स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान पर गुसाए अतिथि शिक्षको ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में अतिथि शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मंत्री के विवादास्पद बयान, "मेहमान हो तो घर में कब्जा करोगे क्या," से शिक्षकों में गहरा रोष है। ज्ञापन में उन्होंने मंत्री से अपने बयान को वापस लेने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि इस प्रकार के बयान उनकी स्थिति को अमान्य करते हैं।
शंकराचार्य ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की की मांग, जन जागरूकता यात्रा का ऐलान
नरसिंहपुर के झोतेश्वर आश्रम में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग उठाई। उन्होंने गाय को केवल एक पशु नहीं, बल्कि माता मानते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि उसे राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही, गाय की हत्या करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की भी मांग की। उन्होंने इस मुद्दे पर जन-जागरूकता फैलाने के लिए अयोध्या से देशव्यापी यात्रा निकालने की घोषणा की।
कांग्रेस का किसान सम्मान यात्रा का ऐलान, आंदोलन की चेतावनी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 20 सितंबर को राज्यभर में किसान सम्मान यात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। नरसिंहपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जब तक किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल जाता, कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगें जल्दी नहीं मानी गईं, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है।
नरसिंहपुर में 108 जननी एक्सप्रेस के चालकों पर आरोप, पैसे लेने की शिकायत
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में 108 जननी एम्बुलेंस की सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं। सगौनी कला निवासी मूलचंद चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनके परिजन को अस्पताल से छुट्टी के बाद घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुक की गई थी, लेकिन चार घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने उन्हें दो हजार रुपए लेकर दूसरे मरीज को ले जाने से मना किया। इस मामले में परिजनों ने एम्बुलेंस चालकों की मनमानी और पैसे वसूलने की शिकायत की है।
नरसिंहपुर के कलेक्टर की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, समस्याओं का किया निराकरण
नरसिंहपुर के कलेक्टर शीतल पटले ने करेली पुरानी गल्ला मंडी में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। कलेक्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए है जो जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में नहीं पहुंच पाते। इस अवसर पर कई नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनका कलेक्टर ने मौके पर ही निराकरण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं का समाधान पाया।
नरसिंहपुर में राजस्व अधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट में राजस्व मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जबलपुर अधारताल में वरिष्ठ तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी द्वारा FIR करवाई गई, जिसे नियम विरुद्ध बताया गया है। विरोध में समस्त राजस्व अधिकारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने मांग की है कि SDM महोदय FIR को वापस लेने की कार्रवाई करें, अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी।
नरसिंहपुर में पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मूक-बधिर बच्चों के बीच मनाया गया
इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर नगर के सामाजिक मुस्लिम संगठन मोहसिन ए आजम मिशन ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मूक-बधिर बच्चों के बीच मनाया। कार्यक्रम में नरसिंहपुर ब्रांच के अध्यक्ष मुंशी अब्दुल खान और ब्रांच के सभी सदस्य उपस्थित रहे। मूक-बधिर छात्रावास में आयोजित इस आयोजन ने बच्चों को खुशी दी और उन्हें पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं से अवगत कराया।
प्रहलाद पटेल ने भाजपा सदस्यता अभियान में की भागीदारी
नरसिंहपुर में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद पटेल ने भाजपा के महा सदस्यता अभियान में भाग लिया। उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। पटेल ने करेली नगर और जिला मुख्यालय में भी सदस्यता अभियान में शामिल होकर अपने समर्थकों को पार्टी से जोड़ा। उन्होंने जिन कार्यकर्ताओं ने सबसे अधिक सदस्यता दिलाई है, उन्हें भी बधाई दी।
MP में पलंग के सहारे प्रसूता को घर पहुंचाया, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के देवरीकला गांव में एक प्रसूता और उसके नवजात शिशु को घर तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को अनोखा तरीका अपनाना पड़ा। जिला अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एंबुलेंस न मिलने पर परिवार ने ऑटो से गांव तक का सफर तय किया। लेकिन बारिश से कच्ची सड़क पर पानी भर जाने के कारण, ग्रामीणों ने पलंग को रस्सियों से बांधकर झूले में तब्दील कर दिया। इस अनूठे वाहन पर प्रसूता अर्चना और उसके बच्चे को बिठाकर, टॉर्च की रोशनी में डेढ़ किलोमीटर तक ले जाया गया।
नरसिंहपुर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए किलकारी और मोबाइल एकेडमी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के सारस होटल में आज स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए किलकारी और मोबाइल एकेडमी पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यशाला में किलकारी मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी गई, जो गर्भवती महिलाओं, नई माताओं और उनके परिवारों को प्रजनन, मातृ, नवजात और बाल स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी और सटीक जानकारी देता है।
जिले में भारी बारिश पर कलेक्टर की अपील, निचले क्षेत्रों के नागरिक ऊंचे स्थानों पर जाएं
जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्टर शीतला पटले ने सभी नागरिकों से अपील की है कि बाढ़ और जलभराव वाले निचले इलाकों से सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर चले जाएं। कलेक्टर ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
नरसिंहपुर में गणेश उत्सव और ईद को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च
नरसिंहपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने गणेश उत्सव और आगामी ईद के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला और पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। गणेश पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। थाना प्रभारी गौरव चाटे ने टीम के साथ पंडालों का दौरा कर मंडल अध्यक्षों और सदस्यों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। साथ ही, नगरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
MP में स्कूल के गार्डरूम में 24 वर्षीय युवती ने ली खुद की जान
स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के रोशन धोरालिया वर्ल्ड स्कूल में कार्यरत चपरासी की 24 वर्षीय बेटी ने गार्डरूम में खुद की जान ले ली। परिजनों ने युवती का शव देखा तो तुरंत स्टेशनगंज थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। स्टेशनगंज पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार का रतलाम स्थानांतरण, मृगाखी डेका नई एसपी
नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (2016 बैच) का स्थानांतरण रतलाम के लिए कर दिया गया है। उनकी जगह अब मृगाखी डेका (2018 बैच) नरसिंहपुर की नई एसपी होंगी। अमित कुमार के कार्यकाल में जिले में नार्कोटिक्स के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की गईं। मृगाखी डेका के आगमन से कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
गोटेगांव में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत, वन विभाग ने की जांच
गोटेगांव नगर के हरदौल वार्ड में तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ को सड़क पार करते हुए देखा गया। वन विभाग ने सुरक्षा के उपाय किए हैं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एसपी अमित कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिले में अपराधों की रोकथाम और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की, और सुरक्षा संबंधित निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, SP ने जिला अस्पताल में आने वालों की सूची बनाए रखने वाले रजिस्टर की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सतत पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की बात कही।
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री ने किया उपकरणों का वितरण
गोटेगांव में पुलिस ने जंगल में दबिश देकर तीन जुआरी पकड़े
गोटेगांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर गोटेगांव थाना प्रभारी सहदेव साहू के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम झिरीकला के जंगल में छापा मारा। इस दौरान जुआ खेलते हुए तीन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 90 हजार रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते और 4 मोटरसाइकिल जब्त की हैं। पकड़े गए आरोपियों में राकेश यादव उर्फ रिंकू, संजू उर्फ घनश्याम लोधी और छुट्टू उर्फ छुट्टन पटेल शामिल हैं। हालांकि, कुछ आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
सालीचौका में पुराने विवाद को लेकर पांच ग्रामीणों ने की व्यक्ति के साथ मारपीट
सालीचौका थाना क्षेत्र के डूंगरिया गांव में 35 वर्षीय युवक के साथ पांच ग्रामीणों ने लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया। घायल ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी पुराने विवाद के चलते गांव के रास्ते में पांच लोगों ने उसे रोककर पीट दिया। युवक को गंभीर हालत में नरसिंहपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
रेलवे हॉस्पिटल में राष्ट्रीय पोषण दिवस पर जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय पोषण दिवस के अवसर पर नरसिंहपुर रेलवे हॉस्पिटल में डॉक्टर आर आर कुर्रे ने जागरूकता अभियान चलाया। 1 से 7 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
नरसिंहपुर के रेलवे हॉस्पिटल में एनुअल वैलनेस कैंप आयोजित
नरसिंहपुर जिले के रेलवे हॉस्पिटल में आज एनुअल वैलनेस कैंप का आयोजन किया गया। डॉ. आर. आर. कुरी ने रेलवे विभाग के कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया और उन्हें डेंगू तथा फीवर की जानकारी दी, साथ ही उनकी रोकथाम और सावधानी बरतने के तरीके बताए। कर्मचारियों को मानसिक तनाव को मैनेज करने, शुगर और बीपी को कंट्रोल करने, और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए हेल्थ टिप्स भी दिए गए।
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का 101वां जन्मोत्सव मनाया गया
परमहंसी गंगा आश्रम में ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का 101वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज के समाधि स्थल पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक और उनकी पादुकाओं का पूजन से हुई। इसके बाद, आश्रम के संन्यासी और भक्तगण ने भजनों और कीर्तन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्सव का समापन महाप्रसाद वितरण और महाराज की आरती के साथ हुआ।
गोटेगांव में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
गोटेगांव में कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, सड़कें गड्ढों में तब्दील होने, किसानों की समस्याएं, बढ़ते बिजली के बिल और बेरोजगारी की समस्या को लेकर सरकार को चेतावनी दी। कांग्रेसियों ने इन समस्याओं के समाधान की मांग की है।
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में NHM प्रोग्राम की समीक्षा के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने ब्लेड बैंक, NTEP लैब, NLEP, NCP क्लिनिक, हेल्थकेयर, मनकक्ष, लेबर रूम, SNCU, और NRC की समीक्षा और मॉनिटरिंग की। सिविल सर्जन गुरुचरण चौरसिया ने बताया कि टीम ने दौरे के दौरान व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।
नरसिंहपुर में सीबीआई की टीम ने नर्सिंग कॉलेज पर की दबिश
नरसिंहपुर सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने आज चौधरी रामचरणलाल साहू नर्सिंग इंस्टीट्यूट पर दबिश दी। यह जांच नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता से संबंधित घोटाले की है, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर की जा रही है। जांच में तहसील, आरआई, और पटवारी भी मौजूद रहे। सीबीआई ने प्रदेश के आठ जिलों में एक साथ विभिन्न कॉलेजों की जांच की है। यह कार्रवाई 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के मद्देनजर की गई है।
सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री को 28 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की दी चेतावनी
MP के नरसिंहपुर में राज्य पंचायत परिषद के बैनर तले सरपंच संघ ने कलेक्ट्रेट भवन में मुख्यमंत्री के नाम 28 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला पंचायत CEO को सौंपा। सरपंच संघ ने ग्राम पंचायतों में पंचायती राज अधिनियम 1993-94 को पुनः लागू करने और विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की। संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।