Haldwani: भीमताल से शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा, पहले दल में 20 श्रद्धालु शामिल
आदि कैलाश धार्मिक यात्रा आज से शुरू हो गई है। इस बार यात्रा की शुरुआत कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के भीमताल गेस्ट हाउस से की जा रही है। हल्द्वानी में जरूरी सुविधाएं न होने के कारण सभी श्रद्धालुओं का स्वागत भीमताल में ही किया जा रहा है। यात्रा के पहले दल में 20 श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें 13 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। इनमें से 7 उत्तराखंड, 7 तमिलनाडु और 6 महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आज ये श्रद्धालु हल्द्वानी स्थित PWD गेस्ट हाउस से भीमताल के लिए रवाना हुए। भीमताल में इनका भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा भीमताल से शुरू होकर कैंची धाम, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश पहुंचेगी। श्रद्धालुओं में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|