Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Commissioner Secretary Mandeep Kaur Addresses Public Grievances in Banihal

Jul 10, 2024 15:28:40
Banihal,

Commissioner Secretary Mandeep Kaur of the Housing and Urban Development Department listened to public grievances during a mega public Darbar on Tuesday. The event, held at the Government Higher Secondary School Boys Banihal, was part of a special outreach programme organized by the District Administration Ramban under the supervision of Deputy Commissioner Baseer-Ul-Haq Chaudhary. The programme aimed to assess and address the concerns of the local residents.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Jan 22, 2026 07:16:56
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर झांसी के बरुआसागर थाना परिसर में एक शख्स ने कीटनाशक खा कर अपनी जान देने की कोशिश की है। जैसे ही पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो वह आनन फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है, वहीं, उसकी पत्नी और बेटे ने बकरी चोरी की झूठी शिकायत पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दरअसल गुघुआ गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से 12 बकरियां चोरी हो गई थीं। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। बकरियों के मालिक ने चोरी का शक अपने पड़ोसी भगवानदास प्रजापति पर लगाया था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस ने पूछताछ करने के लिए भगवानदास को थाने पर बुलाया था। भगवानदास के बेटे राजकुमार ने बताया कि जब पापा थाने गए तो पुलिस ने उन्हें धमकाया, जिसके बाद उन्होंने थाने पर ही कीटनाशक दवा खा ली। राजकुमार ने कहा कि जब पापा ने दवाई खाई तो पुलिस वीडियो बना रही थी कि ये हमें न फंसा दें। इसके बाद पुलिस ही भगवानदास को लेकर झांसी के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंची। जहां उनकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि भगवानदास ने कौनसा कीटनाशक खाया है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Jan 22, 2026 07:16:40
Chhattisgarh:बलौदाबाजार- भाटापारा ब्रेकिंग न्यूज़ भाटापारा में रियल इस्पात फैक्ट्री में बड़ा हादसा भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानिया स्थित रियल इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया फैक्ट्री के स्पंज आयरन प्लांट में अचानक जोरदार ब्लास्ट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई इस हादसे में 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं 6 मजदूरों की मौत होने की बात सामने आ रही है हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Jan 22, 2026 07:16:28
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Jan 22, 2026 07:15:43
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 22, 2026 07:15:32
Noida, Uttar Pradesh:सहारनपुर–देवबंद में तालीम के मरकज़ों में बदलता माहौल चिंता का विषय: क़ारी इसहाक़ गोरा जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने मुसलमानों के तालीम से बढ़ती दूरी पर गहरी चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि सहारनपुर और देवबंद इल्म और तालीम के बड़े मरकज़ माने जाते हैं, लेकिन मौजूदा हालात इस पहचान पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि मुस्लिम मोहल्लों में जहाँ किताबों की दुकानें, इल्मी माहौल और तालीमी रौनक़ दिखाई देती हैं, वहाँ अब तेज़ी से खाने-पीने के होटल और अन्य कारोबारी गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें कारोबार से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जब तिजारत तालीम की जगह लेने लगे तो यह एक खतरनाक रुझान बन जाता है। अपने बयान में उन्होंने कहा, “हम देखते हैं कि देवबंद में दारुल उलूम के इर्द-गिर्द और सहारनपुर में कंबोह के पुल पर रात-रात भर रौनक़ें लगी रहती हैं। कोई होटल के बाहर चाय पीता नज़र आता है, तो कोई टोला बनाकर घंटों बातें करता रहता है।” उन्होंने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि अगर यही वक़्त इल्म, किताब और तालीम के लिए लगाया जाता, तो हालात कहीं बेहतर हो सकते थे। मौौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने ज़ोर देकर कहा कि तालीम किसी भी क़ौम की बुनियादी पहचान होती है और मुस्लमानों की तरक़्क़ी का रास्ता हमेशा इल्म से होकर गुज़रता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर आज की नौजवान नस्ल का ज़्यादातर वक़्त बे-मक़सद मशग़ूलियतों में गुज़रता रहा, तो आने वाला कल किस दिशा में जाएगा। उन्होंने समाज के ज़िम्मेदार लोगों, उलेमा, तालीमी संस्थाओं के ज़िम्मेदारों और अभिभावकों से अपील की कि वे इस बदलते रुझान पर गंभीरता से ग़ौर करें। उन्होंने कहा कि बच्चों और नौजवानों को सिर्फ़ रोज़गार तक सीमित सोच देना काफ़ी नहीं है, बल्कि उन्हें इल्म, अख़लाक़ और ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाना भी उतना ही ज़रूरी है। अपने बयान के आख़िर में मौলाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि आज मुसलमानों को दूसरों पर उँगली उठाने से पहले ख़ुद का एहतिसाब करने की सख़्त ज़रूरत है। अगर तालीम को आज भी पहली तरजीह नहीं बनाया गया, तो आने वाला वक़्त हमसे ज़रूर सवाल करेगा। उन्होंने दुआ के साथ अपनी बात समाप्त की कि अल्लाह तआला उम्मत को इल्म की क़दर समझने और उस पर अमल करने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए。
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 07:02:57
Robertsganj, Uttar Pradesh:सोनभद्र. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद में गौ-तस्करी, अन्तर्राज्यीय गौ-तस्करों तथा वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.01.2026 को थाना घोरावल, करमा व शाहगंज पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु तस्कर 01 पिकअप(बिना नम्बर प्लेट के) से कुछ गौवंश को मध्य प्रदेश वार्डर(थाना घोरावल क्षेत्र) से बिहार वध करने हेतु ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना घोरावल, करमा व शाहगंज पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग टीमे बनाकर तत्काल मौके पर पहुँचकर खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास घेराबन्दी की गई। जिसमें खुद को घिरता देखकर अपराधियों द्वारा भागने के प्रयास में पिकअप से एक मुख्य आरक्षी को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया एवं भागने के दौरान पुलिस बल के उपर फायरिंग शुरु कर दी गई, जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तगण 01. चालक सिद्धनाथ खरवार पुत्र सुमेर सिंह निवासी ग्राम अमहरा, थाना अधौरा जिला कैमूर, बिहार उम्र करीब 29 वर्ष एवं 02. वाहन मालिक ओमप्रकाश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी चैनपुर, भभुआ बिहार उम्र करीब 30 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हो गये व कब्जे से 01 पिकअप वाहन में 09 राशि गौवंश(एक मृतक अवस्था में), 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । घायल अभियुक्तों एवं घायल मुख्य आरक्षी राजीव कुमार को इलाज हेतु सीएचसी घोरावल पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना घोरावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 22, 2026 07:01:07
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Jan 22, 2026 07:00:43
Jehanabad, Bihar:पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में गठित एसआईटी ने जांच तेज कर दी है. बुधवार को एसआईटी की टीम एक बार फिर जांच के सिलसिले में जहानाबाद पहुंची, जहां छानबीन के दौरान टीम को एक अहम सुराग मिला है. बताया जा रहा है कि जांच में सामने आया है कि छात्रा लंबे समय से नींद की दवा का सेवन कर रही थी. सूत्रों के अनुसार, 27 दिसंबर को छात्रा अपने माता-पिता के साथ फोर व्हीलर वाहन से सड़क मार्ग के जरिए जहानाबाद आई थी. इस दौरान हॉस्पिटल मोड़ के पास स्थित रोहित मेडिकल स्टोर से छात्रा ने अपने पिता की मौजूदगी में नींद की दवा खरीदी थी. दवा का भुगतान छात्रा ने ऑनलाइन माध्यम से 350 रुपये दुकानदार को किया था. बताया जा रहा है कि उक्त नींद की दवा छात्रा के पिता पिछले कई वर्षों से लेते आ रहे हैं और छात्रा भी उसी दवा का सेवन कर रही थी. Zee न्यूज के एक्सक्लूसिव बातचीत में मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि बुधवार की शाम करीब तीन से साढ़े तीन बजे के बीच दो अधिकारी दुकान पर पहुंचे थे. हालांकि, वे किस टीम से थे इसकी जानकारी नहीं दी गई. अधिकारियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. कैमरे की हार्ड डिस्क फुल होने के कारण पिछले कुछ दिनों की रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं थी, जिस पर अधिकारियों ने इसे ठीक कराने की सलाह दी. इसके अलावा अधिकारियों ने दवा के बिल से संबंधित जानकारी भी ली और जाते समय जांच में सहयोग करने की बात कही.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Jan 22, 2026 07:00:13
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ KGMU के डॉक्टर रमीज के लैपटॉप से लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद का मामला धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोप में रमीज पहले से जेल में बंद फोरेंसिक जांच में लैपटॉप से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक डाटा रिकवर-सूत्र तस्वीरें आगरा की युवतियों से जुड़ी बताई जा रही-सूत्र दोस्ती के बाद झांसे में लेकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट भी फोरेंसिक टीम खंगाल रही है पुलिस जांच कर रही है कि सामग्री वायरल की गई या नहीं मामले में ब्लैकमेलिंग और IT एक्ट की धाराएं बढ़ेंगी पुलिस को रमीज और उसके माता-पिता से 4 मोबाइल फोन मिले रमीज़ की मदद करने वालों और पैसों के लेन-देन की भी जांच जारी
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 06:59:03
Agra, Uttar Pradesh:आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट अर्जुन नगर में बंदरों का आतंक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। गुरुवार को छत पर गई एक महिला पर बंदरों ने अचानक हमला कर दिया। बंदरों के झपट्टा मारने से महिला संतुलन खो बैठी और तीसरी मंज़िल से नीचे गिर गई। गंभीर चोटें आने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। बताया जा रहा है कि महिला छत पर किसी घरेलू काम से गई थी, तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वेस्ट अर्जुन नगर में बंदरों का आतंक लंबे समय से बना हुआ है। इस संबंध में नगर निगम और प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस और स्थायी कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गौरतलब है कि करीब एक साल पहले भी इसी क्षेत्र में बंदरों के हमले से एक महिला छत से गिरकर घायल हो चुकी थी। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्रवासी भयभीत हैं और लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top