Unnao: मांगलिक कार्यक्रम में गए परिवार के घर में चोरी, 5 लाख की कीमत का माल ले उड़े चोर
बांगरमऊ नगर के नौनिहालगंज में सोमवार रात एक घर में चोरी हो गई। किशन शर्मा अपने साढू के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार समेत हरदोई जिले के गौसगंज गए थे। उनके घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। सोमवार रात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर अलमारी से करीब 90 हजार रुपये नकद और जेवर चोरी कर लिए। किशन शर्मा के अनुसार, चोरी गए सामान की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा और फोन कर मकान मालिक को सूचना दी। जब किशन शर्मा घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना पर कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|