Back
तेज बारिश में भी पोषण संचेतना अभियान के शुभारंभ को पहुंचीं अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता वत्स
Gajraula, Uttar Pradesh
सोमवार को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने गजरौरा ब्लाक के गांव मोहम्मदाबाद स्थित कंपोजिट विद्यालय में जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन एवं श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सहयोग से पोषण संचेतना अभियान का शुभारंभ जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित, जेबीएफ में मेडिकल हेड डा. सुजिंदर फोगाट एवं प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के संग दीप प्रज्जवलित करके किया।
15
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन झाँसी मंडल के विभिन्न कार्यस्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी लिया।
निरीक्षण की शुरुआत कंट्रोल रूम से हुई, जहाँ उन्होंने समयपालनता सुनिश्चित करने तथा संरक्षित ढंग से ट्रेन संचालन करने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाजनक यात्रा भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री कुमार ने मानसून को आवश्यक सावधानियों को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने रेल मदद पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि इससे हम अपने ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएँ प्रदान कर पाएंगे।
15
Report

Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी गांव में पुलिया पर रेलिंग न होने से भैंस गिर गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते रेलिंग लगाई जाती तो यह घटना टल सकती थी।
14
Report
Nuh, Haryana:
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना की पंजाबी कॉलोनी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ज्वेलरी शॉप में दो बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट करने की कोशिश की। जैसे ही आरोपियों ने कट्टा निकाला वैसे ही दुकानदार सचेत हो गया और आरोपियों से भीड़ गया। उसी दौरान आरोपियों ने दुकानदार के सिर पर कट्टे के बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान घायल दुकानदार ने एक युवक को पकड़ लिया तथा युवक भागने में कामयाब हो गया। लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
आरोपी युवक दुकानदार की पकड़ से छूट नहीं सका और देखते-देखते वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद भीड़ ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी शहर कोतवाली क्षेत्र में निकला ईद मिलादुन्नबी 2025 जुलूस अमन और भाईचारे का पैग़ाम लेकर सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं पूरे शहर का एक जगह मिनर्वा पर जुलूस इकट्ठा हुआ । इस जुलूस म पुलिस प्रशासन का बहुत सहयोग रहा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और पुष्प बरसा भी की गई।
15
Report
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी।पुनपुन नदी घाट पर निर्माणाधीन केबल सस्पेंशन ब्रिज(लक्ष्मण झूला) का सीएम नीतीश कुमार द्वारा शुभारंभ किया गया।5 सितम्बर 2025 में पितृपक्ष मेले के शुभारंभ से एक दिन पूर्व यह लोगों के बीच में है।सस्पेंशन ब्रिज 82.99 करोड़ की लागत से बना है। यह 320 मीटर लंबा और 11.50 मीटर चौड़ा है। इसके ऊपर दोपहिया और हल्के फोर व्हीलर्स वाहन चलेंगे।सस्पेंशन ब्रिज के शुभारंभ होने पर मौके पर मौजूद स्थानीय मधुसूदन सिंह,मनीष कुमार,ओम सिंह,सुनील ठाकुर, सुरेश पासवान, मंटू कुमार,अनिल कुमार ने सीएम को धन्यवाद किया।
14
Report
Vijaypur, :
सांबा से सुंब जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन के बाद सड़क के बीचों बीच मालवा होने से लोगो को गाड़ियां के वजाहें पैदल चलना मुश्किलात आ रही है लोगो ने सड़क से मलवा हटाने की मांग की है
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार नगर थाना अंतर्गत गोईरी निवासी कुसुम लता कई बार उच्च अधिकारियों के यहां शिकायत करने के बाद भी न्याय के लिए भटक रही दिनांक 4-9-2025 को उप जिलाधिकारी बस्ती के यहां शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की और न्याय न मिलने पर धरने की बात कही उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी भूमि हीन कुसुमलता को लेखपाल और प्रधान के पट्टा नहीं दिया जा रहा बल्कि प्रताड़ित किया जा रहा है
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी बुंदेलखंड दृष्टिहीन एवं दिव्यांग कल्याण संस्थान का प्रतिनिधिमंडल अपनी कुछ समस्याओं को लेकर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचा। जहाँ समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप से प्रतिनिधिमंडल की कई विषयों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बुंदेलखंड में दृष्टिहीन एवं दिव्यांग लोगों के लिए धरातल स्तर पर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में हम लोग अगरबत्तियां बनाकर जीवन यापन का प्रयास कर रहे हैं परंतु 15 वर्षों से दिव्यांगों के रहने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिस हेतु दिव्यांग कल्याण संस्थान ने कई जगह प्रयास किया लेकिन अभी तक कहीं सफलता हाथ नहीं लगी। डॉ० संदीप ने दिव्यांग कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द आवास हेतु समुचित सहायता का आश्वासन दिया ।
15
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जश्न ए आमद ए रसूल ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदी पुलिया नंबर 9 बड़ी शान और शौकत के साथ परचम निकल गया और जुलूस में सभी मोहम्मदी के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते हुए जुलूस को आगे बढ़ाया गया झांसी शहर के हाफिज उलामाओ और जुलूस से मोहम्मदी में बड़ी संख्या में सभी लोगों ने हिस्सा लिया। पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा हर जगा पुलिस मौजूद रही।
15
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के बिलसंडा में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जगह जगह फूलों की वारिस कर लोगों का इस्तकबाल किया गया। आपको बतादे आज हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मस्जिदों,घरों और गलियों को रंग बिरंगी लाइटों व फ्लावर से सजाया गया। इस मौके पर जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया कई जगहों पर लोगों ने फूलों की वर्षा कर ठंडा पानी,शर्बत,मिठाईया,फ्रूट बांटी। सुरक्षा की दृष्टि से एसओ सिद्धांत शर्मा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
15
Report
Mumbai, Maharashtra:
Pandit Dhirendra shastriji meets Delhi C. M. Rekha Guptaji, famous sanatan preacher Dhirendra shastriji's in a meeting
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों की सुविधा के लिए भारतीय समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड द्वारा केंद्र अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह को छत के पंखे प्रदान किए गए। शुक्रवार को भारतीय समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड के पदाधिकारी हरिओम शर्मा के नेतृतव में सीएचसी पहुंचे और केंद्र अधीक्षक को पंखे प्रदान किए।
13
Report
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर नगर मे आवारा कुत्तों का आतंक,
एक दर्जन लोगों को काटकर किया घायल
इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीड़। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कहा टीम को भेज कर दिखाता हूं मामला
लहरपुर नगर क्षेत्र का मामला।
13
Report
Mumbai, Maharashtra:
For Successful life and better future skills are important in real life and only making reels for social media
0
Report
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान 104 मामलों से ₹65,695/- का जुर्माना वसूला गया तथा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्यवाही की गई। साथ ही यात्रियों को यह भी समझाया गया कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी गईं, जिससे स्पष्ट है कि जागरूकता बढ़ने पर अधिक से अधिक यात्री टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित हुए।
2
Report