Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

An eight year old boy drowns while taking bath in Kathua Canal

Jul 20, 2024 17:00:14
Kathua,
AN 8-year-old boy drowned while bathing in the Kathua Canal adjacent to Dreamland Park. The boy identified as Ankit Kumar hailing from Chhattisgarh was swept away by the current while bathing in the canal. The SDRF team was promptly called to the scene and managed to rescue him, but he had already succumbed to the drowning.
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Nov 01, 2025 06:35:55
Noida, Uttar Pradesh:आगरा में खेलते समय मासूम कुएं में गिरा,24 घंटे से चल रहा रेस्क्यू,परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप आगरा ब्रेकिंग आगरा के गांव किरावली में कुएं में गिरे बच्चे का मामला 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं चल सका मासूम रियांश का कोई पता SDRF,NDRF,PAC फायर बिग्रेड और पुलिस लगातार कर रही बच्चे का रेस्क्यू करने का प्रयास घटना के बाद से लगातार परिजन और ग्रामीण भी मौके पर जुटे हुए है परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप रात में आया जनरेटर खराब,कभी तेल खत्म,रात में आई समर भी निकली खराब,बच्चे को निकालने का हो रहा सिर्फ दिखावा/पिता बच्चे की कोई खराब न लगने से ग्रामीणों में भी आक्रोश वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल पिता से बात करते हुए कपिल अग्रवाल आगरा वॉक थ्रू के साथ भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के भाई प्रमोद चाहर की बाइट भी भेज दी है, सांसद रूस में है इसलिए उन्होंने अपने भाई को भेजा है
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 01, 2025 06:35:12
Patna, Bihar:खेसारी के प्रत्याशी खेसारी लाल द्वारा दिए गए बयान जंगल राज्य सहि था फिरौती देकर लोग जिंदा तो रहते थे इस पर पवन सिंह ने कहा 15 साल पहले का बिहार और आज का बिहार लोग देखें फर्क है या नहीं विकास क्या है क्या नहीं वह साफ दिखेगी. खेसारी के चुनाव प्रचार में पवन सिंह जाएंगे या नहीं क्योंकि पवन सिंह के चुनाव में खेसारी लाल प्रचार पर गए थे इस पर पवन सिंह ने कहा पार्टी का जैसा निर्देश होगा वह काम करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए ट्वीट बिहारी कहलानी अब सम्मान की बात है इस बार पवन सिंह ने कहा बिहारी कहलाना बिल्कुल गर्व की बात है हम बिहारी हैं और गर्व के साथ बिहारी है. पवन सिंह की पत्नी के चुनाव लड़ने पर पवन सिंह से सवाल करने पर पवन सिंह ने कहा मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा.
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 01, 2025 06:35:03
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में भी मोंथा चक्रवाती तूफान ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। चक्रवाती तूफान के कारण जिले में तीन दिनों तक हुए रुक रुक कर बारिश से खेतों में लगे धान के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आई है। धान की तैयार फसल जहां पानी में डूब गए हैं वहीं खड़ी फसल भी तेज हवा और बारिश गिर गया जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि पक्की तैयार फसल को कटवाकर अब घर ले जाने की तैयारी थी। लेकिन तीन दिनों तक हुए झमाझम बारिश से खेतों में कटी हुई फसल पानी में बुरी तरह डूब गया, जिससे फसल बर्बाद हो रहा है। जबकि जो फसल लगी है, वो फसलें भी तेज हवा के झोंके और बारिश से खेत में गिर गया है। और खेत में पानी होने के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में इसी स्थिति है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से किसानों के मदद पहुंचाए जाने की अपील किया है। जबकि झमाझम बारिश से धान के अलावा सब्जी और टाल क्षेत्र में लगने वाले रबी फसल भी प्रभावित हुआ है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 01, 2025 06:34:26
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में रेलवे पटरी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने जब शव देखा तो इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के भुला टोला रेलवे क्रॉसिंग के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह टहलने निकले कुछ लोगों की नज़र रेल पटरी किनारे पड़े एक शव पर पड़ी। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर पाया गया है, जिससे पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। घटनास्थल रेलवे पोल संख्या 134/48 के पास बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस शव की शिनाख्त और मौत की वजह जानने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। रेल पटरी किनारे मिला अज्ञात शव रहस्य से भरा यह मामला अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। क्या यह हादसा है या हत्या जवाब तलाशने में जुटी है ओबरा पुलिस.
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 01, 2025 06:33:48
Gauri Kala, Uttarakhand:उत्तराखंड के तराई में 1 नवम्बर से कोहरा छाया हुआ है, कोहरे के चलते वाहनों के पहियों की रफ़्तार कब हुई है। उधमसिंह नगर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और यातायात पर असर पड़ा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। कई जगहों पर वाहन चालकों को हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर चलना पड़ा। प्रसाशन द्वारा वाहन चालकों को सतर्क रहने और सावधानी से वाहन चलाने की अपील की गई है। मौसम में यह बदलाव सर्दी की दस्तक का संकेत माना जा रहा है। कोहरे के साथ ठंडी हवाओं ने रुद्रपुर में सर्दी का अहसास और गहरा कर दिया है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 01, 2025 06:33:36
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर लाल परेड ग्राउंड पर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव प्रदर्शनी का किया शुभारंभ मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान देशवासियों और प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं राज्य ने 70 साल की यात्रा में प्रगति और उन्नति की मध्यप्रदेश समृद्ध राज्य बना योजना की दृष्टि से अलग प्रकार का हमारा राज्य निकालकर आया कई क्षेत्रों में हमने नए-नए लक्ष हासिल किए हमारे 20 साल की यात्रा 55 साल पर भारी पड़ती है ईरान के अंदर अगर कोई मंदिर है तो उसको प्रदर्शनी के माध्यम से यहां दिखाया जा रहा है विक्रम आदित्य जीवन काल को बताने के लिए सरकार कर रही है काम प्रदेश के अतीत को भी बताने का प्रयास प्रदर्शनी के माध्यम से किया जा रहा सभी गौरवशाली मध्य प्रदेश को अतीत को देखें देश के साथ कदम से कदम मिलाकर मध्य प्रदेश जैसे चल रहा है उसकी लघु प्रदर्शनी यहां दिखाई दे रही युवाओं को रोजगार देने पर और प्रमोशन देने पर सरकार काम कर रही है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन तक प्रदेश में कई विकास के काम किए जाएंगे हम उद्योग और रोजगार वर्ष मना रहे हैं आज देव दिवाली है मेरी अपनी ओर से सभी को देव दिवाली की बधाई संस्कृति धाराओं को विकसित करने का काम कर रहे कल विक्रमादित्य के महानाट्य का मंचन होगा。
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 01, 2025 06:33:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लसानी में आयोजित सैक्टर में भाग ले रही स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ एवं आशा सहयोगिनीयों को दिये निर्देश। गांव में सक्रीयता के साथ विभागीय कार्यक्रमो एवं योजनाओ को घर - घर तक पहुंचाये। मौसमी बीमारियों की रोकथाम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, गैर संचारी रोगो की रोकथाम तथा संभावित टी.बी रोगियों को चिन्हीत कर सेम्पल के लिये प्रेरीत करने के लिये आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता निरंतर समुदाय में सक्रीय रहे तथा घर - घर संपर्क के दौरान सभी विभागीय योजनाओं के लक्षित वर्ग को लाभान्वित करें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लसानी में आयोजित सैक्टर में भाग ले रही स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ एवं आशा सहयोगिनीयों को दिये।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 01, 2025 06:33:16
Jaipur, Rajasthan:नारायणपुर (कोटपूतली-बहरोड़) में बांसुरके नारायणपुर थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने और पुलिस जाब्ते के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 19 महीनों से फरार थे। थाने प्रभारी रोहिताश कुमार ने बताया कि खरकड़ी में एक आरोपी को दस्तयाब करने के लिए पुलिस थाना बसवा दौसा से पुलिस की टीम नारायणपुर पुलिस जाब्ते के साथ गोयडा की ढाणी खरकड़ी पहुंची। वहां चूचू उर्फ गोपाल बावरिया ने चिल्लाकर आसपास की ढाणियों के लोगों को बुलवा लिया, पुलिस का रास्ता रोकवाकर आरोपी को छुड़वाया और पुलिस जाब्ता दौसा की स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के वर्दी के बटन तोड़कर लूप्पी, बैज उखाड़ लिए और अभद्र व्यवहार किया और राजकार्य में बाधा डाली गई। जिसमें मुकेश गुर्जर, शिंभू गुर्जर, हरफूल गुर्जर महावीर गुर्जर के नाम से लोग पुकार रहे थे। वहां बाइक पर महिलाएं और 5-7 लोग आए और गाड़ी का रास्ता रोककर मारपीट की और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया। जिसमें एक पुलिस कर्मी के हाथ और सीने में चोट आई थी। जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने मुकेश गुर्जर निवासी खातीवाला खरकड़ी और महावीर गुर्जर निवासी गोयड़ा खरकड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 01, 2025 06:32:44
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top