ,अतुल शर्मा सैकड़ों लोगों ने दुख जाहिर किया
0
Share
Report