सीमा पर हलचल! सांबा में दिखे संदिग्ध ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और सुरक्षा एजेंसियों ने देर रात आसमान में ड्रोन जैसी गतिविधि देखी, जिसके बाद तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सीमा से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन के जरिए हथियार या नशीले पदार्थ गिराने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|