Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

One BSF Jawan Killed, Two Injured in Road Accident in Kathua

Jul 07, 2024 02:48:19
Kathua,

In Kathua, a road accident claimed the life of one BSF jawan and left two others injured. The incident occurred when their vehicle lost balance and plunged into a canal en route to Jasrota Mata near Rajbagh. The injured soldiers were rushed to GMC Kathua for medical treatment. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSundram Kumar
Dec 03, 2025 12:53:16
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बिहार बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक आयोजित इस दौरान विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी. विधानमंडल दल की बैठक को लेकर के बातों को लेकर के मंत्री नीतिन नवीन ने कहा कि जब सत्र चलता है तो विधायक दल की बैठक होती है. नए विधायकों के साथ आज पहली बैठक है तो पार्टी अपने सभी लोगों के साथ चर्चा करेंगे और sexo शुरुआती सत्र है इस सत्र के बाद हम लोग तेजी से आगे कैसे काम किया जाए उस पर विचार करेंगे बाइट : नितिन नवीन मंत्री बिहार सरकार वही विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि मुझे पता नहीं है किसलिए बैठक बुलाई गई है जाऊंगी तब पता चलेगा बाइट : मैथिली ठाकुर विधायक बीजेपी वही भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि डेकोरम है विधान तक दल की बैठक होती है जब-जब विधानसभा सत्र चलता है विकास के कार्यों की चर्चा होती है विधानसभा में रहना है इसकी चर्चा होती है बिहार हमारा आगे बढ़े इसको लेकर के भी चर्चा होती है. बाइट : नीरज सिंह बबलू विधायक बीजेपी बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान ने कहा कि एक अपनी प्रक्रिया है जब भी सदन चलती है विधानमंडल का बैठक होता है आज विधान मंडल का बैठक है उसमें माननीय विधायक माननीय पार्षद पहुंचेंगे निश्चित रूप से जो प्रचंड बहुमत से NDA की जीत हुई है उसे पर चर्चाएं होंगे. वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज नेता प्रतिपक्ष के नाम का घोषणा हो रहा था और नेता प्रतिपक्ष शर्म के मारे विधान सभा में नहीं थे. उनको लाज लग रहा था . जिसको बिहार की जनता ने राजद और कांग्रेस पर बिहार के लोगों ने नकार दिया हो वें लोग केवल ड्रामा करेंगे बाइट : लखिन्द्र पासवान मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 03, 2025 12:52:52
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा जेवीवीएनएल के निर्देशन में उपखंड राजाखेड़ा में सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने तीन टीम बनाकर विषेश सतर्कता अभियान चलाया जिसमें टीम A.में स्वयं सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा ने शहर में विद्युत चोरी रोकने के लिए विशेष सतर्कता अभियान चलाया जिसमें बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी कर रहे लोगों को पकड़ कर 41 वीसीआर मौके पर भरी गई जिसमें करीब 14 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया। और मौके से करीब 80 अवैध केबलों को काट कर जप्त किया गया। टीम B में कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल और वरिष्ठ टेक्निशियन अवधेश शर्मा के साथ अन्य कर्मचारियों के साथ फील्ड विशेष सतर्कता अभियान के लिए भेजा जिसने विद्युत चोरी पकड़ कर मौके पर ही 6 वीसीआर भर कर करीब 2.5 लाख का जुर्माना लगाया और मौके से करीब 40 अवैध केबलों को जप्त किया गया।टीम C में कनिष्ठ अभियंता मरैना रणवीर सिंह मूंड और वरिष्ठ टेक्निशियन भूदेव शर्मा और अन्य तकनीकी कर्मचारियों के साथ मरैना क्षेत्र में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया जिसमें करीब विद्युत चोरी पकड़ कर मौके पर ही 11 वीसीआर भर कर करीब 4.5 लाख का जुर्माना लगाया गया और मौके से करीब 90 अवैध केबलों को जप्त किया गया सहायक अभियंता तिवारी ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की वे विद्युत चोरी न करें समय से विद्युत बिल जमा कराएं।राज्य सरकार द्वारा जारी रियायती योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सोलर स्थापित करवा कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। और विभाग द्वारा हर माह 150 यूनिट्स मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 12:52:51
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 03, 2025 12:52:35
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 5 दिसंबर को श्रीगंगानगर जिले के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू आज रायसिहंनगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक जिला अध्यक्ष सरदार शरणपाल सिंह मान की अध्यक्षता में जाट धर्मशाला रायसिंहनगर में आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल ,पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा ,जिला महामंत्री सुरेंद्र गोदारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल ,राजेंद्र लेघा ,कंचन नायक मंडल अध्यक्ष प्रदीप खिचड़ ,मनोज रुखाया, ललित कुमार ,राधेश्याम भाकर कमलदीप चावला ओमप्रकाश गुप्ता ओमप्रकाश पांडीया सहित पार्टी पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए वक्ताओं ने कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री सभा गाजर मंडी सादुलशहर में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Dec 03, 2025 12:52:18
Kapurthala, Punjab:NHM कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारिओ ने अपनी जायज़ मांगों को सरकार तक पहुंचाने और दो माह की बकाया सैलरी जारी करवाने के साथ साथ सोई हुई सरकार को नींद से जगाने के लिए आज फिर सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया हैं। और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की है। बता दे कि पूरे पंजाब में सभी NHM कर्मचारियों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है। इसी कड़ी के तहत आज हेल्थ डिपार्टमेंट कपूरथला के सभी कर्मचारियों ने सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार की निंदा की। सैलरी जारी न होने से मानसिक परेशानी झेल रहे कर्मचारियों ने यह भी दावा किया है कि अगर वह मिलकर झाड़ू वाली सरकार बना सकते हैं, तो इस तरह का कर्मचारी विरोधी व्यवहार देखकर वह झाड़ू वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का पक्का इरादा कर चुके हैं। कर्मचारियों ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर उनकी जायज़ मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले चुनावों में NHM कर्मचारियों द्वारा सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा। इस बीच यूनियन के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी राम सिंह ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों द्वारा विभाग की सभी तरह की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, ऑफलाइन रिपोर्टिंग, डेली OPD और दूसरी विभागीय गतिविधियां पूरी तरह से बंद कर दी गईं। ANM यूनियन की जिला लीडर शरणजीत कौर ने कहा कि सरकार के इस व्यवहार के विरोध में आज वैक्सीनेशन प्रोग्राम का पूरी तरह से बायकॉट किया गया है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों की सैलरी हर महीने की 5 तारीख तक जारी की जाए। ऐसा न होने पर विरोध और तेज़ करने की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली AAP की पंजाब सरकार जहां अपने वादों से भागती दिख रही है, वहीं कर्मचारियों की सैलरी जारी न करके और मुख्य मांगों को नज़रअंदाज़ करके हर फ्रंट पर फेल सरकार साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रभावित हुई हेल्थ सेवाओं के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। गौरतलब है कि यूनियन के नेता 4 तारीख को मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के हेड ऑफिस का घेराव करेंगे।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 03, 2025 12:51:25
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों सड़कें बदहाल स्थिति में हैं जिसकी मरम्मती और निर्माण कार्य को लेकर लगातार धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सवाल खड़े किए। कल भी अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए थे जिसके बाद नगर निगम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। निगम की पहल पर तीन प्रमुख सड़कों का शिलान्यास विधायक के द्वारा करवाया गया, जिसमें पांडरपाला, आरामोड, खडकाबाद में मरम्मती कार्य होंगे। विधायक ने जनता की जीत बतलाते हुए कहा कि धरना देना कुछ हद तक सफल साबित हुआ है। आगे भी जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। नगर निगम क्षेत्र के 32 सड़कों का काम ACB जांच के कारण रुका हुआ है। जांच रिपोर्ट में देरी की वजह से निगम अपने क्षेत्र में काम नहीं कर पा रहा है।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 03, 2025 12:51:10
Chatra, Jharkhand:चतरा में चोरों का आतंक, दिन के 12 बजे घर का ताला तोड़कर करीब 7लाख की चोरी चतरा शहर में चोरी की वारदातें बेकाबू होती जा रही हैं, जिसने जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। चोरों ने एक बार फिर शहर में दिनदहाड़े करीब 2 बजे एक घर को निशाना बनाया और करीब सात लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। मामला शहर के लाइन मोहल्ला, खानका गली का है। मोहम्मद राशीद अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में रांची गए हुए थे। इसी दौरान, चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़ा और घर में प्रवेश कर लिया। चोर गोदरेज में रखे ₹6 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर आसपास की गतिविधियों पर नज़र रखते हैं और शाम ढलते ही मौके का फायदा उठाते हैं, जिससे शहर के नागरिकों में दहशत का माहौल है।पीड़ित मोहम्मद राशिद ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है। चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच, चतरा जिला पुलिस ने एक अपील जारी की है। पुलिस ने आम जनता से कहा है कि यदि वे घर छोड़कर कहीं बाहर जाते हैं, तो इसकी सूचना सदर थाने को अवश्य दें। ऐसा करने से पुलिस उस घर की निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ा सकेगी, जिससे चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और लोगों से सतर्क रहने की apील कर रही है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 03, 2025 12:49:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर पर्यटन सीजन के चलते वर्ल्ड हेरिटेज सिटी जयपुर में इन दिनों हजारों की संख्या में देशी—विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के आवागमन से शहर से लेकर पर्यटन स्थलों तक पर्यटक वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है। ऐसे में पर्यटन स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचने में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है। आगामी दिनों में जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन होने जा रहा है। हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थानी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। दिवस कार्यक्रम के बाद प्रवासी राजस्थानी जयपुर के पर्यटन स्थलों पर विजिट कर अच्छी यादों के साथ जाएं। ग्राफिक्स इन— हवामहल से आमेर फोर्ट जाने में डेढ से 2 घंटे का समय लग रहा; हवामहल से नाहरगढ़ फोर्ट जाने में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा; आमेर मावठा से आमेर फोर्ट की डेढ किलोमीटर दूरी में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा; हवामहल से जंतर—मंतर लगे जाम में पर्यटक पैदल ही जाने को मजबूर; शहर में वाहनों की रफ्तार में रोडा बन रहे ई—रिक्शा; आमेर से एसएमएस, महिला चिकित्सालय के लिए एंबुलेंस भी जाम में फंसने को मजबूर; जयगढ़ फोर्ट मोड से नाहरगढ़ फोर्ट तक जगह—जगह रोड पर बने गड्डे परेशान कर रहे; वहीं पर्यटक जयपुर से वापस जाने से पहले व्यवस्थाओं पर सवाल उठाकर जा रहे।
19
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 03, 2025 12:49:17
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आज शाम डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे जनरल वार्ड, पुरुष और महिला वार्ड, शिशु वार्ड, कुपोषण उपचार केंद्र, बर्न वार्ड, ऑपरेशन वार्ड, पूछताछ केंद्र, लैब आदि का निरीक्षण कर गए. उन्होंने निर्माणाधीन कार्य और लाइट फिटिंग के प्रबंधों की जानकारी लेते हुए रोशनी के उचित व्यवस्था के निर्देश दिये. साथ ही अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर को मरीजों के बैठने के लिए बैठक फर्नीचर लगवाने को कहा. वार्डों की जालियों की साफ-सफाई, साफ-सुथरे कम्बल देने के निर्देश दिए. मरीजों से बातचीत कर दवाइयों के स्रोत के बारे में जानकारी ली कि वे अस्पताल से नि:शुल्क मिलती हैं. मरीजों से अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई. सभी वार्डों में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और कर्मियों से ड्यूटी समय, सेवाएं, भर्ती मरीजों की संख्या तथा जाँच मशीनों की स्थिति भी पूछी. निरीक्षण में लैब के बाहर पर्ची की स्थिति देखी और परीक्षण लैब तक पहुँचने के संकेतक लगाने के निर्देश दिए. सभी कर्मियों को यूनिफॉर्म में रहने, ward में भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग और सेवाओं के बेहतर प्रबंध के निर्देश दिए. ward में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और साफ-सफाई के निर्देश दिए. इसके बाद बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया गया; गंदगी पर रोष व्यक्त करते हुए प्रबंधक से साफ-सफाई और सार्वजनिक प्याऊ/शौचालय की नियमित सफाई के निर्देश दिये. टिकट वितरण और घोषणाओं की व्यवस्था देखी गई और निर्माण कार्य की जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
72
comment0
Report
Advertisement
Back to top