Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Commissioner Secretary Mandeep Kaur Addresses Public Grievances in Banihal

Jul 10, 2024 15:28:40
Banihal,

Commissioner Secretary Mandeep Kaur of the Housing and Urban Development Department listened to public grievances during a mega public Darbar on Tuesday. The event, held at the Government Higher Secondary School Boys Banihal, was part of a special outreach programme organized by the District Administration Ramban under the supervision of Deputy Commissioner Baseer-Ul-Haq Chaudhary. The programme aimed to assess and address the concerns of the local residents.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 11, 2026 11:17:08
Syondi Lalaipur, Uttar Pradesh:थाना सजेती क्षेत्र के कैथा चौराहे के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार माँ और उनके इकलौते बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी चाची गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार में खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब यह हादसा हुआ। विपरीत दिशा से आ रही DCM ने मारी टक्कर सूलपुर निवासी सत्येंद्र पाल का 17 वर्षीय पुत्र अर्पित पाल, अपनी माँ अनीता (50 वर्ष) और चाची आकांक्षा (30 वर्ष) पत्नी रविंद्र के साथ बाइक से झंडा बाबा के पास कोरिया गांव जा रहा था। परिजनों के अनुसार, अर्पित की बुआ की बिटिया के यहाँ पुत्र का जन्म हुआ था, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी। उसी शोक संवेदना में शामिल होने के लिए तीनों घर से निकले थे। जैसे ही वे कैथा चौराहे के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम (DCM) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही तोड़ा दम टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्पित और उसकी माँ अनीता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठी चाची आकांक्षा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। दो बहनों का इकलौता भाई था अर्पित इस हादसे ने पूरे सूलपुर गांव को झकझोर कर रख दिया है। मृतक अर्पित अपनी दो बहनों, श्रद्धा (उर्फ रोली पाल) और सपना पाल, का अकेला भाई था। इकलौते बेटे और माँ की एक साथ मौत से पिता सत्येंद्र पाल और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही सजेती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 11:12:24
1
comment0
Report
Jan 11, 2026 11:06:52
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 10:55:57
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 10:52:56
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक।क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा बहुता के गांव तकिया मनोहर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास श्रावण शुक्ल ने परीक्षित जन्म,सुखदेव आगमन की कथा सुनाई।बताया कि अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ से परीक्षित का जन्म हुआ।परीक्षित जब बड़े हुए तो भरा पूरा परिवार था।एक दिन वह क्रमिक मुनि के आश्रम गए।उन्होंने आवाज लगाई,लेकिन तप में लीन होने के कारण मुनि ने कोई उत्तर नहीं दिया।राजा परीक्षित स्वयं का अपमान मानकर निकट मृत पड़े सर्प को क्रमिक मुनि के गले में डाल कर चले गए।अपने पिता के गले में मृत सर्प को देख मुनि के पुत्र ने श्राप दे दिया कि जिस किसी ने भी मेरे पिता के गले में मृत सर्प डाला है।उसकी मृत्यु सात दिनों के अंदर सांप के डसने से हो जाएगी।ज्ञात होने पर राजा ने विद्वानों को अपने दरबार में उपाय पूछा।उसके बाद शुकदेव का आगमन हुआ।
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 10:47:48
Bansi, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस ठण्ड में लोग अपने घरों में कैद हैं और इसी ठंड में बहुत समाजसेवी बाहर निकल कर लोगों की मदद भी कर रहे हैं ताजा मामला जिले नगर पालिका सिद्धार्थनगर के डर ए पी जे अब्दुल कलाम नगर में समाजसेवी व पूर्व प्रधान इस्तिखार व अतिउल्लाह द्वारा वार्ड में सैकड़ो कंबल जरूरतमंदों में वितरण किया गया और लोगों को ठंड से राहत पहुँचाने का पुनीत कार्य किया गया। इस दौरान इन समाजसेवियों द्वारा लोगो से अपील किया गया कि अगर कोई अन्य मदद भी चाहिए तो वह उसे भी पूरा करने का प्रयास करेंगे। वहीं मीडिया से बात करते हुए दोनों समाजसेवियों ने कहा कि वह से सेवा भाव से वितरण कर रहे हैं और अब तक सैकड़ो लोगों को कंबल वितरण कर चुके हैं और आगे भी इस तरह की सेवा करते रहेंगे।
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 10:45:10
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 10:44:59
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 10:22:21
Chaugorwa, Uttar Pradesh:तराई और ग्रामीण अंचलों में लगातार चार दिनों तक घने कोहरे, ठंड और बादलों की मौजूदगी के बाद रविवार को जैसे ही तेज धूप निकली, किसानों ने राहत की सांस ली। मौसम साफ होते ही गेहूं की फसल में खरपतवार नियंत्रण का कार्य तेज हो गया। खेतों में हरकत बढ़ गई और बड़ी संख्या में किसान अपने-अपने खेतों में खरपतवार नाशकों का छिड़काव करते नजर आए। पिछले कई दिनों से मौसम प्रतिकूल बना हुआ था। लगातार ठंड और धुंध के कारण किसान खरपतवार नाशकों के छिड़काव को टाल रहे थे। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ठंड, कोहरा और नमी के दौरान दवा का असर सही नहीं पड़ता, जिससे फसल को नुकसान की आशंका बनी रहती है। ऐसे में किसानों को मौसम साफ होने का इंतजार था। चार दिन बाद जैसे ही धूप निकली और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, किसानों ने तुरंत खेतों का रुख किया। गेहूं की फसल में बढ़ रहे खरपतवार किसानों का कहना है कि इस वर्ष गेहूं की बुवाई के बाद पर्याप्त नमी मिलने से फसल तो अच्छी हुई, लेकिन इसके साथ ही खेतों में खरपतवार भी तेजी से पनपे। गेहूं की शुरुआती अवस्था में खरपतवार फसल के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाते हैं। यदि समय पर इन्हें नष्ट न किया जाए तो ये पौधों से पोषक तत्व, पानी और धूप छीन लेते हैं, जिससे पैदावार पर सीधा असर पड़ता है। खेतों में मुख्य रूप से बथुआ, जंगली जई, गुल्ली डंडा, सेंजी और चौलाई जैसे खरपतवार देखे जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि 25 से 35 दिन के भीतर इन पर नियंत्रण न किया जाए तो बाद में इन्हें खत्म करना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से धूप निकलते ही किसानों ने बिना समय गंवाए छिड़काव शुरू कर दिया। दवाओं का चयन और सावधानी किसान अपनी-अपनी जमीन और खरपतवार की किस्म के अनुसार दवाओं का चयन कर रहे हैं। कुछ किसान चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए अलग दवा का प्रयोग कर रहे हैं, तो कुछ घास वर्गीय खरपतवार के लिए उपयुक्त खरपतवार नाशक का छिड़काव कर रहे हैं। वहीं कई किसान मिश्रित खरपतवार को ध्यान में रखते हुए मिश्रित दवाओं का उपयोग कर रहे हैं। कृषि विभाग और जानकार किसानों की सलाह है कि छिड़काव हमेशा साफ मौसम में किया जाए। हवा की रफ्तार कम हो, ताकि दवा उड़कर अन्य फसलों पर न गिरे। साथ ही निर्धारित मात्रा में ही दवा का प्रयोग करना चाहिए, अधिक मात्रा फसल को नुकसान पहुंचा सकती है। मौसम खुलने से बढ़ी उम्मीद धूप निकलने से न सिर्फ किसानों का कार्य आसान हुआ, बल्कि फसल की बढ़वार में भी तेजी आने की उम्मीद जगी है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के बाद धूप निकलने से गेहूं की पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया तेज होती है, जिससे पौधे मजबूत होते हैं। यदि इस समय खरपतवार पर नियंत्रण कर लिया जाए तो फसल का विकास बेहतर होगा और बालियों में दाने भरने की क्षमता भी बढ़ेगी। कई किसानों ने बताया कि चार दिन तक खेतों में जाना भी मुश्किल हो गया था। कोहरे और ठंड के कारण सुबह के समय दृश्यता कम रहती थी, जिससे छिड़काव जोखिम भरा हो सकता था। अब मौसम साफ होने से खेतों में ट्रैक्टर और स्प्रे मशीनों की आवाजें गूंजने लगी हैं। ग्रामीण इलाकों में बढ़ी चहल-पहल मौसम साफ होते ही गांवों में फिर से कृषि गतिविधियों में तेजी आ गई है। सुबह से ही किसान अपने खेतों की ओर निकल रहे हैं। स्प्रे पंप, दवा और पानी लेकर खेतों में काम चल रहा है। कई जगहों पर किसान आपस में सलाह-मशविरा करते भी नजर आए कि किस खेत में कौन सी दवा उपयुक्त रहेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top