बांगरमऊ नगर के नौनिहालगंज में सोमवार रात एक घर में चोरी हो गई। किशन शर्मा अपने साढू के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार समेत हरदोई जिले के गौसगंज गए थे। उनके घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। सोमवार रात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर अलमारी से करीब 90 हजार रुपये नकद और जेवर चोरी कर लिए। किशन शर्मा के अनुसार, चोरी गए सामान की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा और फोन कर मकान मालिक को सूचना दी। जब किशन शर्मा घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना पर कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Unnao: मांगलिक कार्यक्रम में गए परिवार के घर में चोरी, 5 लाख की कीमत का माल ले उड़े चोर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
झांसी में शास्त्री विश्व भारती संस्कृति एवं साहित्य शोध संस्थान के तत्वावधान में एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. प्रमोद अग्रवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. मनोज कुमार गौतम उपस्थित रहे। गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेश तिवारी मक्खन, डॉ. वी.वी. त्रिपाठी, विजय शंकर बबेले, हरशरण शुक्ला, डॉ. निहाल चंद्र शिवहरे और डॉ. सुखराम चतुर्वेदी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत कैलाश नारायण मालवीय की स्वरचित वाणी वंदना से हुई, और स्वागत डॉ. नीति शास्त्री ने किया। इस अवसर पर राम बिहारी सोनी, गया प्रसाद वर्मा, साकेत सुमन चतुर्वेदी, आरजू अग्रवाल, नीलम गुप्ता, धर्मेश कुमार, सारांश मीरा अग्रवाल, के. के. साहू जैसे साहित्यिक व्यक्तित्वों ने काव्यपाठ किया।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को पर्यटकों को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। ताला जोन में जंगल सफारी के दौरान एक बाघ सावक वॉच टावर की छत पर नजर आया। पर्यटकों ने जिप्सी की आवाज सुनी, तो बाघ सावक धीरे-धीरे सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए जंगल की ओर चला गया। यह अद्भुत नजारा पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह बाघ सावक करीब डेढ़ साल का है।
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भीटी में बीती रात दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान ओवर ब्रिज पर हर्ष फायरिंग की गई और दो युवक ओवर ब्रिज से गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने दो जिलों की टीम को भेजकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहां भेजा। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार रात एक बजे ओवर ब्रिज से फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घबरा गए और कुछ मिनटों बाद दो युवक सर्विस रोड पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मदद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के उकवा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दुगल टोला में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। 24 वर्षीय खुशबू पत्नी लवकेश कटरे ने अपने ही बेडरूम में साड़ी से फांसी लगाकर जान दी। खुशबू की शादी 19 फरवरी 2024 को लवकेश से हुई थी। बताया जा रहा है कि पति शराब का आदी था और अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। एक दिन जब पति घर से बाहर गया, तो लौटने पर उसने बेडरूम को अंदर से बंद पाया। खिड़की से झांकने पर खुशबू को फांसी पर लटका देखा। सूचना मिलने पर उकवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से देशभर में पेड़ लगवा रहे हैं, वहीं नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा नगर में प्रशासन की नजरों के सामने कॉलोनाइजर हरे-भरे पेड़ों की बेरहमी से कटाई कर रहे हैं। नगर में कॉलोनाइजरों की भरमार है जो बिना किसी रोक-टोक के मनमानी कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इन पेड़ों की कटाई का जिम्मेदार कौन है और प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा। स्थानीय लोगों में इसको लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है।
बालाघाट नगर पालिका क्षेत्र में साल 2022 में किए गए विद्युतिकरण कार्य का भुगतान अब तक न मिलने से प्रवीण बोपचे परेशान हैं। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की मांग की।
प्रवीण बोपचे ने बताया कि उन्होंने वार्ड 28 में नगर पालिका के तहत स्वीकृत बिजली से जुड़ा काम पूरा किया था, लेकिन आज तक उन्हें उसका अंतिम भुगतान नहीं मिला। इसके अलावा वार्ड 13, 29 और 6 में जनभागीदारी योजना के तहत किए गए विद्युत कार्यों का भी भुगतान बाकी है। उन्होंने कहा कि इस कारण उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
बालाघाट, देश की सीमाओं पर जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात पैदा हुए और देशवासियों की निगाहें सीमा पर तैनात भारतीय जवानों पर टिकी थीं, ऐसे वक्त में भारत द्वारा सीजफायर स्वीकार किए जाने से बालाघाट जिले के भूतपूर्व सैनिकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ बालाघाट के जिला अध्यक्ष संजीव धुवारे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कहा कि जब दुश्मन बार-बार नापाक हरकतें कर रहा है, तब सीजफायर जैसा कदम उठाना वीर सैनिकों के बलिदान का अपमान है। देश को अब आर-पार की लड़ाई की आवश्यकता है, जिससे आने वाली पीढिय़ों को स्थायी शांति और सुरक्षा मिल सके।
बालाघाट, देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की स्मृति और उनके परिवारों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे पूर्व सैनिक कल्याण संघ बालाघाट ने जिले में पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को संघ द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में बालाघाट जिले के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों को सिवनी, नागपुर और जबलपुर जैसे दूरस्थ जिलों में विभिन्न कल्याणकारी सेवाओं के लिए जाना पड़ता है। जिले में न तो कोई स्थायी कार्यालय है और न ही मेडिकल या कैंटीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि पूर्व सैनिकों के सम्मान के भी प्रतिकूल है।
बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ और एडीएम जीएस धुर्वे ने संयुक्त रूप से मंगलवार को कलेक्टर सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान बालाघाट जिले की विभिन्न तहसीलों व दूर दराज से लगभग 74 आवेदकों ने उपस्थित अधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया जहां पर आवेदकों ने अपनी अपनी परेशानी बताई। वहीं उपस्थित अधिकारियों ने आवेदकों की समस्या को सुना और संबंधित विभाग और अधिकारियों को जल्द से जल्द आवेदकों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
बालाघाट जिले में मंगलवार को CBSE बोर्ड परीक्षा की कक्षा दसवीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। वहीं स्कूलों में छात्रों को सम्मानित भी किया गया है। बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में कक्षा दसवीं की छात्रा नंदिनी चौबे ने 94.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा 12वीं कला संकाय की छात्रा सुभीक्षा दुबे 95.4% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें कला संकाय के भूगोल विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किया, छात्रा आरोही बोपचे वाणिज्य संकाय मे 95.2% प्रथम स्थान तथा छात्र तुषार छाबडा विज्ञान संकाय मे 88.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमे कक्षा बारहवी का 98% रिजल्ट रहा। जिनका स्वागत एवं उन्हें पुरस्कार दिया गया है।