Back

15 साल से अस्पताल का रास्ता नहीं मरीज को आने-जाने में होती है परेशानी
Majhaua, Uttar Pradesh:
मधुबन तहसील के ग्राम पंचायत दुबारी में केवल विकास कागजों में ही है यहां पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. 15 साल पहले इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो हो गया, लेकिन मरीजों के लिए इस अस्पताल तक पहुंचने का कोई सुरक्षित रास्ता आज तक नहीं बन पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल का भवन भले ही तैयार हो चुका है, लेकिन मरीजों के आने-जाने के लिए जरूरी सड़क नहीं बनी है. इसी वजह से मरीजों को इलाज के लिए आने- जाने में बहुत दिक्कत होती है. खासकर बरसात के मौसम में समस्या
14
Report
Mau:दुबारी के काली माता मन्दिर के मुख्य गेट के सामने कूड़े का लगा अंबार
Majhaua, Uttar Pradesh:
ग्राम सभा दुबारी के काली माता मन्दिर के मुख्य गेट के सामने कूड़े का लगा अंबार स्वच्छता व्यवस्था जमकर उड़ रही धज्जियां चिंताजनक बात यह है कि गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर के गेट के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है घरों का कचरा और बाजार का कचड़ा खुले में फेंका जा रहा है। इससे क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। विषैली गैसों का जमाव बढ़ने से स्थानीय लोगों पर स्वास्थ्य का खतरा संक्रमण फैलने का डर है। सड़क से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है स्थानीय ग्रामीण श्रीचन्द्र गुप्ता भानुप्रताप सिंह, राहुल मद्धेशिया, किशोर मद्धेशिया, नीरज सिंह, सत्यनारायण मद्धेशिया, अशोक बनारवाल, दीपक गुप्ता, हेमचंद पाल , लालचंद शर्मा, अभिनव मद्धेशिया समेत कई लोगों ने इस समस्या की शिकायत की है। लेकिन न तो सफा
14
Report
Mau:दो साल से बंद है जलनिगम पानी की सप्लाई दुबारी में 400परिवार परेशान नई टंकी बनाने का काम शुरू
Laxmipur, Uttar Pradesh:
ग्राम सभा दुबारी में स्थित जल निगम का पानी लगभग दो वर्ष से नहीं मिल रहा है। ऐसे में स्थानी लोगों का कहना है कि काफी समस्या बनी रहती है। लोगों ने बताया की करीब 400 से अधिक लोगों का कनेक्शन है। जबकि पानी की स्थिति अभी तक ठीक नहीं हुई है। लोगों ने कहा कि समस्या को लेकर कई बार शिकायत किया गया। लेकिन समाधान नहीं हो रहा है लोगों ने बताया की जल निगम विभाग लगभग 2 वर्ष से पानी सप्लाई नहीं मिल रही है जल निगम परिसर के अंदर कोई नहीं रह रहा है जल निगम की दीवार टूटी हुई हैं जबकि विभाग द्वारा किसी अधिकारी कर्मचारी का कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दे रही है इस संबंध में देवेन्द्र यादव, श्याम जायसवाल, गबर अहमद, रामकृष्ण जायसवाल, भोलू मद्धेशिया, राकेश मद्धेशिया, रविंद्र कांदू ,अरविंद गुप्ता, मुन्ना जायसवाल, बंटी जायसवाल
14
Report
Mau:5 वर्षीय बालक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल जिला रेफर
Dubari, Uttar Pradesh:
मधुबन मऊ-रामपुर थाना क्षेत्र के गुरुम्हा गाँव में छंत पे खेलने के दौरान छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग तीन बजे गुरुम्हा गांव में छत पर खेलने के दौरान 5 वर्षीय बालक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। नितेश पुत्र नागेंद्र उम्र 5 वर्ष निवासी गुरुम्हा आस पास के लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में कराया भर्ती जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए किया रेफर।
0
Report
Advertisement
Mau:महिला ने दर्ज कराई मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से आहत होकर
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत विग्रहपुर गांव निवासी एक महिला से चौकी के दो पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से आहत होकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर बुधवार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के विग्रहपुर (दुबारी) निवासी चिरई देवी पत्नी झूनखुन पासवान का आरोप है कि स्वयं के दरवाजे पर जबरिया रास्ता निकालने को लेकर विपक्षी द्वारा एक वर्ष से परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर चकबंदी विभाग की नक्शे की जांच में रास्ता नहीं है। बावजूद इसके विपक्षी अनायास रूप से दबाव बनाने के लिए पुलिस का सहारा लिया जा रहा है। बुधवार की सुबह आठ बजे चौकी के दो सिपाही मनोज चौधरी व मुकेश साहू ने दरवाजे पर आकर रास्ता बनाए जाने को लेकर दबाव बनाने लगे। चकबंदी के कानूनगो व लेखपाल द्वारा
0
Report