Back
निवाड़ी // बुजुर्ग राम रतन का जोरदार हंगामा सड़क पर बैठकर और लेटकर किया हंगामा लगाया जाम पृथ्वीपुर टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर ज्योरा मौरा गांव में
Prithvipur, Madhya Pradesh
निवाड़ी // बुजुर्ग रामरतन लोधी का जोरदार हंगामा पृथ्वीपुर . टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर ज्योरा मौरा गांव में सड़क पर बैठकर और लेट कर किया हंगामा लगाया जाम करीब दो घंटे बुजुर्ग अकेले लगाए रखा सड़क पर जाम दोनो तरफ वाहनों की लगी रही लंबी लाइन विद्युत बिल को लेकर बुजुर्ग रामरतन ने किया हंगामा बुजुर्ग रामरतन कई बार कर चुका हे कई शासकीय ऑफिसों के बाहर हंगामा आज सड़क पर भी बुजुर्ग ने किया हंगामा
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Khairagarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के भाई समय लाल वर्मा पर दबंगई और उगाही के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित यासीन खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज की कि समय लाल ने गाड़ी का नाम ट्रांसफर न करने पर 10 हजार रुपये मांगे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार दहशत में है और न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। विपक्ष ने भी कार्रवाई की मांग की है।
14
Report
New Delhi, Delhi:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "देश का दुश्मन" कहना निंदनीय और राष्ट्रहित के विरुद्ध है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने "सबका साथ, सबका विकास" के मंत्र के साथ वैश्विक मंच पर सम्मान अर्जित किया है। उनकी नीतियों से भारत की अर्थव्यवस्था दसवें से चौथे स्थान पर पहुंची। यह 140 करोड़ भारतीयों की एकता का प्रतीक है। खड़गे का आधारहीन बयान राष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाता है। उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 8सितंबर सोमवार करीब 4बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के सघन शहरी व व्यावसायिक क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए दो पालियों में रात्रि सफाई व्यवस्था शुरू की गई है। प्रथम चरण में विशेष जरूरत को देखते हुए दो प्रमुख कमर्शियल ब्लॉकों को चुना गया है।
इस अभियान के तहत हरिवाटिका चौक से बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट चौक, मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक से तीन लालटेन चौक होते हुए नजरबाग पार्क व संत कबीर चौक तक सफाई की व्यवस्था होगी।
14
Report
Bettiah, Bihar:
चनपटिया। स्थानीय लोगों ने चनपटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर आज 8 सितंबर सोमवार सुबह 11 बजे से एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दी है उनका कहना है कि जब मोतीपुर महेशी और पिपरा जैसे छोटे स्टेशनों पर ट्रेनें रुकती हैं, तो चनपटिया जैसे महत्वपूर्ण बाजार क्षेत्र को नज़रअंदाज क्यों किया जा रहा है। इस दौरान लोगों ने चनपटिया बीडीओ से मांग की कि यहां भी नियमित रूप से ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। अगर मांग नहीं पूरी हुई तो आंदोलन और भी तेज की जाएगी
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया। बैरिया प्रखंड के मथौली बड़ा नहर में रविवार देर शाम एक युवक के डूब जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि लगभग 30 वर्षीय युवक दीपक कुमार, पिता लाल बहादुर शाह, मूल निवासी बगही बधम्बरपुर (श्रीनगर थाना क्षेत्र) एवं वर्तमान पता बलुआ भवानीपुर, पारिवारिक कलह के कारण घर से नाराज होकर शाम करीब 7 बजे नहर में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद आज 8सितंबर सोमवार सुबह करीब 6 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरइया बेलदारी टोला निवासी दो युवकों की बाइक को आज 8सितंबर सोमवार करीब 5बजे मछली लोक के पास तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में 24 वर्षीय सैनुलहा अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई हफजुल्लाह अंसारी (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फोर व्हीलर मोतिहारी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था और टक्कर मारने के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल जीएमसीएच बेतिया
14
Report
Bhaljuriya, Jharkhand:
बाबूलाल मरांडी ने कतरास में लैंडस्लाइड और भू-धंसान की घटना के बाद क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की लापरवाही को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं और सरकार को लोगों के जीवन की परवाह नहीं है। मरांडी ने पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, साथ ही बीसीसीएल के पास उपलब्ध जमीन पर पीड़ितों को बसाने का सुझाव दिया। मरांडी ने घटना को लेकर आंदोलन की बात कही, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने आरोप लगाया कि माइनिंग में डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
नगर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की नाबालिग छात्रा के अपहरण कांड का सफल अनावरण करते हुए अपहृता को ट्रक चालक के कब्जे से सकुशल बरामद कर संबंधित रुपया 25000-25000 के इनामिया दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ सहित कुल पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
थाना नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/25 धारा 137(2)/70(2)/115(2)/352/351(2)/98/99 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कस्बा नगर बाजार से अपहृत नाबालिक छात्रा को मुखबिर की
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार भारतीय किसान यूनियन भदोरिया संगठन की बहादुर पुर ब्लॉक अध्यक्ष पीड़िता कुसुमलता ने आज उप जिलाधिकारी बस्ती से मुलाकात कर की न्याय की मांग
14
Report
Bhaljuriya, Jharkhand:
निरसा के गोपीनाथपुर स्थित इसीएल मुगमा एरिया की GCPL ओसीपी प्रबंधन द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के घरों में दरारें पड़ गई जिस कारण ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर हैं हालांकि पहले भी ग्रामीणों द्वारा GCPL प्रबंधन से हैवी ब्लास्टिंग न करने की गुजारिश की गई थी बावजूद उसके प्रबंधन की तरफ से हैवी ब्लास्टिंग की गई जिससे आसपास की महिलाओं ने मुखिया रीता देवी के नेतृत्व में GCPL प्रबंधन कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन जताया मामला ने उस वक्त और अधिक उग्र रूप वक्त ले लिया जब महिलाएं विरोध करने GCPL प्रबंधन कार्यालय पहुंची और जीसीपीएल के कुछ स्टाफ ने महिलाओं को देखकर ताली बजाई और उनका मजाक उड़ाया।
16
Report
SSandeep
FollowSept 08, 2025 15:27:59Deoria, Uttar Pradesh:
तरकुलवा थाना क्षेत्र – भीष्वा गांव के पास
ग्रामीणों ने सड़क किनारे भारी मात्रा में अवैध पटाख और प्राइमरी स्कूल के किताबों को बरामद किया ।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले दिनों भी रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ में अवैध पटाखों का बड़ा भंडारण पकड़ा गया था सवाल उठता है – क्या स्थानीय प्रशासन और पुलिस अवैध पटाखा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे हैं?
ग्रामीण लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर पटाखे पकड़ रहे हैं ।
14
Report
Shrinagar, Uttar Pradesh:
श्रीनगर-रेवती ll जय माँ काली स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता का पहला सेमीफइनल मैच बलबीर नैना और बांसडीह के बीच खेला जा रहा हैं l दोनों टीम बड़ी संघर्ष पूर्ण मैच खेल रही हैं l भीड़ काफी हैं l इस गवई खेल को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं l रोमांचक मैच पहली बार टाई हो गयाl कमेटी के द्वारा दोनों टीमों को 5-5 रेड दिया गया जिसमे रोमांचक तरीके से बालबीर नैना 7-6 से बिजयी रही l अध्यक्ष अंचल यादव का कहना हैं कि लोग काफी उत्सुकता से मैच का आनंद ले रहे हैं ll
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक संजय शर्मा जी तथा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बृजेश गोयल विनीत बंसल मौजूद रहे।भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक आशा चौधरी (शिकारपुर), सचिन गोयल (सिकंदराबाद) एवं जय राघव (अलीगढ़) ने अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम में आकर्षक व मनमोहक झांकियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। आयोजन में पीयूष गोयल एडवोकेट, मोहित गोयल एडवोकेट सहित विकास मित्तल, गौरव कुमार, सुमित गौतम, गौरव आदि से शामिल रहे।
इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य एवं नगर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भक्तिरस में सराबोर हुए
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के थाना दियोरिया कला क्षेत्र की कटना नदी के पास झाड़ियों में गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर बीसलपुर,बिलसंडा,दियोरिया तीनों थानों की पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदेव सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवाकर गौवंश के अवशेषों को गड्ढे में गड़बा दिया और घटना की जांच में जुटी है। ग्रामीण घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। वहीं सीओ बीसलपुर प्रगति चौहान ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
14
Report
Bhalgori, Jharkhand:
टाउन हॉल में आयोजित आजसू पार्टी मिलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता केन्द्रीय सदस्य भोला चौधरी के नेतृत्व मे निरसा से रवाना हुए जानकारी देते हुए केंद्रीय सदस्य भोला चौधरी एवं निरसा प्रखंड प्रभारी गफ्फार अंसारी ने बताया कि धनबाद स्थित टाउन हॉल में आयोजित आजसू पार्टी के मिलन समारोह में आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगे उन्हीं की उपस्थिति में भारी संख्या में लोग अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर आजसू का दामन थामेंगे आयोजित मिलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए निरसा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा देवी उपाध्यक्ष शिखा दता, आशीष गोस्वामी एवं अन्य उपस्थित थे।
14
Report