आदि कैलाश धार्मिक यात्रा आज से शुरू हो गई है। इस बार यात्रा की शुरुआत कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के भीमताल गेस्ट हाउस से की जा रही है। हल्द्वानी में जरूरी सुविधाएं न होने के कारण सभी श्रद्धालुओं का स्वागत भीमताल में ही किया जा रहा है। यात्रा के पहले दल में 20 श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें 13 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। इनमें से 7 उत्तराखंड, 7 तमिलनाडु और 6 महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आज ये श्रद्धालु हल्द्वानी स्थित PWD गेस्ट हाउस से भीमताल के लिए रवाना हुए। भीमताल में इनका भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा भीमताल से शुरू होकर कैंची धाम, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश पहुंचेगी। श्रद्धालुओं में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Haldwani: भीमताल से शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा, पहले दल में 20 श्रद्धालु शामिल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आमला थाना क्षेत्र के बोरी मार्ग पर एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय युवक शराब के नशे में धुत था। जानकारी के अनुसार, आशीष पिता सुखदेव ( 22), निवासी सेहरा, मंगलवार को अपनी बाइक से आमला की ओर जा रहा था। रास्ते में बोरी मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। हादसे में युवक के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी संदीप वाइकर ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को निजी वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
बुरहानपुर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भर्ती महिलाएं भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशान हो रही है। वार्ड में गर्मी अधिक होने से कही मरीजों के परिजनों अपने घरों से कूलर एवं पंखे लाने पड़ रहे है। प्रबंधन द्वारा पूरे वार्ड में एक ही कुलर लगाया गया है, लेकिन उस में पानी नहीं भरा जा रहा। जबकि दूसरा कुलर खराब हो गया। ऐसे में गर्मी और उमस के कारण भर्ती मरीज परेशान हो रहे है। बुधवार दोपहर 2 बजे मरीजो द्वारा वार्ड में गर्मी और उमस को देखते हुए एसी लगाने की मांग की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मेटरनिटी वार्ड में एसी लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
शाहाबाद कोतवाली के कौहरिया गांव में बुधवार सुबह 9:00 बजे एक गन्ने के खेत में युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। युवक, जो शाहाबाद के अब्दुल्लापुर गांव का निवासी था, दो दिन पहले अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। गुरुवार सुबह एक महिला जब बकरी चराने के लिए गन्ने के खेत में गई, तो उसने शव देखा और डर के मारे गांव भाग आई। उसने गांव वालों को शव के बारे में बताया, जिसके बाद गन्ने के खेत में भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
आमला थाना क्षेत्र के ग्राम जम्बाड़ा में खेत की बटाई को लेकर हुए विवाद में छह लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।थाना आमला के एएसआई रामेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 12 मई की है, जब ग्राम जम्बाडा निवासी दुर्गेश पिता कैलाश जागड़े (30) के साथ खेत की बटाई को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान गांव के छह लोगों ने लकड़ी और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। पीड़ित के भाई निखिल जागड़े की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यूपी के हापुड़ जिले में आरपीएफ जवान की बहादुरी से ट्रेन में सवार एक यात्री की जान बचाई गई। यह घटना काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की है जो बनारस से नई दिल्ली जा रही थी। ट्रेन चलने के दौरान एक यात्री का पैर प्लेटफॉर्म पर लटक गया और वह प्लेटफॉर्म और कोच के बीच घिसटने लगा। मौके पर ड्यूटी दे रहे RPF हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में खींच लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग आरपीएफ जवान की तत्परता और साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बुरहानपुर जिले में बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। प्रशासन की टीम ने मंडी बाजार, इकबाल चौक और गांधी चौक पर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया और दुकानदारों के सामान को जप्त कर लिया। इसके अलावा, प्रशासन ने बुरहानपुर के जलेबी सेंटर द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ा। हालांकि, इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसे लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से हटाने की मांग की जा रही थी।
कटनी, रंगनाथ थाना क्षेत्र स्थित आर्म्स ऐम्यूनिशन शस्त्र दुकान में बुधवार को प्रशासन की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। दुकानदार नाजिम खान ने बताया कि उन्होंने एक साल से अपनी आर्म्स ऐम्युनिशन की दुकान का संचालन बंद कर दिया है। दुकान में मौजूद कारतूस और जमा बंदूकों को प्रशासन को सौंपने के लिए आठ महीने पहले सितंबर 2024 में आवेदन दिया था। जिसके बाद 14 मई 2025 को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम दुकान पर पहुंंचकर भौतिक सत्यापन किया है। दस्तावेजों की भी जांच की गई है। दुकान में रखे बंदुकों और कारतूस की गिनती कर मिलान करने की कार्रवाई की गई है।
महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत में बुधवार को सनसनी फैल गई जब वार्ड नंबर 5 में मस्जिद के सामने झाड़ियों में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। यह घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख गई है और बृजमनगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और इसे हत्या का मामला मान रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।
हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे के पास खम्हरिया माईनर पुलिया के समीप बुधवार सुबह एक पिकअप चालक को नींद आ जाने के कारण पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप चालक संजू मिश्रा, जो कासगंज के थाना सिकंदरपुर का निवासी था, की मौत हो गई। मृतक संजू मिश्रा फरीदाबाद से केमिकल के कंटेनर लेकर हरदोई जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।