Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

रायबरेली-कूरियर व पार्सल भी पहुंचाएंगी रोडवेज की बसे

Nov 24, 2024 05:23:45
Raebareli, Uttar Pradesh

रायबरेली-कूरियर व पार्सल भी पहुंचाएंगी रोडवेज की बसे 153 बसों को किया गया आवंटित यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के साथ ही अब कूरियर और पार्सल भी पहुंचाएंगी बसे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने चालकों-परिचालकों को जारी किया पत्र डिपो में कूरियर सर्विस के माध्यम से होगी बुकिंग यात्री कूरियर व पार्सल की कर सकेंगे ट्रैकिंग पार्सल की पूरी जानकारी एप के माध्यम से मिलती रहेगी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 03, 2025 12:28:45
Shahabad, Uttar Pradesh:सहायक पुलिस अधीक्षक शाहाबाद आलोक राज नारायण ने मंझिला थानाक्षेत्र के टुमुर्की गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल के माध्यम से उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया। चौपाल के दौरान, सहायक पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य सुरक्षित करने का आग्रह किया। उन्होंने गांवों को अपराध मुक्त बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के महत्व पर जोर दिया और ग्राम प्रधान से प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगवाने का अनुरोध किया। ग्रामीणों को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल 112 और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
56
comment0
Report
Dec 03, 2025 12:27:53
Hathras, Uttar Pradesh:आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सदाबाद में मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बाइक पर सवार लोकेश पुत्र रमेश चंद्र, सुनील पुत्र राजू और विशाल निवासी दिल्ली गेट अलीगढ़, आगरा से अलीगढ़ लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदाबाद पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया। सुनील और विशाल का उपचार जारी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
20
comment0
Report
Dec 03, 2025 12:27:03
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार के संचालन के दौरान दिव्यांग ओर बुजुर्ग यात्रियों के अलावा सवारियों ओर लगेज को भी लाया ले जाया जा रहा है। जिससे कुलियों पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। बैटरी कार में सवारियों ओर लगेज को लाने ले जाने पर रोक लगाने की चल रही मांग पर मंगलवार को निस्तारण कर दिया गया था। लेकिन देर रात कुलियों की समस्या जस की तस हो गई साथ ही शिकायत करने पर रेल अधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर कुली फिर धरने पर बैठ गए। बैटरी कार में सवारियों को ढोने का कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे कुलियों ने दो दिन पूर्व धरना प्रदर्शन कर 24 घंटे की हड़ताल कर दी थी।
46
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 03, 2025 12:24:31
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी ज़िले की हिण्डोली पुलिस ने संगठित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों—नन्दकिशोर उर्फ नन्दा, कहेरी उर्फ केशराम उर्फ चुटिया उर्फ मुनेष और लोकेश—को गिरफ्तार किया है。 पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, पाँच जिंदा कारतूस, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और अर्टिगा गाड़ी क्रमांक RJ11UA5925 बरामद की है。 यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और वृताधिकारी अजीत मेंघवशी के सुपरविजन में की गई। थाना हिण्डोली के प्रभारी सहदेव सिंह व उनकी टीम ने तालाबगाँव में मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को दबोचा。 पुलिस के मुताबिक आरोपी संगठित गिरोह बनाकर चोरी, लूट एवं अन्य गंभीर अपराध करने की तैयारी में थे। गिरफ्तार आरोपियों से गिरोह के अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ जारी है।
39
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 03, 2025 12:24:15
32
comment0
Report
ATArun Tripathi
Dec 03, 2025 12:23:59
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया जिले के जनपद मानपुर के ग्राम चितराँव में रामखेलावन केवट की पट्टे की जमीन पर गांव के ही दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया था जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा कई बार राजस्व अधिकारियों जिला प्रशासन से किए जाने के भी जब उसे न्याय नहीं मिला तो पीड़ित रामखेलावन केवट एक दिसम्बर से आमरण अनशन पर बैठ गया था Two days बाद बुधवार को जिले के अपर कलेक्टर पीड़ित रामखेलावन से मिलने पहुंचे और मौके पर ही उसकी जमीन का सीमांकन कराया तथा तारबंदी कर जमीन पीड़ित को दिलाई गई साथ ही दोबारा जमीन पर कोई दबंग कब्जा या अतिक्रमण न करे इसके हेतु लिखित आश्वासन दिया गया हालांकि इस दौरान एसडीओपी नागेंद्र सिंह मौजूद रहे।
56
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 03, 2025 12:23:42
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा के पेठिया गांव पास के तेंदुआ दिखाई दिया। खेत में काम करने वाले व्यक्ति ने देखा तेंदुआ, और उसका वीडियो भी बनाया। तेंदुए के मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर वन विभाग की टीम ड्रोन की मदद से तेंदुए की लोकेशन देख रही है। गांव में तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया और मंगलवार रात में ही फारेस्ट टीम पेठिया गांव भेजी गई। वन विभाग ने सतर्क रहने को लेकर गांव में मुनादी कराई है। वन विभाग की टीम तेंदुए की सर्चिंग कर रही है साथ ही ड्रोन से भी देखा जा रहा है। वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि यह तेंदुआ पिछले महीने से सिंगाजी रेंज में घूम रहा है। इस तरह के ज्यादातर जानवर रात में मूवमेंट करते हैं। इसलिए ग्रामीणों से अपील की गई है कि रात के समय ज्यादा सतर्क रहे। दिन के समय समूह बनाकर खेती-बाड़ी के कम करें।
55
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 03, 2025 12:23:08
Tonk, Rajasthan:टोंक दिव्यांगों का प्रदर्शन: 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन एंकर..टोंक दिव्यांग जनों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुँचकर अपने अधिकारों एवं सुविधाओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दिव्यांगों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विशेष बात यह रही कि जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल स्वयं अपने कार्यालय से बाहर आकर दिव्यांग जनों की बात सुनी और उनका ज्ञापन ग्रहण किया। दिव्यांगों ने बताया कि उनकी विभिन्न महत्वपूर्ण मांगें लंबे समय से लंबित चल रही हैं, जिनके समाधान के लिए सरकार को कदम उठाने की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए ज्ञापन उच्च स्तर पर भिजवाने का आश्वासन दिया।
55
comment0
Report
Dec 03, 2025 12:22:55
30
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 03, 2025 12:22:52
Dungarpur, Rajasthan:जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी घटना के बाद विभागीय अधिकारियों के रिस्पॉन्स टाइम को देखने के लिए आज बुधवार शाम को मॉक ड्रिल की गई है। इसके तहत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट की मॉक ड्रिल की गई। ब्लास्ट की खबर कई विभागों में अधिकारियों तक पहुंची। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार पहले से मौजूद रहे। इसके बाद खबर मिलते ही विभाग के अधिकारी पहुंचते रहे और उनके रिस्पॉन्स टाइम को नोट किया गया। मौके आर पहुंचने के बाद मॉक ड्रिल का पता लगने पर सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन देरी से पहुंचने वाले अधिकारियों ओर कार्मिकों को कलेक्टर ने समय पर पहुंचकर लोगो को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान रिस्पॉन्स टीम के कर्मचारियों से आने के बाद उनके कामकाज के बारे में भी पूछताछ की गई। वही मौके पर घटना के बाद रेस्क्यू व सुरक्षा को लेकर भी डेमो किये गए |
10
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 03, 2025 12:22:25
Churu, Rajasthan:चूरू नगरपरिषद के सार्वजनिक शौचालय का किया लोकार्पण, घर—घर कचरा संग्रहण हेतु 35 ऑटो टिपरों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा रहे मौजूद, चूरू नगरपरिषद मुख्यालय स्थित पंखा सर्किल पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी चन्दनमल बहड़ सर्किल के पास चूरू नगरपरिषद द्वारा 34 लाख की लागत से नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने घर—घर कचरा संग्रहण हेतु 35 नए ऑटो टिपरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर संबोधित करते हए पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहरवासियों की सुविधा एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। नए ऑटो टिपर और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा से स्वच्छता अभियान को नई गति मिलेगी तथा शहर का पर्यावरण और भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करते हुए हम स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर चूरू बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है और इन दो वर्षो में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला एक महत्त्वपूर्ण आंदोलन है। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद की इस पहल से चूरू शहर स्वच्छता की दिशा में नई मिसाल कायम करेगा। चूरूवासी शहर को स्वच्छ रखने में प्रत्येक नागरिक आगे आए और शहर में कचरा पृथकीकरण और स्वच्छता बनाए रखने में पूरा सहयोग दें। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि शहर के विकास के लिए स्वच्छता सबसे पहला कदम है। नए ऑटो टिपरों के आने से घर–घर कचरा संग्रहण व्यवस्था और सुदृढ़ होगी, जिससे शहर का वातावरण स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि प्रशासन शहरों की सभी आवश्यक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सार्वजनिक शौचालय और कचरा संग्रहण व्यवस्था के लिए नए आॅटो टिपरों से जनसुविधाएं और बेहतर होंगी। नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि चूरू नगरपरिषद शहर में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को नई तकनीक और बेहतर प्रबंधन के साथ आगे बढ़ा रही है।
9
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 03, 2025 12:21:51
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ अब युवा पीढ़ी खुलकर सामने आ रही है और यही वजह है कि लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जहाँ युवाओं द्वारा विवाह के समय मिलने वाले लाखों रुपये के दहेज की रकम को ठुकरा दिया गया है. बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने घोषणा की कि दहेज के विरोध में अग्रणी युवाओं को पंचायत में सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ युवाओं का रुझान समाज के लिए शुभ संकेत है. कुछ युवाओं ने विवाह के समय मिलने वाले 31 लाख रुपये तक के दहेज को लौटा दिया है, जबकि कुछ ने 3 लाख तक लेने से इनकार किया. कई ने 1 रुपये में विवाह कर मिसाल कायम की. यह पहल सामाजिक जागरूकता को प्रेरित करेगी और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दिखाएगी. पंचायत ने सभी युवाओं की सूची बना रही है जिन्होंने दहेज लेने से इनकार किया और समाज में आदर्श प्रस्तुत किया। ऐसे युवाओं का सम्मान समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इन कुरीतियों के खिलाफ खड़े हो सकें. मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में जागरूकता अभियान से उम्मीद है कि आने वाले समय में समाज इन कुरीतियों से मुक्त होगा और स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील दिशा की ओर बढ़ेगा. युवाओं की यह पहल एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top