Back
One BSF Jawan Killed, Two Injured in Road Accident in Kathua
Kathua,
In Kathua, a road accident claimed the life of one BSF jawan and left two others injured. The incident occurred when their vehicle lost balance and plunged into a canal en route to Jasrota Mata near Rajbagh. The injured soldiers were rushed to GMC Kathua for medical treatment.
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Kadhra Pur, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद: संदिग्ध हालत में विवाहिता की हालत खराब होनें पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार एक दौरान उसकी मौत हो गयी| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी मुकीम खां भीकमपुरा निवासी 28 वर्षीय हिना अंसारी पत्नी शीश अंसारी सोमवार को शाम लगभग 6 बजे अचानक घर के निचले हिस्से में गिर गयी। हिना के ससुरालियों के अनुसार हिना को तत्काल निजी अस्पताल में लेकर पंहुचे और जहाँ हिना को हार्ड अटैक बताया। कुछ देर में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
0
Share
Report
New Delhi, Delhi:
दिल्ली से बाहर के राज्यों से आकर डीयू के कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी अपनी आशंकाओं-सवालों के जवाब के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी गेट नंबर 4 के बाहर हेल्प डेक्स लगाकर खड़े एसैप छात्र संगठन के छात्रों से की कर रहे है हरसम्भव मदद। छात्र संघ अलग-अलग तरीके से जूनियर छात्रों की मदद कर रहे हैं और इस यूनिवर्सिटी में नई छात्रों की हर संभव मदद करने के लिए विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र हेल्प टैक्स लगाकर खड़े हुए हैं और छात्रों की हेल्प कर रहे हैं ।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी शहर कोतवाली से जुलूस ए हुसैन पर ताजिये निकले सबसे आगे अखाड़ा भी चल रहा था जिसमें छोटे बड़े बच्चे अखाड़ा खेल रहे थे मुहर्रम की 5 तारिख जिसमें शहर के हर जगह से आए हुए ताजिया सदर बाजार का भी ताजिया था सबसे प्रसिद्ध ताजिया कुरेश नगर मंडी का ताजिया आगे बेड की धुन के साथ कव्वाली भी बज रही थी जिसमें सभी लोग ताजिया की जियारत कर रहे थेl
1
Share
Report
Murarpur, Bihar:
मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को सरैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने की। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न समुदायों के लोग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बुद्धिजीवी शामिल हुए। थाना प्रभारी ने मुहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा जुलूस केवल लाइसेंस के दायरे में ही निकाले जाएं। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपेश सिंह, उप मुख्य पार्षद दिलीप राय, रहमतुल्ला राइन मुन्ना, लालबिहारी महतो, मोतीलाल शुक्ला आदि थे।
1
Share
Report
Thikaha, Bihar:
मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को सरैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने की। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न समुदायों के लोग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बुद्धिजीवी शामिल हुए। थाना प्रभारी ने मुहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा जुलूस केवल लाइसेंस के दायरे में ही निकाले जाएं। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपेश सिंह, उप मुख्य पार्षद दिलीप राय, रहमतुल्ला राइन मुन्ना, लालबिहारी महतो, मोतीलाल शुक्ला आदि थे।
1
Share
Report
Shah, Uttar Pradesh:
राधानगर थाना क्षेत्र के समीप बने रेलवे अंडर पास के रोड में बना जानलेवा गड्ढा जिसमे की सरिया भी निकली दिखाई देती हैं जोकि करीब एक महीने से यह गड्ढा बना है जब की इस अंडर पास से सभी अधिकारी भी निकलते पर किसी को यह गड्ढा नहीं दिखाता क्या अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।और जब बरसात होती है तो इस अंडर पास में भरी पानी भी भर जाता है जिससे राहगीरों को निकालने में दिक्कत होती है।।।
1
Share
Report
Rajasthan:
झालावाड़ जिले के रटलाई थाना पुलिस तथा जिला स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागर दम्पत्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 60 लाख रुपए मूल्य की 153 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही।
1
Share
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार
बहुचर्चित दुबौलिया पुलिस का एक और कारनामा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीड़िता ने दुबौलिया पुलिस पर लगाए गंभीर रूप
मारपीट में घायल पीड़िता का कैली अस्पताल बस्ती में चल रहा था इलाज
जबरन कैली अस्पताल में भर्ती घायल पीड़िता को डिस्चार्ज करने के लिए डाक्टर के पास एस आई / विवेचक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने किया फोन - पीड़िता
एस आई / विवेचक प्रदीप कुमार पाण्डेय के फोन करने के बाद घायल अवस्था में डाक्टर डी० के० पाल ने बिना पूरा इलाज किये किया डिस्चार्ज
मारपीट मामले में विवेचना में खेल करने की तैयारी में जुटे एस आई विवेचक प्रदीप कुमार पाण्डेय
विवादों में घिरी दुबौलिया पुलिस न्याय दिलाने के बजाए , अन्याय पर उतरी
0
Share
Report
Sarahara, Uttar Pradesh:
मऊ जिले के दोहरीघाट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन सपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया। स्थानीय सपा नेता नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई,इस मौके पर नवल किशोर शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में किसानों नौजवानों और गरीबों के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं उससे समाजवादी विचारधारा को नई ताकत मिली है
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में समर थीम पर चित्रा चौराहे समीप स्थित फ्लाइंग सॉशर होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन की सभी सदस्याओं ने संगठन के विस्तार और कार्यों पर चर्चा की, जिसमें निकट भविष्य में नेत्र शिविर कैंप और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही कई गेम भी खेले गए जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सपना सरावगी चार्टर प्रेसिडेंट, नेहा तिवारी प्रेसिडेंट, मोना राय वाइस प्रेसिडेंट, रक्षा शर्मा ट्रेजरर, अंजली अग्रवाल सेक्रेटरी, संयुक्त शर्मा प्रोग्राम डायरेक्टर, सीनियर मेंबर्स शिल्पी गुप्ता, अंकित अग्रवाल, तमन्ना राय, रचना कुदरिया, कशिश अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
1
Share
Report