Maharajganj: पनियरा में लाखों की लागत से बना पार्क बदहाल, स्थानीय लोग नाराज
नगर पंचायत पनियरा में लाखों रुपये की लागत से बना पार्क प्रशासनिक उदासीनता और घटिया निर्माण के कारण बदहाली का शिकार हो गया है। पार्क में लगे झूले टूट चुके हैं, रेलिंग गायब हैं और असामाजिक तत्वों ने इसे अड्डा बना लिया है। हर तरफ शराब की खाली बोतलें बदहाली की कहानी कह रही हैं। पार्क नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण और बच्चों को खेलने की जगह देने के उद्देश्य से बनाया गया था। लेकिन प्राक्कलन बोर्ड और शिलापट्ट तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे निर्माण कार्य में पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस हालत को लेकर गहरी नाराजगी है।
Maharajganj: स्कूल में फिर हुई चोरी, पुलिस की उदासीनता पर सवाल
महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उस्का में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में चोरों ने स्कूल की किचन से गैस सिलेंडर, बर्तन, अनाज और किताबें समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिया। गौरतलब है कि इसी स्कूल में 20 अगस्त को भी चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत 27 अगस्त को पनियरा थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
महराजगंज-नगर पंचायत पनियरा में तालाब का सुंदरीकरण ध्वस्त, गुणवत्ता पर सवाल
महराजगंज: नगर पंचायत पनियरा में लाखों रुपये की लागत से कराया गया तालाब का सुंदरीकरण कार्य मात्र एक वर्ष के अंदर ही ध्वस्त हो गया है। तालाब के चारों ओर बनाई गई दीवार और इंटरलॉकिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विकास कार्यों के लिए आवंटित धन का बंदरबांट करने के चक्कर में निर्माण कार्य में गुणवत्ता का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया। जिसके परिणामस्वरूप तालाब का सुंदरीकरण कार्य इतनी जल्दी ही ध्वस्त हो गया।
महराजगंजः पनियरा में बारात विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया में एक बारात को लेकर दो पक्षों के जमकर मारपीट हुई। घटना 4 दिसंबर की है। जब गांव के चंद्रिका चौहान के यहां एक बारात आई थी। बारात गंगासागर के दरवाजे पर ठहरी थी। बारातियों और गांव के राजेश यादव के परिवार के बीच कहासुनी के बाद में मारपीट हो गई। आज बारातियों को छिपाने की बात को लेकर राजेश यादव का परिवार गंगा सागर सहानी के परिवार के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
Paniyara- ब्लॉक में जनता सुनवाई का बना मजाक,मुख्यमंत्री के निर्देशों की उड़ाई धज्जियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद, महराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित जनता सुनवाई में अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ब्लॉक मुख्यालय के दौरे के दौरान ,वहां अधिकारियों की कुर्सियां खाली देखने को मिली। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी कार्यालयों में सुबह 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक जनता सुनवाई की जाए और लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाए।
Maharajganj: शिक्षा में सुधार के लिए 52 विद्यालयों का "ऑपरेशन कायाकल्प" शुरू
जिलाधिकारी अनुनय झा की अगुवाई में महराजगंज जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को साकार करते हुए, जिला प्रशासन ने अगस्त माह में एक अभिनव पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, जिले के 52 विद्यालयों को 52 अधिकारियों को गोद देकर उनके कायाकल्प का जिम्मा सौंपा गया है। "ऑपरेशन कायाकल्प" के तहत इन विद्यालयों में 19 पैरामीटर पूरे किए गए हैं।
सुभागी देवी इंटर कॉलेज में छात्रों ने बिखेरा रंगों का जादू, वार्षिकोत्सव में छाया उत्साह
पनियरा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत इलाहाबाद में स्थित सुभागी देवी इंटर कॉलेज एवं एसडीएस विद्यापीठ में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया, इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया.मां सरस्वती को किया नमन: कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई, इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पनियरा इन्टर कालेज पनियरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
महराजगंज: शनिवार को पनियरा इंटरमीडिएट कॉलेज मन्नान खां विद्यालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ने क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया. इस शिविर का आयोजन महराजगंज के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के प्रयासों से संभव हुआ।
महराजगंज:मनरेगा एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर पर भ्रष्टाचार का आरोप, महिला प्रधान ने दी इस्तीफे की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक की ग्राम प्रधान साधना देवी ने मनरेगा एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर पर काम में लापरवाही और फाइलें दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा देवीपुर के विकास कार्यों में जानबूझकर बाधा डाली जा रही है। प्राथमिक विद्यालय की इंटरलॉकिंग समेत कई काम फाइलें गायब होने और आईडी न बनने के कारण रुके पड़े हैं। प्रधान ने भ्रष्टाचार और षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर उन्होंने पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।
महराजगंज: पनियरा क्षेत्र के बभनौली में देसी शराब की दुकान के पास हादसा, बाइक सवार घायल
महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के बनौली चौराहे के पास स्थित देसी शराब की दुकान के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बभनौली निवासी एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से बभनौली की ओर आ रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह से जल रही बाइक की आग बुझाई।
घुघली ब्लॉक के गोपाला गांव में मनरेगा मजदूरों का बना फर्जी उपस्थिति,एपीओ आज करेंगे जांच
जिले के घुघली ब्लॉक के गोपाला गांव में मनरेगा योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में फर्जी हाजिरी लगाकर हुए घोटाले की जांच आज शुरू होगी। घुघली ब्लॉक के एपीओ उत्कर्ष ने बताया कि वे खुद मौके पर जाकर मामले की जांच करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 26 नवंबर को इस मामले का खुलासा हुआ था, लेकिन इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सुबह 8:45 बजे जिन 49 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई थी, उनमें से सिर्फ दो ही मजदूर मौके पर मौजूद थे।
आरटीई के तहत महराजगंज जिल केे निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू
महराजगंज-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत निजी स्कूलों में अलाभित व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा-1 और नर्सरी में 25% सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक आरटीई पोर्टल पर ऑनलाइन चलेगी। पात्रता के लिए अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। आवेदन के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का आय व निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है।
महराजगंज: मनरेगा में फर्जी उपस्थिति बनाकर लाखों का घोटाला, कार्यस्थल पर मजदूर नदारद
महाराजगंज में मिशन शक्ति 5.0 महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 का पांचवां चरण जोर-शोर से चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में जिले के सभी थानों पर एंटीरोमियो टीमों द्वारा पुलिस पाठशाला और चौपाल आयोजित की जा रही है। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा और कानून से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है।