Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Indian Army Empowering Women Through Stitching and Tailoring Course

Jul 05, 2024 11:18:07
Banihal,

The Indian Army is continuing its efforts to uplift the status of women in rural areas of the Kashmiri community. It has started a Stitching and Tailoring Course for women from the remote areas of Banihal tehsil in Jammu Division. This project is in line with the Indian government's "Skill India" and "Digital India" initiatives. A total of 10 women have been selected for this three-month program, taking into consideration their economic conditions.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
TCTanya chugh
Dec 05, 2025 03:31:43
Delhi, Delhi:LG विनय कुमार सक्सेना और CM रेखा गुप्ता ने राज निवास में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर एक हाई-लेवल रिव्यू मीटिंग की। सख्त निर्देश जारी किए गए: प्रदूषण कंट्रोल की कोशिशों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को लगातार और असरदार तरीके से प्रदूषण कम करने के लिए लगातार तालमेल बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया। शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, मुख्य सचिव राजीव वर्मा और सीनियर अधिकारी मौजूद थे। धूल और कचरा कंट्रोल के उपाय: साफ निर्देश दिया गया कि राजधानी में हर हाल में धूल को कंट्रोल किया जाना चाहिए। कचरा और मलबा प्रदूषण के मुख्य कारणों में से हैं। DDA को खाली ज़मीन से कचरा/मलबा हटाने और भविष्य में डंपिंग रोकने का निर्देश दिया गया। MCD को पूरे शहर में बड़े पैमाने पर सफाई और धूल विरोधी अभियान चलाने का काम सौंपा गया। ज़िला मजिस्ट्रेट (DM) को सफाई और प्रदूषण कंट्रोल के काम का खुद निरीक्षण करना होगा। लापरवाह पाए जाने वाले सरकारी कर्मचारियों के ACRs रिकॉर्ड करने के लिए DM को अधिकार दिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक रिव्यू कमेटी रोज़ाना निगरानी करेगी और निर्देश जारी करेगी। सभी विभागों के लिए रिव्यू कमेटी के आदेशों का पालन करना ज़रूरी है। DPCC को लापरवाही के लिए सरकारी विभागों के खिलाफ भी चालान जारी करने का निर्देश दिया गया है। उन एजेंसियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी जो: बिना इजाज़त के सड़कें काटती हैं, या काम के बाद उन्हें ठीक नहीं करतीं। गलती करने वाले विभागों के प्रमुखों को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा। प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने पर किसी भी सरकारी या प्राइवेट एजेंसी को बख्शा नहीं जाएगा। लंबे समय के उपाय और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: सरकार का लक्ष्य प्रदूषण का स्थायी समाधान खोजना है。 ITO में मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाए गए; CM ने निरीक्षण किया। पायलट टेस्ट में अच्छे नतीजे दिखे; सभी मुख्य सड़कों पर लगाने के लिए एक प्लान तैयार किया जा रहा है। मिस्ट सिस्टम फिलहाल प्रदूषण हॉटस्पॉट पर लगाए जा रहे हैं。
50
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 05, 2025 03:30:33
Jalgaon, Maharashtra:जामनेर – शहरातील पेट्रोल पंपासमोर असलेल्या अंबिका गॅरेजमध्ये काल रात्री अचानक भीषण आग लागली. काही क्षणांतच आगीने प्रचंड रौद्ररूप धारण केले आणि गॅरेजमधील साहित्य, वाहनांचे पार्टस, तेलकट माल उंच ज्वाळांनी पेट घेऊन जळून खाक झाले. आगीच्या प्रचंड धुराचे लोट आकाशात झेपावताच परिसरातील नागरिक मोठ्या संख्येने घटनास्थळी जमा झाले. दुकानांचे शटर वितळून पडण्याइतकी आग भयंकर होती. घटनेची माहिती मिळताच जामनेर नगरपालिका अग्निशामक दल, तसेच स्थानिक नागरिक घटनास्थळी धाव घेत तातडीने आग विझवण्याचे प्रयत्न सुरू केले. सुमारे एक तास अथक प्रयत्नानंतर अखेर आग आटोक्यात आणण्यात आली असून, मोठा अनर्थ टळला आहे. सुदैवाने या घटनेत जीवितहानी झाली नसून मोठ्या प्रमाणात आर्थिक नुकसान झाल्याची प्राथमिक माहिती मिळते. आग नेमकी कशी लागली? याचे कारण अद्याप स्पष्ट झालेले नसून पोलिस व अग्निशमन दलाने याबाबत तपास सुरू केला आहे.
51
comment0
Report
Dec 05, 2025 03:22:19
118
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 05, 2025 03:17:55
Saharanpur, Uttar Pradesh:नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सहयोगी पीड़ित परिवार पर बना रहे दबाव; जान से मारने की धमकियां सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को मोहल्ले में रहने वाला फारukh और उसके साथी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। लड़की अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण और करीब ₹2,00,000 रुपये नकद भी घर से उठा ले गई थी।घटना के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किशोरी और आभूषण बरामद कर लिए थे। इसके बाद नाबालिग के धारा 161 और 164 के बयान कराए गए, जिसके आधार पर मुख्य आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।लेकिन आरोप है कि फारुख के अन्य सहयोगी अब भी खुलेआम पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और समझौते का दबाव बना रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित परिवार आज एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। बाईट... पीड़िता के परिजन
78
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 05, 2025 03:17:25
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। निरंजनी अखाड़े के महा मंडलेश्वर स्वामी केलाशानंद गिरी महाराज ने हेलीकॉप्टर में बैठकर आसमान से संभल की परिक्रमा की। संभल के पौराणिक तीर्थ स्थलों का अवलोकन भी किया। संभल की परिक्रमा के बाद बड़ा बयान देकर कहा: यह देश ऋषि मुनियों का था। इस देश में न तो कोई मस्जिद थी, न ही किसी अन्य धर्म का कोई स्थल। सभी ने मंदिर की भूमियों पर अतिक्रमण कर अपने धर्मस्थल बनाए हैं। यह देश सनातनियों का है। सभी को सनातन की जयकार करनी ही होगी। श्री कल्कि धाम में जगद्गुरु राम भद्राचार्य की श्री कल्कि कथा में पहुंचे थे महामंडलेश्वर केलाशानंद गिरी महाराज। बाइट: महामंडलेश्वर कैलाशा नन्द गिरी महाराज
116
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 05, 2025 03:17:14
Saharanpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों, खासकर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। सहारनपुर समेत पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन ने ऐसे लोगों की पहचान और निष्कासन की प्रक्रिया तेज कर दी है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशासन और लॉ एंड ऑर्डर पूरे देश में मिसाल है। उन्होंने कहा, “हमारे प्रदेश के परमेश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी अवैध घुसपैठिया देश के संसाधनों पर कब्जा नहीं कर सकता। ये संसाधन देश के देवतुल्य नागरिकों के लिए बने हैं।” महापौर ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का हवाला देते हुए बताया कि कोर्ट ने साफ कहा है कि अवैध रूप से आए घुसपैठियों को न तो रेड कार्पेट बिछाया जा सकता है और न ही उन्हें देश के संसाधनों का उपयोग करने का कोई अधिकार है। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि कई तथाकथित एक्टिविस्ट इस मुद्दे को उठाने के लिए बोनाफाइड (वास्तविक हितैषी) नहीं हैं। डॉ. अजय कुमार ने कहा कि घुसपैठिए न सिर्फ देश के संसाधनों का दुरुपयोग करते हैं, बल्कि आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान चल रहा है और ऐसे लोग फर्जी दस्तावेजों से वोटर लिस्ट में घुसने की कोशिश करते हैं। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। महापौर ने अनुमान जताया कि 2017 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 2 करोड़ अवैध घुसपैठिए रह रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल सिर्फ सत्ता के लिए राष्ट्र की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा से समझौता करते रहे हैं। उन्होंने पड़ोसी राज्य (दिल्ली) के एक पूर्व मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे की पटरियों के किनारे अवैध बस्तियां बसाने की बात कही थी। हाल ही में सहारनपुर क्षेत्र में नशीले पदार्थों के बड़े जखीरे के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का मामला भी महापौर ने उठाया और कहा कि इन घटनाओं की कड़ियां आपस में जुड़ी हुई हैं। अंत में महापौर ने स्पष्ट किया, “ऐसे सभी अवैध घुसपääठियों को उनके मूल देश वापस भेजा जाएगा। नगर निगम प्रशासन को जो भी सहयोग चाहिए, हम पूरा करेंगे। देश के नागरिकों के हक पर कोई डाका नहीं डालने दिया जाएगा।” प्रशासन सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में विशेष सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। पासपोर्ट, वीजा, आधार, राशन कार्ड और वोटर आईडी की गहन जांच होगी। पहचान में आए अवैध विदेशियों को डिटेंशन सेंटर भेजकर डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह अभियान केंद्र सरकार की नीतियों और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है।
114
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 05, 2025 03:15:24
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर में देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी शातिर बदमाश अनुराज उर्फ अन्नू मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी पारस व निखिल को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल कारतूस व 1 स्कॉर्पियो कार 1 i20 कार को बरामद किया है. इन शातिर बदमाशों ने जगाहेड़ी टोल पर दो व्यक्ति को गोली मार दी थी जिसमे दो लोग घायल हो गए थे तभी से पुलिस इनको तलाश रही थी. दरअसल तितावी थाना पुलिस बघरा रोड पर देर रात संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सामने से दो कारे आती दिखाई दी जिनको पुलिस ने जब रोकने का इशारा किया तो कार सवार कार को रोड पर छोड़ भागने लगे जिसमें से एक युवक ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जबकि दो अन्य बदमाश गन्ने की फसल का सहारा लेते हुए खेतों की तरफ भाग गए पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान 15 हजार के इनामी अनुराज के रूप में हुई. पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में कांबिंग करते हुए दोनों साथियों निखिल व पारस को गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से पिस्टल कारतूस व दो कारे बरामद की है. इन बदमाशों ने पिछले दिनों जग्गाहेडी टोल प्लाजा पर मामूली कहसुनी होने पर दो युवकों पर गोली चला दी थी जिसमे दो युवक घायल हो गए थे और ये लोग फरार हो गए थे. तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी ..
152
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 05, 2025 03:15:10
Patna, Bihar:लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद ठंड बढ़ने के साथ ही असहाय और बेघर लोगों के लिए पटना नगर निगम द्वारा अलग अलग इलाको में रैन बसेरा तैयार किया गया है….. स्थायी, अस्थायी और जर्मन हैंगर रैनबसेरों में 3 शिफ्ट में केयर टेकर की तैनाती की गई है…. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है , सभी रैन बसेरो में स्वच्छ पेयजल, टॉयलेट, मच्छरदानी और पर्याप्त कंबलों की व्यवस्था की गई है … लोगों को यहां ठहरने के लिए अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होगा। रैन बसेरों में महिलाओं के लिए भी विशेष बेड की व्यवस्था की गई है, इन आश्रय स्थलों में केवल महिलाएं ठहर सकती हैं। नूतन राजधानी अंचल: 5 जर्मन हैंगर, 2 स्थायी आश्रय स्थल, 5 अस्थायी आश्रय स्थल。 कंकड़बाग अंचल: 5 जर्मन हैंगर, 2 स्थायी, 0 अस्थायी पाटलिपुत्र अंचल: 0 जर्मन हैंगर, 0 स्थायी, 1 अस्थायी पटना सिटी अंचल : 2 जर्मन हैंगर,2 स्थायी
91
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 05, 2025 03:03:38
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में लगातार पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन और नगर निगम का बुलडोजर एक्शन जारी है। लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे अवैध तरीके से बने सैकड़ों घरों को आज फिर बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से बड़ी संख्या में लोग अस्थायी और पक्के घर बनाकर रह रहे थे। इन्हीं अतिक्रमणों के कारण ओवरब्रिज के पास लगातार जाम की समस्या बढ़ रही थी और चोरी-छिनतई जैसी घटनाएं भी सामने आ रही थीं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की थी। बीच में हालात बिगड़े, लोगों ने पुलिस टीम पर हमला भी किया… लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन और नगर निगम पीछे नहीं हटा। आज एक बार फिर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं—यूपी की तर्ज पर बेगूसराय में भी बुलडोजर एक्शन जारी है। ओवरब्रिज के नीचे बने अवैध निर्माण को पूरी तरह हटाया जा रहा है। नगर आयुक्त ने साफ कहा है कि अभियान अब लगातार चलेगा। ट्रैफिक चौक से लेकर जेल गेट तक पूरा इलाका अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। फिलहाल बेगूसराय में बुलडोजर एक्शन ने हलचल मचा दी है और प्रशासन पूरे इलाके को खाली कराने में जुटा हुआ है।
148
comment0
Report
Advertisement
Back to top