शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी ने मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया
शाहजहांपुर में एसओजी और पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से टावरों से चोरी की गई 18 बैटरी बरामद की है। जिनकी कीमत लगभग 8 लख रुपए बताई गई है। फिलहाल पुलिस चोरी की बैटरी खरीदने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। दरअसल थाना रोजा क्षेत्र में अलग-अलग टावरों से 22 बैटरी चोरी की गई थी। बैटरी चोरी होने की वजह से टावर के नेटवर्क प्रभावित हुए थे। इस मामले में सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले के खुलासे के लिए एसओजी और थाने की पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से अलग-अलग टावर से चोरी की गई 18 बैटरी बरामद हुई है। जिनकी कीमत लगभग 8 लख रुपए बताई गई है। इसके अलावा बैटरी चोरी करने में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। गिरफ्तार किए गए चोरों पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अब बैटरी खरीदने वाले लोगों की तलाश में जुड़ गई है। इस मामले में पुलिस अभी आगे और कार्रवाई कर सकती है
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|