Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Commissioner Secretary Mandeep Kaur Addresses Public Grievances in Banihal

Jul 10, 2024 15:28:40
Banihal,

Commissioner Secretary Mandeep Kaur of the Housing and Urban Development Department listened to public grievances during a mega public Darbar on Tuesday. The event, held at the Government Higher Secondary School Boys Banihal, was part of a special outreach programme organized by the District Administration Ramban under the supervision of Deputy Commissioner Baseer-Ul-Haq Chaudhary. The programme aimed to assess and address the concerns of the local residents.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VVvirendra vasinde
Dec 11, 2025 10:20:28
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-बलवाड़ी में बिजली के पोल पर काम कर आउटसोर्स कर्मचारी की मौत काम करते समय लगा करंट पोल पर से गिरा नीचे मौके पर मौत बलवाड़ी नगर के वरला रोड पर आज बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहे आउटसोर्स शब्बीर मंसूरी को अचानक करंट लग गया जिससे वो पोल पर से नीचे गिर गया गंभीर अवस्था में जिसे वरला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार पोल पर से नीचे गिरने के कारण सिर में उसे गंभीर चोट आई थी साथ ही हाथों में भी करंट लगने से वह झुलस गया था घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया वहीं सूचना मिलते ही वरला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की जांच की जा रही है वंही मामले में जवाबदार कहते है के जो परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे है वो जांच के विषय है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा हां जो नियमनानुसार सहयोग निधि है वो परिजनों को दी जाएगी
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Dec 11, 2025 10:19:20
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Dec 11, 2025 10:19:03
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर में 205 फर्म पर GST का लगभग 45 करोड़ रुपया बकाया है। व्यापारी कई सालों से GST नहीं जमा कर रहे हैं जिससे उनकी देनदारी बढ़ती जा रही है। बकाए की वसूली के लिए राज्य कर विभाग व्यापारियों को लगातार नोटिस दे रहा है लेकिन व्यापारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। GST के बड़े बकायेदारों पर अब राज्य कर विभाग की आंखे टेढ़ी हुई हैं अब विभागीय अधिकारी बड़े बकायेदारों के प्रतिष्ठान और घर पहुंच रहे हैं। राज्य कर विभाग की टीम कुशीनगर जिले के सबसे बड़े बकायेदार शिवम् ईंट उद्योग के ईंट भट्टे पर छापा मारा। राज्य कर विभाग की टीम के आने की सूचना पाकर शिवम् ईंट उद्योग का मालिक भाग खड़ा हुआ। डिप्टी कमिश्नर राजेश यादव की अगुवाई में पहुंची टीम ने उद्योग के मालिक को बुलाने का काफी प्रयास किया लेकिन मालिक नहीं आए जिसके बाद टीम ने नोटिस चस्पा किया। 15 दिन को मोहलत देते हुए जमा करने का निर्देश दिया है। 15 दिन बाद राज्य कर विभाग जमीन की कुर्की करेगा।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 11, 2025 10:18:45
Kawardha, Chhattisgarh:कबीरधाम में 12 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन, तैयारियां अंतिम चरण में कबीरधाम। जिले के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहे 12 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु व्यवसाय भूमि पूजन करेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी, सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में जिले के हजारों नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं और अधिकारी–कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार जुटे हुए हैं। लगभग 306 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज 40 एकड़ भूमि में विकसित किया जाएगा, जो जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को नए आयाम देगा और युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के अवसर भी बढ़ाएगा। कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और स्वागत प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 11, 2025 10:18:15
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम शहर के बीचों-बीच स्थित रिहायशी इलाके हाट की चौकी और वेदव्यास कॉलोनी के बीच आधी रात को अचानक लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। यह आग कबाड़ा गोदाम में लगी, जहाँ टनों कबाड़ प्लास्टिक, पेपर, कार्डबोर्ड, और तरह-तरह का कच्चा माल भरा हुआ था। तेज लपटों के बीच कांच की बोतलों और अन्य सामान के धमाके लगातार सुनाई देते रहे, जिससे हालात और भी खतरनाक बन गए। आग को लगे अब 13 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी भी लपटें पूरी तरह काबू में नहीं आ पाई हैं। दमकल विभाग की 60 से ज्यादा फायर गाड़ियाँ अब तक इस आग को बुझाने में जुटी हैं। वहीं दो जेसीबी मशीनों की मदद से भीतर जमे कबाड़ को हटाया जा रहा है, ताकि अंदर सुलग रही आग तक पहुँचकर उसे पूरी तरह बुझाया जा सके। रिहायशी क्षेत्र होने के कारण लोग पूरी रात दहशत में जागते रहे। दोपहर बाद भी धुआँ उठता रहा और लपटें समय-समय पर भड़कती रहीं। अब पूरे इलाके की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर ये आग कब बुझेगी?
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 11, 2025 10:17:47
Delhi, Delhi:दिल्ली के मेयर राजा इक़बाल सिंह ने निजी स्कूलों को दी जा रही मान्यता पर जताई गंभीर चिंता; जांच समिति गठित दिल्ली के मेयर राजा इक़बाल सिंह ने चिंता जताते हुए निजी स्कूलों को मान्यता दिए जाने की प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा समिति के चेयरमैन योगेश वर्मा द्वारा उठाए गए सवालों के बाद मेयर ने काउंसिलर्स की एक जांच समिति बनाने के आदेश दिए हैं, जो स्कूलों की बिल्डिंग संरचना, फायर सेफ्टी और अन्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच करेगी。 हाल ही में गोवा में हुए हादसे का हवाला देते हुए मेयर ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं。 मेयर ने शिक्षा विभाग को भी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है ताकि जांच समयबद्ध तरीके से पूरी हो सके।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 11, 2025 10:17:26
Jammu, :जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौजूदगी अब एक गंभीर सुरक्षा और प्रशासनिक चुनौती बन चुकी है। सुप्रीम कोर्ट भले ही साफ कर चुका है कि “भारत में घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट वेलकम नहीं होना चाहिए”, लेकिन जम्मू की हकीकत इस चेतावनी के विपरीत खड़ी दिखाई देती है। पिछले वर्षों में कई बार रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक देशविरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए, और कई ने तो आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी जैसे भारतीय पहचान पत्र तक गैर-कानूनी तरीके से हासिल कर लिए हैं। सरकारी आंकड़े जहां जम्मू-कश्मीर में इनकी संख्या 10,000–12,000 बताते हैं, वहीं गैर-आधिकारिक अनुमान इसे 17,000 तक बताते हैं। ये ज्यादातर नरवाल, सुंजवां, भठिंडी और शहर के आसपास के संवेदनशील इलाकों में बसे हुए हैं। पहले ये समुदाय सिर्फ अस्थायी कैम्पों और झुग्गियों तक सीमित था, लेकिन अब तस्वीर काफी बदल चुकी है। कई इलाकों में उनकी बस्तियां स्थायी स्वरूप ले चुकी हैं, झुग्गियों का विस्तार हुआ है, और छोटी-छोटी दुकानें व बाजार भी विकसित हो गए हैं। यह सिर्फ आश्रय की तलाश नहीं, बल्कि स्थायी बसावट का स्पष्ट संकेत है। सुरक्षा सूत्र बताते हैं कि नरवाल, खिलेनी तालाब क्षेत्र, सुंजवां और भठिंडी में पक्के ढांचे खड़े किए जा चुके हैं, जहाँ अब रोहिंग्या परिवार स्थायी रूप से रहने लगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 1994 में दो बच्चों सहित एक रोहिंग्या परिवार जम्मू पहुंचा था, लेकिन 2007 से 2015 के बीच रोहिंग्या आबादी में अप्रत्याशित वृद्धि हुई। 2009 के बाद इनकी मौजूदगी में तेज उछाल आया और बड़ी संख्या में लोग जम्मू में बसने लगे। ज़ी न्यूज की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान नरवाल स्थित ‘बर्मा बस्ती’ में इतने बड़े पैमाने पर बसावट सामने आई कि सुरक्षा एजेंसियों की चिंता वाजिब लगती है। यहाँ कई रोहिंग्या परिवार 2008, 2013 या कुछ छह साल पहले जम्मू आने की बात स्वीकार करते हैं, और आज वे मजदूरी, कबाड़ कारोबार, छोटे व्यवसाय और यहाँ तक कि नगर निगम से जुड़े ठेकेदारों के लिए भी काम कर रहे हैं। यह सिस्टम में गहरी पैठ का संकेत देता है। बता दें की प्रशासन ने हाल ही में ऐसे 7 NGOs पर कार्रवाई की है जो रोहिंग्या शरणार्थियों को गैर-कानूनी तरीके से आर्थिक सहायता और आश्रय दे रहे थे। पुलिस ने उन व्यक्तियों की पहचान भी की है जो बिना किसी वेरिफिकेशन के इन्हें ठहरा रहे थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top