Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

One BSF Jawan Killed, Two Injured in Road Accident in Kathua

Jul 07, 2024 02:48:19
Kathua,

In Kathua, a road accident claimed the life of one BSF jawan and left two others injured. The incident occurred when their vehicle lost balance and plunged into a canal en route to Jasrota Mata near Rajbagh. The injured soldiers were rushed to GMC Kathua for medical treatment. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ATAlok Tripathi
Dec 09, 2025 18:48:28
188
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 09, 2025 18:46:21
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के परवलिया के पास फोरलेन पर एक जोरदार सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, स्पीड ब्रेकर आते ही आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, लेकिन पीछे से आ रहा टैंकर खुद को कंट्रोल नहीं कर पाया और तेज रफ्तार में जाकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का अग्र हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक कैबिन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत और रेस्क्यू के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका। राहत की बात यह रही कि हादसा भयावह होने के बावजूद किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
99
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Dec 09, 2025 18:45:32
Niwari, Madhya Pradesh:निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा पहुंचे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जहां उन्होंने रामराजा सरकार के दर्शन कर की पूजा अर्चना की, वही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की पूरे देश में रामराजा सरकार की ही सरकार चल रही है, ओरछा को अद्भुत बताते हुए उन्होंने कहा की रामराजा सरकार का स्वरूप दिव्य और अलौकिक है, उन्होंने बताया की देश में शायद ही कोई ऐसा मंदिर होगा, जहां रामजी राजा के रूप में विराजमान हों और राजा की तरह पूजे जाते हों, कैबिनेट बैठक के बाद उन्होंने मंदिर में दर्शन करने का निर्णय लिया था, वही कैलाश विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया की रामराजा लोक बनने और समिति बनने के बाद सनातन परंपराओं से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी सुनिश्चित रूप से तय की जाएगी और किसी भी धार्मिक शैक्षणिक संस्थान को बंद नहीं होने दिया जाएगा।
191
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 09, 2025 18:42:44
95
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 09, 2025 18:30:38
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में पुलिस ने 6 लुटेरी महिलाओं को गिरफ़्तार किया है। आरोप है कि इन महिलाओं ने मेले से लौट रही दो महिलाओं से मारपीट कर सोने का लॉकेट लूट लिया। पुलिस ने सभी आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया है। पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के अर्का फतेहपुर गांव का है। पीड़ित अभिमन्यु विश्वकर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी दादी और मौसी बहन गांव के पास लगे मेले से लौट रही थीं। इसी दौरान सुनसान इलाके में 3–4 महिलाओं ने उन्हें रोककर मारपीट की और गले में पहने सोने के लॉकेट छीन लिए। तहरीर मिलते ही करारी पुलिस सक्रिय हुई और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बैसकाठी गांव में दबिश दी, जहां से 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से 4 सोने के लॉकेट, 1 चांदी का लॉकेट, 1500 रुपये नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गैंग के सदस्य हैं। गैंग लीडर विमला देवी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लोकेशन तय करती है, और मेले जैसे भीड़ वाले इलाकों को निशाना बनाया जाता है। महिलाओं ने बताया कि महिला होने के कारण उन पर आसानी से कोई शक नहीं करता और इसी का फायदा उठाते हुए वे लूट, छिनैती और पॉकेटमारी की घटनाएँ करती हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गैंग लीडर विमला देवी के खिलाफ कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि उसके साथ पकड़ी गई उषा देवी पर भी छिनैती का मुकदमा है। करारी थाना क्षेत्र के बैसकाटी गांव पहले से ही अपराध के लिए बदनाम रहा है। कभी यहां लगभग हर घर में एक हिस्ट्रीशीटर दर्ज था, इसलिए इस गांव को हिस्ट्रीशीटरों का गांव भी कहा जाता है। अब यहां की कई महिलाएं भी सक्रिय होकर गैंग बनाकर चोरी, लूट और छिनैती की वारदातों में शामिल होने लगी हैं। फिलहाल पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है और इनके नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
111
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 09, 2025 18:30:12
111
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Dec 09, 2025 18:23:34
208
comment0
Report
Advertisement
Back to top