Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Commissioner Secretary Mandeep Kaur Addresses Public Grievances in Banihal

Jul 10, 2024 15:28:40
Banihal,

Commissioner Secretary Mandeep Kaur of the Housing and Urban Development Department listened to public grievances during a mega public Darbar on Tuesday. The event, held at the Government Higher Secondary School Boys Banihal, was part of a special outreach programme organized by the District Administration Ramban under the supervision of Deputy Commissioner Baseer-Ul-Haq Chaudhary. The programme aimed to assess and address the concerns of the local residents.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ANAnil Nagar1
Nov 21, 2025 07:13:31
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सीएम पहुंचे विधानसभा,पूर्व सीएम नरेश चंद्र सिंह के छायाचित्र पर की पुष्पांजलि सीएम ने कहा आज विधानसभा में हमारे पूर्व सीएम जिनकी अवधि भले ही छोटे रही है उनको पुष्पांजलि देने आया हूं, नरेश चंद्र सिंह मध्य प्रदेश के न केवल मुख्यमंत्री रहे बल्कि आदिवासी अंचल की रियासत के राजा भी रहे जब देश में रियासतों का विलीनीकरण हो गया उसके बाद वह दो बार विधायक रहे हैं,हमारे विधानसभा अध्यक्ष ने यह सुंदर परम्परा शुरू की है, जिसके जरिए हम मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्षों को याद करते हैं यह अपने आप में एक बहुत सुंदर परंपरा है, मध्य प्रदेश में यह भी अमिट इतिहास लिखा है कि आदिवासी अंचल के व्यक्ति को भी मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं, हमारी सरकार सब वर्गों के विकास के लिए लगातार करती है काम, मेरी अपनी ओर से पूर्व सीएम नरेश चंद्र सिंह को पुष्पांजलि। बाइट CM डॉ मोहन यादव
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 21, 2025 07:10:48
Noida, Uttar Pradesh:ATS सूत्रों के अनुसार शाहीन ने ब्लास्ट की साज़िश के लिए 20 लाख रूपये जुटाए थे , जिससे बम और विस्फोटक के व्यवस्था की जा सके आतंकटी साज़िश के लिए पैसे जुटाने के लिए क्राउडफंडिंग का भी इस्तेमाल किया गया UP ATS और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों की जांच से पता चला है कि शाहीन शाहिद ने टेरर मॉड्यूल के लिए पैसे जुटाने और ऑपरेशनल सपोर्ट देने में अहम भूमिका निभाई थी। सूत्रों के मुताबिक, शाहीन को फाइनेंसिंग एक्टिविटीज़ का काम सौंपा गया था। जाँच में सामने आया है कि उसने ऑर्गनाइज़्ड क्राउडफंडिंग चैनलों के ज़रिये लगभग 20 लाख जुटाए, जिसे आतंकी मॉड्यूल के लिए उपयोग किया जा सके सूत्रों ने कहा कि शाहीन ने आरोपी उमर से जुड़ी फरीदाबाद यूनिट को काफी फंड दिए, जिससे की आतंकी लैब चला रहा था। ATS और सेंट्रल एजेंसियां अब डिजिटल पेमेंट देनेवाले और क्राउडफंडिंग ड्राइव में कंट्रीब्यूट करने वाले लोगों को ट्रैक कर रही हैं *एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या कंट्रीब्यूटर्स ने जानबूझकर टेरर से जुड़ी एक्टिविटीज़ को फंड किया या उन्हें डोनेशन देने के लिए गुमराह किया गया था*
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 21, 2025 07:10:32
Ranchi, Jharkhand:झारखंड विधानसभा की स्थापना का रजत जयंती समारोह 22 नवंबर को होगा। इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संबोधित करेंगे। वहीं इस दौरान उत्कृष्ट विधायक को सम्मानित करने के साथ कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस इस बार काफी खास रहने वाला है। 22 नवंबर, 2000 को अस्तित्व में आई झारखंड विधानसभा का रजत जयंती वर्ष है। 25 साल के सफर को यादगार बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की गई है। विधानसभा परिसर में 22 नवंबर को एक भव्य आयोजन होगा, जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संबोधित करेंगे। यह आयोजन दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में राज्य के विशिष्ट लोगों और विभिन्न क्षेत्रों में राज्य का नाम रोशन करने वालों, शहीदों के परिवारजनों और हाल ही में खेलकूद में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मान मिलेगा。 शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दूसरे सत्र का आगाज होगा। शाम के इस सत्र में विधानसभा परिसर संगीत और मनोरंजन से गूंज उठेगा। इस दौरान बॉलीवुड के मशहूर गायक रूप कुमार राठौर अपनी प्रस्तुति देंगे और हास्य कवि दिनेश बावरा लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों, यहां तक कि बिहार काल के विधायकों को भी आमंत्रित एवं सम्मानित किया जाएगा। स्थापना दिवस को लेकर विधानसभा परिसर को दुल्हन जैसी सजाया जा रहा है।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Nov 21, 2025 07:10:19
Noida, Uttar Pradesh:मधुबनी जिला में पुलिस प्रशासन पर चोर भारी पड़ता जा रहा है। राजनगर थाना क्षेत्र के कोइलख पंचायत में मंदिर में चोरी हुए 18 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ आश्वासन ही दे रही है। ये घटना 2-3 नवंबर की रात की है। जब चोर ने मंदिर का दरवाज़ा तोड़कर माँ भद्रकाली के सोने का मुकुट, चाँदी का झांप, खड्ग और 20000 रूपए लेकर फ़रार हो गया। FSL की टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किया! लेकिन नतीजा अब तक शून्य है। पुलिस चुनाव के नाम पर कार्रवाई को टालती रही। चुनाव के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। घटना के 17 दिनों के बाद पुलिस कोइलख पहुँची। लेकिन फिर से आश्वासन का झुनझुना थमाकर लौट गयी। अब कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं।
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 07:09:45
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- बिजली चेकिंग के लिए गांव में पहुंची विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीण और किसान यूनियन टिकैत ने बनाया बंधक। ग्रामीणों का आरोप सुबह 5:00 बजे विद्युत विभाग की टीम चेकिंग के नाम पर छतों,दीवारों से कुंदे। घरों में महिलाएं और बच्चियों स्नान रही थी कुछ लोग सो रहे थे गांव में हुआ भय का माहौल। भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष अरब सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लगाया धरना, विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम को भी धरना स्थल पर बैठाया बनाया बंधक। ग्रामीण और किसान नेताओं की मांग, पुरानी बिजली की लाइन बदली जाएं, सुबह सूरजउगाने के बाद और शाम को ढलने से पहले गांव में हो चेकिंग। ग्रामीण और किसान नेताओं की मांग पूरी न होने पर खुर्जा जेवर मार्ग को जाम करने की दी चेतावनी। थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव भादवा में धरना प्रदर्शन जारी। बाइट:- चौ. अरव सिंह
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 21, 2025 07:09:03
Khandwa, Madhya Pradesh:एयर वॉल्व चोरी, पाइपलाइन से उठा 40 फीट फव्वारा\n\nखंडवा में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा तो हुआ खुलासा\n\nएयर वॉल्व चोरी हो गया और.pipeलाइन से पानी छोड़ने पर लीकेज का खुलासा हुआ। एयर वॉल्व की जगह से करीब 40 फीट ऊंचा फव्वारा उठा है। सप्लाई बाधित होने के कारण 25 हजार से ज्यादा किसान प्रभावित हुए। मामले का संबंध छैगांवमाखन उद्वहन सिंचाई योजना से है। लगभग 75,000 हेक्टेयर क्षेत्र में इस योजना से सिंचाई होती है और 25,000 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछी हुई है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसानों की समिति की होती है। किसान गेहूं की बोवनी के बाद पहली सिंचाई के लिए पानी का इंतजार कर रहे थे, इसलिए पानी छोड़ा गया था। अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पाइपलाइन की सप्लाई बंद है और एक-दो दिन मेंटनेंस पूरा होते ही सप्लाई शुरू की जाएगी। इसके अलावा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बामझर गांव के पास लगा एयर वॉल्व चोरी हो गया है ताकि प्रेशर बनते ही पाइपलाइन लीकेज न हो। मानसून सीजन में पाइप लाइन का उपयोग नहीं लिया जाता। जल्द ही दूसरा वाल्व लगाकर सिंचाई के लिए पानी शुरू कर दिया जाएगा।
93
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 21, 2025 07:08:44
Aligarh, Uttar Pradesh:जलालपुर में शराब के पैसे जुटाने को लेकर 2 गुटों में आपस में हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के जलालपुर में दो गुटों में आपस में जमकर मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि शराब के लिए पैसे जुटाने को लेकर दो गुटों में आपस में विवाद हुआ। इसी बीच पैसे जुटाने की बात को लेकर दोनों गुट सामने आ गए। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट में दोनों गुट के दो लोग चोटिल हो गए। दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना का राहगीरों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में दोनों ही गुट जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना गुरुवार रात्रि की बताई जा रही है जिसका वीडियो सामने आया है।
40
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 21, 2025 07:08:13
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में यातायात माह के तहत शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर व्यापक जागरूकता व प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आमजन के साथ-साथ बिना हेलमेट वाहन चलाते पुलिसकर्मियों का भी चालान किया गया। प्रभारी यातायात सुशील कुमार व सभी उप निरीक्षकों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सड़क पर अवैध रूप से खड़े कर जाम और दुर्घटना का कारण बन रहे वाहनों को हटवाया गया तथा वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई। नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। लाउडस्पीकर के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट, तेज रफ्तार से बचाव, तीन सवारी न बैठाने, वाहनों पर काली फिल्म न लगाने व उससे होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। काली फिल्म लगे वाहनों से मौके पर ही फिल्म हटवाई गई। प्रवर्तन की कार्रवाई में कुल 717 वाहनों का चालान तथा 12 वाहनों को सीज किया गया।
40
comment0
Report
Nov 21, 2025 07:07:50
70
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 21, 2025 07:07:46
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी लोकेशन चौरासी डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा गांव में एक युवक ने घर के पास पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के 3 बच्चे हैं। डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के ASI छतरसिंह ने बताया कि गैंजी घाटा निवासी प्रकाश बुझ ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका छोटा भाई 37 वर्षीय सुरेश बुझ जो अलग घर में रहता है, आज सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर के पास एक पेड़ से सुरेश का शव लटका हुआ है, जिसने गले में बेल्ट का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही मृतक सुरेश के 3 बच्चे हैं। ऐसे में उसकी मौत के बाद उसके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
49
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 21, 2025 07:07:23
Noida, Uttar Pradesh:सिकंदरपुर, तहसील बिश्नाह, जम्मू में ज़मीन कब्ज़ा करने वालों और NDPS एक्ट के अपराधियों से करोड़ों रुपये की 130 कनाल सरकारी और कस्टोडियन ज़मीन वापस ली गई। जम्मू, 21 नवंबर: ज़िला प्रशासन जम्मू ने कब्ज़ा हटाने और तोड़फोड़ का अभियान चलाया और बिश्नाह तहसील के सिकंदरपुर गाँव में करोड़ों रुपये की ज़मीन वापस ली। खसरा नंबर 308, 389, 2206 के तहत आने वाली लगभग 130 कनाल ज़मीन पर ज़मीन कब्ज़ा करने वालों और NDPS एक्ट के तहत बुक किए गए अपराधियों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा था और अवैध इमारतें बना रखी थीं। ज़िला प्रशासन ने सरकारी ज़मीन पर ऐसे अवैध कब्ज़ों के खिलाफ़ चेतावनी दी है और ज़मीन कब्ज़ा करने वालों को चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आज के ऑपरेशन में मिली ज़मीन संबंधित डिपार्टमेंट को सौंप दी जाएगी और कुछ हिस्सा नियाबत, पटवार हलका और पुलिस चौकी के लिए इस्तेमाल करने का भी प्रस्ताव है। यह अतिक्रमण हटाने की मुहिम SDM जम्मू साउथ, मनु हंसा और सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस हेडक्वार्टर जम्मू, इरशाद राथर की देखरेख में चलाई गई, जिसमें तहसीलदार बिश्नाह, अंकुश त्रिपाठी, SDPO आर.एस. पुरा, गुरमीत सिंह, राकेश जम्वाल, SHO बिश्नाह और रेवेन्यू और पुलिस डिपार्टमेंट के दूसरे अधिकारी मौजूद थे।
39
comment0
Report
Nov 21, 2025 07:07:19
Ayodhya, Uttar Pradesh:पांच दिवसीय राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है, पहले दिन राम मंदिर परिसर में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान। अयोध्या और काशी के प्रकांड विद्वान संपन्न करा रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान। ध्वजारोहण समारोह के निमित्त चल रहा है राम मंदिर परिसर में अनुष्ठान का दौर। राम मंदिर की यज्ञशाला में डाली जा रही है यज्ञ की आहुतियां, वेद की ऋचाओं का हो रहा है पारायण। रामार्चा और राम रक्षा स्त्रोत का किया जा रहा है पाठ। बाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस का हो रहा है परायण। नवग्रह पूजा के साथ शुरू हुआ धार्मिकअनुष्ठान। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा सपत्नी राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के हैं मुख्य यजमान।
28
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 21, 2025 07:07:11
Patna, Bihar:लोकेशन पटना Bihar government के मंत्री नितिन नवीन ने राजद के द्वारा लगाए गए आरोप पोस्टल वॉलेट वोट को रिजेक्ट करने कि वजह से तीन सीटों पर हमारी हार हुई पर कहा कि आरजेडी का अब कोई मतलब नहीं बचा है. जो बातें वह कह रहे हैं उनको वहीं पर कहना था और अब इसका बहन उसकी बहन लेकर के आ रहे है. जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है और यह लोग हार को भी स्वीकार नहीं पाड़ रहे हैं. इतनी करारी हार देने के बाद भी जनता ने मैसेज दिया और आप लोगों को समझदारी नहीं आ रही है. राहुल गांधी जी के सोच के साथ आप लोग काम करने वाले हैं तो करिए राहुल गांधी जी को इतना बार जनता उनको तमाचा लगाए फिर भी समझ में नहीं आता है. तेजस्वी भी इस लाइन में बढ़ने वाले हैं तो जनता समझाये गी. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को मंत्री बनाए जाने पर परिवारवाद का आरोप लगाया जा रहा है इस पर नितिन नवीन ने कहा कि उन्होंने जो कहा इसलिए वही बेहतर बता पाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा जी ने बड़े ही संघर्ष के साथ अपने इस बिहार की सेवा की है. बिहार में नेतृत्व मिला है और उपेंद्र कुशवाहा जी ने निर्णय लिया है बाकी वह कैसे आगे बढ़ाएंगे उनका निर्णय है. आज बीजेपी और NDA गठबंधन ने जिस प्रकार से जनता के विश्वास के साथ काम किया आप भी वह विश्वास कायम कीजिए. बाइट : नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार
35
comment0
Report
Advertisement
Back to top