
MP News: पिपरिया में विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था ने महिलाओं की सुरक्षा पर जताई चिंता
पिपरिया में विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की उपासना तिवारी ने सोमवार रात को बयान देते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के समय में भी हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग लव जिहाद के नाम पर हिन्दू युवतियों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, उनका दैहिक शोषण कर रहे हैं और उनके परिवार की संपत्ति को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि खास तौर पर स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को निशाना बनाया जा रहा है। आज 5 साल की बच्ची से लेकर 60 साल की महिला तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। संस्था ने इस पर चिंता जताते हुए सरकार और समाज से महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|