
कठुआ शहर से सटे चनग्रां क्षेत्र में दो युवक दिनदहाड़े बाइक ले उड़े
कठुआ के चनग्रां में दिनदहाड़े 2 युवक बाइक चुराकर फरार हो गए। बाइक मालिक अविनाश भगत ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन चोरों ने हथियार दिखाकर उसे धमका दिया। जिससे वह बाइक छोड़ने पर मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। अविनाश भगत व अन्य निवासियों का कहना है कि नशे के आदि लोग ऐसी चोरियों को अंजाम दे रहे तथा चिट्टा खुलेआम बिक रहा है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि वारदातों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं वरना लोग खुद ही कार्रवाई करने लग जाएंगे।
कठुआ जिला मुख्यालय पर J&K National Conference द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया
कठुआ जिला मुख्यालय पर J&K National Conference द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कठुआ विधानसभा (SC) और जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान दोनों विधानसभा हल्का से पांच पांच उम्मीदवारों के नाम का प्रस्ताव रखा गया और इस दौरान वक्ताओं ने हाल ही में पार्टी के उपाध्यक्ष Omar Abdullah द्वारा जारी किए गए पार्टी के घोषणा पत्र की भी सराहना की।
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लोगों ने कठुआ में एक रोष मार्च निकाला
आरक्षण और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एससी समुदाय के लोगों ने कालीबाड़ी से डीसी ऑफिस तक एक रोष मार्च निकाला। विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने इसमें भाग लिया। डीडीसी नगरी के सदस्य संदीप मजोत्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ उनके कुछ सुझाव और मांगें हैं, जिन पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने जाति जनगणना कराने, वंचित जातियों के लिए अलग आरक्षण कोटा और ईडब्ल्यूएस कोटा को समाप्त करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा।
कठुआ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगा फहराते हुए आजादी का जश्न मनाया
कठुआ के दूधराज पहाड़ी क्षेत्र बनी में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बनी में स्थित मदरसे में एक विशेष तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय ने तिरंगा फहराते हुए आजादी का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने भी भाग लिया, प्रेसवार्ता कर मदरसा संचालक ने कहा कि देश को आजाद कराने में कई क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया। जहां इस पर्व पर क्रांतिकारियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें कहीं बलिदानों के बाद जाकर मिली।
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म पर छात्रों का कैंडल मार्च
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में विरोध करते हुए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कठुआ के छात्रों ने कठुआ मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च कॉलेज परिसर से शुरू होकर एसोसिएट हॉस्पिटल जीएमसी कठुआ में समाप्त हुआ। छात्रों ने वर्कप्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई और मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, उन्हें तुरंत फांसी की सजा दी जानी चाहिए।