राया में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को कराया शांत।
मथुरा। थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत हाथरस रोड स्थित आंबेडकर पार्क में बीती रात अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।स्थानीय निवासियों के अनुसार यह प्रतिमा वर्ष 1970 से यहाँ स्थापित थी और लोगों की आस्था का केंद्र है। बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दिया।सुबह जब लोग पार्क में पहुंचे, तो प्रतिमा की स्थिति देख भड़क उठे।
घटना से नाराज लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर हाथरस रोड पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने और नई प्रतिमा का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और यातायात बहाल हुआ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|