Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Indian Army Empowering Women Through Stitching and Tailoring Course

Jul 05, 2024 11:18:07
Banihal,

The Indian Army is continuing its efforts to uplift the status of women in rural areas of the Kashmiri community. It has started a Stitching and Tailoring Course for women from the remote areas of Banihal tehsil in Jammu Division. This project is in line with the Indian government's "Skill India" and "Digital India" initiatives. A total of 10 women have been selected for this three-month program, taking into consideration their economic conditions.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 19, 2026 08:47:50
Uttar Pradesh:घोसी, मऊ। बड़गांव में 28 रजब के मौके पर रविवार को दुलदुल व अमारी का अकीदतमंद जुलूस पूरे एहतराम और शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। जुलूस जाफरी अज़ाखाने से शुरू होकर अपने परंपरागत मार्गों से होता हुआ सदर इमामबाड़ा पर सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान अंजुमनों द्वारा नौहा-मातम किया गया और “या हुसैन” की सदाओं से फिज़ा गूंजती रही। मौलानाओं ने इमाम हुसैन (अ.स.) के सब्र, कुर्बानी और इंसानियत के पैग़ाम पर रोशनी डाली। सुरक्षा व्यवस्था के तहत क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिसके चलते जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Jan 19, 2026 08:45:08
Bagh Sasni, Uttar Pradesh:जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव मोहरिया स्थित संविलियन विद्यालय में मिड डे मील रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लग गई। गैस सिलेंडर में लगी आग से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को शिक्षकों द्वारा विद्यालय से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया और हादसे में बारे में इलाका पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। इलाका पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर विद्यालय पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। विद्यालय के शिक्षकों की सूझबूझ व सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि रेगुलेटर से गैस लीक होने के कारण गैस सिलेंडर में आग लगी थी।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 08:38:12
Prajapatipur, Uttar Pradesh:नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कोल्हुआ कम्पनी गंगा घाट पर निर्मित पीपा पुल का आवागमन हेतु किया उद्घाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान नगर विधानसभा क्षेत्र के कोल्हुआ कम्पनी घाट पर गंगा नदी पर नव निर्मित पीपा पुल का विधि-विधान से पूजन कर आवागमन हेतु आम जनता को किया समर्पित राज्य योजना सेतु के अंतर्गत तैयार हुए इस पुल से स्थानीय क्षेत्रवासियों को अब आगमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों ने माननीय नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कोन ब्लाक के दर्जनों गांव सहित भदोही व मिर्जापुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोल्हुआ कम्पनी घाट के पीपा पुल को नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा फिता काटकर चालू किया। इस पुल के बनने से विकास खण्ड के ग्राम कोल्हुआ, कमासिन, गहिया, बल्लीपरवा, चेकसारी सहित
1
comment0
Report
Jan 19, 2026 08:37:59
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद में मौत से ‘मस्ती’: साँपों के साथ जानलेवा खेल, प्रशासन से मदद की गुहार, मुरादाबाद महानगर के मझोला थाना क्षेत्र की मंसूरी कॉलोनी से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां नाले और पुलिया के आसपास साँपों की भरमार देखी जा रही है। हालात इतने गंभीर हैं कि बेखौफ बच्चे खतरनाक साँपों को डिब्बों में भरकर उनके साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नाला अब साँपों का बसेरा बन चुका है। बच्चों द्वारा इस तरह साँपों के साथ खिलवाड़ करना कभी भी बड़े हादसे में बदल सकता है। लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से पहले समस्या का समाधान किया जा सके। मामले पर क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद सद्दाम ने चिंता जताते हुए कहा कि बच्चों का इस तरह साँपों के साथ खेलना बेहद खतरनाक है और यह जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है और जल्द ही वन विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा। पार्षद ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित पुलिया का निर्माण हाल ही में नगर निगम द्वारा कराया गया था, उन्होंने बच्चों और वीडियो में नजर आ रहे समझदार लोगों से अपील की कि इस तरह के खतरनाक कृत्य से बचें और बच्चों को समझाएं, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही जान तक ले सकती है। फिलहाल प्रशासन और वन विभाग की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मंसूरी कॉलोनी के लोगों को इस खतरे से राहत मिल सके।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 08:37:57
Churai Dalpatpur, Uttar Pradesh:मीरगंज। रामपुर के गोरक्षकों ने मीरगंज ओवरब्रिज के पास खालों से भरा ट्रक पकड़ कर हंगामा किया। पुलिस ट्रक को चौकी ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार की शाम को रामपुर से एक ट्रक बरेली की ओर जा रहा था। ट्रक से तरल पदार्थ टपकता देखकर मिल्क रामपुर के गोरक्षक उसके पीछे लग गए। गोरक्षकों ने मीरगंज में ओवरब्रिज के पास ट्रक रोक लिया। कुछ गोरक्षक ट्रक पर चढ़ गए। गोरक्षकों ने ऊपर पड़ा तिरपाल हटाकर देखा। ट्रक में पशुओं की खालें भरी थीं। खालें देखकर गोरक्षकों ने काफी देर तक हंगामा कर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझाया। गोरक्षक कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस गोरक्षकों को चौकी ले गई। चौकी से गोरक्षक थाने पहुंचे। गोरक्षकों ने कार्रवाई की मां पुलिस से की। गौरक्षक दल के कार्यकर्ता अंकित जोशी ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें सूचना दी थी कि एक ट्रक से खून जैसा पदार्थ टपक रहा है। इसी सूचना के आधार पर वह अपने साथियों के साथ कार से ट्रक के पीछे लग गए और पीछा करते हुए मीरगंज बस स्टैंड स्थित हाईवे पर ट्रक को रोक लिया। ट्रक को रोककर जब तिरपाल हटाया तो उसमें पशुओं की खालें भरी पाई गईं हैं। एसओ संजय तोमर ने बताया पेयर कंपनी रामपुर से ट्रक में एक हजार खालें लेकर चालक कानपुर की लेदर कंपनी जा रहा था। चालक के पास वैध बिल हैं। ट्रक का पीछा करने पर चालक ने कंपनी को भी सूचना दी थी। पुलिस जांच कर रही है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
65
comment0
Report
Jan 19, 2026 08:34:02
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा में एक माह पहले महिला पूनम की हुयी हत्या का खुलासा नगराम पुलिस ने पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया हत्याकांड का खुलासा पड़ोसी युवक ने बहन की बेटी से शादी ना कराने पर महिला की थी हत्या मृतक महिला की बहन की बेटी से आरोपी करना चाहता था विवाह मृतका ने दूसरी जगह भतीजी की शादी तय होने की बात कही तो नाराज पड़ोसी युवक ने गला दबाकर की थी हत्या शव को सरसो के खेत में था फेका,आरोपी के घर से मृतका के जेवरात हुये बरामद एडीसीपी रल्लापल्ली वंसथ कुमार के मार्गदर्शन व एसीपी विकास पांडे के निर्देशन व थाना प्रभारी विवेक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 08:24:25
Babaganj, Uttar Pradesh:पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी पहुप सिंह के कुशल निर्देशन व अपराध निरीक्षक गणेश तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 सर्वेशचन्द मय पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -014/2026 धारा 103(1) BNS से संबंधित अभियुक्त दूबर खाँ पुत्र ईमामी खाँ निवासी नरैनापुर दा0 रामपुर हुसैनबक्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच उम्र करीब 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । दिनांक- 19.1.2026 को अभियुक्त दूबर उपरोक्त जो कही भागने की फिराक में था को मुखबिर खास की सूचना पर समय 05.24 बजे नरैनापुर गांव के पूरब स्थित तालाब के पास से नेपाल बार्डर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया । तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त दूबर खाँ पुत्र ईमामी खाँ निवासी नरैनापुर दा0 रामपुर हुसैनबक्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया l
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top