Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna804452

तेज बारिस ने पितृपक्ष मेले में बढ़ाई मुश्किल। वाटरप्रूफ पंडाल से टपका पानी।

Sept 17, 2025 02:13:07
Masaurhi, Bihar
।।मसौढ़ी।। दो दिनों से हो रही बारिस ने पितृपक्ष मेले में मुश्किलें बढ़ा दी है। मेला 6 सितम्बर से आयोजित है। जिसमे श्रद्धालुओं के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं लेकिन तेज बारिस के कारण पंडाल से पानी रिसने लगा। पंडाल परिसर में कुछ जगहों पर पानी भर गया और पंडाल से लगातार पानी टपक रहा था। इस दौरान पिंडदानियों ने किसी तरह सूखे जगह पर या अतिथि भवन में तर्पण किया। पंडाल का हाल यह था पर्यटन विभाग के लगाए गए काउंटर के अलावा अधिकांश जगहों से पानी टपक रहा था।
5
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Sept 17, 2025 04:21:09
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट रामगढ़ कस्बे में बाइक चोर गैंग लगातार सक्रिय होता जा रहा है. केशव नगर क्षेत्र में घर के बाहर से एक युवक की बाइक चोरी हो गई. खास बात यह रही कि घटना महज़ 15 मिनट के भीतर अंजाम दी गई और चोर बाइक को आराम से लेकर फरार हो गए. पीड़ित रवि कुमार शर्मा पुत्र मुरारीलाल शर्मा, जो मूर्ति निर्माण का काम करता है. ने बताया कि वह काम से लौटकर दोपहर बाद खाना खाने के लिए घर आया था. उसने बाइक को लॉक लगाकर घर के बाहर खड़ा किया और भोजन करने के लिए अंदर चला गया. जब वह करीब पंद्रह मिनट बाद बाहर निकला तो बाइक गायब थी. आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला. तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर सूचना दी गई. और इलाके में नाकाबंदी कराई गई. इस बीच पास ही हाईवे रोड स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए .तो उसमें दो युवक साफ नजर आ रहे हैं. फुटेज में दिखा कि दोनों युवक पहले एक बाइक पर रैकी करने पहुंचे और मौका मिलते ही बाइक का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि वह घटना के संबंध में रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना कोई पहली नहीं है. पिछले कुछ महीनों से कस्बे में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. गौरतलब है कि दिनदहाड़े इस तरह बाइक चोरी की वारदात ने क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना दिया है. लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त महज़ औपचारिकता बनकर रह गई है. बाइक चोरी के मामलों में पुलिस अब तक किसी बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हुई है. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाइक चोर गिरोह पर तुरंत शिकंजा कसकर गिरफ्तारियां की जाए. और गश्त को मजबूत बनाया जाए. ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लग सके. बाईट- रवि कुमार शर्मा ,बाइक का मालिक
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 17, 2025 04:21:00
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर। श्रीमद भागवत प्रभात फेरी परिवार द्वारा पिछले 18 वर्षों से संचालित प्रभात फेरी श्रृंखला की मुखख्य शाखा रघुनाथजी के बड़े मंदिर से निकाली जाने वाली प्रभात फेरी के नियमित 6 हजार 3 सौ दिवस पूर्ण होने पर मुख्खय शाखा के नियमित सदस्यों द्वारा शुभ दिवसीय प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी सदस्यों द्वारा रघुनाथजी के बड़े मंदिर से ब्यावर के विभिन्न मार्गों से संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली। जिसकी मधुर धुनों से शहर भक्तिमय हो गया। इस दौरान शहर में घूमने वाले, सफ़ाई कर्मचारी, दुकानदार , सब्जी विक्रेता सहित अन्य संकीर्तन पर गुनगुनाने लगे। परिवार संयोजक संजय घीया ने बताया कि पिछले लंबे समय से ब्यावर में प्रभात फेरी का संचालन श्रीमद भागवत प्रभात फेरी परिवार द्वारा किया जा रहा है।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 17, 2025 04:20:14
Rewa, Madhya Pradesh:एंकर........ रीवा में 5 दिन से लापता एक किशोर के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने आज एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि सगरा थाना पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। वी ओ........ लापता किशोर का नाम अर्पित विश्वकर्मा है, जिसकी उम्र 17 साल है। वह 12 सितंबर की रात को अपने दो दोस्तों से मिलने घर से निकला था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों नंबर बंद थे। परिजनों ने 14 सितंबर को सगरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने न तो कॉल डिटेल निकाली और न ही कोई खोजबीन की। इसी से नाराज होकर आज परिजन और ग्रामीण, एनएसयूआई के छात्रों के साथ एसपी कार्यालय पहुँचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद, केवल 5 लोगों को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से मिलने दिया गया। एसपी ने परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे शांत होकर वापस लौट गए। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है। बाइट - पीड़ित परिजन... बाइट __ राजीव पाठक, csp रीवा
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Sept 17, 2025 04:18:31
Panna, Madhya Pradesh:अपने 6 साल के बेटे के साथ रह रही महिला की निर्मम हत्या , बेटे को भी मार डाला एंकर -- पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना कस्बे के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाली सोनू कुशवाहा पति नारायण उम्र लगभग 28 की और उसके 6 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना बीती रात्रि दिनांक 16-17 की दरम्यानी रात की है । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है । fsl टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जांच जारी है। जानकारी लगते ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। वाइस ओवर -- मौके पर पहुंचे sdop का कहना हैं कि एक महिला और उसके पुत्र की हत्या की गई है । पुलिस FSL और साइबर सेल की मदद से हर पहलू पर जांच कर रही है । दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा । जांच के बाद ही सही बिंदु बताए जा सकेंगे । जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बाइट --राजीव भदौरिया sdop
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 17, 2025 04:18:16
Bihar:समस्तीपुर में आज़ादी के वीर सपूत चन्द्रप्रकाश की प्रतिमा उपेक्षा की शिकार, 2017 में हटाए जाने के बाद अब तक नहीं हुई पुनः स्थापना, स्थानीयों ने प्रशासन पर अनदेखी के लगाया आरोप। एंकर : एक तरफ़ सरकार और प्रशासन देश की आज़ादी में बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सम्मान देने की बात करती है । वंही दूसरी ओर वैसे देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले स्वत्रंत्रता सेनानी की स्थापित प्रतिमा को हटाकर अनदेखी कर रही है ।ऐसे ही एक मामला सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर की है । जंहा अंग्रेजों भारत छेड़ो आंदोलन के समय एसडीओ कार्यलय पर यूनियन जैक का झंडा उतार कर चंद्रप्रकाश नाम के एक युवक ने तिरंगा फहराया था । जिसके बाद अंग्रेज शासक के द्वारा उनको गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था । इतिहासकार डॉ लोकेश शरण का बताना है कि 11 अगस्त 1942 को समस्तीपुर में एसडीओ कार्यालय पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए सैकड़ो लोग जुलूस बनाकर पहुँचे । आंदोलनकारी कार्यालय पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे थे , और अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे लगा रहे थे । उसे समय के तत्कलीन एसडीओ के एस एन होदा ने लोगों को बल पूर्वक रोकने का प्रयास किया । तब लोगों ने पथराव कर दिया । उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई । जिसमें काशीपुर के अनन्त लाल साह के पुत्र कुशेश्वर साह की मौत हो गई थी । पुलिस के द्वारा बड़ी संख्या में विशेष कर छात्रों को गिरफ़्तार कर अनुमंडल कार्यालय लाया गया । सभी लोगों को रस्सी का घेरा बनाकर पुलिस के पहरे में रखा गया था । पुलिस उन सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी । इसी बीच के ई एच ई स्कूल के आठवीं के छात्र चन्द्रप्रकाश जो पुलिस हिरासत में थे । किसी तरह चकमा दे कर केहुनी के सहारे रेंग कर बाहर आ गए । चन्द्रप्रकाश बाहर निकल कर कार्यालय से सटे एक पेड़ के सहारे अनुमंडल कार्यालय की छत पर चढ़ गए । चन्द्रप्रकाश कार्यालय पर पहरा रहे यूनियन जैक को धीरे से उतार कर अपनी शर्ट के अंदर छुपकर रखे तिरंगे को फहराकर वंदेमातरम का जोरदार नारा लगाया था । जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर माफ़ी मांगने को कहा । लेकिन उनके इनकार करने पर उंन्हे जेल भेज दिया गया था । वर्ष 2000 में उस वीर सपूत का निधन हो गया । वर्ष 2015 में बिहार दिवस के मौके पर तत्कालीन डीएम एम रामचंद्रुडूं के द्वारा वीर सपूत चन्द्रप्रकाश की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी । लेकिन वर्ष 2017 में अनुमंडल कार्यालय के सौंदर्यीकरण के दौरान स्थापित प्रतिमा को परिसर से उखाड़ दिया गया । लेकिन उसके बाद उस प्रतिमा को कही स्थापित नही किया गया । उनकी प्रतिमा कंहा और किस हाल में है इसकी किसी को कोई जानकारी नही है । वीर सपूत की प्रतिमा को उजाड़ दिये जाने को लेकर स्थानीय लोग काफ़ी नाराज़ है । उनका कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा नव निर्माण और सौंदर्यीकरण के दौरान हटाने के बाद उसे पुनः उचित स्थान पर स्थापित करना चाहिए था । लेकिन प्रशासन के द्वारा प्रतिमा को वर्षों बाद भी स्थापित नही किया गया । यह स्वंत्रता सेनानियों का अपमान है । जिला प्रशासन के तरफ़ से अनदेखी की गई है । सरकार और जिला प्रशासन को इस पर पहल कर प्रतिमा को स्थापित कराना चाहिए । वंही इस मामले पर डीएम रोशन कुशवाहा का कहना है कि नव निर्माण के दौरान उनकी प्रतिमा को शिप्ट किया गया था । उसे पुनः उचित स्थान देखकर स्थापित किया जायेगा । ताकि देश की आज़ादी में जिनका भी योगदान रहा है उनके प्रति एक श्रद्धांजलि भी रहेगी । जिससे आगे भी देश भक्ति की जो भावना है उसको ये प्रेरित करेंगी । बाइट : बनारसी ठाकुर , स्थानीय बाइट : रोशन कुशवाहा , डीएम समस्तीपुर बाइट:लोकेश कुमार शरण,लेखक
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 17, 2025 04:18:04
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-17-9-25 Slug-Suside Vidio Anchor-*बांका से अजीवो गरीब  कहानी समाने आया।  जहां यूवक ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर  की आत्महत्या,। मरने से पहले बनाया वीडियो* Vo-बांका के कटोरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 रखजवाड़ा गांव में  पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर पत्नी सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक की पहचान गांव निवासी जगन्नाथ शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र निवास कुमार के रूप में हुई। निवास का विवाह 14 जुलाई 2024 को देवघर जिले के तिलौना गांव निवासी ज्योति कुमारी से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही दांपत्य जीवन में तनाव बना रहा। परिजनों के अनुसार, पत्नी कभी भाई तो कभी जीजा के साथ बार-बार मायके चली जाती थी और ससुराल पक्ष के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पा रही थी। Vo-परिजनों ने बताया कि जब निवास अपनी पत्नी की विदाई कराने गया तो पत्नी ने बेवफाई का आरोप लगाते हुए अपनी मांग का सिंदूर मिटा दिया और दामाद को बेइज्जत कर घर से भगा दिया। इसके बाद मृतक को आधी रात दूसरे के घर शरण लेनी पड़ी। मृतक निवास ने हाथ में सल्फास की गोलियां लेकर एक वीडियो बनाया। उसमें उसने पत्नी ज्योति कुमारी, सास, साला, दो जेठसास और दो साढ़ू पर प्रताड़ना एवं संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया। वीडियो में उसने यह भी कहा कि पत्नी जेवर और रुपए लेकर मायके भाग गई थी। इसके बाद उसने सल्फास खा लिया। Voबेहोश होने पर परिजन उसे कटोरिया रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए देवघर एम्स रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के पिता जगन्नाथ शर्मा के बयान पर पुलिस ने पत्नी सहित छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। वहीं युवक का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Byite-Prijan Byite-Prijan Report-Birendra banka
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 17, 2025 04:17:19
Forest Block, :Spl feature Story; From cloudbursts to curfews—students in Doda seek syllabus cut or open choice in exams to save their future Slug-1709ZS_BHD_EXAM_RELAX_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah VO:Students in District Doda have emerged as the worst sufferers of recent natural calamities and law-and-order disruptions. With schools remaining closed for more than one and a half months, students fear they will not be able to complete their syllabus ahead of examinations scheduled between late October and mid-November. They are demanding either a reduction in syllabus or an open-choice option in exams. Since August, the twin districts of Doda and Kishtwar have been reeling under back-to-back crises. Torrential rains, landslides, and cloudbursts left life paralyzed. Soon after, law-and-order issues erupted in Doda when PSA was slapped on MLA Mehraj Malik, leading to strict restrictions under Section 163 BNSS. During this entire period, schools remained closed, depriving students of classroom learning. Now, after resumption of classes, students from across Doda, including Bhaderwah, say the loss of academic days has left them unprepared for the upcoming examinations. They are urging the administration and education authorities to step in — either by reducing the syllabus or by providing open choice in question papers — so that their academic future is not jeopardized by circumstances beyond their control. Supporting their demand, educationist Arif Rana of GHSS Boys Bhaderwah said that the Directorate of School Education Jammu (DSEJ) has already written to the Secretary, J&K Board of School Education, recommending academic relief for students of winter zone schools in the Jammu division. According to official reports, the DSEJ, after seeking suggestions from all Chief Education Officers (CEOs) of the division, found unanimous agreement that the syllabus for the current academic session should be reduced by 15 to 20 percent. Instead of deleting specific topics — which could create disparities since different schools have covered different portions — the Directorate has suggested that students be given open choice in examinations. The DSEJ has formally requested the Board to consider devising a suitable mechanism to grant this relief — whether through syllabus reduction, open-choice, or any other concession deemed appropriate — in the interest of safeguarding students’ academic prospects. With examinations drawing closer, students’ demand for syllabus relaxation has gained momentum. All eyes are now on the authorities to see if a timely decision will be taken to ensure Doda’s youth are not penalized for disruptions beyond their control. Feed.  Shots  Bytes.  1. Atiba Jaan, 11th class Student Doda.  2. Abu Usman, Student Bhaderwah.  3. Sujal Sharma, Student Chinta.  4. Faizan, Student Bhaderwah.  5. Abbu Hurerah, Doda.  6.Educationist Arif Rana.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 17, 2025 04:17:12
Sonipat, Haryana:सोनीपत ब्रेकिंग प्रदेश में आज से सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने सोनीपत में चलाया स्वच्छता अभियान हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने किया श्रमदान सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया भगवान विश्वकर्मा मंदिर में मोहनलाल बडोली ने की पूजा अर्चना प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मोहनलाल बडौ़ली ने किया पौधारोपण खरखौदा में 1008 कुंडी हवन यज्ञ में शामिल होंगे प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में हवन यज्ञ का किया गया है आयोजन रोहतक में विश्वकर्मा जयंती समारोह में होंगे शामिल होंगें हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top