Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

दिनेश फलाहारी महाराज ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान की पेशकश कर दी

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 07, 2025 08:21:24
Mathura, Uttar Pradesh
दिनेश फलाहारी महाराज ने प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की पेशकश की मथुरा। वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज जी के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए, दिनेश फलाहारी महाराज ने उनके जीवन की रक्षा के लिए एक असाधारण कदम उठाया है। फलाहारी महाराज ने प्रेमानंद महाराज के मंदिर प्रबंधन को एक भावुक पत्र लिखकर उन्हें अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है। प्रेमानंद महाराज जी लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं के चलते डायलिसिस पर हैं, जिसने उनके लाखों अनुयायियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि यह पेशकश केवल व्यक्तिगत श्रद्धा नहीं, बल्कि सनातन धर्म की सेवा का एक प्रयास है। उन्होंने लिखा है, "संपूर्ण विश्व को हमसे ज्यादा ज़रूरत प्रेमानंद महाराज जी की है." उन्होंने तर्क दिया कि प्रेमानंद महाराज ने अपने उपदेशों से "संपूर्ण विश्व के युवाओं को सनातन की तरफ मोड़ा है" और उन्हें जीवित रखना सम्पूर्ण समाज का दायित्व है। फलाहारी महाराज ने अपनी पेशकश को "फलाहारी किडनी" बताते हुए कहा, "हम अपनी एक फलाहारी किडनी को भी उनको देना चाहते हैं... हम भी एक किडनी से जीवन जी लेंगे।" उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म के ऐसे दिव्य संत को बचाने के लिए वह अपने रक्त का एक-एक कतरा और अपनी किडनी देने को तैयार हैं। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यदि महाराज जी को कुछ होता है, तो उनके करोड़ों फॉलोअर्स बहुत दुखी होंगे। उन्होंने महान संत को बचाने के लिए अपनी किडनी देने की तत्परता दोहराई है। दिनेश फलाहारी महाराज का यह समर्पण बताता है कि संतों के बीच परस्पर प्रेम और त्याग की भावना कितनी गहरी है, जो किसी भी कीमत पर धर्म और मानवता के प्रेरणास्रोत को बचाए रखने के लिए तैयार हैं। इस पेशकश पर प्रेमानंद महाराज के मंदिर प्रबंधन या चिकित्सा टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Oct 07, 2025 10:46:43
Ayodhya, Uttar Pradesh:देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर हैं। 8 अक्टूबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पति कुंड का उद्घाटन करेंगी। बृहस्पति कुंड पर दक्षिण भारतीय महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दक्षिण भारतीय मेहमानों को अयोध्या में बड़ी सौगात मिलेगी। बृहस्पति कुंड के उद्घाटन के पहले ही चौराहे का नाम बदल गया है। अब चौराहे का नाम भगवान राम के अभिन्न मित्र निषाद राज के नाम पर टेढ़ी बाजार चौराहा रखा जाएगा। उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री आधिकारिक घोषणा करेंगे। Ayodhya प्रशासन ने दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Oct 07, 2025 10:46:17
Auraiya, Uttar Pradesh:फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हों से लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कंपोजिट विद्यालय में कक्षा एक की मासूम छात्रा तनु (6 वर्ष) को विद्यालय के कमरे में डेढ़ घंटे तक बंद छोड़ दिया गया, जबकि अध्यापक विद्यालय बंद कर घर चले गए! विद्यालय परिसर से बच्ची की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल शिक्षक रामचंद्र को फोन कर सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे शिक्षक ने ताला खोला और डरी-सहमी बच्ची को बाहर निकाला। बाहर आते ही बच्ची पिता से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ी, जबकि ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। विद्यालय बंद करते समय कक्षाओं की जांच न करना शिक्षा विभाग की गंभीर चूक मानी जा रही है। जिम्मेदार अध्यापक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 07, 2025 10:46:01
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक सर्वसामान्यांना लोकांना सोनं घेणं अवकाच्या बाहेर जळगावच्या सराफ बाजारात सलग दुसऱ्या दिवशी सोन्या आणि चांदीच्या दरात मोठी वाढ; सोन्याचे दर सव्वा लाखांच्या उंबरठ्यावर सोन्याच्या दरात तब्बल 1 हजार रुपये तर चांदीच्या दरात तब्बल 500 रुपयांनी वाढ झाली आहे सोन्याचे दर जीएसटीसह 1 लाख 24 हजार 100 रुपयांवर तर चांदीचे दर जीएसटीसह 1 लाख 54 हजार 500 रुपयांवर पोहोचले आहे गेल्या 48 तासात सोन्याच्या दरात अडीच हजार रूपयांनी तर आणि चांदीच्या दरात तीन हजार रुपयांनी वाढ झाली आहे जळगावच्या इतिहासात पहिल्यांदाच सोन्याचे दर सव्वा लाख रूपयांच्या उंबरठ्यावर पोहोचले असून तर चांदि्याच्या दराने 1 लाख 54 हजारांचा टप्पा पार केला आहे *इतिहासात पहिल्यांदाच सोने आणि चांदीचे दर हे एक सारख्याच पद्धतीने सलग वाढत असल्याचा देखील चित्र जळगावच्या सराफ बाजारात पाहायला मिळत आहे सोन्याच्या दारात आणखी मोठी वाढ होईल असा अंदाज सराफ व्यावसायिकांनी व्यक्त केला आहे. सोन्याने चांदीच्या वाढलेल्या दरामुळे दिवाळीच्या मुहूर्तावर सोना खरेदी करणाऱ्या ग्राहकांच्या खिशाला मोठी कात्री बसणार आहे फ्रान्सच्या राजकारणात घडलेल्या घडामोडी, याबरोबरच आंतरराष्ट्रीय बाजारातील सोन्यात वाढलेली गुंतवणूक ही सोन्याने चांदीच्या दरवाढी मागचे प्रमुख कारण असल्याचा सराफ व्यावसायिक यांचे म्हणणं आहे
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Oct 07, 2025 10:45:40
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 10:45:17
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 07, 2025 10:45:16
Noida, Uttar Pradesh:बरेली का वाजिद बेग जिसके बारात घर पर दंगे की प्लानिंग हुई थी। कल इसका बारात घर की सीलिंग हो चुकी है बरेली। ब्रजेश तिवारी。 बरेली अपडेटेड - फ्लैश - सूत्रों के हवाले से बरेली इंवेस्टीगेशन डिटेल बेग लॉन में हुई थी 26 सितंबर को बरेली हिंसा की प्लानिंग बरेली हिंसा से 1 हफ्ते पहले 19 सिंतबर को बेग लॉन में IMC नेताओं ने की थी बड़ी बैठक सपा के पूर्व पार्षद वाजिद बेग का है बरेली के फरीदापुर चौधरी में बना बेग लॉन हिंसा स्थल से करीब 8 किमी दूर की गयी थी बरेली हिंसा की साजिश इस मीटिंग में तौकीर रजा के करीबी नदीम, नफीज, वाजिद बेग, अनीस सकलैनी के साथ IMC के सीनियर पदाधिकारी मौजूद थे मीटिंग का मुख्य मकसद 26 सितंबर को जुमें की नमाज के बाद हिंसा फैलाने का था वाजिद बेग के बेग लॉन को बीते रोज बरेली प्राधिकरण ने सील कर दिया है 19 सिंतबर को मीटिंग के बाद बरेली हिंसा के प्लानिंग की दूसरी मीटिंग आरिफ बिल्डर के स्कॉई लार्क होटल में हुई थी और इस मीटिंग में भी तौकीर के करीबी नदीम, नफीज के साथ IMC के सीनियर पदाधिकारी मौजूद थे स्कॉई लार्क वाली मीटिंग में तय हुआ था कि अपराधी मानसिकता के लोगों को जुमें वाले दिन बरेली में कैसे बुलाना है सूत्रों के मुताबिक बरेली हिंसा में शामिल और शाहजहांपुर के रहने वाले 2 आरोपी इदरीश और इकाबल ने कबूल किया कि जुमें वाले दिन बरेली आने के लिए नदीम ने कहा था
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top