Back
Anshuman Pandey
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र में जिम और अस्पताल के बीच हिंसक झड़प, जानें क्या हुआ!

Anshuman PandeyAnshuman PandeySept 26, 2024 10:53:55
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में आज निजी अस्पताल और जिम संचालक के बीच भिड़ंत हो गई। अस्पताल संचालक का आरोप है कि जिम के कुछ लोग अस्पताल के शौचालय का गलत तरीके से उपयोग करते हैं। दरअसल महिला शौचालय का उपयोग करने पर जब उन्हें मना किया गया तो जिमवाले लड़के और उसके साथियों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र में अनियंत्रित बिजली कटौती पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Anshuman PandeyAnshuman PandeySept 06, 2024 06:36:05
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीणों ने सब-स्टेशन का घेराव किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने समय पर बिजली आपूर्ति की मांग की और कटौती के समय को ठीक करने का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की जान

Anshuman PandeyAnshuman PandeySept 06, 2024 05:14:17
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में 17 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की जान ले ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती द्वारा खुद की जान लेने के पीछे क्या कारण थे। परिवार और स्थानीय लोगों में कोहराम मचा हुआ है।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को नामित जिलाधिकारी को सौंप ज्ञापन

Anshuman PandeyAnshuman PandeySept 05, 2024 09:50:02
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के पत्रकारों ने आज मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। दरसल कल जौनपुर में प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान भाजपा राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के द्वारा भ्रष्टाचार से सम्बंधित सवाल पूछे जाने पर राज्यमंत्री भड़क गए और दुर्व्यवहार के साथ ही पत्रकार को देख लेने की धमकी देने के साथ प्रेस कांफ्रेन्स छोड़कर चले गए । राज्यमंत्री का यह व्यवहार वेहद निंदनीय है और सोनभद्र के पत्रकारों ने इस दुर्व्यवहार की भर्त्सना करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

1
Report
Sonbhadra231216blurImage

भाकपा कार्यकर्ताओ ने जातीय जनगड़ना, वेरोजगरी,और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन

Anshuman PandeyAnshuman PandeySept 05, 2024 08:49:51
Robertsganj, Uttar Pradesh:

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना, गरीबी, बेरोजगारी, और महंगाई के मुद्दों पर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि जातीय जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए ताकि सभी वर्गों को उनके अनुपात के अनुसार नौकरी और राजनीतिक भागीदारी मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सरकार से महंगाई पर नियंत्रण की अपील की ताकि लोगों को राहत मिल सके।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की गई जान

Anshuman PandeyAnshuman PandeySept 04, 2024 18:28:30
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के पन्नूगंज के रामगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक लाइनमैन की जान चली गई। लाइनमैन विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन बना रहा था तभी करंट की चपेट में आने से वह नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय लाइनमैन ने शटडाउन लेकर काम शुरू किया था लेकिन सब स्टेशन से बिजली चालू कर दी गई। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने कलवारी-खलियारी मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

संदिग्ध परिस्थितियों में तृक के केविन में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू।

Anshuman PandeyAnshuman PandeySept 04, 2024 18:24:19
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के रावटसगंज थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्रक की केबिन में आग लग गई। ट्रक सीमेंट लोड कर वाराणसी जा रहा था, तभी यह घटना घटी। आग लगने के बाद ट्रक की केबिन धू-धू कर जलने लगी। चालक और परिचालक ने खुद कूदकर अपनी जान बचाई। राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। पास से गुजर रही सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग, 20 लाख का नुकसान

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 31, 2024 06:11:12
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के मार्केट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यवसाई की दुकान में आग लग गई जिससे लगभग 20 लाख रुपये का कपड़ा और स्टूडियो का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। वहीं, दुकानदार ने बताया कि रात 8 बजे दुकान बंद कर वह अपने गांव कुसम्हा चला गया था तभी उसे फोन पर आग की सूचना मिली। मामले की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग को बुलाया गया जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान जल चुका था।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

डायरिया से पीड़ित बच्चे की गई जान, 10 लोगों का सीएचसी में चल रहा इलाज

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 30, 2024 05:52:02
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला। जहां पर डायरिया से पीड़ित बच्चे की जान चली गई, जबकि गांव में लगभग 10 लोग बीमार है। जिन्हें सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया। दरअसल नाबालिग लड़का डायरिया से पीड़ित था और परिजनों द्वारा गांव में ही उसका इलाज कराया जा रहा था। जिससे लड़के की तबियत और बिगड़ती चली गई व उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी होने के बाद सभी डायरिया पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला सिंह ने किया सोनभद्र का दौरा

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 30, 2024 05:01:50
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र में आज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला सिंह ने दौरा किया और अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की। बाल अधिकार संरक्षण को लेकर निर्देश देते हुए उन्होंने हाल ही में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म की घटनाओं को समाज को शर्मसार करने वाली बताया और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। चोपन थाना क्षेत्र में एक बालिका की आत्महत्या और सुसाइड नोट मिलने पर पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और पुलिस को जल्द मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। 

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

पुजारी को बचाने गए डॉक्टर को दबंग ने लाठी-डंडे से पीटा, गई जान

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 29, 2024 09:57:35
Bhandra Kalan, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार रात एक डॉक्टर की लाठी-डंडे से पीटकर जान ले ली गई। 35 वर्षीय निवासी डॉक्टर की जान मचबंधवा के पड़ोसी गांव निवासी सुखसिंह ने ली है। सुखसिंह पर आरोप है कि बीते रात वह डेढ़ बजे मंदिर के पुजारी संजय कुमार से उलझ गया, जिसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। इस बीच सुखसिंह ने बीच-बचाव में आए डॉ. को लाठी-डंडे से पीटकर जान ले ली व अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

ओबरा में चार इकाइयां बंद, यूपी में बिजली संकट गहराया

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 28, 2024 08:03:12
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के ओबरा में तीन दिनों के भीतर दूसरी बार तकनीकी खराबी के कारण ओबरा बी तापीय परियोजना की चार इकाइयां बंद हो गईं। 200 मेगावाट क्षमता की 10वीं, 11वीं और 13वीं इकाइयां नई खराबी के कारण बंद हुईं, जबकि 9वीं इकाई पहले से बंद थी। इससे परियोजना का उत्पादन घटकर 150 मेगावाट रह गया है। परिणामस्वरूप, प्रदेश के कई हिस्सों में आपात बिजली कटौती की जा रही है। अभियंता खराबी दूर करने में जुटे हैं।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

रिहंद बांध में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, तीन फाटक खोले गए

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 28, 2024 08:01:40
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र जिले में लगातार बारिश के कारण रिहंद बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। बांध की ऊंचाई 872 फीट है, जबकि पानी 870 फीट तक पहुंच चुका है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बांध के तीन फाटक खोलकर पानी निकाला जा रहा है। ओबरा बांध भी ओवरफ्लो हो रहा है, जिसके 6 और 7 नंबर फाटक खोले गए हैं। यह स्थिति बिजली उत्पादन को प्रभावित कर सकती है।

1
Report
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र में तेज बारिश में पुल टूटने से बच्चों को उफनते नाले से पार कराया, संपर्क टूटा

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 27, 2024 10:42:33
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के महरेसर गांव में अचानक तेज बारिश के कारण नाले का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। कंपोजिट विद्यालय महरेसर के बच्चों की छुट्टी के बाद वे तेज बहाव में फंस गए। विद्यालय के अध्यापक और गांव के लोगों ने बच्चों को उफनते नाले से पार कराने का वीडियो वायरल किया है, जिसमें अध्यापक बच्चों को गोद में उठाकर पुल पार कराते हुए नजर आ रहे हैं। पुल टूट जाने के कारण वैनी, जिह्वार सहित कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र में लगातार बारिश से नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 27, 2024 10:28:27
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई पहाड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं। ओबरा डैम का एक फाटक देर रात खोलना पड़ा जबकि बीजपुर के जरहा में अजीर नदी पुल के ऊपर से बह रही है। कर्मा क्षेत्र में पुल टूटने के कारण दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। बारिश से लोग बेहाल हैं और कई स्थानों पर स्थिति गंभीर हो गई है।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में पहाड़ का मलबा गिरने से वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग बाधित

Anshuman PandeyAnshuman PandeyAug 24, 2024 16:28:17
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में स्टेट हाईवे 5A पर अचानक पहाड़ का मलबा गिरने से वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। लगातार बारिश के कारण पहाड़ का स्खलन हुआ जिससे सड़क पर मलबा आ गया। हालांकि प्रशासन ने रास्ते को वनवे कर दिया है और मलबा हटाने का काम तेज़ी से चल रहा है। सौभाग्य से मलबा गिरते समय कोई व्यक्ति या गाड़ी वहां नहीं थी।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

सोनभद्र के सिल्थरी गांव में युवक की गई जान

Anshuman PandeyAnshuman PandeyJul 19, 2024 12:12:58
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के सिल्थरी गांव में 20 वर्षीय युवक का शव नहर में मिला। वहीं परिजनों का आरोप है कि गांजा तस्करों को पकड़वाने पर, तस्कर परिवार ने पुलिस की शह पर युवक की हत्या कर दी। साथ ही स्थानीय लोगों ने शव को उठाने से रोका और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। वहीं आरोपियों द्वारा खुले आम गांजा बेचने की शिकायत करने पर पुलिस पीड़ित पक्ष को ही भगा देती थी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

0
Report
Sonbhadra231216blurImage

डीजल टैंकर पलटा देख डीजल लूटने के लिए लोगों का जमावड़ा

Anshuman PandeyAnshuman PandeyJul 17, 2024 08:03:41
Bhandra Kalan, Uttar Pradesh:

सोनभद्र-पिपरी के रिहंद डैम के पास तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते टैंकर चालक व परिचालक घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने घायलों को इलाज के लिए CHC अनपरा पहुंचाया। साथ ही धीरे-धीरे लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी, जहां डीजल लूटने के लिए बाल्टी-डिब्बा लेकर दौड़ने लगे। हालांकि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को डीजल लूटने से रोका। लेकिन तब तक काफी लोग बाल्टी-डिब्बे में डीजल ले जा चुके थे। बता दें कि मुगलसराय से अनपरा पेट्रोल पंप जाते समय टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

0
Report