Back
SATISH DUBEY
Narsinghpur487001

ग्रामीणों को नही मिला आवास योजना बरसात में हो रहे परेशान कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

SDSATISH DUBEYJul 08, 2025 14:11:16
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
गोटेगांव जनपद पंचायत के झौतेश्वर मवई ग्राम निवासी ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सोपा वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और उस भारी बारिश में वह घर के ऊपर पन्नी तान कर रह रहे है वही ग्राम पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं हुए सरपंच सचिव से जब इस मामले में बात की जाती है तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता बरसात के दिनों में उनके घरों में पानी घुस रहा है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं वहीं उन्होंने जिला प्रशासन कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाए जिससे उन्हें सिर छुपाने की जगह मिल सके
14
Report
Narsinghpur487001

सिंगरी नदी में डूबे युवक की खोज में रेस्क्यू जारी,एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतारा बचाव दल

SDSATISH DUBEYJul 08, 2025 14:03:51
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत किसानी वार्ड निवासी युवक जाकिर खान सींगरी नदी में डूबा,एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू जारी, गणेश मंदिर से कचहरी मर्ग को जोड़ने वाले मार्ग के बीच में पुल को पार करते समय युवक तेज बहाव में बह गया वही मौके पर स्थानीय लोगो ने जब देखा तो अधिकारियों को सूचना दी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची वही वन विभाग अधिकारी अनु जैन ने जानकारी देते हुए बताया की रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया नदी में नाव उतारी गई और युवक को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही हैं।
14
Report
Narsinghpur487001

झांसीघाट पुल से लोहे की रेलिंग में लटककर ग्रामीण बहते पानी से निकाल रहे लकड़ी,प्रशासन नदारद

SDSATISH DUBEYJul 08, 2025 13:58:40
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील में इस समय बारिश का दौर जारी हैं और बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आए हुए हैं वही जिला प्रशासन के द्वारा लोगो को एलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। अत्यधिक बारिश के कारण जबलपुर बरगी बांध के गेट खोले गए हैं जिससे की नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं गोटेगांव जबलपुर मार्ग पर स्थित झांसीघाट के पुल पर नर्मदा नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है और पुल को छूकर पानी गुजर रहा है। वही ग्रामीण तेज बहाव की परवाह न कर पुल की रेलिंग में लटककर जान जोखिम में डाल कर बहते पानी से लकड़ी निकाल रहे है। जिसका वीडियो मंगलवार 5:30 बजे वायरल हुआ वही मौके पर प्रशासन नजर नही आ रहा।इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि ग्रामीणों के द्वारा बड़ी लापरवाही वर्ती जा रही है।
14
Report
Narsinghpur487114

ASP ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,व्यवस्थाओं का लिया जायजा

SDSATISH DUBEYJul 03, 2025 07:58:14
Rimjha, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल का आज गुरुवार 1 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया अस्पताल में विगत दिवस छात्र की निर्मल हत्या को लेकर आम जनता ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए थे और सीसीटीवी बंद होने की बात कही थी जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन गुरुचरण चौरसिया से जिला अस्पताल में बन्द पड़े कैमरा को बदलवाने सुरक्षा व्यवस्था और भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने की बात कही वही निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल सिविल सर्जन गुरुचरण चौरसिया,डॉक्टर रिपुदमन सिंह
0
Report
Advertisement
Narsinghpur487001

जिला अस्पताल में ट्रेनिग के लिए आई छात्रा पर अज्ञात युवक ने चाकू से किया हमला,छात्रा की हुई मौत

SDSATISH DUBEYJun 27, 2025 10:52:02
Dhedwara, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर- जिला अस्पताल में ट्रेनिग के लिए आई युवती पर युवक के किया चाकू से हमला मौके पर हुई मौत कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे से मिली जानकारी के हिसाब से युवती एमएलबी स्कूल में पड़ती थी और ट्रेनिग के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आई थी जो पिछले कुछ दिनों से ट्रेनिग कर रही थी वही 24 नम्बर वार्ड के सामने अज्ञात युवक ने उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके ओर पहुँची और मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
0
Report
Narsinghpur487001

चार लोगों को मामले में झूठा फसा कर भेजा जेल पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग को लेकर दिया आवेदन

SDSATISH DUBEYJun 24, 2025 11:47:07
Kandeli, Madhya Pradesh:
गाडरवारा थाना अंतर्गत मारेगांव निवासी पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन के माध्यम से अधिकारियों को सूचित किया कि 6 तारीख को एक एक्सीडेंट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमें उनके परिवार के चार सदस्यों को झूठा फंसा दिया गया है वहीं उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की और उन्हें मामले में झूठा फंसा कर जेल भेज दिया है वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि पूरे मामले में उचित जांच की जाए और उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाए इसी मांग को लेकर उन्होंने आज कलेक्टर को आवेदन दिया
0
Report
Narsinghpur487001

PM श्री विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योगाभ्यास के बाद विधायक ने की घोषणा

SDSATISH DUBEYJun 21, 2025 04:43:58
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
गोटेगांव विधानसभा के करकबेल PM श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शनिवार 9 बजे गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार पूर्व वर्षानुसार इस वर्ष भी 21 जून 2025 को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर मनाया गया। योग अभ्यास के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मात्र शक्ति और नगर के लोगो की उपस्थिति रही विधायक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया वही पीएम श्री विद्यालय में एक टिन सेड बनबाने की घोषणा की जिससे विद्यार्थियों के लिए छायादार खुला माहौल मिल सके और वह सामुहिक रूप से एकत्रित होकर गतिविधियों में भाग ले सके
1
Report
Narsinghpur487001

दीपेश्वर मंदिर बरमान में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SDSATISH DUBEYJun 21, 2025 03:35:36
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में 11 वां अंतर्रार्ष्टीय योग दिवस का कार्यक्रम शनिवार 7:30 बजे बरमान स्थित दीपेश्वर मंदिर में आयोजित किया गया। लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार पूर्व वर्षानुसार इस वर्ष भी 21 जून 2025 को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर मनाया गया।
1
Report
Narsinghpur487001

मैडम का ट्रांसफर रुकवाने बच्चों के साथ अभिवावकों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

SDSATISH DUBEYJun 20, 2025 07:57:19
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिले के देवरी कला शासकीय स्कूल में पदस्थ ममता नामदेव का ट्रांसफर गुरसी घूरपुर हो जाने की वजह से बच्चों और उनके अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से ट्रांसफर रुकवाने की मांग की वही बच्चों का कहना हैं कि मेडम के द्वारा उन्हें अच्छी पढ़ाई करवाई गई और स्कूल में सभी सुविधाओं को उपलब्ध करवाया गया ऐसे में उनका ट्रांसफर हो जाने से बच्चे दुखी है और उनका ट्रांसफर रुक सके इसकी मांग उन्होंने कलेक्टर से की हैं।
1
Report
NarsinghpurNarsinghpur

कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने की अनाज की खरीदी बन्द, किसानों के हंगामा के बाद हुई शुरू

SDSATISH DUBEYJun 18, 2025 11:29:11
Badhaiya Kheda, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में बीते दिन किसानों ने व्यापारियों के तोल काटो को नापतोल अधिकारी से चेक करवाया था जिसमे व्यापारी दोषी पाए गए और ज्यादा अनाज तोल कर रहे थे जिन पर मंडी नियम के तहत कार्यवाही की गई इस कार्यवाही से व्यापारी बौखला गए और बिना सूचना के मंडी बन्द कर दी जिससे किसान परेशान होते रहे और किसानों ने हंगामा कर दिया और टेक्ट्रर लेकर कलेक्ट्रेट निकल गए वही अधिकारियों ने रास्ते में किसानों को रोका और मंडी लाकर व्यापारियों और किसानों के बीच अधिकारियों ने बैठक करवाई और फिर से अनाज की तुलाई शुरू की गई।
2
Report
Narsinghpur487001

साइबर टीम ने 24 लाख कीमत के 114 गुम मोबाइलों को खोजा

SDSATISH DUBEYJun 18, 2025 06:11:36
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के साइबर सेल टीम के द्वारा 24 लाख कीमत के 114 गुम हुए मोबाइलों को खोजने में सफलता प्राप्त की साइबर टीम ने तकनीकी तरीको का उपयोग कर गुम हुए मोबाइलों को ढूंढ निकाला और नरसिंहपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के नेतृत्व में धारकों को मोबाइल वितरित किये गए वही एकत्रित मोबाइल धारकों को जागरूक करते हुए साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस 24 घन्टे आपकी सुरक्षा के लिए खड़ी हैं।
3
Report
Narsinghpur487001

विक्रेता के साथ मारपीट कर सरकारी संपत्ति को पहुँचाया गया नुकसान,कार्यवाही की मांग को लेकर DM, SP को सौपा ज्ञापन

SDSATISH DUBEYJun 17, 2025 13:57:40
Kandeli, Madhya Pradesh:
तेंदूखेड़ा के अंतर्गत डोभी ग्राम में राशन वितरण करते समय विक्रेता के साथ में गांव के चार लोगों ने राशन लेने के दौरान समिति परिसर में मारपीट कर दी तेन्दूखेड़ा थाने में विक्रेता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया वही मारपिट के मामले में सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुँचाया गया हैं जिसकी धाराएं FIR में नही लगाई गई जिसको लेकर मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ ने आज मंगलवार 3:30 बजे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए ध्यान आकर्षित करवाया और मामले की जांच कर धारा बढ़ाने की मांग की
1
Report
Narsinghpur487001

संगठन सृजन अभियान को लेकर होटल अमर गार्डन में किया पत्रकारवार्ता का आयोजन

SDSATISH DUBEYJun 17, 2025 13:54:27
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
देश के कई राज्यों के साथ मध्य प्रदेश में भी संगठन सृजन अभियान कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संगठन को निचले स्तर तक ले जाने और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण और कड़े कदम उठाए हैं।जिससे ब्लॉक स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा सके। होटल अमर गार्डन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक राज्यसभा सांसद डॉ.अखिलेश प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के अलावा गैर राजनीतिक लोगों से भी चर्चा कर सुझाव लिए जाएंगे और किस प्रकार से ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष को और अधिक शक्ति दी जा सके ऐसे निर्णय लिए जाएंगे। जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत बन सके
1
Report
Narsinghpur487001

आकाशी बिजली गिरने से एक युवक कि हुई मौत 2 बच्चें गंभीर रूप से घायल

SDSATISH DUBEYJun 16, 2025 02:58:13
Kandeli, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना अंतर्गत ग्राम पाडाझिर में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई वही दो बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं वही बच्चे की मां क्रांति बाई से मिली जानकारी के हिसाब से सभी सुआतला थाना के देवरी गाँव के निवासी हैं। और बरगद के पेड़ के नीचे शिवा और राज खेल रहे थे वही युवक नीतेश पटेल खेत से लौट रहा था और बरगद के पेड़ के पास खड़ा था उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई और तीनों बेहोश हो गए जिंन्हे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोसरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां जिला अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया वही दोनो बच्चों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा हैं।
1
Report
Narsinghpur487001

परमहंसी गंगा आश्रम से प्रधानमंत्री कार्यालय तक निकाली जाएगी पदयात्रा शंकराचार्य ने दिखाई हरी झंडी

SDSATISH DUBEYJun 15, 2025 13:14:09
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
गोटेगांव के परमहंसी गंगा आश्रम में गौ संरक्षण पदयात्रा के दौरान ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गौ संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया और गौ प्रतिष्ठा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस पदयात्रा का नेतृत्व अनुराग भार्गव और गौमाता के भक्तों के द्वारा किया जा रहा हैं।शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने मीडिया से बात करते हुए पद यात्रा के बारे में जानकारी दी और यात्रा में सभी को सहयोगी बनने की अपील की।
1
Report
Narsinghpur487001

गौ संरक्षण न किया तो आने वाली पीढिय़ां सिर्फ चित्रों में देख पाएंगी गौमाता

SDSATISH DUBEYJun 15, 2025 12:15:50
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
परमहंसी गंगा आश्रम में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने देशी गायों की घटती नस्लों पर चिंता जताते हुए कहा कि महाभारत काल में युधिष्ठिर की गौशाला में 10 हजार से अधिक नस्लें थीं, जबकि आज यह संख्या घटकर लगभग 25-30 ही रह गई है। हमने सरकार से कहा है कि 53 देशी नस्लों की गायों को एक बार एक साथ खड़ा करके दिखाएं। जिस पर आने वाले खर्च का वहन हम कर लेंगे, लेकिन उन्होंने हाथ जोड़ लिए। यह दर्शाता है कि गायों की नस्लें तेजी से विलुप्त हो रही हैं। यदि हमने तुरंत संरक्षण नहीं किया तो आने वाली पीढिय़ा केवल चित्रों में ही गौमाता को देख पाएंगी।
1
Report
Narsinghpur487001

एक्सीडेंट की घटना में एयरफोर्स जवान का हुआ निधन गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई

SDSATISH DUBEYJun 15, 2025 11:44:46
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिले के तिंदनी ग्राम के रहने वाले ऋषिकांत विश्वकर्मा जो कर्नाटक में एयर फोर्स में सेवाएं दे रहे थे और 6 जून को अपनी बहन की शादी में शामिल होने छुट्टियों पर आये थे जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई वहीं एयर फोर्स के जवानों के द्वारा ऋषिकांत को उसके ग्रह ग्राम तिंदनी पहुँचकर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान के साथ तिरंगे में लपेट कर अंतिम विदाई दी गई रविवार 4:30 बजे अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्राम के साथ आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों की उपस्थिति रही और ऋषिकांत अमर रहे के नारे से सारा गाँव गूंज गया, शव को मुक्ति धाम ले जाया गया जहां गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम विदाई दी और उनकी पत्नी को तिरंगा सौपा गया जवान ऋषिकांत की मौत से पूरे गाँव में शोक की लहर छाई हुई है।
1
Report
Narsinghpur487001

राशन वितरण कर रहे कर्मचारी के साथ सोसाइटी में घुसकर चार लोगों ने की मारपिट, घटना का वीडियो हुआ वायरल

SDSATISH DUBEYJun 14, 2025 07:21:29
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
सहकारी सेवा समिति डोभी में राशन वितरण के दौरान राशन वितरण कर रहे मूलचन्द पटेल के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल जानकारी के मुताबिक मूलचंद नाम का व्यक्ति सोसाइटी में राशन वितरण कर रहा था उसी दौरान शराब के नशे में 4 लोग सोसाइटी में आये और गाली गलौज कर मारपिट करना शुरू कर दिया वही वहां खड़े ग्रामीण ने मारपिट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया ने वायरल कर दिया इसमे साफ दिखाई दे रहा हैं कि किस तरह नशे में राशन वितरण करने वाले के साथ बेहरहमी से मारपिट की जा रही हैं। वही पीड़ित ने तेन्दूखेड़ा थाने पहुँचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई हैं।
2
Report
Narsinghpur487001

MP News- गाडरवारा में मजदूरों की करंट लगने से मौत, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

SDSATISH DUBEYJun 13, 2025 11:14:13
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

गाडरवारा के जमाड़ा रोड पर स्थित श्री पैलेस में मजदूरी के दौरान विद्युत लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना आज शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब मजदूर लोहे की एक बड़ी नसेनी को उठाकर ले जा रहे थे। उसी समय विद्युत लाइन से नसेनी टकरा गई, जिससे करेन्ट लगने के कारण मजदूरों की मृत्यु हुई। इसके अलावा, दो मजदूर घायल भी हुए हैं। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच में लगी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने इस घटना की जानकारी प्रदान की।

2
Report
Narsinghpur487001

MIMT कॉलेज में संवाद एवं विमर्श कार्यक्रम का किया आयोजन

SDSATISH DUBEYJun 10, 2025 14:23:30
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के MIMT कॉलेज में आज 26 वा वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमे संवाद एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया महाविद्यालय द्वारा पत्रकार संवर्ग हेतु संवाद एवं विमर्श 2025 आर्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक उन्नयन में पत्रकारों की भूमिका" विषय पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पत्रकारो ने प्रकाश डाला गया और उसने आने वाली परेशानियों से कॉलेज प्रबंधन को अवगत किया गया, जिले में एम आईएमटी कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र छात्राओं के हित में 26 वर्षों से निरंतर संचालित है। छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य में प्रत्येक क्षेत्र में गतिविधियों का आयोजन कराकर
2
Report
Narsinghpur487001

MP News: गाडरवारा में मंच पर लुढ़के CM मोहन यादव, सुरक्षा में बड़ी चूक का वीडियो वायरल

SDSATISH DUBEYJun 09, 2025 11:13:00
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर में आगमन हुआ, जहां वे दिव्यांग मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर रहे थे। इसी कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया जब CM मोहन यादव मंच पर अचानक लुढ़क गए। यह पूरी घटना सोमवार को करीब 4 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री मंच पर छात्र-छात्राओं से बात करते समय अचानक गिर जाते हैं। मंच पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सहारा देकर संभाला। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण शख्सियत के सामने इस तरह की चूक गंभीर चिंता का विषय है।

0
Report
Narsinghpur487114

MP News- गौ माता की सुरक्षा के लिए संत समाज का जल सत्याग्रह

SDSATISH DUBEYJun 05, 2025 06:37:58
Badhaiya Kheda, Madhya Pradesh:

संत शिष्य महा मंडल ने बरमान के रेताघाट में 9 से 11 तारीख तक गौ अभ्यारण की मांग को लेकर जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। कलेक्टर को आवेदन देते हुए आशुतोष ब्रह्मचारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में गौ माता भटक रही हैं और उन्हें आश्रय नहीं मिल रहा है। इसके अलावा, सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौशालाओं में भी गौ माताओं को उचित आश्रय प्रदान नहीं किया जा रहा है। संत समाज ने गौ संवर्धन के लिए और गौ मूत्र एवं गोबर से उत्पाद बनाकर सरकार की अर्थव्यवस्था में योगदान देने का संकल्प लिया है। इस संदर्भ में, संत समाज द्वारा जल सत्याग्रह कर गौ अभ्यारण की मांग की जा रही है, जिसके तहत गुरुवार को कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया है, ताकि प्रदेश में सड़कों पर घूम रही आवारा गौ माताओं को आश्रय मिल सके।

0
Report
Narsinghpur487001

MP News: नरसिंहपुर में मूंग-उड़द की खरीदी को लेकर कांग्रेस ने अनोखे तरीके से सौंपा ज्ञापन

SDSATISH DUBEYJun 04, 2025 10:48:17
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा के करकबेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज किसानों की मूंग और उड़द की फसल समर्थन मूल्य पर न खरीदे जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने दारू, राजश्री गुटखा और मूंग की दाल से बना एक प्रोजेक्ट थैली में रखकर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे SDM को सौंपा। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की उपज नहीं खरीदी जा रही, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने सरकार से जल्द मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने की मांग की।

1
Report
Narsinghpur487001

MP News: नरसिंहपुर जिला अस्पताल में कोविड मॉकड्रिल, तैयारियों का किया गया निरीक्षण

SDSATISH DUBEYJun 04, 2025 10:42:23
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में आज बुधवार दोपहर 3 बजे सिविल सर्जन डॉ. अमित चौकसे ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कोविड से निपटने की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कोविड जैसी गंभीर बीमारी की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर मॉकड्रिल करवाई गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर, जरूरी दवाइयां और अन्य व्यवस्थाएं चेक की गईं ताकि आपात स्थिति में किसी तरह की कमी न रहे।

1
Report
Narsinghpur487001

MP News- सिवनी का वो बेटा जिसने नौकरी ठुकरा कर कानून चुना

SDSATISH DUBEYJun 04, 2025 05:30:27
Kandeli, Madhya Pradesh:

आयुष तिवारी, जो सिवनी जिले में जन्मे हैं, पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अनिल तिवारी के पुत्र हैं। आयुष ने बताया कि उन्होंने सिवनी के केंद्रीय विद्यालय में पहली से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद बुरहानपुर के बोर्डिंग स्कूल में नवीं से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा ली। अपने पिता और करीबियों की प्रेरणा से, उन्होंने JLU भोपाल में पाँच वर्षों की बीबीए एलएलबी की पढ़ाई करने का निर्णय लिया। कानून की पढ़ाई के दौरान, उन्हें दिल्ली में एक कॉर्पोरेट नौकरी मिली, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इसके बाद, उन्होंने नरसिंहपुर के सिविल कोर्ट में कुछ समय तक वकालत की और फिर जबलपुर हाईकोर्ट में दो वर्षों तक वकालत की। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे मामलों पर कार्य किया, जिनमें जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने में सहायता की। आयुष ने कहा कि आज जिस मुकाम पर वे हैं, वह उनके माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है। उनका उद्देश्य एक सफल वकील बनना है।

1
Report
Narsinghpur487001

MP News - नरसिंहपुर ज़िले के देवरी कला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर रोड निर्माण की माँग की

SDSATISH DUBEYJun 03, 2025 05:30:20
Narsinghpur, Madhya Pradesh:

जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम देवरी कला पंचायत के मलाह टोला से सुरगी तक सड़क निर्माण की माँग को लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में पहुँचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह कच्चा मार्ग कीचड़ और जलभराव से भर जाता है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें आती हैं। सबसे गंभीर स्थिति तब बनती है जब किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाना होता है — ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मरीजों को खाट पर लादकर लाना पड़ता है। ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि जिले में दो-दो मंत्री होने के बावजूद, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से अब तक वंचित रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वे कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने माँग की है कि आगामी बरसात से पहले इस मार्ग का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को परेशानियों से राहत मिल सके। डिप्टी कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

2
Report