Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh230002

प्रतापगढ़ में पूर्व सैनिक ने इंस्पेक्टर पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

Jun 30, 2024 12:58:44
Pratapgarh, Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ में एक पूर्व सैनिक ने जमीन कब्जाने और अन्य मुद्दों पर इंस्पेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि इंस्पेक्टर नशे में धुत होकर उनसे विवाद किया और जमीन पर जेएसीबी लगवाकर जबरन खुदाई कराई। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस में तैनात दबंग इंस्पेक्टर पर भी तोड़फोड़ कर उनकी लाइसेंसी पिस्टल और DVR उठाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में एसपी ऑफिस को शिकायत दर्ज कराई है जिसने आदेश दिया है कि अतिरिक्त एसपी द्वारा जांच की जाए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASHAKIL AHMAD
Nov 07, 2025 14:35:11
Agra, Uttar Pradesh:सैय्यद शकील आगरा आगरा में रिश्वत में जूते मांगने वाले 2 सिपाहियों को पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। सिपाहियों ने केस से नाम हटाने के लिए दुकानदार से रिश्वत की मांग की थी। दुकानदार ने जब पुलिसकर्मियों से पैसे न होने की बात कही तो पुलिसकर्मियों ने कहा- कोई बात नहीं अगर पैसे नहीं है तो जूते ही दे दो। दोनों सिपाही दुकानदार से 4 जोड़ी ब्रांडेड जूते लेकर चले गए।सिपाहियों की ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने कमिश्नर के हेल्पलाइन नंबर पर सिपाहियों की शिकायत की। कमिश्नर ने 'जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही कौशल और विश्वनाथ को सस्पेंड कर दिया। ये दोनों एसीपी ऑफिस में तैनात थे।इधर, एसीपी लोहामंडी थाने में तैनात सिपाही प्रतीक कुमार को भी सस्पेंड किया गया। उसने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का डर दिखाकर एक व्यक्ति से पैसे मांगे थे। इसके अलावा 4 दरोगा और 5 सिपाहियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं। इनमें ज्यादातर मामले रिश्वत से जुड़े हैं।पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार द्वारा भ्रस्टाचार के खिलाफ की गई इस कर्रावाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार द्वारा भ्रस्टाचार की शिकायत के लिए जारी किए नंबर 7839860813 पर तमाम शिकायत आ रही हैं। इस शिकायतों को गंभीरता से लेने के बाद पुलिसकर्मियों पर कर्रावाई हो रही है। ताकि बेहतर और ईमानदार पुलिस की मिसाल पेश की जा सके。
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Nov 07, 2025 14:34:56
Jehanabad, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत एनडीए की लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी रानी कुमारी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार की शाम मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार रोड शो किया. चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर प्रभात नगर में उतरा, जहां पहले से ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. प्रभात नगर से सड़क मार्ग के जरिए उन्होंने धरौत, आरीपुर, नावबगंज, छरियारी, धनकोल, मोहम्मदपुर, कंसारा, मखदुमपुर बाजार होते हुए टेहटा तक रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता, स्थानीय नेता एवं समर्थक शामिल रहे. चिराग पासवान का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और नारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. कई स्थानों पर लोग घरों की छतों से भी उन पर फूल वर्षा कर रहे थे. रोड शो के दौरान चिराग पासवान ने लोगों से रानी कुमारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 07, 2025 14:34:39
Jasa, Bihar:कैमूर जिले के भभुआ स्थित पटेल कॉलेज मैदान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। लाखों की भीड़ उमड़ी और “फिर एक बार NDA सरकार” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा— “मुंडेश्वरी की पावन धरती पर सबके अभिनंदन करत बानी।” उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में NDA को ज़बरदस्त समर्थन मिला है, अब कैमूर और रोहतास की बारी है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि चुनाव शुरू होते ही राजद और कांग्रेस वाले “फूल के गुब्बारा” हो गए थे, लेकिन पहले चरण के बाद उनका “गुब्बारा फूट गया।” उन्होंने कहा कि राजद युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार का नौजवान सब समझता है। मोदी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राजद के चुनावी गीत ही बताते हैं कि वे सत्ता में आकर “रंगदारी और अपहरण” का पुराना धंधा शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि NDA ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया। पहले जहां माओवादी आतंक का खौफ था, अब वहां पर्यटक आते हैं। करकट गढ़ वाटरफॉल जैसे इलाकों में शांति और पर्यटन दोनों लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के निवेशक अब बिहार में पूंजी लगाने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें “लालटेन और पंजा” से दूर रखना जरूरी है। मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राम मंदिर पर गर्व नहीं होता, छठी मैया की पूजा को “ड्रामा” कहते हैं। उन्होंने अपील कीया कि जो छठी मैया का अपमान करे, उन्हें 11 नवंबर को वोट से सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि NDA सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज और इलाज देती है, जबकि कांग्रेस-राजद इसे “घुसपैठियों” को देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि NDA सरकार विकास, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी है — “जंगलराज नहीं, जनकल्याण चाहिए।”
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 07, 2025 14:34:19
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सत्यजीत वर्मा ने एक अनोखा निर्णय लिया है: अब यहां छात्र व कर्मचारियों को गलतियों पर दंड स्वरूप राम का नाम लिखने की सजा दी जाएगी। दंड की श्रेणी के हिसाब से 11 से 51 हजार बार राम का नाम लिखने की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके लिए प्राचार्य ने ऑनलाइन मार्केट से एक विशेष कॉपी का ऑर्डर दिया है। अब तक चार से पांच लोगों को राम का नाम लिखने की सजा मिल चुकी है। भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अयोध्या राम मय हो चुकी है। इसी क्रम में यहां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सत्यजीत वर्मा ने अनोखी मिसाल पेश की है; उन्होंने बताया कि पहले एक दो छात्रा व स्टाफ अनुशासन में नहीं दिखे, इन पर कार्रवाई करने का मन बना लिया गया लेकिन सोचा क्यों ना इनमें राम के नाम से सहारे सुधारा जाए, क्योंकि राम का नाम तारक मंत्र है, इसलिए इन लोगों को इस तरह की सजा का प्रावधान किया गया है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 07, 2025 14:33:47
Prayagraj, Uttar Pradesh:मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, वाद प्रतिनिधि बनाए जाने पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से अन्य वाद को निष्क्रिय करने की मांग वाली एप्लिकेशन पर हिंदू पक्ष ने दाखिल किया जवाब, 12 दिसंबर को हाईकोर्ट मामले में अगली सुनवाई करेगा। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। प्रतिनिधि वाद नियुक्त होने के बाद अन्य वाद की सुनवाई स्थगित किए जाने की मुस्लिम पक्ष की मांग वाली एप्लिकेशन पर हिंदू पक्ष ने अपना जवाब दाखिल किया है। साथ ही अन्य वादियों के तरफ से भी मामले में जवाब दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा वाद संख्या 3 की तरफ से हाईकोर्ट से मांग की गई कि आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर 1670 में भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह को स्थापित किए जाने के मामले में भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले में एएसआई को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। 12 दिसंबर को अब मामले में जस्टिस अवनीश सक्सेना की सिंगल बेंच अगली सुनवाई करेगी।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 07, 2025 14:33:24
Delhi, Delhi:दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र में ऐसी जगह जहाँ लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। संगम विहार में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं; 40 से 50 लोगों को बंदर अब तक काट चुके हैं। आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रेम चौहान ने बीजेपी सरकार और नगर निगम पर सवाल उठाए, कहा सरकार हर तरह से फेल है। संगम विहार वहाँ पर बंदरों का आतंक है; 40 से 50 लोगों को अब तक बंदर काट चुके हैं। निगम कोई भी सुध नहीं ले रहा है; लोग परेशान और डरे हुए हैं। प्रेम चौहान, आप विधायक। बीजेपी सरकार सोई हुई है; नगर निगम के काम नहीं हो रहे हैं। Normally डॉग बाइट की खबरें आती थीं, अब मंकी बाइट की बाइट हो रही है। नगर निगम में Veterinary डिपार्टमेंट है; उसकी जिम्मेदारी होती है, कोई फंड जारी नहीं किया गया है। एक बंदर को पकड़ने के ₹2000 लिए जाते हैं; हजारों लाखों बंदर यह पकड़ते हैं यह रिकॉर्ड दिखाते हैं, यह सिर्फ कागजों पर है—भ्रष्टाचार हो रहा है। करीब 40 से 50 लोगों को अब तक बंदर काट चुके हैं; सैकड़ों बंदर और क्षेत्र में हैं और लोग परेशान हैं। संगम विहार में लोग बंदरों के आतंक से डरे हुए हैं। दिल्ली निगम को बंदरों के आतंक से लोगों को बचाना चाहिए।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 07, 2025 14:33:10
Noida, Uttar Pradesh:श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) की “सनातन एकता पदयात्रा” यह यात्रा दिनांक 08 नवम्बर 2025 को मांगर चुंगी बॉर्डर से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। 8 नवंबर को सुबह 8 से यात्रा समाप्त होने तक फरीदाबाद से गुड़गांव (पाली - मागंर ) आने जवाने वाला मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से दशहरा ग्राउंड एनआईटी से हार्डवेयर चौक सोहना टी पॉइंट होते हुए बल्लबगढ़ दशहरा ग्राउंड तक यात्रा मार्ग दोनों तरफ आमजन के लिए पूर्णतया बंद रहेगा यात्रा के दौरान गुड़गांव आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग अंखिर गोल चक्कर → सूरजकुंड गोल चक्कर → शूटिंग रेंज → मेहरौली सड़क मार्ग या मुंबई एक्सप्रेसवे मार्ग का चयन करे। यात्रा का रात्रि विश्राम 08 नवम्बर को दशहरा मैदान, एन.आई.टी. तथा 09 नवम्बर को शगुन वाटिका सीकरी में निर्धारित है। 10 नवम्बर 2025 को यात्रा शगुन गार्डन सिकरी से पलवल की ओर प्रस्थान करेगी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता के निर्देश अनुसार यात्रा के नोडल अधिकारी ज्वाइंट सीपी राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में ट्रैफिक एवं थाना पुलिस फरीदाबाद द्वारा पदयात्रा के दृष्टिगत समुचित पुलिस बल की तैनाती एवं रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटी के लिए पूर्व निर्धारित रूट पर तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे। महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी : दिनांक 08 नवम्बर 2025 (शनिवार) को प्रातः 8:00 बजे से यात्रा पूर्ण होने तक फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड को दोनों दिशाओं में पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। श्री बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस अवधि में सामान्य, निजी, व्यावसायिक या सार्वजनिक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल यात्रा से संबंधित वाहन एवं आपातकालीन सेवाओं को ही पुलिस नियंत्रण में आवाजाही की अनुमति होगी। नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स व दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। वैकल्पिक मार्ग: अंखिर गोल चक्कर → सूरजकुंड गोल चक्कर → शूटिंग रेंज → मेहरौली रोड का उपयोग करें। मुख्य यात्रा मार्ग (दिनांक 08 नवम्बर 2025): पदयात्रा प्रातः 8 बजे मांगर चुंगी बॉर्डर से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड टी-प्वाइंट से बाएं मुड़कर पाली चौक पहुंचेगी, जहाँ श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। इसके बाद यात्रा सीधे चलकर पाली चौक रेड लाइट से THSTI/NCR Biotech Science Cluster के समीप बने ढाबे तक पहुंचेगी, जहाँ दोपहर भोजन की व्यवस्था रहेगी। भोजन उपरांत यात्रा हनुमान मंदिर, गुरुग्राम मोड़ नाका से बाएं मुड़कर सैनिक कॉलोनी, मस्जिद चौक, टाउन नं. 3, ईएसआई चौक होते हुए बाएं मुड़कर मेट्रो मोड़ से पहले स्थित दशहरा मैदान, एन.आई.टी. फरीदाबाद पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा। दिनांक 09 नवम्बर 2025 को यात्रा दशहरा मैदान, एन.आई.टी. से प्रारंभ होकर मेट्रो मोड़ से दाएं मुड़ते हुए बस स्टैंड एन.आई.टी., तिकोना पार्क, हार्डवेयर चौक, व्हर्लपूल चौक, सैक्टर 22/23 चौक, लखानी चौक, सोहना टी-प्वाइंट से बाऐं मुड़कर सै०25/55 चौक से बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर होते हुए बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी के आगे से एमसीए के दफ्तर के अंदर से दशहरा ग्राउंड मैदान बल्लभगढ़ (भोजन स्थल) पहुंचेगी । दोपहर के भोजन उपरांत फिर से एलसन चौक से सर्विस रोड मार्ग से झाड़सेंतली चौक, जाजरू कट, कैली बाईपास चौक, डीपीएसजी स्कूल, शगुन वाटिका सीकरी पहुंचेगी, जहाँ रात्रि ठहराव रहेगा। दिनांक 10 नवम्बर को यात्रा सीकरी शगुन गार्डन से प्रस्थान कर पलवल की ओर जाएगी। किसी भी प्रकार की ट्रैफिक सहायता या जानकारी के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0129-2267201, 2225999) या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें। नागरिक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर एक्स को फॉलो करें ताकि समय-समय पर जारी ट्रैफिक अपडेट्स एवं सूचनाएं प्राप्त होती रहें। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु पैदल चलेंगे, जिसका कारण जिले के विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। Jt. CP FBD Sh. Rajesh Duggal, IPS
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 07, 2025 14:32:50
Ambala, Haryana:अंबाला से रूस काम करने गए जावेद के रूसी सेना में शामिल होने के बाद लापता होने का मामला सामने आया है जिसे ढूंढने के लिए परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है, दरअसल अगस्त में रूस गए जावेद ने कर्नल की बातों में आकर बंकर खोदने के काम के लिए सितंबर में रशियन आर्मी जॉइन कर ली जिसके कुछ दिन बाद उसे बॉर्डर पर भेज दिया गया, अब पिछले 23 दिनों से जावेद का कोई पता नहीं लग पा रहा और न ही परिजनों से जावेद की कोई बात हुई फिलहाल परिजन दर दर जाकर उनके बेटे के बारे में पता लगाने और उसे वापिस भारत लाने की गुहार लगा रहे है. रूस और यूक्रेन के बीच में चल रहे युद्ध और वहां के हालातो से कोई भी अनजान नहीं है दोनों ही देश को अब तक काफी नुकसान भी हो चुका है लेकिन इस बीच फंस तो आखिर वो रहे हैं जो पैसे कमाने की चाह और बड़े सपने लेकर रूस चले गए और वहां फंस गए. ऐसा ही एक मामला अंबाला से भी सामने आया है जहां आंखों में बड़े सपने लिए मोहम्मद जावेद रूस चले गए, शुरुआत में तो उन्होंने बहुत काम किए लेकिन ज्यादा पैसों की चाह में वो एजेंट की बात में आ गए और रूस की आर्मी जॉइन कर ली इसके बाद पहले तो परिजनों से जावेद की बात होती थी लेकिन अब पिछले 23 दिनों से जावेद का कोई पता नहीं लग पा रहा है और परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अंबाला में बैठे जावेद के परिजन सरकार से जावेद के बारे में पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं, दरअसल जावेद अपने घर का इकलौता बेटा है जिसके ऊपर पत्नी मां बहन और तीन बच्चों की जिम्मेदारी है फिलहाल जावेद की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 दिन पहले जावेद ने फोन कर परिजनों से कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखना और आज 23 दिन बीत गए हैं लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पा रहा है अब परिजन लगातार जावेद को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं.
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 14:32:31
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 07, 2025 14:32:27
Delhi, Delhi:एनआईए ने भोपाल हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) आतंकी साजिश मामले में 18वें आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, 5 अन्य पर नए आरोप लगाए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) आतंकी साजिश मामले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है और पांच अन्य के खिलाफ अतिरिक्त आरोप जोड़े हैं। यह केस 2023 में भोपाल में दर्ज हुआ था, जिसमें HuT संगठन से जुड़े लोगों पर आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप है। एनआईए ने इस मामले में पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट (अतिरिक्त चार्जशीट) भोपाल स्थित एनआईए विशेष अदालत में दाखिल की है। इस ताज़ा चार्जशीट के साथ अब तक इस मामले में कुल 18 आरोपी चार्जशीट किए जा चुके हैं। इससे पहले, 4 नवंबर 2023 को 17 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी। एनआईए की नई चार्जशीट में मोहसिन खान उर्फ दाऊद, मोहम्मद आलम, मिसबह-उल-हसन, यासिर खान, सैयद दानिश अली और मोहम्मद शाहरुख के नाम शामिल हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने अपने विदेशी हैंडलर के इशारे पर एक पुलिस अधिकारी की कार में आग लगाने जैसी आतंकी कार्रवाई को अंजाम दिया। एनआईए ने मोहसिन खान के खिलाफ यूएपीए (UAPA) और आईपीसी की कई धाराओं के तहत नए आरोप जोड़े हैं, जबकि बाकी पांच आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज आरोपों में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। यह मामला मई 2023 में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS), भोपाल द्वारा दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि HuT संगठन के सदस्य गुप्त रूप से मुस्लिम युवाओं की भर्ती कर रहे थे ताकि भारत की लोकतांत्रिक सरकार को गिराकर शरीयत आधारित ख़िलाफ़त (Caliphate) स्थापित की जा सके। इस नेटवर्क के सदस्य धार्मिक सभाओं (दार्स) के नाम पर गुप्त मीटिंग्स कर रहे थे, जहां युवाओं को सरकार विरोधी और हिंसक विचारधारा सिखाई जा रही थी। इसके अलावा, संगठन के लोग फिजिकल ट्रेनिंग और कॉम्बैट एक्सरसाइज भी करते थे ताकि भविष्य में हिंसक जिहादी गतिविधियों के लिए तैयार हो सकें। एनआईए ने कहा है कि वह इस पूरे आतंकी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए जांच जारी रखे हुए है। एजेंसी अब फरार सदस्यों, समर्थकों और विदेशी हैंडलरों का पता लगा रही है ताकि भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल इस संगठन के नेटवर्क और फंडिंग चैनलों को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 07, 2025 14:32:16
Bharatpur, Rajasthan:शादी सीजन को देखते हुए शहर की दो डेयरियों पर छापा मारा गया। इस दौरान टीम ने शिव डेयरी से दूध, क्रीम और मावा के सेंपल लिए साथ ही डेयरी पर रखे 350 लीटर खट्टा बदबूदार दूध, 60 किलो मावा और 35 किलो क्रीम को नष्ट किया। इसके अलावा टीम ने विकास मिल्क डेयरी और बंसल बुरा उद्योग से खाने की चीजों के सेंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि शादी समारोह का सीजन को देखते हुए दूध और दूध से बनी खाने की चीजें, परचून का सामान, खाद्य तेल की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है। इसमें मिलावट न हो इसके लिए विभाग की तरफ से एक अभियान चलाया गया है। आज खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विकास मिल्क डेयरी पर छापा मारा। वहां से टीम ने पनीर का सेंपल लिया। शिव डेयरी से मावा, पनीर और क्रीम का सेंपल लिया। इस दौरान डेयरी पर करीब 350 लीटर खट्टा बदबूदार दूध, 60 किलो मावा और 35 किलो क्रीम मिली। जिसे जब्त कर नष्ट किया गया। साथ ही सेंपल लिए गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top