Haldwani: डहरिया स्थित बाबा रामपाल का आश्रम सील, प्राधिकरण की नियमों के उल्लंघन का मामला
हल्द्वानी के डहरिया क्षेत्र में स्थित बाबा रामपाल के आश्रम को प्रशासन ने सील कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के निर्देश पर आज भारी पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की गई। प्रशासन के अनुसार, जिस भवन में आश्रम संचालित हो रहा था, वह आवासीय नक्शे के तहत पास कराया गया था, लेकिन उसमें अवैध रूप से कमरे बनाकर आश्रम का रूप दे दिया गया था, जो कि प्राधिकरण की बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है। इससे पहले भी भवन को लेकर नोटिस जारी किया गया था। आश्रम में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के कारण जनसुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज यह कदम उठाया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|