Back
Sonbhadra231219blurImage

Sonbhadra - मवेशी बचाने में अनियंत्रित ऑटो पलटा, एक की मौत, दो गंभीर

VIKASH KUMAR
Apr 23, 2025 06:40:52
Obra, Uttar Pradesh

ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, मवेशी को बचाने के प्रयास में एक अनियंत्रित ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी चोपन पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ऑटो में सवार यात्रियों ने बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं. ड्राइवर की सीट पर आगे पति-पत्नी बैठे थे. इस दुर्घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|