
UP News: मिश्रिख तहसील समाधान दिवस में 57 शिकायतें 10 का मौके पर निस्तारण
मिश्रिख में शनिवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा और सीओ दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 57 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के लिए SDM ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया। SDM ने सभी विभागों के कर्मचारियों को समाधान दिवस में समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। तहसील स्तर के सभी अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|