पाकिस्तान में सियासी उबाल, कराची की सड़कों पर उतरे इमरान समर्थक
पाकिस्तान के कराची शहर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इमरान खान की रिहाई की मांग की। शहर के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहा और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। प्रदर्शन के दौरान कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति भी देखने को मिली। प्रशासन ने हालात को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रदर्शन पाकिस्तान की राजनीति में बढ़ती अस्थिरता का संकेत है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|