Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Indian Army Empowering Women Through Stitching and Tailoring Course

Jul 05, 2024 11:18:07
Banihal,

The Indian Army is continuing its efforts to uplift the status of women in rural areas of the Kashmiri community. It has started a Stitching and Tailoring Course for women from the remote areas of Banihal tehsil in Jammu Division. This project is in line with the Indian government's "Skill India" and "Digital India" initiatives. A total of 10 women have been selected for this three-month program, taking into consideration their economic conditions.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 01, 2025 06:10:47
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 05:51:17
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र में अखण्ड भारत के निर्माता लौह पुरुष "भारत रत्न" सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने सरदार पटेल इंटर कॉलेज में लौह पुरुष की मूर्ति का अनावरण किया। भरखनी बी आर सी से ब्लॉक मुख्यालय तक आयोजित रन_फॉर_यूनिटी मार्च अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संघ उत्तर प्रदेश धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी के नेतृत्व में निकला गया । बी डी ओ अशोक दुबे व बी ई ओ सुनील सिंह आदि मौजूद रहे। सवायजपुर में थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में पुलिस करिमाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सवायजपुर कस्बे तक मार्च निकाल सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया क्षेत्र में स्कूलों में भी काफी धूमधाम से पटेल जयंती मनायी गयी।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 01, 2025 05:48:47
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना सीपीआई महासचिव डी. राजा पहुंचे पटना। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग महागठबंधन को जीतवाएंगे और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारी पार्टी ने सबसे पहले स्लोगन दिया: बदलो सरकार बचाओ बिहार। इस बार बिहार के लोग बदलाव को लेकर वोट करेंगे और महागठबंधन जीतेगी। इस बार महागठबंधन कितनी सीटें जीतेगी इस पर डी. राजा ने कहा कि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं। हम लोगों को लोगों के समर्थन देखकर के विश्वास है कि महागठबंधन चुनाव जीतेगी और हम लोगों को मेजोरिटी आएगी और हम लोग सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह एक वीडियो मैसेज जारी किया और लोगों से अपील की कि एनडीए को ही वोट करें। डी. राजा ने कहा कि वह लोगों से सहानुभूति लेना चाहते हैं लेकिन लोग उनको आराम देगी इस बार. बाइट: डी. राजा, महासचिव, CPI
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 05:46:21
Ayodhya, Uttar Pradesh:देवोत्थानी प्रबोधनी एकादशी लगने के साथ शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा में लाखों परिक्रमार्थियों ने सरयू स्नान कर अयोध्या की धूल माथे से लगाते हुए परिक्रमा उठाई तो लगभग 15 किलोमीटर लम्बा परिक्रमा मार्ग श्रद्धालुओं से भर गया। जिसमें नन्हें-मुन्ने और वयोवृद्ध महिलाओं-पुरूषों का उत्साह देखते ही बन रहा है। अयोध्या की परिधीय परिक्रमा की कतार देख ऐसा लग रहा है, जैसे श्रद्धालु माला का रूप धारण करके तीर्थ स्थल अयोध्या की उपासना कर रहे हों, मान्यता है कि पञ्च कोसी परिक्रमा से पांचो तत्यो का शोधन होता है। अयोध्या की पञ्च कोसी परिक्रमा का धर्म क्षेत्र में अपना एक अलग महत्त्व है, यह परिक्रमा अयोध्या में स्थित विराजमान राम लला स्थल के इर्द-गिर्द परिधि की शक्ल में घूमती है, माना जाता है कि इस परिक्रमा से जन्म-जन्मान्तर के पाप धुल जाते हैं।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 01, 2025 05:46:00
Obra, Uttar Pradesh:जिस कार्यकम को लेकर खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं तारीफ वही अब सोनभद्र जनपद में विधायक खेल महोत्सव को लेकर मचा घमासान। हाईडिल मैदान खाली न होने पर खुद विधायक भड़क उठे। मेला आयोजन समिति को सख्त निर्देश देते हुए कहा तय समय के बाद भी मैदान पर मेला क्यों चल रहा है सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित हाईडिल मैदान पर लगी प्रदर्शनी मेला को लेकर अब विधायक की नाराज़गी खुलकर सामने आ गई है दरअसल, 26 अक्टूबर तक मैदान खाली होना था ताकि 31 अक्टूबर से शुरू हो सके विधायक खेल महोत्सव का पंजीकरण। लेकिन तय समय गुजर जाने के बाद भी मैदान नहीं खाली हुआ। इस पर विधायक के निर्देश पर प्रशासनिक टीम हरकत में आई तहसीलदार सदर और सीओ नगर की मौजूदगी में मेले को हटाने का निर्णय लिया गया। अब तय हुआ है कि विधायक खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ 25 दिसंबर अटल जयंती के अवसर पर किया जाएगा, जबकि 12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर इसका समापन होगा। जिलेभर के युवा खिलाड़ियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है खेल महोत्सव अब और भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाने की तैयारी में है। अटल जयंती से विवेकानंद जयंती तक एक महीना खेल, जोश और युवा ऊर्जा का सोनभद्र تیار है अपने सबसे बड़े खेल महोत्सव के लिए。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 01, 2025 05:45:51
Farrukhabad, Uttar Pradesh:4 अक्टूबर को हुआ था विस्फोट, दो लोगों की जान गई थी; जांच टीम के तथ्य आए सामने. नियम और मानवो को ताप में रखकर बनाया गया मकान कृषि योगी भूमि का उपयोग नहीं बदला; वहीं हरित पट्टी में भी बना दिया मकान. चंद पैसे बचाने मे लापरवाही दो युवकों की जान और पांच बच्चे घायल हुए थे. दूध डेयरी के लाइसेंस पर सन क्लासिस कोचिंग चला रहे थे. भवन रिकॉर्डिंग और भू-स्वामित्व: पूर्व मालिक ने गलत विवरण देकर लाभ लिया, बाद में भूखंड नई मालकिन को बेचा गया. नागरिक नियमन आधारित अव्यवस्था: मानचित्र, महायोजना के विपरीत निर्माण, अनुमत क्षेत्र का उल्लंघन. संरचना और सुरक्षा दोष: सेप्टिक टैंक मानक के अनुसार नहीं बना था; निकास व्यवस्था नहीं होने से मीथेन गैस जमा हुई और विस्फोट हुआ. आधिकारिक निष्कर्ष: समिति ने कहा— कोई साजिश नहीं, यह गंभीर लापरवाही का परिणाम है. सिफारिशें: विनियमित क्षेत्र. अधिकारी पर कार्रवाई, स्टाम्प शुल्क जांच, कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई की सिफारिश. साथ ही नगर पालिका को शहर में ऐसे असुरक्षित टैंक वाले भवनों की जांच का निर्देश देने की बात कही है. फतेहगढ़ में सेप्टिक टैंक फटने से दो युवकों की मौत और कई बच्चों के घायल होने वाली घटना के पीछे गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में पाया गया है कि जिस भवन में हादसा हुआ, वह स्वीकृत मानचित्र और महायोजना के विपरीत बनाया गया। किसानों की हरित पट्टी में डेयरी की अनुमति लेकर बहुमंजिला निर्माण कर कोचिंग चलाई जा रही थी. समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 144.44 वर्ग मीटर क्षेत्र पर केवल दस प्रतिशत निर्माण की अनुमति थी, लेकिन भूतल से द्वितीय तल तक भारी निर्माण किया गया। स्वीकृति के विरुद्ध उपयोग भी किया गया। भवन के पिछले मालिक ने गलत विवरण देकर लाभ लिया और बाद में भूखंड नई मालकिन को बेच दिया। जांच में यह भी सामने आया कि सेप्टिक टैंक मानक के अनुसार नहीं बना था और निकास व्यवस्था न होने से मीथेन गैस जमा होकर धमाका हुआ। समिति ने साफ कहा कि कोई साजिश नहीं, पर घटना गंभीर लापरवाही का परिणाम है. समिति ने विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी को कार्रवाई, स्टाम्प शुल्क जांच, और कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई की सिफारिश की है। साथ ही नगर पालिका को शहर में ऐसे असुरक्षित टैंक वाले भवनों की जांच का निर्देश देने की बात कही है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 01, 2025 05:45:26
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - मुरहू बाजार में कूड़ों का अम्बार से आसपास के लोगों को परेशानी । एंकर - खूँटी जिले के मुरहू प्रखंड के बाजार टाँड़ में कूड़ों का अम्बार लगने से आसपास के लोगों को काफी परेशानी होने लगी है। जिसका उठाव व साफ सफाई नहीं होने पर बाजार में जमे कूड़ों के सड़ने से बदबू चारों ओर फैलने लगा है। जबकि कूड़ा उठाने का मशीन यानि कचड़ा बाईंडिंग की खरीदारी तो बहुत पहले हो गयी है पर आज तक उसका उपयोग नहीं किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा बाइंडिंग मशीन की खरीदारी करके सरकारी मद का खर्च तो हुआ, लेकिन उसका उपयोग ही नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण गंदगी से परेशानी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पदाधिकारी बीच-बीच में आते हैं लेकिन केवल देखकर चले जाते हैं। गंदगी यहां भरा पड़ा है जिसकी साफ सफाई होनी चाहिए। यहाँ शौचालय भी बना लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं हुआ। मुरहू उपप्रमुख अरुण साबू ने बताया कि मुरहू बाजार टाँड़ में गंदगी का अंबार भरा पड़ा है। जिसकी साफ सफाई नहीं होती है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा बाइंडिंग मशीन की खरीदारी बहुत पहले की गई है। जिसका आज तक उपयोग नहीं हो पाया है। केवल सरकारी मद का दुरुपयोग हो रहा है। बाईट ‌- स्थानीय ग्रामीण, मुरहू । बाईट ‌- स्थानीय ग्रामीण, मुरहू । बाईट ‌- अरुण साबू , उपप्रमुख, मुरहू ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top