
ग्रामीणों को नही मिला आवास योजना बरसात में हो रहे परेशान कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
सिंगरी नदी में डूबे युवक की खोज में रेस्क्यू जारी,एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतारा बचाव दल
झांसीघाट पुल से लोहे की रेलिंग में लटककर ग्रामीण बहते पानी से निकाल रहे लकड़ी,प्रशासन नदारद
ASP ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला अस्पताल में ट्रेनिग के लिए आई छात्रा पर अज्ञात युवक ने चाकू से किया हमला,छात्रा की हुई मौत
चार लोगों को मामले में झूठा फसा कर भेजा जेल पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग को लेकर दिया आवेदन
PM श्री विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योगाभ्यास के बाद विधायक ने की घोषणा
दीपेश्वर मंदिर बरमान में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मैडम का ट्रांसफर रुकवाने बच्चों के साथ अभिवावकों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने की अनाज की खरीदी बन्द, किसानों के हंगामा के बाद हुई शुरू
साइबर टीम ने 24 लाख कीमत के 114 गुम मोबाइलों को खोजा
विक्रेता के साथ मारपीट कर सरकारी संपत्ति को पहुँचाया गया नुकसान,कार्यवाही की मांग को लेकर DM, SP को सौपा ज्ञापन
संगठन सृजन अभियान को लेकर होटल अमर गार्डन में किया पत्रकारवार्ता का आयोजन
आकाशी बिजली गिरने से एक युवक कि हुई मौत 2 बच्चें गंभीर रूप से घायल
परमहंसी गंगा आश्रम से प्रधानमंत्री कार्यालय तक निकाली जाएगी पदयात्रा शंकराचार्य ने दिखाई हरी झंडी
गौ संरक्षण न किया तो आने वाली पीढिय़ां सिर्फ चित्रों में देख पाएंगी गौमाता
एक्सीडेंट की घटना में एयरफोर्स जवान का हुआ निधन गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई
राशन वितरण कर रहे कर्मचारी के साथ सोसाइटी में घुसकर चार लोगों ने की मारपिट, घटना का वीडियो हुआ वायरल
MP News- गाडरवारा में मजदूरों की करंट लगने से मौत, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
गाडरवारा के जमाड़ा रोड पर स्थित श्री पैलेस में मजदूरी के दौरान विद्युत लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना आज शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब मजदूर लोहे की एक बड़ी नसेनी को उठाकर ले जा रहे थे। उसी समय विद्युत लाइन से नसेनी टकरा गई, जिससे करेन्ट लगने के कारण मजदूरों की मृत्यु हुई। इसके अलावा, दो मजदूर घायल भी हुए हैं। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच में लगी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने इस घटना की जानकारी प्रदान की।
MIMT कॉलेज में संवाद एवं विमर्श कार्यक्रम का किया आयोजन
MP News: गाडरवारा में मंच पर लुढ़के CM मोहन यादव, सुरक्षा में बड़ी चूक का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर में आगमन हुआ, जहां वे दिव्यांग मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर रहे थे। इसी कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया जब CM मोहन यादव मंच पर अचानक लुढ़क गए। यह पूरी घटना सोमवार को करीब 4 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री मंच पर छात्र-छात्राओं से बात करते समय अचानक गिर जाते हैं। मंच पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सहारा देकर संभाला। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण शख्सियत के सामने इस तरह की चूक गंभीर चिंता का विषय है।
MP News- गौ माता की सुरक्षा के लिए संत समाज का जल सत्याग्रह
संत शिष्य महा मंडल ने बरमान के रेताघाट में 9 से 11 तारीख तक गौ अभ्यारण की मांग को लेकर जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। कलेक्टर को आवेदन देते हुए आशुतोष ब्रह्मचारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में गौ माता भटक रही हैं और उन्हें आश्रय नहीं मिल रहा है। इसके अलावा, सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौशालाओं में भी गौ माताओं को उचित आश्रय प्रदान नहीं किया जा रहा है। संत समाज ने गौ संवर्धन के लिए और गौ मूत्र एवं गोबर से उत्पाद बनाकर सरकार की अर्थव्यवस्था में योगदान देने का संकल्प लिया है। इस संदर्भ में, संत समाज द्वारा जल सत्याग्रह कर गौ अभ्यारण की मांग की जा रही है, जिसके तहत गुरुवार को कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया है, ताकि प्रदेश में सड़कों पर घूम रही आवारा गौ माताओं को आश्रय मिल सके।
MP News: नरसिंहपुर में मूंग-उड़द की खरीदी को लेकर कांग्रेस ने अनोखे तरीके से सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा के करकबेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज किसानों की मूंग और उड़द की फसल समर्थन मूल्य पर न खरीदे जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने दारू, राजश्री गुटखा और मूंग की दाल से बना एक प्रोजेक्ट थैली में रखकर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे SDM को सौंपा। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की उपज नहीं खरीदी जा रही, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने सरकार से जल्द मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने की मांग की।
MP News: नरसिंहपुर जिला अस्पताल में कोविड मॉकड्रिल, तैयारियों का किया गया निरीक्षण
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में आज बुधवार दोपहर 3 बजे सिविल सर्जन डॉ. अमित चौकसे ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कोविड से निपटने की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कोविड जैसी गंभीर बीमारी की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर मॉकड्रिल करवाई गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर, जरूरी दवाइयां और अन्य व्यवस्थाएं चेक की गईं ताकि आपात स्थिति में किसी तरह की कमी न रहे।
MP News- सिवनी का वो बेटा जिसने नौकरी ठुकरा कर कानून चुना
आयुष तिवारी, जो सिवनी जिले में जन्मे हैं, पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अनिल तिवारी के पुत्र हैं। आयुष ने बताया कि उन्होंने सिवनी के केंद्रीय विद्यालय में पहली से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद बुरहानपुर के बोर्डिंग स्कूल में नवीं से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा ली। अपने पिता और करीबियों की प्रेरणा से, उन्होंने JLU भोपाल में पाँच वर्षों की बीबीए एलएलबी की पढ़ाई करने का निर्णय लिया। कानून की पढ़ाई के दौरान, उन्हें दिल्ली में एक कॉर्पोरेट नौकरी मिली, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इसके बाद, उन्होंने नरसिंहपुर के सिविल कोर्ट में कुछ समय तक वकालत की और फिर जबलपुर हाईकोर्ट में दो वर्षों तक वकालत की। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे मामलों पर कार्य किया, जिनमें जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने में सहायता की। आयुष ने कहा कि आज जिस मुकाम पर वे हैं, वह उनके माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है। उनका उद्देश्य एक सफल वकील बनना है।
MP News - नरसिंहपुर ज़िले के देवरी कला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर रोड निर्माण की माँग की
जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम देवरी कला पंचायत के मलाह टोला से सुरगी तक सड़क निर्माण की माँग को लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में पहुँचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह कच्चा मार्ग कीचड़ और जलभराव से भर जाता है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें आती हैं। सबसे गंभीर स्थिति तब बनती है जब किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाना होता है — ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मरीजों को खाट पर लादकर लाना पड़ता है। ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि जिले में दो-दो मंत्री होने के बावजूद, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से अब तक वंचित रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वे कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने माँग की है कि आगामी बरसात से पहले इस मार्ग का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को परेशानियों से राहत मिल सके। डिप्टी कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।