Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

An eight year old boy drowns while taking bath in Kathua Canal

Jul 20, 2024 17:00:14
Kathua,
AN 8-year-old boy drowned while bathing in the Kathua Canal adjacent to Dreamland Park. The boy identified as Ankit Kumar hailing from Chhattisgarh was swept away by the current while bathing in the canal. The SDRF team was promptly called to the scene and managed to rescue him, but he had already succumbed to the drowning.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HGHarish Gupta
Jan 28, 2026 09:55:35
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर। चंदला सीएम राईज स्कूल के शिक्षक मुकेश सिंह का डांस करते बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ वायरल, बायरल बीडीओ 26 जनवरी के कार्यक्रम का बताया जा रहा है, शिक्षक अपने डांस का हुनर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम मे दिखा रहे हैं, फिल्मी गाने पर डांस का हुनर दिखाते शिक्षक पूरी तरह फिल्मी हीरो जैसे लगने की कोशिश में लगे, आंखों में चश्मा लगाकर बच्चों को अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं, सीएम राइज स्कूल में पढ़ाते हैं इंग्लिश, BD ओ में दिख रहे शिक्षक डांस का जो जबरदस्त टैलेंट दिखा रहे हैं, यदि यह टैलेंट अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ाने में दिखाये तो सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य संभल जाये।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jan 28, 2026 09:55:09
Uttarkashi, Uttarakhand:जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कुत्तों का आतंक 4 से 5 लोगों को काटा, भय का माहौल. रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी. उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय जिला कलेक्ट्रेट डीएम कार्यालय परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है. बीते दो-तीन दिन में आवारा कुत्तों ने करीब चार से पांच लोगों पर हमला कर काट दिया जिससे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है क्योंकि अक्सर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं और कभी भी किसी पर भी हमला कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट में आम लोगों का आना-जाना होता है ऐसे में अन्य लोग घटना का शिकार न बने इसलिए जिला प्रशासन को तत्काल इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इन आवारा कुत्तों को कहीं अन्यत्र शहर से दूर छोड़ना चाहिए. कल आवारा कुत्तों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर भट्ट और शरद रावत पर अचानक हमला कर काट दिया। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 28, 2026 09:54:56
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गुलाबराव पाटील यांची प्रतिक्रिया संपूर्ण महाराष्ट्रासाठी अत्यंत दुर्दैवी घटना आहे. महाराष्ट्राचा दादा.बारामतीचा किल्लेदार.. वक्तशीरपणाचा माणूस अजातशत्रू आज आपल्यातून निघून गेला. ते कोणत्या पक्षाचे होते यापेक्षा ते सगळ्यांची "दादा" होते.. विकास हाच त्यांचा ध्यास होता.. आज महाराष्ट्रात मोठी पोकळी निर्माण झाली असून महाराष्ट्राचे मोठे नुकसान झाल आहे. आमच्या लाडक्या दादाला श्रद्धांजली अर्पण करताना मन हेलावून येत आहे.. ज्याने आजपर्यंत सगळ्यांना न्याय दिला त्याला परमेश्वराला काय न्याय दिला नाही हे माझं परमेश्वराकडे मागणं आहे.. या भावनिक शब्दांमध्ये शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी अजित दादांना श्रद्धांजली अर्पण केले आहे
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Jan 28, 2026 09:53:03
Bemetara, Chhattisgarh:केंद्र सरकार की गरीब मजदूरों के लिए लाभकारी और महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्माण कार्य बेमेतरा जिला में धीमी गति क्रियान्वित हो रहा है जहां 2024 से 2026 के बीच जारी हुए 30 हजार आवास में 12 हजार प्रधानमंत्री आवास अब भी पूर्ण नहीं हो पाए है..30हजार लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 18 हजार आवास ही पूर्ण हो पाए है. वही 12 हजार प्रधानमंत्री आवास अब भी अपूर्ण है.. बेमेतरा कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने जी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर बेमेतरा जिला में 2024 से 2026 के बीच 30 हजार प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके विरुद्ध अबतक 18 हजार आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं 12 हजार प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण है उन्होंने कहां की जल्द ही बाकी आवास के कार्य पूर्व करा लिए जाएंगे.. उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की जा रही है जहां निर्माण करू अधूरा है वहां के सचिव रोजगार सहायक के माध्यम से आवास जल्द पूर्ण कराने प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है...
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Jan 28, 2026 09:52:20
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर : प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भोपाल से कुरवाई कोटा बैराज के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। इस दौरान विदिशा के विवेकानंद चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे और उनके साथियों ने मंत्री तुलसी सिलावट को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसी दौरान विवेकानंद चौराहे पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने यूजीसी कानून का विरोध दर्ज कराया। संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री तुलसी सिलावट के समक्ष अपनी बात रखते हुए यूजीसी कानून को स्वर्ण समाज के खिलाफ एकतरफा बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कानून समाज के हितों के विपरीत है और इससे असंतोष बढ़ रहा है। मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और उचित मंच पर विषय रखने का आश्वासन दिया। बाइट - तुलसी सिलावट, मंत्री। ( बाइट देने से इनकार करते हुए) बाइट - अतुल तिवारी。
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jan 28, 2026 09:48:54
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में गालीबाज दारोगा का तांडव, महिला डॉक्टर से बदसलूकी का वीडियो वायरल दरभंगा के बेंता थाना क्षेत्र से सामने आए एक वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने नो-एंट्री में घुसी महिला डॉक्टर से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि खुलेआम गाली-गलौज और धमकी भी दी। महिला डॉक्टर तेजस्विनी पांडे का कहना है कि मामूली ट्रैफिक उल्लंघन पर दारोगा ने कानून के दायरे में कार्रवाई करने के बजाय वर्दी का रौब दिखाया, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डराने की कोशिश की। सड़क पर मौजूद लोग इस पूरे वाकये के गवाह बने। सवाल यह है कि क्या वर्दी के अंदर छिपा यह गालीबाज रवैया अब कार्रवाई के दायरे में आएगा या फिर मामला फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jan 28, 2026 09:48:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top