Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Indian Army Empowering Women Through Stitching and Tailoring Course

Jul 05, 2024 11:18:07
Banihal,

The Indian Army is continuing its efforts to uplift the status of women in rural areas of the Kashmiri community. It has started a Stitching and Tailoring Course for women from the remote areas of Banihal tehsil in Jammu Division. This project is in line with the Indian government's "Skill India" and "Digital India" initiatives. A total of 10 women have been selected for this three-month program, taking into consideration their economic conditions.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
STSumit Tharan
Jan 23, 2026 07:49:47
Jhajjar, Haryana:जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए हादसे में झज्जर का जवान शहीद। झज्जर जिले के गांव गिजाड़ोध का रहने वाला था सेना का जवान मोहित। पैतृक गांव में पसरा मातम। आज सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा शहीद के शव का अंतिम संस्कार। मोहित 5 साल पहले हुआ था सेना में भर्ती। नवम्बर 2024 में हुई थी मोहित की शादी। नवम्बर 2025 में शादी की सालगिरह पे 10-15 दिन की छुट्टी पर घर आया था मोहित। मोहित के पिता करते हैं खेती बाड़ी। मोहित का एक भाई गाड़ी चला कर करता है गुजर बसर। सेना की गाड़ी 400 फिट खाई में गिरी। हादसे में 10 जवानों की मौत, 11 को किया गया एयरलिफ्ट। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 को एयरलिफ्ट कर उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया है। शहीद हुए जवानों में हरियाणा के झज्जर जिले का आर्मी जवान मोहित भी शामिल है। मोहित की उम्र महज 25 साल है। हादसे की सूचना गांव में गुरुवार की देर शाम को परिजनों को मिली।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Jan 23, 2026 07:48:45
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे में कपड़ा व्यवसायी अशोक केसरवानी के 13 वर्षीय पुत्र आयुष का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहरणकर्ता कल्लू और इरफान को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया, जिसमें कल्लू की मौत हो गई और इरफान का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कहा कि आयुष को 40 लाख रुपए की फिरौती की व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांगी गई थी। बदमाशों ने डेड बॉडी को बक्से में डालकर सड़क के किनारे फेंक दी थी, जिसे जंगल में ले जाकर सच उजागर किया गया। कल और इरफान ने घर पर किराए से रहते थे और एक महीने पहले पैसे के लेन–देन को लेकर घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने पर 34 नंबर पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया, और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह और जिलाधिकारी पुलकित गर्ग मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं और न्याय दिलाने का भरोसा दे रहे हैं।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Jan 23, 2026 07:48:19
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में एक अग्निवीर सैनिक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। अग्निवीर सैनिक 3 महीने घर जा रहा था। घर से करीब 3 किलोमीटर दूर ही उसका शव पड़ा मिला। सैनिक के परिजनों का कहना है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी है। 3 साल पहले पुष्पेंद्र अग्निवीर में भर्ती हुआ था। जो कि सियाचिन में पोस्टेड था। ताऊ शेर सिंह ने बताया कि मेरा भतीजा पुष्पेंद्र (22) निवासी पीपला गांव का रहने वाला था। वह 3 साल पहले ही अग्निवीर में भर्ती हुआ था। पुष्पेंद्र कल 3 महीने बाद छुट्टी लेकर घर आ रहा था। पुष्पेंद्र ने कल शाम 7 बजे घर पर अपने पिता विजय सिंह को फोन कर कहा था कि वह मथुरा पहुंच गया है। करीब डेढ़ घंटे बाद वह घर आ जायेगा। परिजन पुष्पेंद्र के आने का इंतजार कर रहे थे। रात के 10 बज चुके थे परिजन पुष्पेंद्र के आने का इंतजार कर रहे थे। पुष्पेंद्र रात 10 बजे तक घर नहीं आया तो, पुष्पेंद्र का भाई रूपेंद्र, पिता विजय सिंह और गांव के कुछ युवक पुष्पेंद्र को ढूंढने के लिए गांव से निकल गए। सभी लोग पीपला गांव के बस स्टैंड तक पुष्पेंद्र को ढूंढते हुए पहुंचे लेकिन, पुष्पेंद्र का कुछ पता नहीं लगा। उसके बाद सभी लोग गांव की तरफ आ रहे थे। तभी गांव के एक युवक को सड़क किनारे झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो, वहां काफी खून बिखरा हुआ था। शव को देखा तो, वह शव पुष्पेंद्र का निकला। ग्रामीण तुरंत पुष्पेंद्र को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुष्पेंद्र के शव का आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुष्पेंद्र की शादी नहीं हुई थी। पुष्पेंद्र का एक बड़ा भाई है रूपेंद्र है जो, जिसकी पीपला बस स्टेंड के पास परचून की दुकान है। साथ ही पुष्पेंद्र की एक 18 साल की छोटी बहन है। जिसकी शादी नहीं हुई है। पिता विजय सिंह एक किसान हैं।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 23, 2026 07:48:02
Ranchi, Jharkhand:भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य साहू ने आज बसंतपंचमी के पवन मौके पूजा और हवन के बाद प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। बीजेपी दफ्तर में आयोजित हवन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। आदित्य साहू ने पार्टी कार्यालय में पूजा और हवन के बाद पदभार ग्रहण किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आदित्य साहू को खुद प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में तमाम औपचारिकता को पूरा कराया और उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। आदित्य साहू ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है और एक छोटे से कार्यकर्ता को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर अध्यक्ष तक का पद एक सामान्य कार्यकर्ता को मिलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि भगवान से यह प्रार्थना करते हैं कि ज़ब भी कोई ज़िम्मेदारी मिलती है तो एक डर लगता है कि कहीं कोई गलत काम ना हो जाए जिससे पार्टी का नाम खराब हो। आदित्य साहू ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस उद्देश्य और सपने के साथ अध्यक्ष का पद सौपा है अब पार्टी को बूथ स्तर तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को लेकर जाना है उन्हें विचार को जन जन तक पहुँचाना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सब के साथ सबका विश्वास और सबके विकास की बात करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना है. संगठन को हर घर तक पहुंचा कर झारखंड में हर स्तर पर मजबूती के लिए काम करना है। असृष्ट सरकार पर टिप्पणी करते हुए आदित्य साहू ने कहा कि स्वर्गीय अटल जी के सपने को धूल में मिटा रही है सरकार।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 23, 2026 07:47:12
Patna, Bihar:बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा में बदलाव हुआ है। बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और विपक्ष के कई नेताओं की सुरक्षा घटा दी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष BJP विधायक नितिन नवीन को अब Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा को Y से बढ़ाकर Y+ श्रेणी की कर दी गई है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की सुरक्षा हटा दी गई है तेजस्वी यादव की Z श्रेणी की सुरक्षा को हटाकर Y+ श्रेणी कर दिया गया है अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती को बदले की राजनीति करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज़ से घबराया हुआ है और इसी वजह से इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। यह बदले की राजनीति है। यह घृणा है विपक्ष से, सत्ता पक्ष में बैठे लोगों की। बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD आप अपने प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ा रहे हो, अपने इधर-उधर के जो नेता हैं उनकी सुरक्षा बढ़ा रहे हो, केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा बढ़ा रहे हो, मंत्री की सुरक्षा बढ़ा रहे हो... सबसे ज्यादा डर सत्ता में बैठे लोगों को ही है। खौफ है। सत्ता पक्ष मानती है कि बिहार में कानून का राज बिल्कुल चरमरा गया है, आभा डूबी है शासन की तो विपक्ष के नेता जो लगातार विभिन्न मुद्दों पर बोलते रहते हैं, उससे सत्ता पक्ष हिल जाती है। क्या सत्ता पक्ष को आईना दिखाना विपक्ष का धर्म नहीं क्या? अरे संसदीय लोकतंत्र में सत्ता प्रतिष्ठान को विपक्ष के हर सवालों को गंभीरता से लेकर के काम करना होता है। यह नहीं कि उससे बैर भाव लेना होता है। बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD अब सुरक्षा में कटौती कर दी। इक्का-दुक्का नेता जो आपके संगठन में हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ा रहे हो और विपक्ष के लोगों को आप इस तरह से नजरिए से देखते हो भाई? यह तो मानो कि बैर है, यह मानो दुश्मन है। अरे विपक्ष है, दुश्मन नहीं है! यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है—सत्ता पक्ष और विपक्ष। इस तरह की निम्न स्तर की राजनीति नहीं होनी चाहिए बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD Congress के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा की डबल इंजन की सरकार, हर काम दोहरी नीति से करती है, दुर्भावना से करती है। अपने नेताओं की सुरक्षा लगातार बढ़ा रही है और प्रतिपक्ष के नेताओं के सुरक्षा में कटौती आख़िर क्यों? सर्वप्रथम केंद्र सरकार ने राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी को से एसपीजी हटाया, अब बिहार में, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम जी का और विधान परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा जी के सुरक्षा में कटौती कर और सुरक्षा हटा कर यह दर्शा दिया कि बिहार की सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ दुर्भावना से काम करती है बाइट---- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की किसी भी व्यक्ति को कितनी सुरक्षा मिलनी है या नहीं मिलनी है, इसका आकलन गृह मंत्रालय करता है। जिस पद पर वो होते हैं, उसके हिसाब से भी सुरक्षा प्रदान की जाती है। तेजस्वी यादव जी की सिक्योरिटी में बदलाव हुआ है, इसको लेकर राजद के लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं।कभी जब राबड़ी जी को आवास खाली करने का नोटिस मिलता है, तब भी अलग-अलग तरह के बयान इनकी तरफ से आते हैं। जो भी प्रक्रियाएं हैं, वे स्वाभाविक हैं। लेकिन दिक्कत राजद के लोगों की सोच में है। ये इस बात को भूल जाते हैं कि जनता अगर मौका देती है, किसी पद पर बैठाती है, तो सुविधाएं उसी के हिसाब से मिलती हैं। बाइट--- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडयू ये समझने लगते हैं कि जो भी सुविधाएं हैं, जो सरकारी घर है, वो इनकी बपौती है। अब खाली नहीं करेंगे, सुविधाओं का उपभोग करते ही रहेंगे। तो ऐसा नहीं होता है, लोकतंत्र में व्यवस्थाएं हैं और उन्हीं व्यवस्थाओं के अनुरूप आपको चलना होता है। जितनी हाय-तौबा आप मचाते हैं, आपका असली चेहरा जनता के सामने और बेहतर तरीके से उभरकर आता है।" बाइट--- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडयू बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा आरजेडी का यह आरोप बिल्कुल निराधार है कि भाजपा और एनडीए के नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाया गया और आरजेडी के नेताओं की सुरक्षा को कम किया गया। भाई साहब, आप तो सरकार में रहे हैं न? आपको तो प्रक्रिया मालूम होगी। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर किसी की सुरक्षा को बढ़ाया जाता है अथवा कम किया जाता है। खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट किया जिन पर खतरा ज्यादा है, उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया और आपकी सुरक्षा को कम किया गया। इसको आप राजनीति से मत जोड़िए, यह एक राजनीतिक नहीं बल्कि एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। बाइट--- नीरज कुमार बीजेपी प्रवक्ता तेजस्वी यादव जी, आप सरकार में रहे हैं, आपको यह मालूम होगा लेकिन फिर भी आप जनता में झूठ और भ्रम व अफ़वाह परोसते रहते हैं और इसी कारण से आप चुनाव भी हारे हैं। अरे! बिहार के विकास पर ध्यान केंद्रित कीजिए, ये तामझाम को छोड़िए। हम लोग बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उस काम में हम लोग ज़ोर-शोर से लगे हुए हैं और इस काम में आप भी हमारा सहयोग कीजिए, साथ दीजिए। बाइट--- नीरज कुमार बीजेपी प्रवक्ता वही बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा की कुछ नहीं आप विधानसभा से गायब हो जाते हैं अब जनता से मिलते नहीं है जो सुरक्षा अधिकारियों को नियम के बिल्कुल अनुकूल है किसी को सरकार न दबाती है ना फास्ट है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का अपना सुरक्षा देने का एक नियम अरुण रेगुलेशन होता है इस नियम और रूल रेगुलेशन के अनुसार सरकार काम करती है बाइट----जमा खान मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top