Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Indian Army Empowering Women Through Stitching and Tailoring Course

Jul 05, 2024 11:18:07
Banihal,

The Indian Army is continuing its efforts to uplift the status of women in rural areas of the Kashmiri community. It has started a Stitching and Tailoring Course for women from the remote areas of Banihal tehsil in Jammu Division. This project is in line with the Indian government's "Skill India" and "Digital India" initiatives. A total of 10 women have been selected for this three-month program, taking into consideration their economic conditions.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 09, 2025 10:20:19
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर-सरगुजा जिले के विधानसभा क्रमांक- 09 लुंड्रा विधायक की अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। आपको बता दें कि लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज की अचानक सुबह तबियत खराब हो गई।जिसके बाद शहर के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इधर डॉक्टर ने बताया कि सीने दर्द होने की शिकायत मिली थी। जिनका उपचार किया गया हैं। बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहाँ उनका और बेहतर उपचार हो सके। वहीं भाजपा विधायक की तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता अस्पताल पहुँच गए। जहाँ उनका हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 09, 2025 10:19:46
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - नाबालिग ने की खुदकुशी, परिवार में मातम एंकर....... धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ 15 वर्षीय नाबालिग बालिका चंचल यादव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी..... बताया जा रहा है कि चंचल कक्षा 10वीं की छात्रा थी और उसने अपने ही घर में अज्ञात वजहों से यह खौफ़नाक कदम उठाया..... सुबह जब परिजनों ने उसे फंदे पर झूलता देखा तो वे आवाक रह गए और घर में चीख़-पुकार मच गई..... सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..... हालाँकि अभी तक खुदकुशी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है..... पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 09, 2025 10:19:33
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा दरा वन क्षेत्र में टाइगर की हलचल से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर, रेंजर का कहना जंगल क्षेत्र में ही है टाइगर की लोकेशन, ट्रेसिंग को लेकर वन विभाग की टीम सक्रिय, किसी प्रकार की जनहानि की आशंका नहीं, बाघिन कनकटी मुकुंदरा एनक्लोजर से बाहर निकलकर भटवाड़ा क्षेत्र की ओर पहुंच गई है। उसके खुले इलाके में आने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत के साथ आशंका भी बढ़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बाघिन गांव की तरफ बढ़ती है, तो मानव जीवन एक बार फिर गंभीर खतरे में पड़ सकता है। वन विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और लोगों से जंगल व आसपास के इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की जा रही है。
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 09, 2025 10:19:19
Jaipur, Rajasthan:जिला प्रमुख और प्रधानों को लेकर बड़ा फैसला,222 पंचायत समितियों का कार्यकाल होगा खत्म, SDM-जिला कलेक्टर होंगे प्रशासक जयपुर-राजस्थान में पंचायत समिति में प्रधानों और जिला परिषद में जिला प्रमुख का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है.कार्यकाल पूरा होने के बाद यहां प्रशासकों की नियुक्ति की है.हालांकि पंचायतीराज के इस फैसले से प्रधानों को बडा झटका लगा है.क्योंकि वे प्रशासक लगाने की मांग कर रहे थे. खत्म हो रहा कार्यकाल- पंचायती राज संस्थाएं में कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार ने यहां मौजूदा सरपंच को ही प्रशासक के तौर पर लगा दिया था, लेकिन पंचायत समितियों में ऐसा नहीं है. सरकार ने यहां अब प्रधान की जगह उपखंड अधिकारी (SDM) को प्रशासक के तौर पर लगाने का फैसला किया है. वहीं जिला प्रमुख की जगह जिला कलेक्टर प्रशासक होंगे.ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक 11 दिसंबर तक प्रदेश की जितनी भी पंचायत समितियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहां संबंधित SDM को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. हालांकि जिले का कौन-सा SDM कहां का प्रशासक होगा, ये जिम्मा जिला कलेक्टर के अधीन छोड़ा गया है. 222 पंचायत समितियों का कार्यकाल होगा खत्म- राज्य में इस महीने करीब 222 पंचायत समितियों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. ये पंचायत समितियां उदयपुर, टोंक, सीकर, राजसमंद समेत 21 जिलों में है.वहीं पिछले महीने सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों का कार्यकाल पूरा होने के बाद वहां संभागीय आयुक्तों को प्रशासक के तौर पर लगाया था। इन 21 जिला परिषदों में कलेक्टर होंगे प्रशासक- जैसलमेर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, नागौर, बांसवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक मंत्री तक पहुंचाई थी बात- प्रदेश की ज्यादातर पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव समय पर नहीं हुए. सरकार ने मौजूदा सरपंचों को ही प्रशासक बनाकर कार्यकाल बढ़ा दिया था. सरपंचों और वार्ड पंचों की एक कमेटी बनाकर चुनाव होने तक उसे ही प्रशासक के पावर दे दिए। अब तक ग्राम सचिव प्रशासक लगते रहे हैं। इस बार सरकार ने नया पैटर्न अपनाया.सरपंचों की तर्ज पर ही प्रधान कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर प्रधानों ने पंचायतीराज मंत्री से लेकर कई स्तर पर बात की थी.
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 09, 2025 10:18:56
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले में एक ऐसा भी गांव है जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है। घोड़ाडोंगरी ब्लाक के दानवाखेड़ा गांव के ग्रामीण आज भी पेयजल जैसी प्राथमिक जरूरतों के लिए नदी और झिरिया के पानी पर निर्भर हैं। गांव में न हैंडपंप है न ही पेयजल का कोई श्रोत। मजबूरी में ग्रामीण वही पानी पीते हैं जिसे मवेशियों को भी पिलाया जाता है। इस गंदे पानी की वजह से गांव में अक्सर बीमारियां फैल जाती हैं और कई बार तो इलाज के अभाव में ग्रामीणों की मौत तक हो जाती है। दानवाखेड़ा गांव बैतूल और छिंदवाड़ा जिले की सीमा पर घने जंगलों के बीच बसा है। यहां न आंगनबाड़ी है और न स्कूल। सालों से ग्रामीण शासन की हर योजनाओं और सुविधाओं से दूर हैं। जंगल में बसे होने की वजह से गांव तक पहुंच मार्ग भी नहीं है दुर्गम पहाड़ियों के बीच से कच्चे रास्ते से ग्रामीण आना जाना करते हैं। गांव की पेयजल समस्या की जानकारी न तो जिला प्रशासन तक पहुंची है और न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों तक। जहां एक ओर शासन जल जीवन मिशन के तहत हर नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात कहता है, वहीं दूसरी ओर दानवाखेड़ा जैसे गांव आज भी नदी और झिरिया के पानी से अपना जीवन काटने को मजबूर हैं। गांव में फैली बीमारी को लेकर बैतूल जिले के सीएमएचओ ने बताया कि दूषित पानी के सेवन से बीमारी फैल रही है और ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि वे उबला हुआ पानी पीएं। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे इन ग्रामीणों की स्थिति शासन-प्रशासन की जमीन पर उतरती योजनाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। बैतूल का PHE विभाग के अधिकारी इस मामले में बात करने से कतरा रहे हैं।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 09, 2025 10:18:34
Tonk, Rajasthan:उनियारा(टोंक) उनियारा थानाधिकारी कप्तान सिंह -एएसआई रतन लाल मीणा मय टीम ने एक शातिर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने राज्य बीमा एवं एसआईपीएफ से फर्जी तरीके से दुर्घटना बीमा क्लेम दिलाने, कूट रचित दस्तावेज बनाने सहित अन्य काम करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शातिर आरोपी बुद्धीप्रकाश जायसवाल कलाल निवासी समिधि थाना करवर जिला बूंदी को किया गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने पूर्व में एक आरोपी को कर लिया है गिरफ्तार, बाकी आरोपियों के मामले मे जारी है पुलिस अनुसंधान, सूत्रों अनुसार गिरफ्तार आरोपी ई मित्र का केंद्र का करता है संचालन और इसी के बहाने करता है कूट रचित दस्तावेज सहित अन्य काम, संबंधित विभाग द्वारा अवैध काम करने वाले ई मित्र संचालको के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने से आ रहे है मामले सामने
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 09, 2025 10:18:23
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर चिकसाना जेलर घर चोरी, 10 तोला सोना और 1 किलो चांदी गायब। घटना के दौरान घर के सभी लोग रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर की महिलाएं पड़ौसी के यहां थीं। रिटायर्ड डिप्टी जेलर सुरजीत सिंह निवासी न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी ने बताया कि कल मैं रूपवास रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। घर पर मेरी पत्नी और मेरी नातिन थी। 8 बजे तक मेरी नातिन मकान के सामने खेलती रही हैं। उसके बाद सभी लोग रात करीब 9 बजे पड़ौसी के यहां चले गए। मेरी पत्नी किरनदेई घर का ताला लगाकर पड़ौसी के यहां गई थीं। किरनदेई अपनी नमासी के साथ अपने पति सुरजीत का इंतजार कर रही थीं। 11 बजे सुरजीत अपने घर पहुंचा। उसके बाद सुरजीत पड़ौसी के यहां से अपनी पत्नी को बुलाकर लाया। सुरजीत का परिवार जब घर पहुंचा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि घर से 10 तोला चांदी और 1 किलो चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं। इसके अलावा एक 15 हजार की घड़ी और घर का कुछ सामान गायब है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 09, 2025 10:17:58
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के दुर्जनपुरा आबूसर का बास के किसानों ने एनएच-11 से जुड़े हाईवे कार्य में अवाप्त की गई भूमि के मुआवजा प्रकरण में अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की है। किसानों का आरोप है कि हाईवे अथॉरिटी व राजस्व विभाग द्वारा ग्राम दुर्जनपुर में अधिग्रहित लगभग 12 बीघा भूमि का मुआवजा चार प्रकार की डीएलसी दरों के आधार पर दिया गया, जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने मनमाने तरीके से सामान्य डीएलसी दर लागू कर दी, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। किसानों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जारी आउट प्लान के अनुसार रेंज 43-600 से 44-300 तक बिना किसी घुमाव के हाईवे निर्माण होना था, लेकिन स्थानीय प्रशासन व राजस्व विभाग ने दबाव में आकर रेंज को मोड़ दिया, जिससे किसानों की उपजाऊ भूमि प्रभावित हुई। किसानों का आरोप है कि जब अधिकारियों को आदेश दिखाने का प्रयास किया गया तो पुलिस बल के साथ किसानों को थाने में बैठाकर छह माह के लिए पाबंद कर दिया गया। किसानों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है। बाइट 1 संदीप किसान बाइट 2 धर्मेंद्र किसान झुंझुनूं
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 10:17:53
140
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 09, 2025 10:17:27
Tonk, Rajasthan:मालपुरा टोंक मालपुरा नगरपालिका ईओ एक्शन मोड में, बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई मालपुरा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रामजीत चौधरी मंगलवार को पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानों के बाहर किए जा रहे अतिक्रमणों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारियों को समझाइश कर दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ बस स्टैंड के पास लंबे समय से बंद पड़े पानी निकासी के नालों की सफाई कराने के लिए भी कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी जयनारायण जाट, पालिका के कर्मचारी और यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 09, 2025 10:17:09
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 09, 2025 10:16:53
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर पुलिस ने महाराजपुरा इलाके में शादी समारोह में हुई 11 लाख रुपए की चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 7 लाख 80 हज़ार की नगदी बरामद कर ली चोरी की ये वारदात राजगढ़ जिले की कड़िया सांसी गैंग ने की थी। पुलिस इस मामले के फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ग्वालियर के भिंड रोड स्थित अभिनंदन वाटिका में 28 नवंबर की रात लग्न फलदान कार्यक्रम से 11 लाख रुपए की सनसनीखेज चोरी घटना हुई थी। प्रवीण सिंह का लगून फलदान कार्यक्रम था, जिसमें दुल्हन पक्ष की तरफ से उन्हें 11 लाख रुपए की नकदी दी गई थी। ये रूपए कमरे में रखा हुआ था। कार्यक्रम में एक छोटा बच्चा इस नगदी को चुरा ले गया। CCTV से इसका खुलासा हुआ। महाराजपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है। CCTV फतेज के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर तंत्र के जरिए गैंग का सुराग लगाया। चोरी की ये वारदात राजगढ़ जिले के कड़िया गांव की सांसी गैंग ने अंजाम दिया था, इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने राजगढ़ में दबिश दी, जहां संतोष सांसी नाम के आरोपी को दबोच लिया, उसने ग्वालियर में चोरी की वारदात करना कबूला उससे पुलिस ने 7 लाख 80 हज़ार रुपए की राशि बरामद कर की। पुलिस अभी चोरी की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है साथ ही बाकी की रकम को बरामद करने की कवायद में जुट गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top