Back
शादाब जकाती की सहकर्मी के पति ने लगाए गंभीर आरोप , वीडियो वायरल, शाम को हुआ समझौता,
Meerut, Uttar Pradesh
मेरठ – 10 वाला बिस्कुट कितने का है जी से सोशल मीडिया पर चर्चा में आए शादाब एक बार फिर चर्चाओं में है । यूट्यूब पर शादाब जकाती के साथ वीडियो में काम करने वाली महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक ने अपनी पत्नी पर उसे जान से मारने की साजिश करने तक की बात कही और थाने में रोते हुए खुद और बच्चों के लिए सुरक्षा की मांग की। वहीं महिला ने आरोपो को गलत बताते हुए पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि शाम को समझौता भी हो गया।
दरअसल मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले शादाब जकाती यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। उनके साथ एक महिला सहकर्मी भी काम करती है। महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने थाने पहुंचकर हंगामा किया । उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे जान से मारने की साजिश रच रही है। वह बिना बताए शादाब के साथ वीडियो बनाने के लिए घर से चली जाती है। उसने कहा कि उसकी पत्नी उसको धमकी देती है। उसने आरोप लगाया कि वो यह सब शादाब के कहने से करती है । खुर्शीद का कहना है कि वह अपनी जिंदगी और अपने बच्चों की जिंदगी चाहता हैं। वो वीडियो में कह रहा है कि "मेरी बीवी मेरे मतलब कि नहीं है, उसका शादी के बाद कई लोगों से अफेयर चला, मैंने अपनी आंखें मिच रखी, अब यह जकाती के साथ लगी हुई है ,जकाती इसको तीन-तीन चार-चार दिन के लिए ले जाता है ,थोड़ी दिन पहले भी मैं रोक रहा था और कहने लगी मैं देहरादून जा रही हूं ,मैं हार्ड का मरीज हूं , बीमार हूं मेरी तबीयत खराब रहती है और कहती है तू मर जा मुझे कोई मतलब नहीं ,मेरे दिल में तू जरा सा नहीं है ,मुझे गालियां देती है ,कभी तलाक की धमकी देती है कभी थाने की धमकी देती है, जकाती के कहने पर यह सारे काम हो रहे हैं, मुझे मारने की साजिश रची जा रही है सारे मिलकर साजिश रच रहे हैं" खुर्शीद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
उधर ,पत्नी ने इन सभी आरोपी को गलत बताया है। पत्नी का कहना है कि वह शादाब के साथ काम करती है । जिसका पैसा मिलता है महिला का कहना है कि खुर्शीद मारपीट करता है और पैसे की डिमांड करता है। वह अपने बच्चों और अपना पेट पालने के लिए शादाब के साथ काम कर रही है। वह पति की से परेशान होकर अलग रहना चाहती है। वहीं महिला इरम ने भी अपना एक वीडियो जारी करते हुए सभी आरोपी को गलत बताया है ,उसने वीडियो में कहा कि जो भी शादाब पर आरोप लगाए गए हैं वह सभी झूठे हैं। उससे कोई मतलब नहीं है। मैं उनके साथ काम करती हूं ,उसका पैसा मिलता है । मैं अपने घर में रहती हूं ,चार बच्चों का पेट पालने की कोशिश कर रही हूं । लेकिन मेरे हस्बैंड को यह सब सहन नहीं हो रहा है । वह मारपीट करता है मुझे परेशान करता है । मैं उससे अलग रहना चाहती हूं । शादाब का कोई इसका मामले में लेना-देना नहीं है। वह निर्दोष है । शादाब मेरा वीडियो बनाने में कोई जबरदस्ती नहीं करता है। मैं अपनी मर्जी से जाती हूं। अपनी मर्जी से वीडियो बनाती हूं । मैं सभी अपना काम अपनी मर्जी से करती हूं। " " मेरा पति लगातार मुझको परेशान करता है मारपीट करता है मुझे वह तलाक भी दे चुका है मैं फाइनल तलाक लेना चाहती हूं, उसने मुझे तलाक भी दी है ,मेरा सब कुछ उस से खत्म हो चुका है । वह मुझसे बहुत मारपीट करता था। पूरे प्रकरण में शाम को समझौता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पुलिस को बेवकूफ बनाने का कार्य शादाब जकाती की टीम कर रही है लाइक व्यूज के लिए कहीं ना कहीं यह रचना रची गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी की नाबाबाद पुलिस ने बंचित 20,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है पकडे गए बदमाश की तलाश पुलिस को काफी समय से थी पकड़ा गया आरोपी राजनाथ यादव धारा 489 बी का मुकदमा दर्ज था, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
0
Report
0
Report
0
Report
AMAnurag Mishra
FollowJan 03, 2026 17:45:54New Delhi, Delhi:इसके पहले राजनाथ सिंह का स्वागत विधानसभा के बाहर दिल्ली रेखा गुप्ता विजेंदर गुप्ता और साहिब सिंह वर्मा ने किया है
0
Report
BPBramh Prakash Dubey
FollowJan 03, 2026 17:45:460
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJan 03, 2026 17:45:300
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
VKVasim Khan
FollowJan 03, 2026 17:40:160
Report
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJan 03, 2026 17:38:230
Report
PCPranay Chakraborty
FollowJan 03, 2026 17:38:09Noida, Uttar Pradesh:JAIPUR
भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक समाप्त
कोर कमेटी में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने की नेताओं से चर्चा
0
Report