Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

An eight year old boy drowns while taking bath in Kathua Canal

Jul 20, 2024 17:00:14
Kathua,
AN 8-year-old boy drowned while bathing in the Kathua Canal adjacent to Dreamland Park. The boy identified as Ankit Kumar hailing from Chhattisgarh was swept away by the current while bathing in the canal. The SDRF team was promptly called to the scene and managed to rescue him, but he had already succumbed to the drowning.
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKManitosh Kumar
Sept 19, 2025 01:00:39
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुकेश सहनी के बेटी-रोटी वाले बयान पर मंत्री राजू सिंह का पलटवार - कोई व्यक्ति पागल हो जाए तो उसका जवाब पागल की तरह देना जरूरी नहीं Anchor - बिहार की राजनीती में इनदिनों VIP प्रमुख मुकेश सहनी और बिहार के पर्यटन मंत्री व साहेबगंज विधायक राजू सिंह के बीच जुबानी जंग जारी हैं. मुकेश सहनी के बेटी -रोटी के सम्बन्ध वाले बयान को लेकर अब मंत्री राजू सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्ति पागल हो जाए उसका जवाब पागलो की तरह देना जरूरी नहीं हैं. वो हमारे आदरणीय श्रद्धेय नेता रहे हैं, उनके जुबान से ये बयान सुनकर मुझे भी अच्छा नहीं लगा हैं. हालांकि ये उनकी सोंच हैं, लेकिन हमारे क्षेत्र में निषाद राज हमारे साथ हैं, हमारा मेल हैं, कि कैसे निषादराज का राज्याभिषेक हुआ. वहीं मुकेश सहनी के धोखा देने के आरोपों पर बोलते हुए राजू सिंह ने कहा कि मै शुरु से बीजेपी में था, वो NDA के साथ थे और सीट उनके हिस्से गई थी तो मुझे उनकी पार्टी से टिकट मिला, वो महगठबंधन में गये तो उन्होंने बीजेपी को धोखा दिया, हमने नहीं. आपको बता दें कि बीते दिनों राजू सिंह ने कहा था कि मै जिस समाज में जाता हु उसका हो जाता हूँ, सहनी में आया तो राजू सहनी हो गया. जिसको लेकर मुकेश सहनी ने कहा था कि अगर वो खुद को सहनी कहते हैं तो पहले बेटी रोटी का सबंध करें फिर हम उन्हें माफ़ कर देंगे और टिकट भी देंगे, जिसको लेकर राजू सिंह पलटवार किया. बाइट - राजू सिंह, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार, *इनपुट - मणितोष कुमार* ध्यानार्थ सर अगर राजू सिंह का काउंटर में मुकेश सहनी का बाइट लगाना हो तो इस स्लग से गया हुआ 1709ZBJ_MUZ_MUKESH_VIP_R
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Sept 19, 2025 01:00:18
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:02:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....18.9.2025 Name....Neena jain location... saharanpur anchor..... सहारनपुर में बड़गांव पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके पास से गोकशी के लिए ले जा रहे तीन गोवंशीय पशु और एक बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुई है बड़गांव पुलिस ने देर शाम अंबेहटा मोहन जलालाबाद मोड़ स्थित एक भट्टे के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बोलोरो मैक्स पिकअप गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आती दिखी उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें तीन जिंदा गोवंशीय पशु बरामद हुए पूछताछ में आरोपियों ने इन पशुओं को गोकशी के इरादे से ले जाना बताया पुलिस ने मौके से राहुल पुत्र सतीश निवासी ग्राम इरशादपुर माजरा थाना भवन जिला शामली बिट्टू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मोहल्ला हरी नगर जलालाबाद थाना भवन जिला शामली को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ गोबर निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है बाइट... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:01:27
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:01:03
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 19:00:39
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....18.9.2025 Name....Neena jain location... saharanpur anchor..... सहारनपुर में बड़गांव पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके पास से गोकशी के लिए ले जा रहे तीन गोवंशीय पशु और एक बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुई है बड़गांव पुलिस ने देर शाम अंबेहटा मोहन जलालाबाद मोड़ स्थित एक भट्टे के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बोलोरो मैक्स पिकअप गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आती दिखी उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें तीन जिंदा गोवंशीय पशु बरामद हुए पूछताछ में आरोपियों ने इन पशुओं को गोकशी के इरादे से ले जाना बताया पुलिस ने मौके से राहुल पुत्र सतीश निवासी ग्राम इरशादपुर माजरा थाना भवन जिला शामली बिट्टू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मोहल्ला हरी नगर जलालाबाद थाना भवन जिला शामली को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ गोबर निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है बाइट... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी
15
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 19:00:19
Delhi, Delhi:सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेडिंगFX घोटाले के मुख्य आरोपी की ज़मानत रद्द की देश की सर्वोच्च अदालत ने डिब्रूगढ़ (असम) के चर्चित TradingFX Scam मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी रंजीत काकोटी की ज़मानत रद्द कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश 17 सितंबर को दिया, सीबीआई (CBI) की उस अपील पर सुनवाई के बाद जिसमें गुवाहाटी हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को चुनौती दी गई थी। यह घोटाला करीब 250 करोड़ रुपये का है और इसमें लगभग 1.5 लाख निवेशक ठगे गए थे। आरोप है कि रंजीत काकोटी ने एक बड़े वित्तीय फ्रॉड की साजिश रचकर आम लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया। गौरतलब है कि यह मामला पहले असम पुलिस की जांच में था, लेकिन राज्य सरकार की सिफारिश पर 14 अक्टूबर 2024 को सीबीआई ने इसे अपने हाथ में ले लिया था। सीबीआई ने जांच पूरी करने के बाद 28 नवंबर 2024 को चार्जशीट दाखिल की थी। गुवाहाटी हाईकोर्ट ने नवंबर 2024 में आरोपी को डिफॉल्ट बेल (Default Bail) दे दी थी। हाईकोर्ट का मानना था कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह जब से भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू हुई है, तब IPC की धारा 409 के तहत ज़मानत अवधि बढ़ाने का प्रावधान लागू नहीं हो सकता। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की दलील मानते हुए कहा कि BNS की धारा 358(3) के मुताबिक, IPC के तहत की गई कार्रवाई को BNS के तहत ही मान्य माना जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि IPC की धारा 409 का नया रूप BNS की धारा 316(5) है, इसलिए जांच एजेंसी को 90 दिन तक चार्जशीट दाखिल करने का अधिकार था। इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश रद्द कर दिया और आरोपी की ज़मानत खत्म कर दी। सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े कुल 42 एफआईआर की जांच संभाली थी। इनमें से अधिकतर मामलों की जांच पूरी कर ली गई है और कई मामलों में चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है।
14
comment0
Report
AKAshok Kumar
Sept 18, 2025 19:00:08
Junagadh, Gujarat:ब्रेकिंग मांगरोल: मांगरोल बारा के तट पर एक नाव से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। जब एक स्थानीय मछुआरा अपनी नाव पर आया, तो उसे पता चला कि नाव में विदेशी शराब है। उन्होंने नाव के पास जा रहे मछुआरे पर हमला किया और शराब से भरी बोलेरो कार ले ली और भाग गए। शेष शराब नाव में ही रह गई। भारी मात्रा में शराब जब्त होने के बाद मरीन पुलिस को सूचित किया गया। मरीन पुलिस और मरीन कमांडो सहित एक काफिला मौके पर पहुंचा। इससे पहले भी कई बार मांगरोल के तट से एमडी ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है। अब समुद्री रास्ते भी सुरक्षित नहीं हैं, मानो ऐसे अपराधियों को सुरक्षित ठिकाना मिल गया हो। फिलहाल मरीन पुलिस और मरीन कमांडो ने नाव से शराब जब्त कर ली है। हमले का शिकार होली ईशा सुलेमान नाम का यह व्यक्ति प्रारंभिक जानकारी मिली है चारा आपको बता देगा कि वह कब आया है: अशरफ अब्दुल्ला (संस्थापक मछुआरा)
14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 18, 2025 18:48:16
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date.....18.9.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर के एक पेट्रोल पंप पर फ्रॉड का मामला सामने आया है। देर रात 1 बजे दो बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और अपने अकाउंट के दो QR कोड चिपकाकर भाग गए। अगले दिन सुबह जब ग्राहकों ने ऑनलाइन रुपए डाले तो वो कंपनी के अकाउंट में नहीं पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, जिसमें दोनों युवक दिख रहे हैं। मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र का है। थाना जनकपुरी क्षेत्र स्थित देहरादून रोड पर गणपति फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। 17 सितंबर की देर रात करीब एक बजे दो बाइक सवार युवक पहुंचे। दोनों युवकों में से एक युवक बाइक से घूमता रहा। उसमें से एक युवक ने बिना देर किए मिनटों में अपना QR कोड लगाया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। रात को पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी सो रहे थे। सुबह जब पेट्रोल पंप खुला और दो लोग पेट्रोल लेने पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट किया। लेनिन रुपए पेट्रोल पंप के अकाउंट में नहीं पहुंचे। न ही उनकी मशीन में पेमेंट दिखाई दिया। करीब 2 हजार रुपए का पेमेंट अन्य अकाउंट में चला गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपने मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पेट्रोल के सीसीटीवी खंगाले, जिसमें आरोपी अपना स्कैनर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब आरोपियों के उस अकाउंट को चेक किया तो मिजोरम का निकला। रिंकू कुमार के नाम से ये अकाउंट है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वही आशंका ये भी है कि आरोपियों ने किसी ओर पेट्रोल पंप पर इस तरह QR कोड लगाया है या नहीं। पुलिस और पेट्रोल पंप से भी पूछताछ कर रही है।
14
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 18, 2025 18:47:16
Sirohi, Rajasthan:एंकर: सिरोही के जिला परिषद सभागार में जिला विकास और निगरानी समिति की बैठक में पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर नाराज़गी जताई। मंत्री देवासी ने CMHO दिनेश खराड़ी को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कमियों को लेकर सख्त फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि उन्होंने चार दिन पहले ही अधिकारियों को रक्तदान शिविर की तैयारियों के निर्देश दिए थे, लेकिन किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। देवासी ने तीखे लहजे में कहा – “सरकारी कार्यक्रमों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी, खुद के पैरों में क्या हो रहा है उस पर ध्यान दो।” बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
16
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 18, 2025 18:46:50
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई ANCHOR-- कौशांबी जिले में बच्चा चोरी की अफवाह ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। सैनी थाना क्षेत्र के एक गाँव में भीड़ ने विक्षिप्त महिला को बच्चा चोरी का आरोप लगाकर लाठी-डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीट दिया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे भीड़ की क्रूरता साफ़ देखा जा सकता है। VO-- सैनी थाना क्षेत्र के बनपुकरा गाँव में अफवाहों का खामियाजा एक मानसिक रूप से बीमार महिला को भुगतना पड़ा। बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों की भीड़ ने महिला को घेर लिया और फिर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।पिटाई करते लोगों का कहना था कि पुलिस कुछ नहीं करेगी, इसलिए भीड़ ने खुद ही ‘सज़ा’ देने का फैसला कर लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दर्जनों लोग महिला को लात-घूसों और डंडों से मारते दिखाई दे रहे हैं। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चा चोरी जैसी अफवाहें पहले भी कई निर्दोष लोगों की जान ले चुकी हैं। सवाल यह है कि भीड़ तंत्र कब तक कानून अपने हाथों में लेता रहेगा। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top