Back

विद्युत करंट लगाकर किया था जंगली सूअर का शिकार
Birsa, Madhya Pradesh:
विद्युत करंट लगाकर किया था जंगली सूअर का शिकार
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिरसा। दक्षिण सामान्य लामता के वन अमले ने शनिवार की रात्रि जंगली सूअर का विद्युत करंट लगाकर शिकार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। ये कार्रवाई उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट व उपवन मंडला अधिकारी उकवा सामान्य, शिवमपुरी गोस्वामी वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सामान्य के मार्गदर्शन की गई। जानकारी के अनुसार, वन विभाग को शनिवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के तहत परिक्षेत्र सहायक वृत्त लामता भाग-दो के अंतर्गत मोहगांव बीट कक्ष क्रमांक 1321 के समीप राजस्व क्षेत्र में शिकार किया था।
10
Report
चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
Birsa, Madhya Pradesh:
चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
बिरसा। मलाजखंड थाना के ताम्र परियोजना मलाजखंड में काम करने वाली कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के कैंप परिसर में सोमवार की रात्रि कुछ लोग चोरी करने की नियत से घुसे थे। जिसमें चार लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। जानकारी के अनुसार, चोर कैंप में चोरी करने के लिए घुसकर एक डीजल पंप को उठाकर ले जा रहे थे, लेकिन किसी की आहट सुनते ही पंप को छोड़कर भाग निकले। सीसीटीवी कैमरे में डीजल पंप को तीन लोग उठाकर बाहर लेकर जाते हुए और एक गाइड करते सीसीटीवी कैमरे कैद हुए है। इस कैंप परिसर में आए दिन चोर चोरी करने के लिए घुसते है। इस बीच यदि कोई कर्मचारी मिलता है तो उन्हें डरा धमकाते हुए सामान लेकर फरार हो जाते है।
14
Report
स्कूल में नहीं बना मध्याह्न भोजन, बच्चे रहे भूखे
Birsa, Madhya Pradesh:
स्कूल में नहीं बना मध्याह्न भोजन, बच्चे रहे भूखे
शिक्षक ने कहा कि पैसे न होने से भोजन बनाने की सामग्री लेकर नहीं आया
बिरसा। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल में दोपहर के समय कोई भी बच्चा भूखा न रहे, इसलिए मध्याह्न भोजन योजना प्रारंभ है। इसमें रोज बच्चों को भोजन खिलाने का है लेकिन कई स्कूल में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बच्चों को भोजन करने दोपहर के समय घर जाना पड़ता है। शनिवार को ऐसा ही मामला शासकीय प्राथमिक स्कूल मानपुर का सामने आया हैं। स्कूल में मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर बच्चों को घर जाना पड़ा। इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि को मिलते ही स्कूल पहुंचे। इसमें पाया गया कि स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक 18 बच्चों की दर्ज संख्या है।
0
Report
सड़क पर गिरा बरगद का पेड़, साढ़े सात घंटे तक रहा मार्ग बंद
Birsa, Madhya Pradesh:
सड़क पर बरगद का पेड़ गिरने से साढ़े सात घंटे बाद खुला लामता से परसवाड़ा मार्ग
बिरसा। जिले में हों रहीं बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं हों रहीं बारिश से लामता से परसवाडा मार्ग पर काला पानी के समीप एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिर गया है। जिसके चलते साढ़े सात घंटे आवागमन बंद रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पेड़ को काटकर हटाने का प्रयास किया गया। पेड़ गिरने से बालाघाट से परसवाडा, लामता बैहर मार्ग बंद था। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेड़ गिरने से एक बारात भी फंस रही। विशालकाय पेड़ को वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा पेड़ को हटाया गया। बालाघाट से नैनपुर 543 राष्ट्रीय राजमार्ग के पादरीगंज के समीप शुक्रवार को भीम नाला उफान में होने से चार घंटे मार्ग बंद रहा।
0
Report
Advertisement
कीचड़ वाली सड़क रहने से गांव तक नहीं पहुंचती एंबुलेंस
Birsa, Madhya Pradesh:
कीचड़ वाली सड़क रहने गांव तक नहीं आ पाती एंबुलेंस
ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर सड़क बनाने की मांग
बिरसा। जनपद पंचायत बैहर की ग्राम पंचायत घुईटोला के ग्राम कटंगी में सालाें से एक किलाेमीटर सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीण सुखीराम धुर्वे, रमोती बाई ने बताया कि गांव के लोगों को बारिश के दिनों में कीचड़ वाली सड़क से आना जाना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में मरीज को कई बार बारिश काल के दौरान खटिया में बैठाल कर मुख्य सड़क तक लेकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनवाने को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है, ताकि सड़क बनने से आने जाने में सहूलियत मिल सके।
1
Report
वन अमले को देख चालक ने सागौन से भरी पिकअप दौड़ाई, सड़क किनारे पलटी
Birsa, Madhya Pradesh:
वन अमले को देख चालक ने सागौन से भरी पिकअप दौड़ाई, सड़क किनारे पलटी
पिकअप छोड़ चार तस्कर जंगल में भागे
वन विकास निगम परियोजना लालबर्रा ने की कार्यवाही
बिरसा।सिवनी से लालबर्रा के तरफ सागौन के लट्ठे भरकर आ रही पिकअप मंगलवार को कंजई घाटी के समीप सड़क किनारे नियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार चालक सहित चार तस्कर वन अमले को देख जंगल के अंदर भागने में कामयाब हो गए। वन विकास निगम लामता परियोजना मंडल बालाघाट अंतर्गत वन परियोजना परिक्षेत्र लालबर्रा के वन अमले ने आठ नग सागौन के अलावा पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।
1
Report
बीएसएनएल का टावर बंद, बड़ी परेशानी
Birsa, Madhya Pradesh:
बीएसएनएल का टावर बंद, बड़ी परेशानी
बिरसा। बैहर और बिरसा क्षेत्र में बीएसएनएल का टावर पिछले पांच महीने से बंद पड़ा है। जिससे लोगों को आशा कार्यकर्ता एंबुलेंस को फोन नहीं कर पाते हैं। टावर चालू करवाने कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।
1
Report
पुलिस ने निकाला जुआरियों का जुलूस, जुआरियों ने कहा जुला खेलना पाप है
Birsa, Madhya Pradesh:
पुलिस ने जुआरियों का निकाला जुलूस बिरसा। लांजी पुलिस ने शुक्रवार को आठ जुआरियों का थाना परिसर से जुलूस निकाला। इस दौरान नारे लगाए गए कि जुआ खेलना पाप है। पुलिस की इस कार्यवाही से जुआरियों में हड़कंप मच गया है।
1
Report
चिचगांव में बताया जल संरक्षण का महत्व
Birsa, Madhya Pradesh:
चिचगांव में बताया जल संरक्षण का महत्व
बिरसा। कलेक्टर महोदय मृणाल मीना बालाघाट के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड कटंगी की ओर से गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चिचगांव एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत ग्रामीणों के साथ जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जन जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार भगत ने लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताया।
1
Report
भजन मंडली के साथ निकली कलश शोभायात्रा
Birsa, Madhya Pradesh:
भजन मंडली के साथ निकली कलश शोभायात्रा
बिरसा। उकवा मुख्यालय में भगवान जगन्नाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं। गुरुवार को नगर में भजन मंडली के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने प्रभु के भजन करते हुए नए मंदिर तक गए। मंदिर में विगृह की स्थापना हुई। श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर बनने से यहां हर सप्ताह में एक विशेष दिन भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उकवा के अध्यक्ष सुधीर क्षत्रिया के बताया कि उकवा में प्रभु जगन्नाथ का मंदिर निर्माण किया गया है। मंदिर में गुरुवार से ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भजन मंडली के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। शुक्रवार को उकवा में ऐतिहासिक भगवा
1
Report
बैहर में 20 दुकानदारों के हटाए गए अतिक्रमण
Birsa, Madhya Pradesh:
बैहर में 20 दुकानदारों के हटाए गए अतिक्रमण
बिरसा। नगर परिषद बैहर में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्पित गुप्ता के निर्देशन में नगर परिषद बैहर और राजस्व विभाग के संयुक्त अमले ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह से 20 दुकानदारों के अतिक्रमण हटाए गए। इसके बाद से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति मंच गई। दरअसल, नगर के अनेक मार्गों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान बाहर रखकर अतिक्रमण कर रखे थे। ऐसे में बाजार आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत नप व राजस्व विभाग को मिलने पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान नगर परिषद सीएमओ दिलीप बांडेबुचे, तहसीलदार सुनील वर्मा के अलावा नगर परिषद व राजस्व विभाग अमला मौजूद रहा।
1
Report
बाइक में लगा करंट, एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जले
Birsa, Madhya Pradesh:
बाइक में लगा करंट, एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जले
बिरसा।लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा से नेवरवाही के बीच गुलपुर की घटना
बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा से नेवरवाही के बीच गुलपुर के जंगल वाले मार्ग पर मंगलवार को सुबह सात बजे चलती बाइक में विद्युत करंट लगने से तीन एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा विद्युत विभाग मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम सर्रा निवासी सेवक पिता प्यारेलाल पांचे 30 वर्ष अपनी पत्नी रेणुका पांचे 28 वर्ष और भतीजा भोजराज पिता यादोराव पांचे 28 वर्ष तीनों एक बाइक में सवार होकर अपने गांव से ग्राम देवलगांव मंदिर में पूजन अर्चन करने जा रहे थे। तभी घटना हुई।
1
Report
बाघ ने मवेशी चरा रहे व्यक्ति पर किया हमला
Birsa, Madhya Pradesh:
बाघ ने मवेशी चरा रहे व्यक्ति पर किया हमला
बिरसा।
वन परिक्षेत्र दक्षिण सामान्य लालबर्रा अंतर्गत टेकाड़ी तालाब में शनिवार को दाेपहर ढाई बजे भैंस चरा रहे एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में भर्ती किया गया है। बताया गया कि बिजेश पिता लिखनलाल बिसेन 40 वर्ष ग्राम बघोली निवासी है। वह गांव के अन्य लोगों के साथ टेकाड़ी तालाब में भैंस चरा रहे थे। इस दौरान बेशराम की झाड़ियों में बैठे बाघ ने बिजेश बिसेन पर हमला कर दिया। हमले से सिर में गंभीर चोटें आई है। हमला होते देख अन्य साथियों ने शोर मचाया। उसके बाद बाघ जंगल की तरफ भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी के अलावा उनके वनकर्मी मौके का जायजा लिया।
1
Report
टाइगर के साथ बायसन के भी हो रहे दीदार
Birsa, Madhya Pradesh:
टाइगर के साथ बायसन के भी हो रहे दीदार
बिरसा। सोनेवानी कंजर्वेशन रिजर्व घोषित होते ही यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही हैं। अब सफारी के दौरान टाइगर के साथ बायसन के दीदार पर्यटकों को हो रहे है। दरअसल, सोनेवानी दक्षिण वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत आता है। ये जंगल कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के कॉरिडोर और सिवनी पेंच से लगा है। जिसके चलते वन्य प्राणी बाघ, तेंदुए, बायसन सहित अन्य वन्य प्राणी बहुतायत में पाए जाते हैं। जिसके कर वर्ष 2015 में पहले सरकार ने इसे वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र बनाया। अब कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया है। जिससे अभ्यारण्य बनने का रास्ता साफ हो गया है।
1
Report
गड्ढों में भरा बरसाती पानी, आने जाने बढ़ी परेशानी
Birsa, Madhya Pradesh:
गड्ढों में भरा बरसाती पानी, आने जाने बढ़ी परेशानी
बिरसा। नगर परिषद लांजी में अनेक जगह सड़क मार्ग पर गड्ढे बन गए। इन गड्ढों की मरम्मत नहीं किए जाने से पानी भरने से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। नगर के लोगों ने बताया कि अनेक बार लोगों ने गड्ढे भरने की मांग की गई। जिसके चलते कुछ जगह भरे गए और कुछ जगह भरना अभी बाकी है। इधर नगर परिषद लांजी के उपाध्यक्ष संदीप रामटेककर नगर में अधूरे और जिन कार्यों का भूमिपूजन हो गया। वे चालू नहीं हो किए गए। इसका कारण जानने उपयंत्री को पहले मौखिक तौर पर जानकारी की। फिर पत्र लिखे। उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसे नाराज उपाध्यक्ष चार दिनों से धरने पर बैठे है।
1
Report
जन अभियान परिषद द्वारा श्रमदान कर दिलाई शपथ
Birsa, Madhya Pradesh:
जन अभियान परिषद द्वारा श्रमदान कर दिलाई शपथ
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत की सार्वजनिक कुआं की साफ-सफाई और निकाला मलमा
बिरसा। कलेक्टर मृणाल मीना बालाघाट के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड कटंगी द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चिचगांव एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत सार्वजनिक कुआं के आप पास की साफ-सफाई कर मलमा निकाला गया एवं जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसके बाद सभी उपस्थित ग्रामीण लोगों को विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार भगत द्वारा शपथ दिलाई गई ।
1
Report
उकवा मॉयल गेट के सामने शव रख दो घंटे किया प्रदर्शन
Birsa, Madhya Pradesh:
उकवा मॉयल गेट के सामने शव रख दो घंटे किया प्रदर्शन
उकवा मॉयल के अंडरग्राउंड में काम करते समय एक मजदूर की मौत
बिरसा। रूपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत उकवा मॉयल गेट के सामने एक मजदूर का शव रखकर गुरुवार को सवा दो बजे से लेकर साढ़े चार बजे त यानी दो घंटे मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह अंडरग्राउंड में कार्य के दौरान मजदूर विनय पिता संजय खंडेश्वर 30 वर्ष ग्राम छिंदीटोला उकवा निवासी की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंडरग्राउंड माइनिंग से निकालने के दौरान ही मजदूर की मौत हो गई थी। बावजूद इसके परिजनों को जिंदा बताकर उसे उकवा से जिला अस्पताल तक एंबुलेंस में लाया गया। परिजनों ने मुआवजा की कार्यवाही पूरी होने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया
1
Report
उकवा वेयर हाउस में खड़ी दो यात्री बसे धू धू कर जली
Birsa, Madhya Pradesh:
उकवा वेयर हाउस में खड़ी दो यात्री बसे धू धू कर जली
बिरसा। रूपझर थाना अंतर्गत उकवा में स्थित वेयरहाउस जो कि पेट्रोल पंप के समीप है। वहां खड़ी दो यात्री बसे में बुधवार की रात्रि 2 बजकर 16 मिनट पर आग लग गई। जिससे दोनों यात्री बसे धू धू कर जल गई। जिसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दी गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों बसे पूरी तरह से जल गई। इस घटना में बस मालिक को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। बस में आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।
1
Report
कालीमाटी नाले के पास से कचरा हटाने के लिए ग्रामीणों ने उठाई आवाज
Birsa, Madhya Pradesh:
कालीमाटी नाले के पास से कचरा हटाने के लिए ग्रामीणों ने उठाई आवाज
समाधान नहीं होने पर पार्षद ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
बिरसा। भारत में बीते दशक स्वच्छता को लेकर एक क्रांति शुरू हुई। इसमें गांवों के घर घर में शौचालय बने, हर दफ्तर और स्कूलों में स्वच्छता की मुहिम शुरू हुई है, इस मुहिम के लगभग 10 साल पूरे हो गए लेकिन क्या हुआ कितना सुधार हुआ इसका आकलन कैसे होगा। शायद अपने आसपास देखकर या नगर पालिका या नगर परिषद के कामों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह वेस्ट मैनेजमेंट कैसे करते हैं। इसका अंदाजा लांजी नगर परिषद द्वारा कालिमाटी नाले के पास पड़े कचरे को देखकर लगाया जा सकता है। जहां खुले में कचरा फैला हुआ है। जिससे आसपास के लोग परेशान हो रहे है।
1
Report
बाघिन गौरा के शावकों से साथ पर्यटकों को रहे दीदार
Birsa, Madhya Pradesh:
सोनेवानी में गौरा के शावकों से साथ पर्यटकों को रहे दीदार
बिरसा। वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र सोनेवानी को प्रदेश सरकार ने कंजर्वेशन रिजर्व घोषित कर दिया है। उसके बाद से पर्यटकों में उत्सुकता बढ़ गई है और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघिन गौरा सहित उसके शावकों के दीदार हो रहे हैं। बाघिन गौरा सहित उसके पर्यटकों के दीदार होने पर पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जो तेजी वायरल हो रहा है।
1
Report
पर्यटकों को आकर्षित करने जलाशय की फाल पर बनवाई जलीय जीवों की चित्रकला
Birsa, Madhya Pradesh:
पर्यटकों को आकर्षित करने जलाशय की फाल पर बनवाई जलीय जीवों की चित्रकला
पर्यटक के रहे सेफी
बिरसा।
नगरपालिका परिषद मलाजखंड में करमसरा जलाशय 105 एकड़ में विस्तृत रूप से फैला है। रोजाना यहां पर्यटक घूमने आते है क्योंकि जलाशय के चारों तरफ हरियाली वाला वातावरण है। पर्यटक और अधिक आकर्षित हो, इस मकसद से जलाशय की फाल पर जलीय जीवों को चित्रकला में दर्शाया गया है। रंग पुताई व पेंटिंग होने के बाद यह जलाशय अब सेल्फी स्पाट बन गया है, जहां लोग जाकर सेल्फी ले रहे हैं। नगरपालिका परिषद मलाजखंड ने ना सिर्फ करमसरा जलाशय का जीर्णोंद्धार किया गया है बल्कि क्षेत्र के कुएं व सार्वजनिक जलाशयों में साफ सफाई की गई। नपा मलाजखंड ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नपा मलाजखंड ने पूरे 24 वार्डों में अभियान जारी है।
1
Report
ग्राम मनेरी बड़गांव में मिश्रित वृक्षारोपण से फेंसिंग गायब
Birsa, Madhya Pradesh:
ग्राम मनेरी बड़गांव में मिश्रित वृक्षारोपण से फेंसिंग गायब
वरिष्ठ अधिकारियों से की जांच की मांग
बिरसा। ग्राम मनेरी बड़गांव में लगभग 30 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग की ओर से किया गया था। जिसमें लगभग 30000 पौधे लगाए गए थे लेकिन इसमें अभी कितने पौधे जीवित होंगे। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। क्योंकि पौधों के आस पास लगाई हुई फैंसिंग जगह जगह से गायब हो गई है। बताया यह भी जा रहा है कि इन वृक्षों की सुरक्षा हेतु फेंसिंग लगाई गई थी। जो अनेक जगह से गायब हो चुकी है। ऐसी स्थिति में उक्त पौधे कितने सुरक्षित रह सकेंगे। अनेक तरह के विभाग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इतने बड़े भू भाग में पौधों का वृक्षारोपण किया गया है, लेकिन उसकी सुरक्षा के नाम पर मात्र औपचारिकता ही नजर आ रही है।
1
Report
कटेझरिया के जंगल में मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त
Birsa, Madhya Pradesh:
कटेझरिया के जंगल में मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त
मुठभेड़ में ढेर चारों नक्सलियों पर था 56 लाख का इनाम
बिरसा। रूपझर थाना अंतर्गत कटेझरिया के जंगल में शनिवार को मारे गए नक्सलियों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। मुठभेड़ के दौरान मौके से रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी पति चंदु उर्फ देवचंद नवेझरी कोरची महाराष्ट्र निवासी, रवि पश्चिम बस्तर छत्तीसगढ़, तुलसी और सुमन के शव बरामद किए गए। नक्सलियों पर तीन राज्यों मप्र, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में 14-14 लाख का ईनाम था। रवि पर 23, तुलसी उर्फ विमला उर्फ इमला पर 13 व सुमन पर 10 अपराध दर्ज हैं। मिशन-2026 के टारगेट पर फोकस कर बालाघाट में पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के जरिए नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है।
1
Report
बंजारी में भूसा से भरा ट्रक पलटा
Birsa, Madhya Pradesh:
बंजारी में भूसा से भरा ट्रक पलटा
चालक सहित 5 लोग बाल बाल बचे
बिरसा। रूपझर थाना अंतर्गत गांगुलपारा के बंजारी घाटी में भूसा से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। साथ ही बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार ट्रक में उकवा की मिल से भूसा भरकर वारासिवनी तहसील के ग्राम खापा जा रहा था। तभी बंजारी घाटी पहुंचते ही वाहन पलट गया।
1
Report
सिलेझरी तालाब के पानी बैठा रहा टाइगर
Birsa, Madhya Pradesh:
सिलेझरी तालाब के पानी बैठा रहा टाइगर
पर्यटकों ने किया दीदार, कैमरे में किया कैद
बिरसा। दक्षिण वन मंडल बालाघाट अंतर्गत वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र सोनेवानी को प्रदेश सरकार ने अब सोनेवानी कंजर्वेशन रिजर्व घोषित कर दिया। हालांकि, यहां 2015 से सफारी होते आ रही है। वर्तमान में 18 जिप्सियों के जरिए तीन गेट से सफारी हो रही है। रविवार को शाम की सफारी के दौरान टाइगर सिलेझरी तालाब के पानी बैठा देखा गया। जिसे पर्यटकों ने देख अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। अब ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
1
Report
कोबरा का किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
Birsa, Madhya Pradesh:
कोबरा का किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
बिरसा। बारिश होते ही सर्प बिल से बाहर आकर कही भी घुस जाते जा रहे है। जिसकी सूचना मिलने पर सर्प मित्र प्रदीप उरकुडे मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रहे है। उन्होंने उकवा पुलिस चौकी में स्पेशल कोबरा का रेस्क्यू किया। ग्राम गुदमा में बीती रात 5 फीट 1 इंच लंबा कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। इसी तरह उकवा रेंज ऑफिस में संजय चौहान जी के घर से भारत में पाए जाने वाला सबसे जहरीला सांप बड़ा करत दांडेकर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। गुदमा वार्ड नंबर 1 में मोबाइल कॉलोनी से रेट स्नेक और गुदमा वार्ड नंबर 1 से राजा मरावी के घर से बहुत ही बड़े कोबरा का रेस्क्यू किया गया।
बिरसा। बारिश होते ही सर्प बिल से बाहर आकर कही भी घुस जाते जा रहे है। जिसकी सूचना मिलने पर सर्प मित्र प्रदीप उरकुडे
1
Report