Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Indian Army Empowering Women Through Stitching and Tailoring Course

Jul 05, 2024 11:18:07
Banihal,

The Indian Army is continuing its efforts to uplift the status of women in rural areas of the Kashmiri community. It has started a Stitching and Tailoring Course for women from the remote areas of Banihal tehsil in Jammu Division. This project is in line with the Indian government's "Skill India" and "Digital India" initiatives. A total of 10 women have been selected for this three-month program, taking into consideration their economic conditions.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Nov 15, 2025 05:36:10
Amroha, Uttar Pradesh:गजरौला जिले के गांव बिजौरा में दो पक्षों के बीच शुक्रवार शाम जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक दिन पहले विवाद को निपटाने के लिए दोनों पक्ष नौबहार के घर बातचीत करने पहुंचे थे, लेकिन कहासुनी बवाल बन गई। लाठी-डंडे, धारदार हथियार और पथराव के बीच 10–12 युवक पहुंचे, जिनमें से एक ने तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।झगड़े में एक पक्ष से बवीता, किशोर पवन कुमार और जयविंद्री घायल जबकि दूसरे पक्ष से महिपाल और उसका बेटा गौरव घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 15, 2025 05:35:59
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में शानदार सफलता के बाद यूपी में भी भाजपा बहुचर्चित चुनावी मोड में आ गई है. सरकार का पूरा फोकस एसआईआर के जरिए मतदाता सूची के दुरुस्तीकरण on होगा. प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की. अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी. मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे. साथ ही संगठन की तरफ से भी एसआईआर पर पूरा फोकस किया जा रहा है. यूपी भाजपा ने एसआईआर को लेकर बड़ी तैयारी कर ली है. विधानसभा स्तर पर संयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है. 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी विपक्ष को लेकर भ्रम फैला रहा है. इस पर भाजपा काम कर रही है. क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, विधान सभा संयोजक को मतदाता सूची पुनरीक्षण का जिम्मा दिया गया है. सभी बीएलए-1 बैठक करके बीएलए-2 के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. इसके बाद आम नागरिकों से समन्वय करते हुए बीएलए-1 और कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. सूची की पड़ताल करेंगे. यदि किसी मतदाता का निधन हो गया है या वह किसी दूसरी विधानसभा में चला गया है, तो उसका नाम कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग में अपील करेंगे. प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे और मंत्रियों से निर्देश दिया गया है कि वह बीएलओ व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें ताकि किसी भी गलत या अवैध नाम मतदाता सूची में ना रहे. पीएमओ ने भी निर्देश दिया है कि जनवरी में 18 साल के होने वाले कर्ताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए. भाजपा के साथी लोग भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 15, 2025 05:35:47
Delhi, Delhi:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में cleanliness और सेनिटेशन कार्यों का इंस्पेक्शन किया Dust mitigation और सेनिटेशन पर सरकार का फोकस है जिससे दिल्ली में प्रदूषण को कम किया जा सके दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है और AQI लगातार very poor और severe कैटेगरी के बीच बना हुआ है इस समस्या को सुलझाने के लिए दिल्ली की सरकार dust mitigation और साफ सफाई के लिए प्रयास कर रही है दिल्ली पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा आज हम आए हैं एक ड्राइव है सैनिटेशन को लेकर और हॉटस्पॉट को लेकर पर्यावरण मंत्री के रूप में, हमने हॉटस्पॉट जो identify किए हैं पहले सिर्फ 13 हॉटस्पॉट पर काम चलता था हमारी सरकार ने आकर दिल्ली पुलिस की मदद से 62 हॉटस्पॉट आईडेंटिफाई किए हैं अब हमारा फोकस इन सब हॉटस्पॉट पर है इस वक्त जहां हम खड़े हैं यह भी एक हॉटस्पॉट है इस हॉटस्पॉट पर किस तरीके से ट्रैफिक में smoothness है dust mitigation कैसे कम होगी मेट्रो के काम का हमने इंस्पेक्शन किया है किस तरह से रोड इंफ्रास्ट्रक्चर यहां का बैटर हो यह सारे कामों को एक सभी डिपार्टमेंट के सहयोग के साथ एक प्रॉपर coordinated चला रहे हैं जिसमें ट्रैफिक पुलिस की कोऑर्डिनेशन MCD PWD NHAI सब क है, आधी सड़क किसी के पास है तो आदि किसी और के पास यह चैलेंज है हम हॉटस्पॉट को दिल्ली में आईडेंटिफाई कर रहे हैं हवा बहुत खराब है दिल्ली की इस वक्त और दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए dust mitigation बहुत बड़ा काम है उसके बाद सैनिटेशन बहुत बड़ा काम है और इसके लिए रेखा गुप्ता जी की सरकार दिन-रात उस पर काम कर रही है जंग की तरह वॉटर स्प्रिंकलर एक बहुत इंर्पॉटेंट एस्पेक्ट है दिल्ली जैसे शहर के लिए दस्त बहुत है दिल्ली में पिछले 10-12 साल में मैं मानता हूं दिल्ली में कोई कंस्ट्रक्शन का काम हुआ ही नहीं सड़कों पे dust बहुत है कोई ऐसा एरिया नहीं जहां dust और कूड़ा ना हो मालва बहुत है यह सब एयर पॉल्यूशन का बड़ा कारण है इन सब पर कम हमारी सरकार कर रही है On opposition वह तो उनका काम ही है उन्होंने विरोध ही करना है अरविंद केजरीवाल जी की सरकार 10 साल रही 10 साल उन्होंने पॉल्यूशन को हर साल बढ़ाया लेकिन एक भी काम दिल्ली में नहीं किया जिसको दिल्ली के लोगों को अब घटना पड़ रहा है और अभी भी उन्होंने अपने आप को बदला नहीं है उनकी पूरी कोशिश रहती है किसी तरीके से दिल्ली को परेशान किया जाए चाहे वह पंजाब के माध्यम से या मीडिया के माध्यम से चाहे वह कूड़े को आग लगाकर कोशिश करें पर उनकी कोशिश रहती है किसी तरीके से दिल्ली को और गंदा करें ताकि हम शोर मचा सके अगर उन्हें 10 साल काम किया होता तो यह पॉल्यूशन की बीमारी को सॉल्व कर दिया होता और आज पॉल्यूशन होता ही नहीं बीजेपी पॉल्यूशन के खिलाफ एक जंग लड़ रही है
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Nov 15, 2025 05:33:30
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। पुराना बस स्टैंड स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी वैधनाथ कामति सहित जिले के कई वरीय अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बिरसा मुंडा के संघर्षपूर्ण जीवन और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया। मौके पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सिर्फ झारखंडवासियों ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने सामाजिक कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी, वह आज भी लोगों को साहस और जागरूकता का संदेश देती है। डीसी ने आगे कहा कि झारखंड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है, ऐसे में सभी नागरिकों को एकजुट होकर राज्य को विकसित और सशक्त بنانے का संकल्प लेना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती हमें उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने और समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम करने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 15, 2025 05:33:03
Ghatshila, Jharkhand:LOCATION: GHATSHILA REPORT: RANDHIR KUMAR SINGH एंकर VO:- घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में अपने ही पिता, दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी अंतर से जीत दर्ज करने वाले झामुमो प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन ने मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधिकारिक तौर पर अपनी विधायिकी का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। निर्वाची पदाधिकारी एवं घाटशिला SDM सुनील चन्द्र से प्रमाण पत्र ग्रहण करने के बाद सोमेश चन्द्र सोरेन सबसे पहले जमशेदपुर के कदमा उलियान पहुंचे, जहाँ उन्होंने आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि झामुमो आंदोलन की रीढ़ माने जाने वाले निर्मल महतो के बलिदान और आदर्श उन्हें जनता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। इसके बाद वे जमशेदपुर के साकची स्थित बिरसा मुंडा पार्क पहुंचे और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के पदचिन्हों पर चलने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का संकल्प भी व्यक्त किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, पोटका विधायक संजीब सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू समेत कई वरिष्ठ नेता और अभिभावक के रूप में मौजूद रहे। समर्थकों की भी भारी उपस्थिति देखी गई।
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Nov 15, 2025 05:32:27
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 15, 2025 05:32:10
Bareilly, Uttar Pradesh:1511ZUP_BRL_TRAIN_AAG_R मालगाड़ी के डिब्बे में सुलगी आग, जंक्शन पर मचा हड़कंप बरेली।किशनगंज से झारखंड की ओर जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग सुलगने की सूचना पर बरेली जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एसएस, डिप्टी एसएस, स्टेशन मास्टर और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँच गई। मालगाड़ी को तुरंत लूप लाइन पर रोका गया और आग की चपेट में आए डिब्बे को अलग कर दिया गया। जंक्शन से इस गाड़ी में एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा जाना था, तभी कर्मचारियों को धुआँ दिखाई दिया। फिलहाल प्रभावित डिब्बे से माल को बाहर निकाला जा रहा है और उसकी जांच की जा रही है। घटना के चलते प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 15, 2025 05:31:57
Amroha, Uttar Pradesh:दो पक्षों के बीच शुक्रवार शाम जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले हुए विवाद को निपटाने के लिए दोनों पक्ष नौबहार के घर बातचीत करने पहुंचे थे, लेकिन कहासुनी ने बवाल का रूप ले लिया। लाठी-डंडे, धारदार हथियार और पथराव के बीच अचानक 10–12 युवक भी पहुंच गए, जिनमें से एक ने तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। झगड़े में एक पक्ष से बबीता, किशोर पवन कुमार और जयविंद्री जबकि दूसरे पक्ष से महिपाल और उसका बेटा गौरव घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को CHC भेजा गया। क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 15, 2025 05:31:34
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्यप्रदेश में भव्यता के साथ मनाई जाएगी बिरसा मुंडा जयंती आज जबलपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे योजनाओं का लोकार्पण जिलों से निकलने वाली जनजातीय गौरव रथ यात्राओं का समागम होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव जनजातीय गौरव को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे प्रदर्शनी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और योगदान पर आधारित जनजातीय महानायकों में रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, टंट्या भील के जीवन और योगदान को भी दर्शाया जायेगा मुख्यमंत्री जनजातीय धर्म गुरुओं का सम्मान करेंगे उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले जनजातीय समाज के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा जनजातीय व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 15, 2025 05:31:22
Delhi, Delhi:Dust mitigation और सेनिटेशन पर सरकार का फोकस है जिससे दिल्ली में प्रदूषण को कम किया जा सके। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है और AQI लगातार very poor और severe कैटेगरी के बीच बना हुआ है। इस समस्या को सुलझाने के लिए दिल्ली की सरकार dust mitigation और साफ सफाई के लिए प्रयास कर रही है। दिल्ली पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा TT आज हम आए हैं एक ड्राइव है सैनिटेशन को लेकर और हॉटस्पॉट को लेकर पर्यावरण मंत्री के रूप में, हमने हॉटस्पॉट जो identify किए हैं पहले सिर्फ 13 हॉटस्पॉट पर काम चलता था हमारी सरकार ने आकर दिल्ली पुलिस की मदद से 62 हॉटस्पॉट आईडेंटिफाई किए हैं अब हमारा फोकस इन सब हॉटस्पॉट पर है इस वक्त जहां हम खड़े हैं यह भी एक हॉटस्पॉट है इस हॉटस्पॉट पर किस तरीके से ट्रैफिक में smoothness है dust mitigation कैसे कम होगी मेट्रो के काम का हमने इंस्पेक्शन किया है किस तरह से रोड इंफ्रास्ट्रक्चर यहां का बैटर हो यह सारे कामों को एक सभी डिपार्टमेंट के सहयोग के साथ एक प्रॉपर coordinated चला रहे हैं जिसमें ट्रैफिक पुलिस की कोऑर्डिनेशन MCD PWD NHAI सब क है, आधी सड़क किसी के पास है तो आदि किसी और के पास यह चैलेंज है हम हॉटस्पॉट को दिल्ली में आईडेंटिफाई कर रहे हैं हवा बहुत खराब है दिल्ली की इस वक्त और दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए dust mitigation बहुत बड़ा काम है उसके बाद सैनिटेशन बहुत बड़ा काम है और इसके लिए रेखा गुप्ता जी की सरकार दिन-रात उस पर काम कर रही है जंग की तरह वॉटर स्प्रिंकलर एक बहुत इंर्पोटेंट एस्पेक्ट है दिल्ली जैसे शहर के लिए दस्त बहुत है दिल्ली में पिछले 10-12 साल में मैं मानता हूं दिल्ली में कोई कंस्ट्रक्शन का काम हुआ ही नहीं सड़कों पे dust बहुत है कोई ऐसा एरिया नहीं जहां dust और कूड़ा ना हो मालवा बहुत है यह सब एयर पॉल्यूशन का बड़ा कारण है इन सब पर कम हमारी सरकार कर रही है On opposition- वह तो उनका काम ही है उन्होंने विरोध ही करना है अरविंद केजरीवाल जी की सरकार 10 साल रही 10 साल उन्होंने पॉल्यूशन को हर साल बढ़ाया लेकिन एक भी काम दिल्ली में नहीं किया जिसको दिल्ली के लोगों को अब घटना पड़ रहा है और अभी भी उन्होंने अपने आप को बदला नहीं है उनकी पूरी कोशिश रहती है किसी तरीके से दिल्ली को परेशान किया जाए चाहे वह पंजाब के माध्यम से या मीडिया के माध्यम से चाहे वह कूड़े को आग लगाकर कोशिश करें पर उनकी कोशिश रहती है किसी तरीके से दिल्ली को और गंदा करें ताकि हम शोर मचा सके अगर उन्हें 10 साल काम किया होता तो यह पॉल्यूशन की बीमारी को सॉल्व कर दिया होता और आज पॉल्यूशन होता ही नहीं बीजेपी पॉल्यूशन के खिलाफ एक जंग लड़ रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top