Back
Gurugram News: Family Vomits Blood After Eating Mouth Freshener at Restaurant!
Gurugram, Haryana
After consuming mouth freshener in a restaurant in Gurugram, 5 people of the same family started vomiting blood and their condition became so bad that they had to be admitted in the ICU. The police have taken cognizance of the matter and registered a complaint. A case has been registered against the restaurant operator under sections 328 and 120 B.
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
MLA Kulgam Mohd Yousuf Tarigami visited government Industrial Training Institute Kulgam , takes stock of overall performance & also interact with students of the Institute. MLA on briefing the students said that it's your precious time to boost yourselves with the new skill development courses , urges them to take benefits from the newly introduced skill development courses as much as you can. Superintendent of the Institute
5
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव।नवाबगंज कस्बे की निवासी सुमन द्विवेदी ने अपने परिवार की जान और ज़मीन दोनों को बचाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है। सुमन ने आरोप लगाया है कि कुछ भूमाफिया उनकी ज़मीन पर कब्जा करना चाहते हैं, और विरोध करने पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं।
7
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी कचहरी के पास श्रीजी चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले मार्ग पर आए दिन जाम लगा रहता था, चार पहिया वाहन और तिपहिया वाहनों की आवाजाही की वजह से अधिवक्ता समय से कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे थे, इस बात का ध्यान देते हुए जिलाअधिवक्ता संघ की तरफ से बैरिकेड कर दिया गया है, जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि अधिवक्ता जाम में फंस जाते हैं फैमिली कोर्ट व अन्य कोर्ट में वक्त से नहीं पहुंच पा रहे, बाहरी चार पहिया वाहन सड़क को जाम कर लेते हैं इन सारी बातों को ध्यान देते हुए सोमवार की दोपहर जिलाअधिवक्ता संघ की तरफ से श्रीजी चौराहे के पास लोहे के गार्डर लगा दिए गए हैंl
7
Report
Jokaha, Uttar Pradesh:
नवाबगंज के इंडो नेपाल सीमा के पवित्र नदी समतलिया चौकी के होलिया घाट से नेपाल व भारतीय हजारों कांवड़ियों ने पवित्र नदी में स्नान कर जल भरकर श्री शिव मंगली नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए होलिया घाट से जल भरकर जानकी गांव जामदान भंगहर बैदौरा चौराहा सोनपुर चौराहा होते हुए निमनिहारा चौराहा से नवाबगंज पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक किया और मनोकामनाएं मांगी
13
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
सावन के तीसरे सोमवार पर जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। अमरोहा जनपद के गजरौला में श्री खाटू श्याम मंदिर धाम एवं गांव बहलोलपुर स्थित प्राचीन मां चामुंडा देवी के मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।उधर, गांव बहलोलपुर में स्थित प्राचीन मां चामुंडा देवी के मंदिर में भी सोमवार को मां भगवती के जागरण के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के उपरांत भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
13
Report
SSandeep
FollowJul 28, 2025 13:02:06Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
जमीन के विवाद में दो पक्षो में विवाद
रिटायर्ड सेना के जवान रामदयाल कुशवाहा की हुयी मौत
परिजनों का आरोप प्रधान पतिनिधि रामाशीष निषाद और उसके लोगों ने गला दबाकर की हत्या
वर्षों से रास्ते का चल रहा था विवाद,
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा,
ASP, CO समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटे
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का मामला,
10
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत की तहसील कलीनगर में भाकियू चढूनी ग्रुप ने जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह कहलों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम के संबोधन में SDM कलीनगर को कई मांगो का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बड़े पैमाने पर हो रही खाद की तस्करी,हरी पगड़ी को दलाल कहने वाले सीएमओ पर कार्रवाई की मांग,ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने समेत 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। जिस पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस मौके पर जोगा सिंह विर्क, जिला प्रभारी बलराम सिंह,तहसील प्रभारी मनदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे
12
Report
Keot Kachha Sani, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। आसपास के क्षेत्रों में मानसूनी बरसात शुरू होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं कहीं कहीं ज्यादा बारिश होने की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गए हैं।
जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे तेज हवा के साथ तेज व मध्यम बारिश शुरू हो गई जिससे खेतों में सुख रहे धानो की फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है। किसानों का कहना है कि यह मानसूनी बारिश अगर चार-पांच दिनों तक बना रहता है तो धान की फसलों का ग्रोथ
13
Report
Deoghar, Jharkhand:
देवघर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पावन अवसर पर स्थानीय जलसार चिल्ड्रेन पार्क के निकट शिविर लगाकर स्वदेशी जागरण मंच पूरे श्रद्धा के साथ देवतुल्य कॉवरिया भक्तों के सेवा मे निष्ठा से लगी हुई है। और श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। शिविर में सक्रिय रूप से सेवा करने 'वालों में राजीव झा, मनोज सिंह, संजय सिंह, श्री प्रभाष गुप्ता, अमर सिन्हा, बाबू सोना श्रृंगारी, जीवेश सिंह आशा कुमारी, माया केसरी, लक्षमी देवी चन्द्रवंशी, मिथिलेश बाजपेयी, गौरी शंकर शर्मा, पंकज सिंह भदौरिया, अभय सिंह, ममता कुमारी इत्यादि पूरे श्रद्धा से लगे हुए है, और भक्तों की सेवा कर रहे है। सेवा ही सर्वोपरि है।
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने सावन माह के तीसरे सोमवार पर 'एक कांवड़ राष्ट्र के नाम निकाली। गंगाधाम तिगरी में संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह के नेतृत्व में इस कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जनपद के सभी ब्लॉक-तहसील-जिला व मंडल के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। दोपहर को ग़जरौला में स्थित श्री गंगा प्याऊ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हुए भगवान शंकर से देश व जनता की सुख-समृद्धि के लिएं प्रार्थना की गई।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आज झाँसी मंडल में संरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को "संरक्षा पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किए गए जिन्होंने असामान्य परिस्थितियों में सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए संभावित रेल दुर्घटनाओं को टालने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन कर्मचारियों की सेवा भावना, सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए प्रत्येक को ₹1000/- की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
14
Report
Kawardha, Chhattisgarh:
सावन माह के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव मंदिर में भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की। यह आयोजन आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बना।
14
Report
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन। सामयिक संग्रह अमीन
हरख नाथ यादव के सेवानिवृत्त होने पर तहसील में विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ। एसडीएम राजेश अग्रवाल व तहसीलदार सुशील कुमार ने हरख नाथ यादव को अंग वस्त्र पहनाकर, रामचरितमानस एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि शासकीय कार्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के मामले में हरख यादव की कमी हमेशा अधिकारियों को रहेगी। इस दौरान बार के अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी, मंत्री वीरेंद्र यादव समेत काफी संख्या में अधिवक्ता व तहसील कर्मी मौजूद रहें।
14
Report
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन। स्थानीय तहसील क्षेत्र के माइनरों से पानी गायब है सफाई नहीं होने तथा माइनरो में खरपतवार का जमघट लगने की शिकायत को लेकर जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुवंशी अपने समर्थकों के साथ उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए, आगामी 5 अगस्त को लड्डूपुर नहर पर सर्वदलीय किसान महापंचायत करने का आह्वान किया। जिला पंचायत ने अपने दिए पत्र के माध्यम से बताया कि मधुबन माइनर सहित इसकी शाखा कटघरा महलू माइनर, सिपाह इब्राहिमाबाद माइनर, इटौरा माइनर में पानी नदारत है। तथा घास फूस का जमघट लगा हुआ है, जिस
12
Report
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लूट, चोरी, माफियाओं व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के अभियान के तहत थाना मधुबन क्षेत्र की एक बड़ी सफलता सामने आई है। थाना मधुबन क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग को दिनांक 28 जून 2025 की सुबह लगभग 4 बजे बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी अमरेश उर्फ छोटे पुत्र सुरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़िता की मां चिंता देवी द्वारा 2 जुलाई 2025 को थाने में तहरीर दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा संख्
13
Report