Back

सोनभद्र: हनुमानजी की मूर्ति खंडित, नगर में आक्रोश; पुलिस ने दिये जांच के आदेश
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज में मंगलवार की सुबह सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं. 11, अम्बेडकर नगर चौराहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब श्रद्धालुओं ने हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित और क्षतिग्रस्त पाया। यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे नगर में फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
सुबह जब लोग दर्शन-पूजन के लिए मंदिर पहुंचे, तो हनुमानजी की मूर्ति को गिरा देख दंग रह गए। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पार्षद गायत्री सिंह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
14
Report
सोनभद्र: रिहंद डैम का जलस्तर डेंजर ज़ोन में, 24 साल बाद खुले फाटक!
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने रिहंद जलाशय के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। पिपरी और आसपास के इलाकों में जारी भारी बरसात के कारण रिहंद डैम का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है, जिसके चलते प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने पड़े हैं। रविवार रात को रिहंद डैम से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के दबाव से ओबरा डैम का जलस्तर भी असामान्य रूप से बढ़ गया, और स्थिति को संभालने के लिए रात में ओबरा डैम का एक फाटक करीब पाँच फीट तक खोलना पड़ा। हालांकि, सोमवार सुबह मौसम में कुछ सुधार होने के बाद फाटक को बंद कर दिया गया।
14
Report
सोनभद्र में देर रात घर में घुसकर अधेड़ को गोली मारी, ज़मीन विवाद में वारदात की आशंका!
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र । जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थर्रा उठा। रॉबर्ट्सगंज के बढ़ौली निवासी 65 वर्षीय देवकी राम को उनके ही घर में सोते समय सीने में गोली मार दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर दबंग मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज़ सुनते ही परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
गनीमत रही कि देवकी राम अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
14
Report
सोनभद्र पुलिस का 'गांजा तस्कर और गाड़ी' को पकड़ा,22.5 लाख का नशा, तस्कर गिरफ्तार!
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में, थाना म्योरपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को दबोच लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब एक ट्रेलर वाहन से कुल 92 किलो 460 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
14
Report
Advertisement
सोनभद्र में महिला की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू हुआ बवाल, डॉक्टर फरार!
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कस्बे के पंचशील अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत के बाद बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, महिला को इलाज के लिए पंचशील अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने उन्हें मरीज की स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी. जब परिजन अंदर गए, तो उन्हें पता चला कि महिला की मौत हो चुकी थी.
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर मौत की बात छिपाकर महिला को रेफर करने की तैयारी में थे, ताकि अपनी लापरवाही पर पर्दा डाल सकें. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
15
Report