Back

वृक्ष ही जीवन हैं: चंदनचाफी में हुआ वृहद वृक्षारोपण, विधायक ने मां के नाम पर लगाया पौधा
Paniyara, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शुक्रवार को जनपद महाराजगंज के बाक़ी रेंज अंतर्गत पनियरा क्षेत्र के चंदनचाफी गांव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपनी मां के नाम पर एक पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा, "वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और भविष्य की पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपने मां के नाम पर जरूर लगाए।"
14
Report
पनियरा में दसवीं मोहर्रम: इमाम हुसैन की शहादत और त्याग को याद करते हुए उमड़ा जनसैलाब
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिल के पनियरा शहर और आसपास के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से दसवीं मोहर्रम के अवसर पर ताजिए का भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह दिन कर्बला के उन प्यासे शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने यजीद की जुल्मी हुकूमत के आगे झुकने से इनकार कर दिया था।
आज का दिन विशेष रूप से इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को समर्पित है। इमाम हुसैन ने उस समय के जालिम शासक यजीद के खिलाफ आवाज उठाई ।
4
Report
पनियरा क्षेत्र के मौलागंज चौराहे पर एक कपड़े की दुकान से मोबाइल चोरी, वारदात सीसीटीवी में क़ैद
Paniyara, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिले के पनियरा में 1 जुलाई को एक मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पनियरा नगर पंचायत की निवासी फूलमती मौर्य का मोबाइल उनके भाई की दुकान 'प्रांजल क्लॉथ हाउस' से चोरी हुआ।
शाम करीब 7 बजे जब फूलमती के बच्चे मोबाइल देखने के बाद उसे काउंटर पर रखकर खेलने लगे, तभी एक महिला दुकान में घुसी और चुपचाप मोबाइल लेकर फरार हो गई। चोरी के बाद से फोन बंद आ रहा है, जिससे फूलमती मौर्य को गलत इस्तेमाल की आशंका है।
0
Report
करंट से 10 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में मातम
Paniyara, Uttar Pradesh:
महाराजगंज। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई, जिससे परिवार और गांव में मातम छा गया है। मृतक की पहचान राकेश यादव के इकलौते पुत्र सौर कुमार यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय हुई जब सौर कुमार यादव रोजाना की तरह स्कूल जाने से पहले नहाने के लिए घर में लगे हैंडपंप के पास गया।
0
Report
Advertisement
PNB बैंक मैनेजर और कोटेशनधारकों पर ₹5 लाख ठगने का आरोप, FIR दर्ज | मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत मिले ₹5 लाख के बैंक लोन में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पनियरा थाना क्षेत्र की निवासी सना खातून ने आरोप लगाया है कि पंजाब नेशनल बैंक, पनियरा शाखा के मैनेजर और कुछ कोटेशनधारकों ने मिलीभगत कर उनके स्वीकृत लोन की पूरी राशि सीधे कोटेशनधारकों के खातों में ट्रांसफर कर दी, जिससे उन्हें न कोई सामान मिला और न ही पैसा।
सना खातून का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने शिकायत करने पर उन्हें धमकाया और बैंक से भगा दिया।
0
Report