Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Indian Army Empowering Women Through Stitching and Tailoring Course

Jul 05, 2024 11:18:07
Banihal,

The Indian Army is continuing its efforts to uplift the status of women in rural areas of the Kashmiri community. It has started a Stitching and Tailoring Course for women from the remote areas of Banihal tehsil in Jammu Division. This project is in line with the Indian government's "Skill India" and "Digital India" initiatives. A total of 10 women have been selected for this three-month program, taking into consideration their economic conditions.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Dec 16, 2025 16:31:43
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहाँ भिलाई के तालपुरी में पुराने रंजिश के कारण चाकू बाजी की घटना सामने आई है भिलाई सेक्टर 7 के रहने वाले आदतन अपराधी सूरज ठाकुर पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ आपको बता दे कि तीन आदतन अपराधी बी अजय और बी विजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज ठाकुर का पहले तो रास्ता रोका और फिर उसके साथ जमकर गाली गलौज करते हुए हाथापाई की इसी बीच अचानक अजय और विजय ने अपने जेब से चाकू निकाला और सूरज ठाकुर के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए जिससे सूरज ठाकुर लहू लोहान होकर वहीं गिर पड़ा आसपास के लोगों ने यह देखते ही फौरन डायल 112 को इसकी सूचना दी मौके पर भилाई नगर थाने की पुलिस पहुंची और घायल हुए सूरज ठाकुर को सुपेला अस्पताल ले जाए क्या जहां उनका इलाज किया गया फिलहाल इस पूरे मामले पर भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तो वही विवेचना की जा रही है.
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 16, 2025 16:31:13
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल पहुंचे इनेलो के नेता रामपाल माजरा मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है आज विदेश से धमकी आ रही है रोजाना फिरोतया मांगी जारी है बीजेपी सरकार में लोग परेशान हैं जमकर उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा और कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा जो पात्र लोग हैं उनको सिक्योरिटी दी जानी चाहिए जबकि भारतीय जनता पार्टी में कई ऐसे लोग हैं जिनको सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है उनको सिक्योरिटी दी गई है उन्होंने एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाया और बोले सिक्योरिटी उसी को दी जानी चाहिए जो इसके पात्र है वही कृष्ण बेदी द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि बात साफ है कि बिना बात की सिक्योरिटी नहीं दी जानी चाहिए जो पात्र हैं उनको दी जानी चाहिए । वहीं उन्होंने हांसी को जिला बनाने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कई ऐसे ही और भी जिले हैं जिनको जिला बनना जरूरी है। डीजीपी ओपी सिंह के कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि जेजेपी वाले तो उन पर बयान बाजी इसलिए कर रहे हैं उनकी सिक्योरिटी को ले लिया गया है उनका थार और बुलेट को लेकर जो मामला चल रहा है उन्होंने कहा कि मैं ओपी सिंह को बहुत अच्छे से जानता हूं वह बहुत अच्छे अधिकारी है और बहुत अच्छा कार्य कर रहे है उन्होंने कहा जो बेल जंपर थे बहुत से ऐसे लोग अपराधी घूम रहे थे उनको पकड़ा है और उनको जेल में डालने का काम किया है उन्होंने काम का काम अच्छा है और उनको एक्सटेंशन मिलनी चाहिए । मनरेगा के नाम पर बदलने पर उन्होंने कहा कि नाम बदलने से नहीं काम करने से होता है काम बदलना चाहिए महात्मा गांधी जी का जो वह नहीं हटना चाहिए महात्मा गांधी को यह देश आजादी का बहुत बड़ा सेनानी उन्हें आजादी दिलवाने वाला मानता है उन्होंने कहा कि अगर उनका नाम मनरेगा के साथ जुड़ा हुआ था तो बहुत अच्छी बात है उसको हटाना गलत मानसिकता है इसके बदले कोई और स्कीम चलाई जा सकती थी । उन्होंने कहा कि हमारा एक समय था जब हमने देश और प्रदेश में सरकार बनाई थी आज ऐसी स्थिति नहीं है लेकिन हमने संकल्प लिया है हम पार्टी को मजबूत करेंगे अगले चुनाव में यह पार्टी अच्छी और मजबूत स्थिति में नजर आएगी और अभी से दो पार्टी जो और है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी है या जेजेपी है तीसरी पार्टी इससे ज्यादा बढ़त नजर आएगी तो इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में वह नजर आएगी ।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Dec 16, 2025 16:30:34
Chandrapur, Maharashtra:चंद्रपूर जिले में अवैध सावकारी के तगादे में किडनी विक्रय के मामले में छह आरोपीयों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. फिर्यादी रोशन कुडे के अनुसार नागभीड तालुक के मिन्थुर गाँव में कर्ज के बदले बड़ी रकम वसूलने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अवैध सावकारी, खंडणी, मारहाण और जीने मारने की धमकी देने के आरोप दर्ज किए हैं. स्वयं पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक सहित टीम नागभीड में ठाण मांडकर मौजूद है. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिर्यादी रोशन कुडे की मेडिकल जाँच चल रही है और यदि किडनी विक्रय की पुष्टि होती है, तो इस मामले की स्वतंत्र जाँच भी की जाएगी.
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 16, 2025 16:25:03
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Dec 16, 2025 16:19:35
Raipur, Chhattisgarh:
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 16, 2025 16:17:37
Tikamgarh, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में क्रिकेट अकादमी संचालित करने वाले विनय प्रताप सिंह के साथ कुछ लोगों ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट. मारपीट की घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के नए बस स्टैंड का है, जहां विनय प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ सागर से लौट रहे थे. बस स्टैंड पर आधा दर्जन लोग लाठी डंडों से लैश होकर हमला कर दी. एकेडमी संचालक के साथ मारपीट की गई और वह बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन लोग उसे नहीं बचा सके. आरोपियों ने हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए. विवाद का कारण यह बताया गया कि हमलावरों के परिजन का चयन एकेडमी संचालक द्वारा टीम में नहीं किए जाने से नाराज थे. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 16, 2025 16:16:37
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 16, 2025 16:16:20
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top