पुजारी को बचाने गए डॉक्टर को दबंग ने लाठी-डंडे से पीटा, गई जान
सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार रात एक डॉक्टर की लाठी-डंडे से पीटकर जान ले ली गई। 35 वर्षीय निवासी डॉक्टर की जान मचबंधवा के पड़ोसी गांव निवासी सुखसिंह ने ली है। सुखसिंह पर आरोप है कि बीते रात वह डेढ़ बजे मंदिर के पुजारी संजय कुमार से उलझ गया, जिसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। इस बीच सुखसिंह ने बीच-बचाव में आए डॉ. को लाठी-डंडे से पीटकर जान ले ली व अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|