भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना, गरीबी, बेरोजगारी, और महंगाई के मुद्दों पर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि जातीय जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए ताकि सभी वर्गों को उनके अनुपात के अनुसार नौकरी और राजनीतिक भागीदारी मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सरकार से महंगाई पर नियंत्रण की अपील की ताकि लोगों को राहत मिल सके।