
सोनभद्र में जिम और अस्पताल के बीच हिंसक झड़प, जानें क्या हुआ!
सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में आज निजी अस्पताल और जिम संचालक के बीच भिड़ंत हो गई। अस्पताल संचालक का आरोप है कि जिम के कुछ लोग अस्पताल के शौचालय का गलत तरीके से उपयोग करते हैं। दरअसल महिला शौचालय का उपयोग करने पर जब उन्हें मना किया गया तो जिमवाले लड़के और उसके साथियों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सोनभद्र में अनियंत्रित बिजली कटौती पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीणों ने सब-स्टेशन का घेराव किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने समय पर बिजली आपूर्ति की मांग की और कटौती के समय को ठीक करने का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।
सोनभद्र में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की जान
सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में 17 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की जान ले ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती द्वारा खुद की जान लेने के पीछे क्या कारण थे। परिवार और स्थानीय लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
सोनभद्र के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को नामित जिलाधिकारी को सौंप ज्ञापन
सोनभद्र के पत्रकारों ने आज मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। दरसल कल जौनपुर में प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान भाजपा राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के द्वारा भ्रष्टाचार से सम्बंधित सवाल पूछे जाने पर राज्यमंत्री भड़क गए और दुर्व्यवहार के साथ ही पत्रकार को देख लेने की धमकी देने के साथ प्रेस कांफ्रेन्स छोड़कर चले गए । राज्यमंत्री का यह व्यवहार वेहद निंदनीय है और सोनभद्र के पत्रकारों ने इस दुर्व्यवहार की भर्त्सना करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भाकपा कार्यकर्ताओ ने जातीय जनगड़ना, वेरोजगरी,और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना, गरीबी, बेरोजगारी, और महंगाई के मुद्दों पर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि जातीय जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए ताकि सभी वर्गों को उनके अनुपात के अनुसार नौकरी और राजनीतिक भागीदारी मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सरकार से महंगाई पर नियंत्रण की अपील की ताकि लोगों को राहत मिल सके।