Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

Raebareli-अमावस्या के स्नान पर्व के लिए जिले से होकर गुजरेंगी 45 ट्रेनें

Jan 25, 2025 01:52:05
Raebareli, Uttar Pradesh

महाकुंभ में होने वाले स्नान को लेकर सक्रिय हुआ रेलवे विभाग, मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के लिए जिले से होकर गुजरेंगी 45 ट्रेनें रायबरेली रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी प्रयागराज जिस में स्नानार्थियों के साथ आम यात्रियों की भी होगी काफी भीड़।  रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रकाश डी. ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPARAS GOYAL
Nov 18, 2025 02:18:12
:मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जेल से छूटकर आए 3 सजायाफ्ता अभियुक्तों समेत 15 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से 8 गाड़ियां भी बरामद की गई हैं। *पुलिस कार्रवाई* - जेल से छूटने के बाद फारूख, आफताब उर्फ कलुआ और नदीम ने अपने समर्थकों के साथ कस्बा किठौर में गाड़ियों और पटाखों के साथ हुड़दंग मचाया। - पुलिस ने इन लोगों को रोका, लेकिन ये नहीं माने और पुलिस कार्य में बाधा डाली। - पुलिस ने उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को 8 गाड़ियों सहित हिरासत में लिया। - उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 18, 2025 02:17:07
Jalgaon, Maharashtra:ब्रेकिंग न्यूज जळगाव जळगाव जिल्ह्यात थंडी वाढली, वाढत्या थंडीचा पशुधनाला फटका जळगाव जिल्ह्यात गेल्या काही दिवसांपासून थंडी मोठ्या प्रमाणावर वाढायला लागली आहे. वातावरणात गारवा निर्माण झाल्यामुळे पशुपालन करणाऱ्या शेतकऱ्यांची चिंता ही आता वाढली आहे. अचानक थंडी वाढल्याने त्याचा मोठा परिणाम हा दुभत्या जनावरांवर होत असल्याने शेतकऱ्यांकडून प्राण्यांच्या रक्षणासाठी रात्रीच्या वेळी गोठ्यात शेकोटी पेटवली जात आहे तर दुभत्या जनावरांना गोणपटाचा आवरण त्यांच्या अंगावर टाकून थंडीपासून बचाव केला जात असल्याचा प्रकार समोर आला आहे. थंडीमुळे जनावरांना त्रास झाल्याने दूध उत्पादनावर त्याचा मोठा परिणाम होत असतो. याचा आढावा आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक Joशी यांनी घेतला आहे.
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 18, 2025 02:15:39
Chatra, Jharkhand:चतरा का इकलौता रेलवे आरक्षण काउंटर की हालत जर्जर, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना चतरा : चतरा में संचालित जिले का इकलौता रेलवे आरक्षण काउंटर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इसकी स्थिति इतनी दयनीय है कि यह कब धरासाई हो जाय कहना मुश्किल है। ऐसे में यहां बैठकर दूसरों का टिकट काटने वाले का खुद कब टिकट कट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। जर्जर भवन की हालत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि छत की ढलाई जगह जगह से फट गया है। कमरे का सीलिंग का प्लास्टर खुद ब-खुद झड़ रहा है। कमरे की दीवारें न सर्फ दरक गई है बल्कि दीवारों का प्लास्टर झड़ रहा है। अगर हल्की सी भी बारिश हुई तो छत का पानी सीधे कमरे में टपकना शुरू हो जाता है। बरसात के दिनों में तो टिकट काटने वाले छाता लगाकर अथवा प्लास्टिक लगाकर काम करने को विवश हैं। पानी की वजह से कमरे का फॉल्स सेलिंग पूरी तरह से सड़ सड़ कर बर्बाद हो चुका है। बारिश का पानी जगह जगह टपकने के कारण कम्प्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बर्बाद हो सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे काउंटर भवन का उदघाटन 90 के दशक में एकीकृत बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था। तब से लेकर अभी तक करीब 35 वर्ष बीत जाने के बाद भी एक बार भी भवन का ना ही चुना पेंट कराया गया और ना ही किसी प्रकार की मरम्मती। हालांकि इस मामले में पूछने पर चतरा चतरा विधायक जनार्दन पासवान कहते हैं कि भवन की मरमत्ती यथा शीघ्र कराया जाएगा। ताकि टिकट लेने से लेकर टिकट काटने के लिए काउन्टर पर बैठने वाले स्टाफ की जान बच सके। बाइट 1 : मो अजहर, टिकट कटाने के लिए केंद्र पर आया यात्री। बाइट 2 : जनार्दन पासवान, विधायक चतरा।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 18, 2025 02:15:20
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में महिला से चेन लूट करने वाले शातिर लुटेरे फतेह खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे के पास से एक तमंचा, लूट की चेन का टुकड़ा, कारतूस और रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी ने 15 नवंबर की रात रामबाग स्टेट बैंक कॉलोनी वाली गली में रहने वाली निरुपमा त्रिपाठी को खाना खाने के बाद रात 9 बजे घर के बाहर वॉक कर रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरों ने कहा कि माता जी सुनो, ये पता कहां पर पड़ेगा, जिसके बाद महिला की चेन लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने CCTV कैमरों से आरोपी का पता लगाकर दबिश देकर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरे लुटेरे की तलाश में दबिश जारी है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 18, 2025 02:03:46
Jamui, Bihar:जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के सहाना कॉलोनी स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसूता सरस्वती देवी (उम्र 25 वर्ष) की मौत के बाद सोमवार को दिनभर से लेकर देर रात तक भारी तनाव की स्थिति बनी रही। मृतका, निवासी सरौन, को रविवार की रात एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा क्लिनिक लाया गया था। परिजनों ने क्लिनिक में हुए इलाज और ऑपरेशन को गंभीर लापरवाही बताते हुए डॉक्टरों पर कठोर आरोप लगाए हैं। यह रहा घटनाक्रम रविवार रात: प्रसूता को एक झोलाछाप चिकित्सक की सलाह पर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह 9 बजे: ऑपरेशन किया गया, लड़की का जन्म हुआ。 शाम 5 बजे: अचानक हालत बिगड़ने का हवाला देते हुए क्लिनिक की ओर से प्रसूता को रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत क्लिनिक में ही हो चुकी थी, लेकिन इसे छिपाने के लिए उसे मृत अवस्था में ही रेफर किया गया। हंगामा बढ़ते ही क्लिनिक संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए。 रात 2 बजे तक हंगामा, शव क्लिनिक में ही रखा रहा परिजन डॉक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। मृतका का शव रात 2 बजे तक क्लिनिक के अंदर ही रखा रहा और परिजन लगातार न्याय की मांग करते हुए हंगामा करते रहे। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए, जिससे तनाव बढ़ता गया。 कई थानों की पुलिस तैनात हंगामे की सूचना पर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई प्रभाव राय के साथ चंद्रमंडीह, चिहरा और बिचकोड़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक स्थिति संभालती रही。 स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इसी निजी क्लिनिक में एक वर्ष पहले भी एक मरीज की मौत हो चुकी है。 अधिकारियों का बयान जल्द सूत्रों के अनुसार, एसडीपीओ के मौके पर पहुंचने के बाद आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और फरार डॉक्टर एवं क्लिनिक संचालक की तलाश जारी है。 घटना से पूरे क्षेत्र में गुस्सा और दहशत का माहौल है।
80
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 18, 2025 02:03:30
Hajipur, Bihar:वैशाली में अगर आप नीजि या यात्री वाहन से रात में सफर कर रहे है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो महिला को आगे कर आपकी गाड़ी लूट सकता है। जी हाँ पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है जो रात के अंधेरे में ऑटो या अन्य वाहनों को अपना निशाना बनाता है। पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस को बताया कि गिरोह में शामिल एक महिला पहले वाहन को रोकती है और फिर गिरोह के अन्य सदस्य मिलकर वाहन को लूट लेते है जिसका इस्तेमाल यह गिरोह शराब की तस्करी के लिए करता है। पुलिस ने ऐसे ही एक मामले की जांच के दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया जिसने इस गिरोह के बारे में बताया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी तरह की एक घटना घटी थी जिसमे इस गिरोह ने एक सीएनजी ऑटो लूट लिया था जिसके अनुसंधान के लिए गठित टीम ने विशाल को गिरफ्तार किया जिसके पास से ऑटो चालक से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया साथ ही यह भी पता चला कि जिस ऑटो की लूट इस गिरोह ने की थी उस ऑटो को महुआ थाना ने शराब के साथ पकड़ा था। उन्होंने बताया कि इसके अलावे एक अन्य ऑटो को भी बरामद किया गया है जबकि गिरोह में शामिल महिला समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
18
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 18, 2025 02:01:54
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर मे युवक का शव खेत मे मिलने का मामला। पिता ने बेटे का शव मिलने पर पुलिस को बताया कि बेटे को गुलदार ने मार दिया। पुलिस विभाग और वन विभाग जाँच मे जुटा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा। पीएम रिपोर्ट मे धारदार हथियार से हत्या होना पाया गया । पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। कलयुगी बाप ने किया था बेटे का फावड़े से काटकर मर्डर। बेटे की बहू से थे बाप के अवैध संबंध। थाना नांगल के तिसोतरा गांव का मामला। जनपद बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र के गांव तिसोतरा मे15 नवंबर को गन्ने के खेत में मिले सौरभ तोमर के शव मिलने से ह्ड़कंप मच गया था। मृतक शोरभ के पिता ने उस दौरान पुलिस को बताया कि मेरा बेटा 12 तारीख से लापता था जिसको गुलदार ने मार दिया। शव को देखकर पुलिस और वन विभाग को लग रहा था कि हो सकता इलाके मे गुलदार का आतंक है और गुलदार ने ही शोरभ का शिकार कर लिया हो। पुलिस और वन विभाग की टीम जाँच पड़ताल मे जुटी। मृतक शोरभ का पोस्टमार्टम कराया गया और पोस्ट मार्टम रिपोर्त मे जो खुलासा हुआ वह चौकाने वाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्तम मे धारदार हथियार से मारकर हत्या करना बताया गया। उसके बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल की और बेटे के बाप सुभाष तोमर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी तो हुआ बहुत चौकाने वाला खुलासा। पुलिस पूछताछ मे पिता सुभाष तोमर ने बताया कि मेरे बेटे की पत्नी से अवैध संबंध थे जिसको मेरे बेटे शोरभ तोमर ने मुझे आपत्तिजनक हालत मे देख लिया था। इसलिए मैंने बेटे की खेतो पर ले जाकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम पिता सुभाष तोमर ने 12 नवंबर की दोपहर को ही दिया था। पिता और बेटा खेतो पर काम कर रहे थे इसी दौरान कलयुगी पिता ने बेटे पर तमँचे से फायर झोक दिया लेकिन गोली बेटे के बराबर से निकल गयी उसके बाद कलयुगी पिता ने फावड़े से ही हमला कर दिया और बेटे को उतार दिया मौत के घाट। हत्या के बाद पिता बना अनजान और पुलिस में दर्ज कराई बेटे की झूठी गुमशुदगी। 14 नवंबर को सुभाष तोमर नांगल सोती थाने पहुंचा और पूरे नाटकीय ढंग के साथ बेटे शोरभ तोमर की गुमशुदगी लिखवा दी。 15 नवंबर को पिता ही रोते-बिलखते पुलिस को सूचना दे रहा कि सौरभ का शव खेत में पड़ा है और शायद उसके बेटे को किसी जंगली जानवर यानि की गुलदार ने हमला कर दिया।लेकिन पिता सुभास का यह ड्रामा ज्यादा देर नही चल पाया। पुलिस ने आरोपी पिता सुभास तोमर की निशान देहि पर आलाकत्ल फावड़ा, 315 बोर का अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया है。
83
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 02:01:09
87
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 18, 2025 02:00:56
Bhilwara, Rajasthan:आसींद के बड़ा मंदिर चौक पर मंगलवार तड़के अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा की गई आगजनी की घटना में एक कार सहित करीब 10 से 12 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जल गया। गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें शरारती तत्वों की हरकतें रिकॉर्ड हुई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौके पर पहुंचे। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई और नगरपालिका की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आक्रोशित नगरवासियों ने गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात शरारती तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
67
comment0
Report
Advertisement
Back to top