Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

Raebareli: महाकुंभ के लिए रायबरेली से गुजरेंगी 6 नई ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

Jan 09, 2025 05:44:12
Raebareli, Uttar Pradesh

महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रायबरेली से होकर 6 नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों का रूट और समय सारिणी जारी कर दी गई है। इससे रायबरेली जिले के श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी। महाकुंभ में भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधाएं होंगी। रायबरेली से प्रयागराज जाने वाले गंगा स्नान यात्रियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। पहला स्नान 13 जनवरी से शुरू होगा, जिसके मद्देनजर रायबरेली रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Nov 16, 2025 04:23:30
Jamui, Bihar:जमुई जिले के झाझा थाना की पुलिस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कभी बालू माफिया का विरोध तो कभी ग्रामीणों के गुस्से का सामना—ऐसी ही एक घटना बीती रात झाझा थाना क्षेत्र के पन्ना गांव में देखने को मिली。 जानकारी के अनुसार, झाझा थाना की पुलिस टीम एक पुराने मामले के आरोपी कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए देर रात बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और सादे लिबास में पन्ना गांव पहुंची थी। ग्रामीणों को गाड़ी और पुलिस टीम पर शक हुआ और देखते ही देखते “चोर-चोर” का शोर मचने लगा। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव की आशंका में उन्हें खदेड़ दिया。 भागने के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान भीखा गांव के बुजुर्ग सीताराम यादव, तथा पन्ना गांव के महेश टुडू और अजय टुडू के रूप में हुई है। सभी को तुरंत झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया。 घायल के परिजन प्रकाश सोरेन ने बताया— “बिना नंबर प्लेट की गाड़ी गांव में घुसी थी। हल्ला सुनकर जब हम लोग सड़क पर आए, तभी गाड़ी ने तीन लोगों को धक्का मार दिया और फरार हो गई। फिर हम घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे।” पूरे मामले पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस टीम एक पुराने मामले के आरोपी को पकड़ने गई थी। लौटते समय तीन लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है।
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Nov 16, 2025 04:22:03
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 16, 2025 04:21:56
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में एक व्यक्ति पुलिस वाला बनकर आया और इसी भरोसे का फायदा उठाकर 35 जोड़े सोने के टॉप्स से भरा पैकेट चोरी कर फरार हो गया। उसने खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताकर महिला को भरोसे में लिया और 3,000 रुपये देकर झांसा भी दिया। दुकान में मौजूद महिला ने उसे वही बताते हुए सोने के टॉप्स दिखाए, और उसने बड़ी चतुराई से डिब्बे में रखे पैकेट को उंगलियों के बीच छिपाकर अपनी पीछे की जेब में डाल लिया। प्लान के अनुसार चोरी हुआ पैकेट लगभग 32 ग्राम सोना और चार लाख से अधिक की कीमत का था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चोरी करते स्पष्ट दिख रहा है और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना मार्तंडगंज स्थित ज्वेलरी दुकान की है। दुकान मालिक सत्यनारायण सोनी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद महिला और परिवार सदमे में हैं, जबकि इसी क्षेत्र में इससे पहले भी ऐसे ही चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 04:21:37
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 16, 2025 04:21:03
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज़ नेमत पर कानून का शिकंजा लगातार कसता रहा है। गैंगस्टर एक्ट, वारंट, जमीन कुर्की और दो बड़े हत्याकांडों में नाम आने के बाद रमीज़ ने एक बार फिर सुर्खियों में रहे हैं। कौशांबी में एक युवक की संदिग्ध मौत और उससे पहले तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या—दोनों मामलों में रमीज़ पर गंभीर आरोपी हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच तेज कर चुकी है और लगातार नए साक्ष्य जुटाए हैं। आखिरी पड़ाव पर मुकदमा है। अब एक बार फिर एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सुर्खियों में है. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद एक बार फिर संजय यादव को लेकर लालू परिवार में बवाल तेज हो गया है लालू को किडनी देने वाली दूसरी नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक पर पोस्ट कर लिखा है कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं संजय यादव और रमीज ने मुझे यही करने को कहा था और मैं सारा दोस्त अपनी ऊपर ले रही हूं. इसके बाद एक बार फिर सुर्खियों में रिजवान जहीर के दामाद आ गए हैं. *कौन है रमीज* तुलसीपुर तहसील के भंगहाकला गांव के मूल निवासी रमीज है. जिनपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 2021 पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, आगजनी और बलवे का केस था। बाद में कोर्ट से दोषमुक्त हो गए। इनका खानदान जमीदारी से जुड़ा रहा है. यह सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं और जेबा रिजवान के पति है.जब भी रिजवान जहीर के ऊपर कार्रवाई हुई है यह उसमें कहीं ना कहीं जुड़े रहे हैं.बताया जा रहा है कि रमीज RJD का सोशल मीडिया और चुनाव का कामकाज देखते हैं। इनकी पत्नी जेबा रिज़वान दो बार तुलसीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं। रोहिणी के पोस्ट के बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. *रेलवे लाइन के किनारे मिला शकील का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप* कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव में रविवार देर रात रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पहचान प्रतापगढ़ के जेठवारा गांव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद शकील अहमद के रूप में की।शकील प्रॉपर्टी का काम और ठेकेदारी करता था। उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रुपये के लेनदेन के विवाद में शकील को पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज़ नेमत ने फोन कर बुलाया था। मृतक के परिजनों के मुताबिक रमीज़ ने शकील को रात में हाईवे पर लेन-देन की बात कहकर बुलाया,फिर उसे रोही बाइपास स्थित एक ढाबे में रुकवाया,इसके बाद शकील को किसी बहाने रेलवे लाइन की तरफ ले जाया गया,जहां उसकी हत्या कर शव पटरियों के किनारे फेंक दिया गया,परिजनों की तहरीर पर कोखराज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उस समय एसओजी और कोखराज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी थी। रोही बाइपास के पास स्थित ढाबे से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए गए थे, जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ दिखाई देने की बात सामने आई थी। *तुलसीपुर के पूर्व नगर पंचायतअध्यक्ष फिरोज पप्पू हत्याकांड में भी गिरफ्तार हो चुके हैं रमीज़ नेमत* कौशांबी वाला मामला नया था, लेकिन रमीज़ नेमत का नाम इससे पहले भी एक बड़े हत्याकांड में आ चुका था। तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या 4 जनवरी 2022 को रात करीब 10:20 बजे उनके घर के पास कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिज़वान जहीर,उनकी बेटी ज़ेबा रिज़वान, और दामाद रमीज़ नेमत को गिरफ्तार किया था। *राजनीतिक वर्चस्व को लेकर रंजिश का आरोप* पुलिस की जांच के अनुसार फिरोज पप्पू और रिजवान जहीर के बीच सपा का टिकट पाने को लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही थी।फिरोज पप्पू अपनी पत्नी कहकशा को चेयरमैन बनवाकर स्थानीय राजनीति में मजबूत हो चुके थे।वे सपा से विधानसभा टिकट के दावेदार भी बन गए थे।दूसरी ओर रिजवान जहीर अपनी बेटी ज़ेबा रिज़वान को टिकट दिलाना चाहते थे। पुलिस का दावा है कि राजनीतिक वर्चस्व की इसी लड़ाई में फिरोज पप्पू को “बाधा” मानते हुए उनकी हत्या की साजिश रची गई। पुलिस के अनुसार, शूटर मेराज उल हक उर्फ मामा और महबूब को घटना को अंजाम देने के लिए लगाया गया था। *गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा और 4.75 करोड़ की जमीन कुर्क* रमीज़ नेमत पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। बढ़ते आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। मार्च 2023 में प्रशासन ने रमीज़ के नाम पर दर्ज 0.4326 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया था। यह भूमि कांशीराम कॉलोनी के पीछे स्थित है।जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गई।प्रशासन के अनुसार यह संपत्ति अवैध आय से अर्जित की गई थी।पुलिस रिकॉर्ड में यह भी दर्ज है कि जमीन पूर्व सांसद रिज़वान जहीर द्वारा अपने दामाद रमीज़ के नाम खरीदी गई थी।दो बड़े हत्याकांडों में नाम आने, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई और करोड़ों की संपत्ति कुर्क होने के बाद रमीज़ नेमत पर लगातार कानूनी शिकंजा कसा है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 16, 2025 04:20:50
Patna, Bihar:पटना को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच नगर निगम ने प्लास्टिक के बोतल को इकट्ठा करने के लिए एक अनोखा प्लान बनाया और कई जगहों पर मशीन लग दी गई हैं. इस मशीन में लोग प्लास्टिक के बोतल डालकर आकर्षक इनाम जीत सकते हैं. पटना के मरीन ड्राइव पर दो मशीन लगाए गए हैं जहां शाम के समय बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं और पानी पीकर प्लास्टिक के बोतल इधर-उधर फेंक देते हैं. उसी को देखते हुए यहां मशीन लगाई गई है. इस मशीन में आप प्लास्टिक का बोतल डालेंगे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे तो आपको पॉइंट मिलेगा और उसे पॉइंट का उपयोग करके आप आकर्षक इनाम जीत सकते हैं.
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 16, 2025 04:20:37
Banda, Uttar Pradesh:Anchor - स्वामी प्रसाद मौर्य आज शाम बांदा पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद ने एक बार फिर भाजपा ,EVM और धीरेन्द्र शास्त्री पर बड़ा बयान दिया है। मोदी जी देश को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाते है, मगर जबसे पीएम मोदी आये हैं तबसे देश गरीब व लाचार हुआ है. पूरे प्रदेश व देश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, सबसे ज्यादा यूपी में अपराध बढ़ा है और अपराध में यूपी नम्बर 1 है मोदी जी ने सरकारी संस्थानों को बेच दिया और यह प्रमाण है कि मोदी जी देश नहीं चला पा रहे हैं. आज लोकतंत्र खतरे में है, जिसका गवाह बिहार का चुनाव है. बिहार चुनाव में बीजेपी के नेताओ को प्रचार के दौरान भागना पड़ा. फिर भी बीजेपी के पक्ष में प्रचंड बहुमत चौकाने वाला है. यह EVM तंत्र की जीत है जिसका दुरुपयोग कर बीजेपी वाहवाही लूट रही है, और बंगाल में भी यही करने जा जा रही है. इसीलिए EVM हटाओ, लोकतंत्र बचाओ बैलट पेपर लाओ लोकतंत्र बचाओ, इसलिए EVM को हटाना ही होगा *धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान* हमारा देश भारतीय संविधान से चलता है, और संविधान सभी धर्मों का बराबर सम्मान करता है। और किसी एक धर्म के नाम पर राष्ट्र की मांग करना यह संविधान की अवहेलना है व देश को यह बटवारे की ओर ले जाता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बीजेपी का आशीर्वाद मिला हुआ है. हिंदू राष्ट्र की मांग करना मतलब देश के बटवारे की बात करना और देशद्रोह ही है. *आप हिंदू धर्म व ग्रंथों पर टिप्पड़ी करते हैं किसी और धर्म के बारे में टिप्पड़ी कभी नहीं करते* किसी और धर्म मे क्या 20 हांथ वाले देवता हैं, किसी और धर्म मे क्या पाखंड है. अन्य धर्मों में यह पाखंड नहीं है. इस गंदगी को हटाने के लिए आवाज तो उठानी पड़ेगी बाईट: स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 16, 2025 04:20:27
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 16, 2025 04:20:05
Sagar, Madhya Pradesh:फसल बेचकर घर जा रहे युवा किसान का ट्रेक्टर पलटा, आग लगने से किसान जीवन सिंह lodi की मौत हो गई। यह घटना gadakota थाना क्षेत्र के ratanari गांव में घटित हुई। किसान ने maize की फसल गल्ला मंडी में बेचकर गांव जा रहे थे और गांव पहुंचकर ट्रेक्टर ट्रॉली को खेत में रखने जा रहे थे कि अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबे जीवन सिंह की आग लगने से जलकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया गया। मृतक की पत्नी कल्पना लोधी ने इसे हादसा नहीं हत्या बताया, उनके अनुसार जीवन ने गाँव के कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे जो उन्हें परेशान कर रहे थे और उन्हीं लोगों ने मिलकर ट्रैक्टर पलटवाकर आग लगाई है। पुलिस गहन जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top