Back
पीलीभीत के CHC केंद्रों पर गर्मी से राहत देने हेतु लगाए गए कूलर
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों CHC पर मरीजों और नवजात शिशुओं के लिए 74 कूलर लगवाए हैं। आपको बता दें कि अमरिया, पूरनपुर, बरखेड़ा, बीसलपुर सहित 7 CHC पर कूलर लगाए गए हैं, ताकि भर्ती मरीजों, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को गर्मी से राहत मिल सके। हर CHC पर 6-6 बेड वाले हीट वेव वार्ड भी बनाए गए हैं, जिनमे कूलर, फर्राटा, आईजेल और दवाइयां रखी गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जनपद पंचायत लालबर्रा की ग्राम पंचायत पांढरवानी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिले का सर्वश्रेष्ठ मोक्षधाम तैयार किया गया है। यह निर्माण पंचायत के युवा मुस्लिम सरपंच अनीस खान की पहल पर हुआ है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
अतरघोटी रोड स्थित इस मोक्षधाम में शोकसभा मंच, बाउंड्रीवाल, मुख्य गेट, भगवान शिव की मूर्ति, सीमेंट सड़क, पेवर ब्लॉक, हैंडपंप, कुआं, सोलर लाइट, सिटिंग चेयर, पेड़-पौधे और कचरा संग्रहण टैंक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
सरपंच अनीस खान ने बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे बताया कि यहां गार्डन और ओपन जिम भी विकसित किया जाएगा। पहले जहाँ लोग जाने से डरते थे, अब वहीं व्यायाम के लिए पहुंच रहे।
0
Share
Report
Patran, Punjab:
पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों के तहित नगर कौंसिल पातडां की और से 1 जुलाई से सफ़ाई अभियान की शुरुआत की गई। नगर कौंसिल पातडां प्रधान रनवीर सिंह की और से शुरू की गई सफाई अभियान के तहित सफाई कर्मीयों को हिदायत ज़ारी की गई जिस में शहर के 17 वार्डों में महलों की गोलीयों सड़कों पर सफ़ाई करने के साथ गिला सुका कुडा इकतर करना। नगर काउंसिल पातडा़ं प्रधान रनवीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" मुहिम के अंतर्गत शहर में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
0
Share
Report
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिले से एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही और विकास के खोखले दावों की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है.छिंदवाड़ा जिले के परासिया के पाठाखुरी गांव में एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए बैलगाड़ी में बैठाकर तीन किलोमीटर तक मुख्य सड़क तक लाना पड़ा.क्योंकि गांव तक पहुंचने वाली सड़क खस्ताहाल और कीचड़ में डूबी हुई थी.जैसे-तैसे परिजनों ने महिला को मुख्य मार्ग तक लाया.जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हालांकि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार डोली और बैलगाड़ी उपयोग में लाई
0
Share
Report
Amet, Madhya Pradesh:
#सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई।#सागर में लोकायुक्त की बड़ी #सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
1
Share
Report
Nainital, Uttarakhand:
एंकर -उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही आपदा जैसे हालात बनने लगे हैं। लगातार हो रही तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कें टूटने और जलभराव की घटनाओं ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। इसका सीधा असर नैनीताल सहित कुमाऊं-गढ़वाल के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पड़ा है, जहां पर्यटन कारोबार में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण न केवल पर्यटक कम पहुंच रहे हैं, बल्कि पहले से बुक होटल भी अब कैंसिल हो रहे हैं। नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों पर आमतौर पर जून के आखिरी और जुलाई की शुरुआत में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है, लेकिन इस बार मौसम की मार ने सब कुछ बदल दिया है। जो पर्यटक इन दोनों घूमने के लिए नैनीताल आ रहे हैं वह नैनीताल के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।
नैनीताल होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट के अनुसार, इस समय आमतौर पर होटल की बुकिंग 80-90% रहती थी, लेकिन इस बार औसत बुकिंग 30-45% पर आ गई है। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी है। टैक्सी चालकों का कहना है कि काम ठप पड़ गया है। पहले दिन में दो-तीन बुकिंग मिल जाती थीं अब दो दिन में एक भी नहीं। शॉपिंग बाजार, झील किनारे के दुकानदार, नाव चलाने वाले और गाइड तक सभी प्रभावित हैं।
...... नैनीताल से गौरव जोशी ....
बाइट सृष्टि रावत,पर्यटक
बाइट चक्षु, पर्यटक
बाइट - दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन
बाइट- राम सिंह,अध्यक्ष नाव चालक एसोसिएशन
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग
पतंग के मेले में एक युवक का पैर दूसरे युवक के लगने पर हुआ विवाद।
लौटने के दौरान दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट।
मारपीट के दौरान चले लाठी डंडे।
दोनों पक्ष के 7 लोग हुए घायल।
मारपीट का वीडियो आया सामने।
दोनों पक्षों मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर किए वायरल
पुलिस ने घायलों की शिकायत पर किया क्रॉस मामला दर्ज।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के राजामंडी की घटना।
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
अनंगपुर गांव टूटने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
एंकर लिंक:
“फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा आज सड़कों पर फूट पड़ा। गांव को तोड़े जाने की आशंका को लेकर15 दिन से लोग धरने पर बैठे खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि उनके गांव को तोड़े जाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे गांव की वर्षों पुरानी पहचान और निवास पर संकट मंडरा रहा है।“हम यहां पीढ़ियों से रह रहे हैं। अब अचानक सरकार कहती है कि गांव हटा देंगे, तो हम कहां जाएंगे?”ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की सीमा और अस्तित्व को सुरक्षित रखा जाए और बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के लोगों को उजाड़ने की कोशिश न की जाए।
“हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है। स्कूल, मंदिर, मकान सब उजड़ जाएंगे। ये ज़ुल्म है।”गांव के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।
121/ bytesलोगों के साथ नरेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8502005949
@sunil_jangid29
@jaipur_police
Breaking...
बगरू (जयपुर)
अनियंत्रित होकर पुलिया पर अटका केमिकल से भरा टैंकर,
पुलिया पर चढ़ते समय एक्सेल टूटने से हुआ टैंकर अनियंत्रित,
टैंकर में भरा हुआ है सीमेंट केमिकल,
ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,
NH 48 की बगरू पुलिया पर हुई दुर्घटना,
बगरू थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
NH 48 पर लगा लंबा जाम।
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर : पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज जालौर दौरे पर रहे जहां उन्होंने जिले के भाण्डवपुर तीर्थ पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी के दर्शन कर आचार्य जय रत्न सुरीश्वर महाराज से आशीर्वाद लिया, एवं महाविद्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर महाविद्यालय भूमि पूजन किया गया, साथ ही जैन तीर्थ स्थल पर आयोजित धर्म सभा में भी भाग लिया। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के भाण्डवपुर तीर्थ पहुंचने पर पुलिस जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके पश्चात उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के दर्शन महाविद्यालय भूमि पूजन एवं धर्म सभा कार्यक्रम में शिरकत की, इस दौरान सहकारिता मंत्री गौतम दक सांसद लुंबाराम चौधरी विधायक छगन सिंह राजपुरोहित हमीरसिंह भायल जिला कलेक्टर डॉ.प्रदीप के गावंडे एसपी ज्ञानचंद यादव सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
Share
Report
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...MUSIBAT
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद के देवभोग मुख्यालय को तेल नदी पार बसने वाले 36 गांव को जोड़ने वाला बरसाती नाला बेलाट जो हर बारिश में लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है।इस बार भी नाला अपना रूप दिखाना शुरू किया।दो दिन पहले रपटा में पानी का बहाव तेज था ,आवागमन अवरुद्ध हो गया।मामले की सूचना जिला प्रशाशन को लगी तो कलेक्टर भगवान सिंह यूईके हालात का जायजा लेने खुद मौके पर पहुंच गए।कलेक्टर ने बताया कि इस रपटे पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण के लिए 4.24 करोड़ की मंजूरी के बाद pwd की सेतु शाखा ने टेंडर जारी कर दिया है।अगले सप्ताह तक टेंडर की प्रकिया भी पूरी हो जाएगी। कलेक्टर ने दावा किया है कि अगले बारिश से पहले 90 मीटर पूल बन कर तैयार हो जायेगा। आपको बता दे कि पिछले एक दशक इस पुल की मंजूरी की फाइल प्रशासनिक महकमे में भटक रही थी।पूल निर्माण में राजनीति भी जमकर हुई।2019 में 3 करोड़ की मंजूरी मिली पर लापरवाही के चलते यह राशि आदिवासी विकास मद में चली गई थी।चुंकि ब्लॉक सामान्य में आता है ऐसे में निर्माण एंजेसी सेतु विभाग को दोबारा कसरत करनी पड़ी।अब निर्माण शुरू होने की सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है।
बाइट 1....भगवान सिंह यूईके कलेक्टर गरियाबंद( आसमानी शर्ट)
बाइट 2... शोभा चन्द्र पात्र,ग्रामीण( गले में गमछा)
0
Share
Report