Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

One BSF Jawan Killed, Two Injured in Road Accident in Kathua

Jul 07, 2024 02:48:19
Kathua,

In Kathua, a road accident claimed the life of one BSF jawan and left two others injured. The incident occurred when their vehicle lost balance and plunged into a canal en route to Jasrota Mata near Rajbagh. The injured soldiers were rushed to GMC Kathua for medical treatment. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PPPraveen Pandey
Dec 25, 2025 02:01:23
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। भोर सुबह भीषण कोहरे से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। विज़िबिलिटी जीरो तक पहुंच गई। कानपुर : कानपुर में सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। हाइवे से लेकर शहर की सड़कों तक वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। ज्यादातर वाहन चालक बेहद सावधानी से वाहन चलाते नजर आए। पीली रोशनी पर धीमी गति से वाहन चलाते नजर आए। विज़िबिलिटी जीरो तक पहुंच गई, जिससे हाइवे पर बड़ी गाड़ियां और छोटे वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे। ठंडी बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है। कानपुर प्रदेश का तीसरा सबसे ठंडा जिला बना हुआ है। कोहरे की मोटी चादर ने शहर को ढक लिया, जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहनों की हेडलाइट्स भी धुंधली नजर आ रही थीं। हाइवे पर ट्रक और बसें धीमी गति से चल रही थीं, जबकि कई जगहों पर वाहन चालकों को फॉग लाइट्स का सहारा लेना पड़ा। गलियों में तो स्थिति और भी खराब थी, जहां पैदल चलने वाले लोग भी ठिठुरते हुए नजर आए।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 25, 2025 02:00:38
Noida, Uttar Pradesh:पुलिस कार्रवाई अपडेट: 24.12.25 विभिन्न जिलों में कुल 342 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में 27 हिंसक अपराधी (Violent Criminals) शामिल हैं। इनसे 3 देशी कट्टा, 2 रिवॉल्वर, 11 जिंदा कारतूस, 05 खाली कारतूस बरामद किए। नशीले पदार्थों पर कार्यवाही:- * गांजा: कुल 3 Kg 75 gm. • हेरोइन: 40.24 ग्राम। • पॉपी हस्क: 160 Kg 698 gm • चरस/सुलफा: 1 kg 05 ग्राम। • नशीली गोली/कैप्सूल: 1820 •अंग्रेजी शराब : 2500 बोतल • 3,72,275/- नकद। अपराधियों के कब्जे से 4 कार, 8 मोटरसाइकिले और 2 ट्रैक्टर बरामद किया गया। साइबर क्राइम: 24.12.2025 राज्य में साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कुल 335 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 1 करोड़ 80 लाख 37 हजार 817 रुपये की ऑनलाइन ठगी रिपोर्ट की गई। साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें से 85 लाख 24 हजार 262 रुपये (47.3%) ठगों तक पहुँचने से पहले ही होल्ड कर लिए। साइबर थानों द्वारा 34 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 5 लाख 21 हजार 615 रुपये की रिकवरी की गई। 12 लाख 99 हजार 312 रुपये शिकायतकर्ताओं को रिफंड किए गए। इसके अलावा साइबर टीम ने ठगों के 621 मोबाइल नंबर और 64 IMEI नंबर ब्लॉक किए, जिससे अब वे दोबारा ठगी में इस्तेमाल नहीं हो पाएंगे। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले 129 प्रोफाइल/लिंक टेक-डाउन (रिमूव) किए गए। अगला लक्ष्य: अमनचैन अगले चौबीस घंटे
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 25, 2025 02:00:25
Damoh, Madhya Pradesh:कांग्रेस भाजपा दोनों को नहीं भाया नगरीय निकायों का परिसीमन, अलग अलग लगाई आपत्ति. मध्य प्रदेश में चल रहे नगरीय निकायों के परिसीमन के बीच दमोह से बड़ी खबर है जहां शहरी क्षेत्र में नगर पालिका का परिसीमन दोनों ही बड़े राजनैतिक दलों भाजपा और कांग्रेस को पसंद नहीं आया और दोनों दलों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। दरअसल दमोह नगर पालिका के 39 वार्डो के लिए परिसीमन किया गया है और इसके लिए फिलहाल दावे आपत्ति मांगी गई है। शहरी इलाके एक बढ़ी आबादी और मतदाताओं की संख्या के साथ शहर से जुड़े ग्रामीण इलाका को इस परिसीमन में शामिल किया गया है और अधिकांश वार्डो एक दो दो वार्डो को मर्ज कर के इनमें मतदाताओं की संख्या बढ़ाई गई है लेकिन जिस तरह से वार्डो को शामिल किया गया है उस पर दोनों दलों को आपत्ति है। इस मामले में दोनों दलों के पार्टी नेताओं और पार्षदों ने एसडीएम से मिलकर आपत्ति जताई है वहीं अधिकारियों का कहना है कि आपत्तियों पर जांच की जा रही है और उसके बाद ही परिसीमन फाइनल किया जाएगा
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 01:46:33
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा 'यादवों का भगवान ने नाश किया' कहकर विवादों में आए वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यादवों से माफी मांगी। बुधवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा- यदि मेरी किसी बात से यादव समाज या किसी भी भक्त के hृदय को पीड़ा पहुंची है, तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मेरा उद्देश्य केवल कथा के संदर्भ में बात रखना था, न कि किसी की गरिमा को कम करना। विवाद में पड़ना तो हमारा उद्देश्य कभी रहा ही नहीं। सभी हमारे हैं। पूरा भारत हमारा है। मेरे तो बहुत सारे यादव मित्र हैं। दरअसल में इन्द्रेश ने कहा था कि 'बंधुवर, यादव और यदुवंश अलग हैं। यादव समाज के लोग...ये अलग वर्ग है और जो यदुवंशी, जिसमें भगवान का अवतरण हुआ वो अलग है। कई जगह ऐसा यादव सोचते हैं कि वे भगवान के वंशज हैं। नहीं...यदुवंशी एक तो बचे नहीं भगवान के जाने के बाद। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया था
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 25, 2025 01:46:16
Sagar, Madhya Pradesh:नए सत्र में सांदीपनि स्कूल की बस गांव-गांव पहुँचेगी, बच्चों की समस्या दूर. मध्यप्रदेश में चल रहे सांदीपनि स्कूलों में सरकार की योजना के तहत विद्यार्थियों को स्कूल तक लाने ले जाने के लिए स्कूल बसों का प्रावधान रखा गया है लेकिन सूबे के कई स्कूल ऐसे हैं जहां आज भी स्कूल बसों की व्यवस्था नहीं है और बच्चों को कई किलोमीटर तक रोजाना पैदल सफर करना पड़ता है या फिर अपने निजी साधनों से स्कूल आना जाना पड़ता है. सागर जिले के गढ़ाकोटा सांदीपनि स्कूल का भी यही हाल है और अब जब स्कूल बसों की व्यवस्था नहीं हुई तो स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्राओं को साइकिल देने का काम किया है. पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि उनके क्षेत्र में इस स्कूल के ये समस्या आ रही थी जिसे देखते हुए विशेष रूप से साइकिलों को दिया गया है लेकिन अगले सत्र से न सिर्फ स्कूल बसे चालू होंगी बल्कि स्कूल की नई बिल्डिंग में बच्चे पढ़ाई करेंगे。
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Dec 25, 2025 01:45:47
Sinnar, Maharashtra:सिन्नर शहरातील धारणकर गल्ली परिसरातज एका जुन्या इमारतीला भीषण आग लागल्याने मोठी खळबळ उडाली. अग्निशमन दलाच्या दोन तासांच्या अथक परिश्रमानंतर ही आग आटोक्यात आली आहे. जुन्या इमारतीला लागलेल्या आगीने काही वेळातच रौद्र रूप धारण केले होते, ज्यामुळे घराचे प्रचंड नुकसान झाले आहे. घटनेची माहिती मिळताच अग्निशमन दलाचे दोन बंब घटनास्थळी दाखल झाले. अरुंद रस्ता आणि धुराचे लोट अशा परिस्थितीत जवानांनी दोन तास सलग प्रयत्न करून आग विझवली. आगीचे नेमके कारण अद्याप समोर आले नसून प्रशासन त्याचा शोध घेत आहे. या आगीत घराचे आणि घरातील साहित्याचे मोठे आर्थिक नुकसान झाले आहे, मात्र सुदैवाने जीवितहानी टळली.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 01:30:57
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top