UP News: दहेज की मांग में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
मधुबन थाना क्षेत्र के सरायमेवागिरी गांव में 5 जून की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के पिता हीरालाल मौर्य की शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हीरालाल मौर्य ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संजू मौर्या की शादी 16 फरवरी को मयंक मौर्य से की थी और सामर्थ्य अनुसार गृहस्थी का सामान और पल्सर बाइक भी दिए थे। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल वाले 5 लाख रुपये और नई बुलेट बाइक की मांग करने लगे और संजू को प्रताड़ित करने लगे। पिता का कहना है कि उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन दहेज की मांग बंद नहीं हुई, और अब उनकी बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|