Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Indian Army Empowering Women Through Stitching and Tailoring Course

Jul 05, 2024 11:18:07
Banihal,

The Indian Army is continuing its efforts to uplift the status of women in rural areas of the Kashmiri community. It has started a Stitching and Tailoring Course for women from the remote areas of Banihal tehsil in Jammu Division. This project is in line with the Indian government's "Skill India" and "Digital India" initiatives. A total of 10 women have been selected for this three-month program, taking into consideration their economic conditions.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SPSanjay Prakash
Jan 27, 2026 03:22:11
Noida, Uttar Pradesh:आसींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बड़ी वारदात टली। नेशनल हाईवे 158 पर पुलिस की मुस्तैदी, रंगे हाथों पकड़े गए चोर। आसींद: परासौלי चौराहे पर शटर तोड़ रहे थे चोर, पुलिस जवानों ने दबोचा। पुलिस की सजगता: ईको गाड़ी में आए थे 4 शातिर चोर, वारदात से पहले गिरफ्तार। भीलवाड़ा जिले के आसींद से बड़ी खबर है, जहाँ पुलिस की सजगता से चोरी की एक बड़ी वारदात होने से टल गई है। नेशनल हाईवे 158 स्थित परासौली चौराहे पर देर रात ईको गाड़ी में सवार होकर चार बदमाशों ने एक होलसेल किराना दुकान को निशाना बनाने की कोशिश की। गश्त पर तैनात पुलिस के सिपाही मांगीलाल विश्नोई और कन्हैया लाल ने संदिग्ध गाड़ी देखकर जब पूछताछ शुरू की, तो मौके पर बदमाश दुकान का शटर तोड़ते पाए गए। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से ही धर दबोचा। पुलिस को मौके से छैनी, हथौड़े और सरिया जैसे औजार भी बरामद हुए। पुलिस की इस मुस्तैदी की पूरे इलाके में तारीफ हो रही है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 27, 2026 03:21:24
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Jan 27, 2026 03:20:28
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता में पहली बार श्मशान घाट से बालक की अस्थियां चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया जिसके चलते मृतक के परिजन परेशान हैं, वही कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतक बालक के फूफा राधे श्याम बागरी ने बताया कि उसके साले के लड़के 6 वर्षीय कार्तिक की बीमारी के चलते 24 जनवरी को मौत हो गई थी जिसका अंता के श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया था. आज तीये की रस्म होने के कारण श्मशान घाट गए तो वहां जाकर देखा तो राख सहित अस्थियां गायब मिली. इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई जिससे पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जायजा लिया गया. दूसरी ओर श्मशान घाट से अस्थियां चोरी होने के मामले को लेकर कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 27, 2026 03:20:10
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम, सागवाड़ा के झखड़ा गांव में हुई कांग्रेस की बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छाणी के झखड़ा गांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागवाड़ा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष गणेश घोगरा सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक घोघरा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार नाम बदलने के नाम पर मनरेगा को बंद करने की योजना बना रही हैं जिससे गरीब परिवार को पंचायत के माध्यम से मिलने वाला रोजगार बंद हो जाएगा।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 27, 2026 03:19:55
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Jan 27, 2026 03:19:39
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा जिला परिवहन विभाग के द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन जिला मुख्यालय से किया गया। सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हाफ मैराथन का आयोजन हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें और खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला मुख्यालय से होकर कचहरी मोड़, पावरगंज, बरवा टोली, बीएस कॉलेज रोड़ होते हुए, जुरिया के रास्ते जिला मुख्यालय पहुंचकर हाफ मैराथन का समापन किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालकों को परिवहन के नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए। सड़क सुरक्षा को लेकर नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम और अभियान चलाया जा रहा है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Jan 27, 2026 03:18:54
Raipur, Chhattisgarh:बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र के गुरामी जंगल में मिली अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश के मामले में बालोद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है....पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बतादे दिनांक 24 जनवरी 2026 को थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरामी के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी....सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फोरेंसिक टीम, साइबर सेल, डॉग स्क्वॉड और थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा और घटनास्थल को सुरक्षित कर बारीकी से जांच की गई...प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाए जाने पर थाना डौण्डीलोहारा में मर्ग एवं अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई....मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई, जिसने अलग-अलग बिंदुओं पर जांच शुरू की....जांच के दौरान मृतिका की पहचान के लिए साइबर प्रहरी ग्रुप में फोटो साझा किए गए...जिसके बाद महिला की पहचान कमला राजपूत के रूप में हुई। परिजनों से पुष्टि होने के बाद पुलिस को अहम जानकारियां मिलीं....तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर संदेही नेमीचंद साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहाँ आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया....आरोपी ने बताया कि वह मृतिका से लंबे समय से प्रेम संबंध में था और शादी को लेकर हुए विवाद के बाद उसने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी....हत्या के बाद शव को जंगल में पत्थरों से ढंक कर छिपा दिया गया था...पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है...मामले में आरोपी द्वारा उपयोग किए गए मोटरसाइकिल और मृतिका का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 27, 2026 03:17:59
Nagaur, Rajasthan:अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम को लेकर बड़ी कार्रवाई। एक जेसीबी, दो कम्पर गाड़ी व पांच डेम्पर अवैध बजरी से भरे हुए जब्त। एक आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना जसनगर पुलिस एवं क्यूआरटी टीम नागौर की रही संयुक्त कार्यवाही। मेड़ता सिटी थाना पुलिस के सुपरविजन में नागौर पुलिस व क्यूआरटी टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन करते एक जेसीबी, दो केम्पर वाहन एवं अवैध बजरी से भरे हुए पांच डम्पर जब्त किए। पुलिस ने रोहिसा गांव की सरहद लूनी नदी में बजरी का अवैध खनन एवं परिवहन करते हुए एक आरोपी राजूराम मौके पर गिरफ्तार किया एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है एवं एक जेसीबी, दो केम्पर वाहन एवं अवैध बजरी से भरे हुए पांच डम्पर जब्त किए। इस दौरान जसनगर थाना पुलिस व क्यूआरटी टीम के जवान मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 27, 2026 03:16:49
Sikar, Rajasthan:लोकेशन फतेहपुर ( सीकर) फतेहपुर सीकर फतेहपुर, क्षेत्र मे आज मौसम मे परिवर्तन मे देखने को मिला ओर मावठ कि सरसात हुई। कस्बेे एव क्षेत्र मे सर्दी का असर होने से आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है। शहर मे आज सुबह तेज बरसात बरसात हुई तो असमान पर बादल छाए रहे। ठिठुरन भरी सर्दी का असर भी बना रहा। आज तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कृषि अनुसंधान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार आज न्यूनतम तापमान बढत के साथ 10.9 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि कल तापमान माइनस 1.4 डिग्री दर्ज किया गया था। शहर मे सुबह सुबह हुई बरसात के चलते सदीॅ का असर बढने की संभावना है तो आसमान पर बादल छाए रहने से फिर बरसात होने की भी संभावना भी बनी हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top