Back
बागपत में बारिश ने मचाई तबाही, डेरी ढही, मवेशियों का क्या होगा?
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: बारिश के कारण डेरी और निर्माणधीन मकान भरभराकर गिरा, डेरी में बंधे हुए एक दर्जन से ज्यादा मवेशी मलबे में दबे, दो डेरी संचालक भी मलबे में दबने से हुए घायल,अस्पताल में भर्ती।कई मवेशियों की मौत होने की मिल रही जानकारी,जेसीबी से मलबा हटाने का काम कर रहे ग्रामीण, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा हटाना गांव की घटना
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0107ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रेमिका की हत्या कर शव को छिपाने में मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या के बाद शव को छिपाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुख्य आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका था। अब पुलिस ने उसके साथी धुलिया मीणा को भी दबोच लिया है, जिसने हत्या में आरोपी का साथ दिया था। प्रतापगढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या कर शव को पहाड़ी इलाके में छिपाने के मामले में फरार चल रहे सहआरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धुलिया पिता पाचीया मीणा, निवासी वाजना के रूप में हुई है।
पारसोला भेमजी ने बताया कि घटना 18 जून को सामने आई थी, जब प्रार्थी खानीया पिता भेरिया मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी 19 वर्षीय बेटी भुला मीणा और 21 वर्षीय सीमा, 12 जून को मूंग की फसल काटने के लिए उसकी बहन के घर भूगाभट गई थीं। अगले दिन भुला अचानक वहां से लापता हो गई। परिवारजनों द्वारा तलाश करने पर जानकारी मिली कि भुला को अंतिम बार लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा निवासी वाजना के साथ देखा गया था। जब परिजन उसकी खोज में लकमा के घर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में एक नाले के पास स्थित पहाड़ी के कोट में से दुर्गंध आ रही थी। वहां खुदे हुए गड्ढे में शव दबा मिला, जिसकी पहचान भुला मीणा के रूप में हुई। इस घटना को लेकर थाना पारसोला में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। प्रकरण में मुख्य आरोपी लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके बाद से पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। 1 जुलाई को पुलिस टीम ने धुलिया मीणा को डिटेन किया और पूछताछ में उसने हत्या में सहयोग करना स्वीकार किया। इसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में आगे की जांच जारी है।
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 1/7/2025
अपडेट ..बरात में डांस को करने को लेकर हुआ था विवाद ,
ग्रामीणों का आरोप ,शराब के नशे में धुत्त था दारोगा ।
संभल । शादी के दौरान वर और वधू पक्ष के लोगों के बीच पथराव की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर हमला ।
हमले में दो दारोगा और 2 सिपाही घायल ।
पुलिस पर हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया ,
40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज , आरोपियों की धर पकड़ में जुटी पुलिस ।
एसपी कृष्ण विश्नोई ने दी जानकारी ।
आरोपियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही में जुटी पुलिस ।
धनारी थाना इलाके के दरौली गांव का मामला।
फीड डिटेल
गिरफ्तार आरोपियों के विजुअल
बाइट कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
बाइट , ग्रामीण
बाइट, बधू की रिश्तेदार महिला
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सावन मास में रविवार के अवकाश के बजाए सोमवार को अवकाश जारी करने के फरमान को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली बरेलवी ने इसको एक तुगलकी फरमान की संज्ञा दी है मौलाना शहाबुद्दीन के मुताबिक रविवार का अवकाश काफी सोच समझ कर दैनिक क्रियाओं को निपटने के लिए बनाया गया था और अब सावन मास में रविवार की छुट्टी को रद्द करके सोमवार की छुट्टी देना बेहद गलत है मौलाना शहाबुद्दीन मध्य प्रदेश सरकार से अपील की है कि अगर वह चाहती ही है कि सोमवार को अवकाश रखा जाए तो बेहतर है रखे लेकिन रविवार के अवकाश को रद्द न किया जाए
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में गुमशुदा एक कीमती वीवो मोबाइल (अनुमानित कीमत ₹18,000) को साइबर पोर्टल व सीईआईआर सिस्टम के माध्यम से बरामद कर लिया गया। यह मोबाइल अमृता कुमारी पुत्री सुरेश राम, निवासी छपरा थाना चिरैयाकोट को सुपुर्द किया गया।
मोबाइल की बरामदगी में थाना मोहम्मदाबाद गोहना के सीसीटीएनएस टीम के कांस्टेबल संजय गुप्ता, आरक्षी दयानाथ मौर्य व लवकुश की सराहनीय भूमिका रही।
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सावन मास में रविवार के अवकाश के बजाए सोमवार को अवकाश जारी करने के फरमान को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली बरेलवी ने इसको एक तुगलकी फरमान की संज्ञा दी है मौलाना शहाबुद्दीन के मुताबिक रविवार का अवकाश काफी सोच समझ कर दैनिक क्रियाओं को निपटने के लिए बनाया गया था और अब सावन मास में रविवार की छुट्टी को रद्द करके सोमवार की छुट्टी देना बेहद गलत है मौलाना शहाबुद्दीन मध्य प्रदेश सरकार से अपील की है कि अगर वह चाहती ही है कि सोमवार को अवकाश रखा जाए तो बेहतर है रखे लेकिन रविवार के अवकाश को रद्द न किया जाए
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- पीलीभीत में सड़क धंसने से निगोही ब्रांच नहर का किनारा टूट गया। नहर के तेज बहाव से सड़क पूरी तरह कट गयी। जिससे रामनगर से जरा कोठी जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। वही आनंन फानन में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण गौतम ने एसडीओ सियाराम को मौके पर भेजा जहां उन्होंने कटी सड़क पर फौरन मिट्टी डालकर पानी को रुकवाया है लेकिन फिर भी किसानों की फसलों को थोड़ा नुकसान हो गया है। दरअसल
सोमवार देर रात तेज बहाव के कारण नहर का किनारा कट गया और सड़क पर पानी भर गया। इधर सड़क धंसने से पानी ने निकलने का रास्ता बना लिया धीरे धीरे पानी के तेज बहाव से सड़क का काफी हिस्सा कट गया और रामनगर जरा कोठी सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया।इधर नहर कटने से कुछ गांवो के खेतों में पानी भर गया। ग्रामीण ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
बाइट-किसान
बाइट- सियाराम निमेष एसडीओ सिंचाई विभाग
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। रोडवेज के जोनल मैनेजर अजमेर सुधरी दीक्षित मंगलवार को ब्यावर के दौरे पर रहे। ब्यावर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुचने पर जोनल मैनेजर दीक्षित का मुख्य आगार प्रबंधक शिप्रा शानिवाल, वित्त प्रबंधक राकेश कुमार ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान जोनल मैनेजर दिक्षीत ने ब्यावर रोडवेज बस स्टैंड का मासिक निरीक्षण कर बस स्टैंड की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जोनल मैनेजर सुधीर दिक्षित ने कहा कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए मेरा बस स्टैंड मेरी जिम्मेदारी योजना शुरू की गई है जो मेरी बस मेरी जिम्मेदारी की सफलता के बाद लागू की गई है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए वाहन प्रभारी नियुक्त किए गए है ओर उनकी देखरेख के लिए वाहन पर्यवेक्षक लगाया गया है। वाहन प्रभारी और पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर भी वाहन पर अंकित किए गए है। उन्होंने कहा कि यात्री को बस में यात्रा करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी सामने आये तो वह बस पर लिखे नंबर पर संपर्क कर उन्हें अपनी परेशानी से अवगत करा सकते है बस यात्राी की यात्रा के दौरान होने वाली परेशानी का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस अभियान के माध्यम से रोडवेज बस यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और अभियान को सफलता भी मिल रहे है और यात्री भी राजस्थान रोडवेज में विश्वास बढ़ा है और इसके काफी सुखद परिणाम भी निगम को मिल रहे है। दीक्षित ने बताया कि अब तक 1500 वाहनों में यह नियम लागू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता काफी हद तक यात्री पर भी निर्भर करती है यात्री को भी ध्यान रखना होगा कि वह स्वयं बस में यात्रा करने के दौरान कचरा ना फैलाये और यदि कोई अन्य यात्री ऐसा करता है तो उसे भी रोकने का प्रयास करे तो ही इस अभियान को सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को भी कचरा रोडवेज बस स्टैंड पर रखे कचरा पात्र में भी कचरा डालकर स्वच्छता का संदेश दे। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक संचालन संजय सुथार, प्रबंधक यातायात लोकेंद्र जांगिड़, प्रबंधक प्रशासन उमाकांत द्विवेदी सहित ब्यावर आगार कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइट _सुधीर दीक्षित जोनल मैनेजर अजमेर
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली)......बानसूर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घनश्याम उर्फ घन्या गुर्जर पर हुई जानलेवा फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। घटना 10 जून की है जब कोटपूतली रोड स्थित बुटेरी टोल नाके पर हिस्ट्रीशीटर घनश्याम गुर्जर एक दुकान के बाहर बैठा हुआ था। उसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज जारी है। थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तीसरे आरोपी हिमांशु गुर्जर निवासी बुटेरी को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए बानसूर उप-जिला अस्पताल लाया गया और इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों और साजिशकर्ताओं की भी तलाश कर रही है।
बाइट:--01 सुरेंद्र मलिक थानाप्रभारी बानसूर....
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: जनार्दन सिंह हत्याकांड में भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी सहित दो को उम्रकैद
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। जनपद की एक बहुचर्चित हत्या के मामले में 25 साल बाद न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रंजीत कुमार की अदालत ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में वर्ष 2000 में हुए जनार्दन सिंह हत्याकांड में भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी और उनके सहयोगी प्रमोद कुमार सिंह को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों दोषियों पर प्रत्येक को 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, वर्ष 2000 में आपसी रंजिश के चलते इटौरी बाजार में दिनदहाड़े बगल के गांव निवासी जनार्दन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुल तीन लोग अभियुक्त बनाए गए थे।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में विजय सिंह विद्यार्थी के भाई अजय सिंह को पूर्व में ही सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि विजय सिंह और प्रमोद सिंह लंबे समय तक फरार रहे। उनकी गिरफ्तारी में देरी के कारण ही न्याय प्रक्रिया में विलंब हुआ।
अब न्यायालय के निर्णय से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है, वहीं पुलिस व अभियोजन पक्ष को भी एक बड़ी सफलता मिली है।
बाईट अरुण कुमार शासकीय अधिवक्ता
बाईट प्रदीप कुमार सहायक शासकीय अधिवक्ता
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर यूथ संगठन ने शहर के बलाड रोड स्थित तेजाब फैक्ट्री में घटित हुए गैस रिसाव कांड के प्रभावितों को मुआवजा राशि देने की मांग की है। इस बाबत संगठन पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कमलराम मीना को एक ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर मीना को दिए घए ज्ञापन में बताया गया कि बलाड रोड स्थित तैजाब फैक्ट्री में घटित हुए रिसाव कांड में कई लोग घायल हुए थे तथा चार लोगों को मौत हो गई थी। गैस रिसाव कांड के दौरान प्रशासन की और से मृतकों तथा घायलों को उचित मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी लेकिन अब तक किसी को भी मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। संगठन ने जिला कलेक्टर से शीघ्र ही उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ब्रजेश साहू, सांवरलाल, किशनगोपाल सेन, कविता देवी, महेन्द्र कुमार, विक्रम गुर्जर, विनिता देवी, गीता देवी, सुरज तथा मीरा देवी आदि शामिल रहे।
BITE_ब्रजेश साहू संगठन पदाधिकारि
0
Share
Report