Back
Arjun Kumar Maurya
Maharajganj273303

वृक्ष ही जीवन हैं: चंदनचाफी में हुआ वृहद वृक्षारोपण, विधायक ने मां के नाम पर लगाया पौधा

AKArjun Kumar MauryaJul 11, 2025 08:04:43
Paniyara, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शुक्रवार को जनपद महाराजगंज के बाक़ी रेंज अंतर्गत पनियरा क्षेत्र के चंदनचाफी गांव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपनी मां के नाम पर एक पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा, "वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और भविष्य की पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपने मां के नाम पर जरूर लगाए।"
14
Report
Maharajganj273310

पनियरा में दसवीं मोहर्रम: इमाम हुसैन की शहादत और त्याग को याद करते हुए उमड़ा जनसैलाब

AKArjun Kumar MauryaJul 06, 2025 13:32:21
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिल के पनियरा शहर और आसपास के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से दसवीं मोहर्रम के अवसर पर ताजिए का भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह दिन कर्बला के उन प्यासे शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने यजीद की जुल्मी हुकूमत के आगे झुकने से इनकार कर दिया था। आज का दिन विशेष रूप से इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को समर्पित है। इमाम हुसैन ने उस समय के जालिम शासक यजीद के खिलाफ आवाज उठाई ।
0
Report
Maharajganj273303

पनियरा क्षेत्र के मौलागंज चौराहे पर एक कपड़े की दुकान से मोबाइल चोरी, वारदात सीसीटीवी में क़ैद

AKArjun Kumar MauryaJul 04, 2025 10:05:19
Paniyara, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिले के पनियरा में 1 जुलाई को एक मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पनियरा नगर पंचायत की निवासी फूलमती मौर्य का मोबाइल उनके भाई की दुकान 'प्रांजल क्लॉथ हाउस' से चोरी हुआ। शाम करीब 7 बजे जब फूलमती के बच्चे मोबाइल देखने के बाद उसे काउंटर पर रखकर खेलने लगे, तभी एक महिला दुकान में घुसी और चुपचाप मोबाइल लेकर फरार हो गई। चोरी के बाद से फोन बंद आ रहा है, जिससे फूलमती मौर्य को गलत इस्तेमाल की आशंका है।
0
Report
Maharajganj273310

करंट से 10 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

AKArjun Kumar MauryaJul 03, 2025 15:40:07
Paniyara, Uttar Pradesh:
महाराजगंज। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई, जिससे परिवार और गांव में मातम छा गया है। मृतक की पहचान राकेश यादव के इकलौते पुत्र सौर कुमार यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय हुई जब सौर कुमार यादव रोजाना की तरह स्कूल जाने से पहले नहाने के लिए घर में लगे हैंडपंप के पास गया।
0
Report
Advertisement
Maharajganj273310

PNB बैंक मैनेजर और कोटेशनधारकों पर ₹5 लाख ठगने का आरोप, FIR दर्ज | मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में

AKArjun Kumar MauryaJul 02, 2025 15:15:09
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत मिले ₹5 लाख के बैंक लोन में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पनियरा थाना क्षेत्र की निवासी सना खातून ने आरोप लगाया है कि पंजाब नेशनल बैंक, पनियरा शाखा के मैनेजर और कुछ कोटेशनधारकों ने मिलीभगत कर उनके स्वीकृत लोन की पूरी राशि सीधे कोटेशनधारकों के खातों में ट्रांसफर कर दी, जिससे उन्हें न कोई सामान मिला और न ही पैसा। सना खातून का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने शिकायत करने पर उन्हें धमकाया और बैंक से भगा दिया।
0
Report
Maharajganj273303

भीषण आंधी-तूफान और बारिश से पनियरा अस्त-व्यस्त, पेड़ गिरने से घंटों बाधित रहा यातायात, बिजली व्यवस्थ

AKArjun Kumar MauryaJul 01, 2025 11:26:13
Uttar Pradesh:
जनपद महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में मंगलवार को दिन में लगभग 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और भीषण आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। इस तूफानी मौसम ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों के किनारे लगे कई पुराने और बड़े पेड़ तेज हवाओं की चपेट में आकर सड़कों पर गिर पड़े, जिससे घंटों तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश और तेज हवा के कारण कई जगहों पर बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
0
Report
Maharajganj273310

मछली बेचकर लौट रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मातम

AKArjun Kumar MauryaJul 01, 2025 05:47:01
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय गुरुचरण सहानी की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम को हुई जब गुरुचरण मौलागंज बाजार से मछली बेचकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। लगभग शाम 7 बजे, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुरुचरण सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
0
Report
Maharajganj273310

पनियरा और मुजुरी में जानलेवा मिलावट: नकली मिठाई, दूध, तेल और फलों से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा

AKArjun Kumar MauryaJun 29, 2025 14:17:25
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महाराजगंज जिले के पनियरा और मुजुरी क्षेत्रों में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की खुलेआम बिक्री से लोगों का स्वास्थ्य गंभीर खतरे में है। जिन चीज़ों को सेहत के लिए खाया जाता है, वही अब बीमारियों का कारण बन रही हैं। स्थानीय प्रशासन की ढिलाई के चलते मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हैं। * नकली मिठाइयां: पनियरा और मुजुरी में कई मिष्ठान भंडार नकली खोया और पनीर से बनी मिठाइयां बेच रहे हैं, जिनसे पेट संबंधी समस्याएं हो रही हैं।
1
Report
Maharajganj273310

बसहिया बुजुर्ग आरोग्य मंदिर का NQAS असेस्मेंट: स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखी गई

AKArjun Kumar MauryaJun 28, 2025 16:02:46
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज। आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित आरोग्य मंदिर बसहिया बुजुर्ग का शनिवार 28 जून 2025 को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) के अंतर्गत वर्चुअल असेस्मेंट किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के सभी मानकों की गहनता से जांच की गई। असेस्मेंट टीम में ACMO डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. वी.वी. सिंह, डॉ. अखिलेश यादव और सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल शामिल थे। ग्राम प्रधान सावित्री देवी और ग्राम सचिव गोपेश्वर पटेल जैसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण में भाग लिया।
2
Report
Maharajganj273310

तीन हफ़्तों से टूटा बिजली का पोल, विभाग बेखबर: महराजगंज में बड़े हादसे का इंतज़ार?

AKArjun Kumar MauryaJun 28, 2025 15:55:07
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिले के परतावल विद्युत उपकेंद्र के तहत आने वाले ग्राम पंचायत लखिमा टोला टेड़वा में पिछले लगभग तीन हफ़्तों से एक बिजली का खंभा टूटा पड़ा है। यह खंभा मुख्य मार्ग पर एक पेड़ के सहारे खतरनाक ढंग से खड़ा है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह मार्ग दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों द्वारा प्रतिदिन इस्तेमाल किया जाता है। टूटे हुए खंभे के तार एक आम के पेड़ में उलझे हुए हैं, जिससे खंभा अभी तक पूरी तरह से गिरा नहीं है, लेकिन यह स्थिति अत्यंत जोखिम भरी है।
1
Report
Maharajganj273310

मोहर्रम शांति बैठक: सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने का आह्वान, ग्राम प्रधान ने दिया सहयोग का आश्वासन

AKArjun Kumar MauryaJun 28, 2025 15:51:45
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज)। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरिया में शुक्रवार को मोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्राम प्रधान दीनानाथ, ताजिया जुलूस आयोजक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए ताजिया जुलूस निर्धारित मार्ग और समय पर निकालने की अपील की।
1
Report
Maharajganj273310

काली मंदिर की सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

AKArjun Kumar MauryaJun 28, 2025 07:03:36
Rajaura Kala, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार जहां प्रदेश भर में सरकारी जमीनों की सुरक्षा और सुंदरीकरण को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है, वहीं महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उस्का से एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की आबादी में स्थित काली मंदिर के पास की पांच डिस्मिल सुरक्षित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन वर्षों पहले सार्वजनिक धार्मिक उपयोग के लिए सुरक्षित की गई थी, जहां काली मंदिर स्थित है और गांव के लोग यहां नियमित पूजा-पाठ और ध
1
Report
Maharajganj273310

सतगुर में बंजर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त, विकास कार्यों का मार्ग प्रशस्त

AKArjun Kumar MauryaJun 28, 2025 06:52:56
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सतगुरु में वर्षों से विवादित पड़ी बंजर भूमि को आखिरकार अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया है, जिससे गांव में विकास कार्यों का रास्ता साफ हो गया है। यह कार्रवाई ग्राम प्रधान मनोज कुमार की सक्रियता और प्रशासन के त्वरित संज्ञान का परिणाम है। ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि यह भूमि ग्राम समाज की संपत्ति थी, जिसे कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा था। इस ज़मीन को सामुदायिक भवन, खेल मैदान, पंचायत भवन जैसी जनसुविधाओं के लिए आरक्षित रखा गया था।
1
Report
Maharajganj273306

जीवन और मौत से जूझ रहे बेटे की कुशलता जानने गए पिता की मिली लाश, एक ही परिवार में छाया मातम

AKArjun Kumar MauryaJun 24, 2025 10:15:11
Rajaura Kala, Gorakhpur, Uttar Pradesh:
जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे बेटे को देखने अस्पताल जा रहे एक पिता खुद काल का ग्रास बन गए। यह दिल दहला देने वाली घटना महराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा में सामने आई है, जहां एक ही परिवार पर दोहरी मार पड़ी है—एक तरफ बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ छह दिन से लापता पिता का शव मिलने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 थकहिया निवासी विक्रम श्यामदेउवा बीते दिनों श्यामदेउवा थाना क्षेत्र के हरपुर के पास एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विक्रम की हालत नाजुक बनी हुई है और वे अब भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
0
Report
Maharajganj273310

जिलाधिकारी ने किया पनियरा में रोहिनी नदी के तटबंधों का निरीक्षण, बाढ़ सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश

AKArjun Kumar MauryaJun 23, 2025 13:43:28
Paniyara, Uttar Pradesh:
महाराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज पनियरा क्षेत्र में जर्दी डोमरा तटबंध सहित विभिन्न तटबंधों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। जिलाधिकारी ने भोराबारी, लक्ष्मीपुर, औरैया, हरखपुरा, डोमरा और अकटहवा गांवों में तटबंधों के सुदृढ़ीकरण और अनुरक्षण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम लक्ष्मीपुर में बाढ़ स्टोर और बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर वहां भंडारित वस्तुओं की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड द्वितीय राजीव कपिल ने बताया कि पनियरा क्षेत्र में कुल 5 तटबंध हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 36.5 किलोमीटर है। ये तटबंध नदी किनारे स्थित गांवों को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
1
Report
Gorakhpur273310

महराजगंज जिला क्रीड़ा स्टेडियम में वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम, 1000 से अधिक लोगों ने लिया भाग

AKArjun Kumar MauryaJun 21, 2025 09:05:06
Baharampur, Uttar Pradesh:
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज महराजगंज जिला क्रीड़ा स्टेडियम में एक वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1000 लोगों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे पूरा वातावरण योगमय हो गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी,विधायक सदर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, और मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने योगाभ्यास किया और लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया।
0
Report
Maharajganj273310

Mahrajganj- निषाद पार्टी नेता की आत्महत्या से राजनीतिक उबाल, विधायक सरवन निषाद का भारी विरोध

AKArjun Kumar MauryaFeb 22, 2025 10:10:58
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। चौरी चौरा के विधायक ई. सरवन निषाद, जो इस मामले में आरोपित हैं, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार स्वर्गीय धर्मात्मा निषाद के पैतृक आवास नरकटहा, जनपद महराजगंज परिजनों से मिलने पहुंचे। यहाँ उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। धर्मात्मा निषाद के बड़े भाई परमात्मा निषाद और ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। परमात्मा निषाद ने आरोप लगाया कि उनके भाई की मौत के लिए विधायक और पार्टी के अन्य नेता जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनके भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि उनके पास इस उत्पीड़न के पुख्ता सबूत मौजूद हैं।
0
Report
Maharajganj273310

Maharajganj - धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामला: सपा प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से की मुलाकात

AKArjun Kumar MauryaFeb 22, 2025 06:12:01
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:

निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले में समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है. 21 फरवरी 2025 को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, सांसद लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप सहित अन्य नेता शामिल थे. उन्होंने परिवार से मिलकर संवेदना जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की. सपा नेताओं ने कहा कि पार्टी दोषियों को सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और जरूरत पड़ी तो विधानसभा में मुद्दा उठाया जाएगा. पीड़ित परिवार ने सपा के समर्थन की सराहना की और न्याय की उम्मीद जताई।

0
Report
Maharajganj273310

Maharajganj - पनियरा में विकास कार्यों के नाम पर धांधली: नियमों की अनदेखी और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

AKArjun Kumar MauryaFeb 03, 2025 08:21:54
Paniyara, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा में नियम, मानक और गुणवत्ता केवल कागजों तक ही सीमित रह गए है, जबकि धरातल पर निर्माण कार्यों में मनमानी और सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप सामने आ रहे है. ताजा मामला वार्ड नंबर 5 कबीर नगर का है, जहां रहसुगुरु बागीचा से पनियरा रजौड़ा माइनर तक करीब 140 मीटर के चक मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ साल पहले ही नगर पंचायत ने इसी मार्ग पर 60 मीटर की इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया था, जिस पर करीब चार लाख रुपए खर्च किए गए थे. नियमों के अनुसार, किसी भी पक्के निर्माण पर पांच साल से पहले नया निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता, लेकिन नगर पंचायत ने इस नियम को ताक पर रखकर इंटरलॉकिंग सड़क के ऊपर आरसीसी निर्माण कार्य शुरू कर दिया। 

0
Report
Maharajganj273310

Maharajganj: पनियरा में लाखों की लागत से बना पार्क बदहाल, स्थानीय लोग नाराज

AKArjun Kumar MauryaJan 07, 2025 06:32:26
Rajaura Kala, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत पनियरा में लाखों रुपये की लागत से बना पार्क प्रशासनिक उदासीनता और घटिया निर्माण के कारण बदहाली का शिकार हो गया है। पार्क में लगे झूले टूट चुके हैं, रेलिंग गायब हैं और असामाजिक तत्वों ने इसे अड्डा बना लिया है। हर तरफ शराब की खाली बोतलें बदहाली की कहानी कह रही हैं। पार्क नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण और बच्चों को खेलने की जगह देने के उद्देश्य से बनाया गया था। लेकिन प्राक्कलन बोर्ड और शिलापट्ट तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे निर्माण कार्य में पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस हालत को लेकर गहरी नाराजगी है।

1
Report
Maharajganj273310

Maharajganj: स्कूल में फिर हुई चोरी, पुलिस की उदासीनता पर सवाल

AKArjun Kumar MauryaDec 27, 2024 04:16:06
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:

महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उस्का में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में चोरों ने स्कूल की किचन से गैस सिलेंडर, बर्तन, अनाज और किताबें समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिया। गौरतलब है कि इसी स्कूल में 20 अगस्त को भी चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत 27 अगस्त को पनियरा थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Maharajganj273310

महराजगंज-नगर पंचायत पनियरा में तालाब का सुंदरीकरण ध्वस्त, गुणवत्ता पर सवाल

AKArjun Kumar MauryaDec 16, 2024 16:08:00
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:

महराजगंज: नगर पंचायत पनियरा में लाखों रुपये की लागत से कराया गया तालाब का सुंदरीकरण कार्य मात्र एक वर्ष के अंदर ही ध्वस्त हो गया है। तालाब के चारों ओर बनाई गई दीवार और इंटरलॉकिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।  स्थानीय लोगों का आरोप है कि विकास कार्यों के लिए आवंटित धन का बंदरबांट करने के चक्कर में निर्माण कार्य में गुणवत्ता का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया। जिसके परिणामस्वरूप तालाब का सुंदरीकरण कार्य इतनी जल्दी ही ध्वस्त हो गया। 

0
Report
Maharajganj273310

महराजगंजः पनियरा में बारात विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

AKArjun Kumar MauryaDec 06, 2024 12:34:15
Rajaura Kala, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया में एक बारात को लेकर दो पक्षों के जमकर मारपीट हुई। घटना 4 दिसंबर की है। जब गांव के चंद्रिका चौहान के यहां एक बारात आई थी। बारात गंगासागर के दरवाजे पर ठहरी थी। बारातियों और गांव के राजेश यादव के परिवार के बीच कहासुनी के बाद में मारपीट हो गई। आज बारातियों को छिपाने की बात को लेकर राजेश यादव का परिवार गंगा सागर सहानी के परिवार के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

0
Report
Maharajganj273303

Paniyara- ब्लॉक में जनता सुनवाई का बना मजाक,मुख्यमंत्री के निर्देशों की उड़ाई धज्जियां

AKArjun Kumar MauryaDec 05, 2024 06:16:46
Paniyara, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद, महराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित जनता सुनवाई में अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ब्लॉक मुख्यालय के दौरे के दौरान ,वहां अधिकारियों की कुर्सियां खाली देखने को मिली। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी कार्यालयों में सुबह 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक जनता सुनवाई की जाए और लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाए। 

0
Report
Maharajganj273303

Maharajganj: शिक्षा में सुधार के लिए 52 विद्यालयों का "ऑपरेशन कायाकल्प" शुरू

AKArjun Kumar MauryaDec 02, 2024 14:36:12
Maharajganj, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी अनुनय झा की अगुवाई में महराजगंज जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को साकार करते हुए, जिला प्रशासन ने अगस्त माह में एक अभिनव पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, जिले के 52 विद्यालयों को 52 अधिकारियों को गोद देकर उनके कायाकल्प का जिम्मा सौंपा गया है। "ऑपरेशन कायाकल्प" के तहत इन विद्यालयों में 19 पैरामीटर पूरे किए गए हैं।

0
Report
Maharajganj273303

सुभागी देवी इंटर कॉलेज में छात्रों ने बिखेरा रंगों का जादू, वार्षिकोत्सव में छाया उत्साह

AKArjun Kumar MauryaNov 30, 2024 13:44:26
Paniyara, Uttar Pradesh:

पनियरा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत इलाहाबाद में स्थित सुभागी देवी इंटर कॉलेज एवं एसडीएस विद्यापीठ में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया, इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया.मां सरस्वती को किया नमन: कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई, इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

0
Report