Back

तेंदुए ने आदिवासी किसान पर किया हमला
Birsa, Madhya Pradesh:
तेंदुए ने आदिवासी किसान पर किया हमला
बिरसा। वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह के मछुरदा सर्किल अंतर्गत ग्राम कोरका में मंगलवार की शाम करीब छह बजे खेत में कृषि कार्य के दौरान एक आदिवासी किसान पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, सोनेलाल पिता अनकू मेरावी 55 वर्ष अपने खेत में कृषि कार्य करने गया था। तभी पीछे तेंदुए ने हमला कर दिया। सोनेलाल ने साहस का परिचय देते हुए तेंदुए को लाठी से वार करके भगाया। तेंदुए के हमले से बाएं हाथ व पैर में चोटें आई हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणागत ने बताया कि सोनेलाल पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसका इलाज बिरसा के अस्पताल में चल रहा है। घायल को 1000 रुपये सहायता राशि प्रदान किए है।
14
Report
रमरमा के झरने में डूबने से एक युवक की मौत
Birsa, Madhya Pradesh:
रमरमा के झरने में डूबने से एक युवक की मौत
बिरसा। वारासिवनी थाना अंतर्गत रमरमा के पेंदीटोला की पहाडिय़ों पर स्थित भगवान शिव के मंदिर के पास से बहने वाले झरने में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार बालाघाट जिले की किरनापुर तहसील के ग्राम सेवती निवासी कमलेश पिता जयचंद मिसारे 23 वर्ष अपने दो दोस्तों प्रकाश उरकुडे व निलेश बागडे के साथ शनिवार की दोपहर में ग्राम पंचायत रमरमा के ग्राम पेंदीटोला की पहाडिय़ों पर स्थित भगवान शिव के मंदिर के निकट से बहने वाले प्राकृतिक झरने को देखने व घूमने के लिए आया हुआ था। जहॉ पर वह अपने दोस्तों के साथ पहाडिय़ों से बहने वाले प्राकृतिक झरने का आनंद उठा रहा था। इसी दौरान जब सभी दोस्तों ने लोगों को झरने के नीचे नहाते हुए देखा, तो वह तीनों भी झरने में नहाने के लिए उतर गए।
14
Report
झरने में नहाने गया युवक की डूबने से हुई मौत
Birsa, Madhya Pradesh:
झरने में नहाने गया युवक की डूबने से हुई मौत
बिरसा। लामता से लगभग 15 किलोमीटर दूर जंगल के झरने में लामता निवासी कलश असाटी अपने दोस्त भूपेंद्र उईके के साथ नहाने के लिए गए हुए थे। नहाते समय पानी में डूबने से कलश असाटी उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई।बताया गया कि भूपेंद्र उईके घुसीटोला द्वारा परसवाड़ा पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी जाने पर परसवाड़ा पुलिस दल मौके स्थल पहुंचकर मौका स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी द्वारा एसडीईआरएफ को फ़ोन कर बुलाया गया। जिसमें आये गोताखोर द्वारा रेस्क्यू प्रारम्भ किया। गोताखोर द्वारा लगभग आधे घंटे रेसक़्यू करने के पश्चात् लामता निवासी इशाक खान , आफरीदी खान एवं हर्षू निषाद द्वारा गोताखोर के मदद के लिए पानी में घुसे । जिसमें आफरीदी द्वारा खोजने पर झरने के नीचे बॉडी मिली।
14
Report
विद्युत करंट लगाकर किया था जंगली सूअर का शिकार
Birsa, Madhya Pradesh:
विद्युत करंट लगाकर किया था जंगली सूअर का शिकार
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिरसा। दक्षिण सामान्य लामता के वन अमले ने शनिवार की रात्रि जंगली सूअर का विद्युत करंट लगाकर शिकार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। ये कार्रवाई उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट व उपवन मंडला अधिकारी उकवा सामान्य, शिवमपुरी गोस्वामी वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सामान्य के मार्गदर्शन की गई। जानकारी के अनुसार, वन विभाग को शनिवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के तहत परिक्षेत्र सहायक वृत्त लामता भाग-दो के अंतर्गत मोहगांव बीट कक्ष क्रमांक 1321 के समीप राजस्व क्षेत्र में शिकार किया था।
14
Report
Advertisement
चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
Birsa, Madhya Pradesh:
चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
बिरसा। मलाजखंड थाना के ताम्र परियोजना मलाजखंड में काम करने वाली कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के कैंप परिसर में सोमवार की रात्रि कुछ लोग चोरी करने की नियत से घुसे थे। जिसमें चार लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। जानकारी के अनुसार, चोर कैंप में चोरी करने के लिए घुसकर एक डीजल पंप को उठाकर ले जा रहे थे, लेकिन किसी की आहट सुनते ही पंप को छोड़कर भाग निकले। सीसीटीवी कैमरे में डीजल पंप को तीन लोग उठाकर बाहर लेकर जाते हुए और एक गाइड करते सीसीटीवी कैमरे कैद हुए है। इस कैंप परिसर में आए दिन चोर चोरी करने के लिए घुसते है। इस बीच यदि कोई कर्मचारी मिलता है तो उन्हें डरा धमकाते हुए सामान लेकर फरार हो जाते है।
14
Report