Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212217

कौशांबी:सराय अकिल में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, भक्ति और आस्था में डूबे लोग

Oct 07, 2025 10:42:35
Ganapa, Uttar Pradesh
नगर पंचायत सराय अकिल में मंगलवार को शिव शक्ति धाम मंदिर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां 7 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। पूज्य श्री धनंजय दास जी महाराज (श्री मलूक पीठ, वृंदावन) के सान्निध्य में निकली कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखे भक्ति गीतों और डीजे की धुन पर झूमती नजर आईं।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RMRam Mehta
Oct 07, 2025 12:46:43
Baran, Rajasthan:बारां जिले के सबसे बड़े अस्पताल के पास फायर NOC नहीं, बदहाल है फायर सेफ्टी की व्यवस्था हाल ही में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हादसे में 8 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इससे सबक लेते हुए सिस्टम को पूरी तरह चुस्त-दुरूस्त किए जाने की आवश्यकता है। बारां जिले के जिला अस्पताल में बरसों बाद भी मापदंडों के तहत व्यवस्थित रूप से फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं चल रहा है। वर्तमान में जिला अस्पताल में आग लगने की संभावित घटनाओं से निपटने के लिए फायर सिलेंडरों से काम चलाया जा रहा है। वैसे यहां फायर अलार्म, स्मॉक डिटेक्टर लगवाए हुए हैं। नवजात शिशुओं के वार्ड SNCU में आग जनित हादसों रोकने के लिए विद्युत सुधार कार्य कराया गया है। इससे हादसे पर काबू पाने में काफी मदद मिल सकती है, लेकिन अग्निशमन केन्द्र के मापदण्डों के तहत फायर फायरिंग सिस्टम खराब है। इसमें कई कमियां है। हाल ही में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रविवार रात हुए हादसे में 8 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इससे सबक लेते हुए सिस्टम को पूरी तरह चुस्त-दुरूस्त किए जाने की आवश्यकता है। जिला अस्पताल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम के विभिन्न प्वाइंटों पर लगे पीतल के उपकरण चोरी हो गए। एमसीएच विंग में पीछे की ओर लगे बॉक्स से पाइप, नोजल आदि गायब है। इसी तरह पुराने अस्पताल भवन परिसर में लगे कई उपकरणों में जंग आ गया है। इमरजेंसी वार्ड के समीप ब्लड बैंक के सामने लगे उपकरण से पाइप व पीतल की नोजल आदि गायब है। दीवारों पर नए सिलेंडर लगाए हुए हैं, लेकिन इनमें भी कुछ पर अवधि अंकित है तो कुछ पर नहीं है। देखरेख और सफाई का आलम यह है कि कुछ सिलेंडरों पर मकड़ी के जाले बन गए हैं।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 07, 2025 12:46:24
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा एसपी ऑफिस में गिरफ्तारी देने पहुँचे। उनके साथ बड़ी संख्या में एडवोकेट्स और सवर्ण समाज से जुड़े हुए संगठन के लोग मौजूद रहे। भड़काऊ बयान के आरोप पर उनके खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. वीओ- दरअसल ग्वालियर में इन दिनों संविधान के असली निर्माता टाइटल को लेकर एक नई बहस छिड़ी हुई है,ऐसे में सर बीएन राव समर्थक उन्हें असली संविधान निर्माता बता रहे है, जिसके चलते ग्वालियर चम्बल अंचल में अम्बेडकर समर्थक और बीएन राव समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी हो रही है।इसी कड़ी में ओबीसी महासभा के नेता और अंबेडकर समर्थक लोगों द्वारा अंबेडकर विरोधियोंयो को राष्ट्रद्रोही का दर्जा दिए जाने का बयान دیا था,जिस पर सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा का बयान सामने आया था,उन्होंने कहा था कि ऐसे बयान देने वालों को कानून - संविधान के संबंध में ज्ञान और जानकारी नहीं है,उन्होंने कहा था कि वह अंबेडकर को नहीं मानते हैं,अंबेडकर कुछ भी नहीं है,अंबेडकर जूते व्यक्तित्व का नाम है,अंबेडकर को अंग्रेजों का एजेंट भी उन्होंने बताया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अंबेडकर समर्थकों द्वारा पुलिस में इसकी शिकायत की थी,जिसके बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नोटिस भेज कर अनिल मिश्रा से जवाब मांगा था। तय समय पर जवाब ना आने पर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने अनिल मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने की एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद आज अनिल मिश्रा और सर बी एन राव समर्थकों में आक्रोश देखने के लिए मिला,वह अनिल मिश्रा के साथ ग्वालियर एसपी ऑफिस में बड़ी संख्या में पहुंचे। अनिल मिश्रा FIR दर्ज होने के बाद अपनी गिरफ्तारी देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे।लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया,इस मामले में एडिशनल एसपी जयराज कुबेर का कहना है कि पुलिस ने हाल ही में एफआईआर दर्ज की है,पुलिस मामले की जांच कर रही है,जरूरत पड़ने पर अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी की जाएगी। वही अनिल मिश्रा का कहना है कि अंबेडकर नाम का प्रोपेगेंडा समाज में फैलाया गया है,जो अब नहीं चलने वाला,अंबेडकर समर्थकों ने 15 तारीख को मेरे घर पर जूते फेंकने का ऐलान किया है मैं भी उन्हें चैलेंज देता हूं जिन लोगों ने ऐलान किया है वह मेरे घर के दरवाजे पर खड़े होकर भी दिखा दें। इस दौरान यदि कोई भी तनाव का माहौल बनता है तो उसके लिए भी स्थानीय पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। बाइट-एड अनिल मिश्रा- पूर्व अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर बाइट- जयराज कुबेर- ASP
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:46:10
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 07, 2025 12:45:58
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग: मझौली नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव रद्द कर दिया गया है। प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाया, जिसमें चुनाव अधिकारी, वर्तमान अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता और अनिता गुप्ता पर 30 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। यह फैसला पार्षद लवकेश सिंह की याचिका पर सुनाया गया, जिन्हें भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत किया था। मामलें की जानकारी: मझौली नगर परिषद के अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के शंकर प्रसाद गुप्ता ने लवकेश सिंह को एक मत से हराया था, लवकेश सिंह ने चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी, न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद चुनाव रद्द करने का फैसला सुनाया बाइट-1 सुखेन्द्र द्विवेदी शासकीय अधिवक्ता बाइट-2 लवकेश सिंह गहरवार याचिकाकर्ता
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 07, 2025 12:45:37
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में अब तक 18 बच्चों की मौत के बाद सरकार और प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटा है। इसी बीच बैतूल में जानलेवा सिरप से हुई मौत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। आज भाजपा विधायक योगेश पंडाग्रे और कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। भाजपा विधायक योगेश पंडाग्रे ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण विषय है 17 बच्चों की मौत होना शर्मनाक घटना है और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए। फिलहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटे हुए हैं, जबकि प्रदेशभर में मिलावटी या संदिग्ध दवाओं पर सख्त कार्रवाई जारी है。
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:44:07
Shahabad, Uttar Pradesh:महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बस स्टैंड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से हुआ। तत्पश्चात ब्लाक चौराहा, तहसील, नवीन मंडी, अल्लाहपुर तिराहा, सरायं दरवाजा, नगर पालिका, स्टेट बैंक, घास मंडी, बड़ी बाजार, सदर बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, चौक, सरदारगंज, महुआ टोला चुंगी होते हुए महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर पहुंची, जहां पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस शोभा यात्रा में देवी देवताओं की मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:43:49
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 07, 2025 12:36:22
Delhi, Delhi:विकासपुरी संयुक्त राष्ट्र संघ unhcr दफ्तर के बाहर विदेशी नागरिकों का धरना प्रदर्शन सोमालिया के 100 से अधिक नागरिक जिनमें पुरुषों के साथ-साथ महिला और बच्चे भी शामिल हैं वह भारत सरकार के खिलाफ विकासपुरी स्थित unhcr दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि वे लोग भारत में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से refugees की जिंदगी जी रहे हैं क्योंकि उनके देश में रहना सुरक्षित नहीं था इसलिए वे लोग भारत में आकर शरण लिए हुए हैं लेकिन अब यहां भी उनका रहना मुश्किल हो गया है। यहाँ की सरकार 15 से अधिक लोगों को detention centre में पकड़ कर ले गई है जिसके पीछे की कोई ठोस वजह नहीं बताई जा रही है। इसके कारण उनके परिवार वाले बेहद परेशान हैं। उनके सामने रहने के साथ-साथ उनके सुरक्षा रोज़ी-रोटी का भी संकट आ गया है कि आखिर वह जाएं तो जाएं कहां। भारत में रहते हुए Somaliya की स्थिति जब बिगड़ी तब उन्हें भारत में refugee के तौर पर सुरक्षित रखा गया था लेकिन अब यहां भी उनकी जिंदगी सही तरीके से नहीं चल पा रही है और इसी मांगों को लेकर ये लोग United Nations High Commissioner for Refugees के दफ्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उनके लिए कोई रास्ता निकाला जाए जिससे उनकी जिंदगी ना सिर्फ आसान हो बल्कि सुरक्षित भी हो। इनके कहना है कि हम लोग यहाँ refugee हैं और एक महीने पहले से भारत सरकार ने हमारे लोगों को arrest करना शुरू कर दिया है जिसके पीछे की वजह भी नहीं बताई जा रही है, हमारा परिवार सुरक्षित नहीं है। हमारे लिए बड़ी समस्या हो गई है क्योंकि पुलिस arrest कर रही है; हम लोग संयुक्त राष्ट्र संघ के दफ्तर के तहत आते हैं इसलिए हम यहाँ protect करने आए हैं। हम लोग criminal नहीं हैं; हम अपने देश नहीं जा सकते क्योंकि वहां सुरक्षित नहीं है इसलिए सरकार से अपील करते हैं कि हमें arrest ना करें। बाइट रिफ्यूजी नजीम बाइट इब्राहिम सोमालिया
1
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 07, 2025 12:35:24
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,पारोळा जळगावातील पारोळा तालुक्यातील राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक ५३ वर म्हसवे येथील ग्रामस्थांचा समांतर रस्त्यासाठी रास्ता रोको समांतर रस्त्याच्या मागणीसाठी ग्रामस्थांनी महामार्गावर तब्बल दीड तास रस्ता रोको आंदोलन केले, शाळकरी विद्यार्थी देखील आंदोलनात सहभागी झाले होते राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणाच्या विरोधात म्हसवे ग्रामस्थांनी जोरदार घोषणाबाजी करत मोठा रोष व्यक्त केला रास्ता रोको आंदोलनामुळे राष्ट्रीय महामार्गावर वाहनांच्या मोठा रांगा लागल्या होत्या घटनास्थळी तहसीलदार डॉ. उल्हास देवरे, उपविभागीय अधिकारी विनायक कोते, पोलिस निरीक्षक अशोक पवार यांनी ग्रामस्थांची समजत घातल्यानंतर आंदोलन मागे घेण्यात आला. म्हसवे हे गाव पारोळा शहरालगत असून, महामार्गावरील मोठ्या वाहतुकीमुळे नागरिकांना जीव मुठीत धरून प्रवास करावा लागतो , याठिकाणी अनेक अपघात होऊन काही नागरिकांचा बळीही गेला आहे
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 07, 2025 12:35:15
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार की दोपहर जहां तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, वहीं शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी। घने काले बादलों के साथ शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। दिनभर की तपती गर्मी और चुभती धूप से बेहाल लोग इस बारिश को देखकर राहत की सांस लेते नज़र आए। बारिश की बूंदों ने ना केवल तापमान को गिराया, बल्कि वातावरण को भी ठंडा और ताज़ा कर दिया। सड़कों पर पानी जमा होने लगा और कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई, लेकिन लोगों के चेहरे पर बारिश की ठंडक साफ झलक रही थी। बच्चे बारिश में खेलने निकले तो बड़े चाय और पकौड़े का मज़ा लेने लगे। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश आने वाले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है। फिलहाल तो यह बेमौसम बारिश नोएडा वासियों के लिए गर्मी से एक प्यारा तोहफा बनकर आई है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 07, 2025 12:35:08
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में बदला मौसम का मिज़ाज: झमाझम बारिश से मिली राहत नोएडा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार की दोपहर जहां तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, वहीं शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी। घने काले बादलों के साथ शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। दिनभर की तपती गर्मी और चुभती धूप से बेहाल लोग इस बारिश को देखकर राहत की सांस लेते नज़र आए। बारिश की बूंदों ने ना केवल तापमान को गिराया, बल्कि वातावरण को भी ठंडा और ताज़ा कर दिया। सड़कों पर पानी जमा होने लगा और कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई, लेकिन लोगों के चेहरे पर बारिश की ठंडक साफ झलक रही थी। बच्चे बारिश में खेलने निकले तो बड़े चाय और पकौड़े का मज़ा लेने लगे। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश आने वाले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है। फिलहाल तो यह बेमौसम बारिश नोएडा वासियों के लिए गर्मी से एक प्यारा तोहफा बनकर आई है।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 07, 2025 12:34:48
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर-शहडोल जिले के केशवाही से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव में 3 महिलाएं घायल हुई थी इस घटना के बाद न्याय की मांग कर रहे ग्रामीणों पर ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया अब इसी मामले में एक युवक दीपक शुक्ला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है जी मीडिया की टीम ने केशवाही जाकर हालात का जायजा लिया लेकिन वहां माहौल डर और खौफ से भरा हुआ है 3 अक्टूबर को केशवाही में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मस्जिद के पास अचानक पथराव हुआ घटना के विरोध में ग्रामीणों ने 4 अक्टूबर को शांतिपूर्ण बाजार बंद और चक्का जाम किया लेकिन जब उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग दोहराई तो पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पर पथराव का कोई सबूत नहीं मिला है फिर भी लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए पुलिस ने उल्टा उन्हीं लोगों पर कार्रवाई कर दी जो विसर्जन जुलूस में शामिल थे नौ लोगों को नामजद कर अन्य पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया उनमें से एक है दीपू गर्ग उर्फ दीपक शुक्ला सिस्को पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की गई है पुलिस के द्वारा इसी बीच एक युवक दीपक शुक्ला के साथ पुलिस की मारपीट का मामला सामने आया है दीपक जो पंडाल में लाइट का काम कर रहा था उसे पुलिस ने घर से उठाया और चौकी तक बेरहमी से पीटा ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी के अंदर भी उसके साथ मारपीट की गई इसके घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश है Zee मीडिया की टीम ने केशवाही का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की वहां के हालात डर और भय से भरे हैं और यह भय किसी बाहरी तत्व से नहीं बल्कि पुलिस से है ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस हिंदू युवकों को ढूंढ़-ढूंढकर घरों से उठा रही है और रात में चौकी ले जाकर मारपीट कर रही है ग्रामीणों का कहना है कि हमने तो पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने हम पर ही केस दर्ज कर दिया रात में घरों से लड़कों को उठा रहे हैं मार रहे हैं हमें न्याय चाहिए इस पूरे मामले पर जब पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य आलाधिकारीयों से बात की गई तो किसी ने भी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया अधिकारीयों का साफ कहना है हमें इस विषय में कुछ नहीं कहना है लेकिन इसी बीच ग्रामीणों पर लगातार कार्रवाई और मारपीट से पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं केशवाही में पुलिस कार्रवाई को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है स्थानीय युवक तो केशवाही छोड़कर अन्य जगहों पर पलायन कर चुके हैं पुलिस के डर के कारण दीपक शुक्ला की पिटाई का वायरल वीडियो अब प्रशासन की कार्यशैली पर सीधा सवाल खड़ा कर रहा है लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस बढ़ते आक्रोश को कैसे संभालता है क्योंकि हालात अब शांत नहीं उबलते हुए नजर आ रहे हैं पुलिस को जिन पत्थर बाजों पर कार्यवाही करनी थी उन पर कोई कार्यवाही अभी तक पुलिस द्वारा नहीं की गई यह जरूर बताया गया था कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन क्या कार्यवाही की है पुलिस ने अभी तक इसके विषय में नहीं बताया हालांकि यह जरूर बताया है कि उन दोनों को छोड़ दिया गया है तो किस तरह की कार्यवाही अभी तक पत्थर किन के द्वारा मारा गया है मूर्ति विसर्जन जुलूस में उसका पता पुलिस ने अभी तक नहीं लगाया है हालांकि उन्होंने निर्दोष ग्रामीण वीडियो पर कार्यवाही और मारपीट जरूर की है दीपक शुक्ला पीड़ित जिसके साथ पुलिस ने मारपीट की है बेरहमी से घर से लेकर चौकी तक
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 07, 2025 12:34:26
Shahdol, Madhya Pradesh:टोल प्लाजा पर बवाल — दो बार मारपीट, CCTV में कैद, फिर भी पुलिसया अज्ञात पर मामला एंकर -शहडोल जिले से एक बार फिर टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है।ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों और टोल कर्मियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।गौर करने वाली बात यह है कि इस तरह की घटना यहां दूसरी बार घटी है, और दोनों बार नगर पंचायत अध्यक्ष राजन गुप्ता का नाम सामने आने के बावजूद पुलिस ने मामला अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है। वीओ01-बताया जा रहा है कि बीती 5और 6 अक्टूबर की रात मऊ टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर विवाद हुआ।कुछ युवकों ने अचानक टोल केबिन में घुसकर कर्मचारी को घसीटा और सड़क पर गिराकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले तो मामूली बहस हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया।टोल कर्मियों और हमलावरों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वीओ02-यह कोई पहली घटना नहीं है इसी टोल प्लाजा पर 23 सितंबर को भी नगर पंचायत अध्यक्ष राजन गुप्ता द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की गई थी।टोल कर्मियों ने उस समय भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।अब एक बार फिर 5 और 6 अक्टूबर की रात में ऐसी ही घटना सामने आई है।टोल कर्मचारियों ने इस बार भी शिकायत में राजन गुप्ता का नाम स्पष्ट रूप से लिखा, लेकिन पुलिस ने फिर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया。 वीओ03-पूरा मामला अब जांच के घेरे में है।पुलिस का कहना है कि तथ्य सामने आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी,लेकिन लगातार दूसरी बार नामजद शिकायत के बाद भी अज्ञात पर FIR दर्ज होना कई सवाल खड़े कर रहा है।टोल प्लाजा पर लगातार दो बार हुई मारपीट की घटनाएं कई सवाल खड़े कर रही हैं,क्या नामजद शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होना किसी दबाव का परिणाम है,या पुलिस सिर्फ जांच की बात कहकर मामला टाल रही है?अब देखना यह होगा कि इस बार जांच का परिणाम क्या निकलता है। बाइट 01 : विकास यादव (टोल कर्मी एवं कैशियर) हम लोग रोज़ यहां अपनी ड्यूटी करते हैं, लेकिन बार-बार गाली-गलौज और मारपीट की जा रही है। पहले भी शिकायत की थी, नाम भी लिखा था, लेकिन पुलिस ने अज्ञात पर मामला बना दिया। अब फिर वही हो रहा है। बाइट02 : अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहडोल) घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, तथ्य सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 07, 2025 12:34:10
Chandigarh, Chandigarh:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेन्द्र की प्रेस कांफ्रेंस मैं सोनिया गाँधी, मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, वेणुगोपाल, प्रियंका गाँधी सहित सभी नेताओं का का धन्यवाद करता हूँ. विपक्ष सरकार का आईना होता है, सरकार क्या कर रही है उनकी कमियों को उजागर करने का काम विपक्ष का है. आज हमने ज़िलाध्यक्ष के साथ बैठक की है, जो चुनाव लड़े BLA उनके साथ बैठक की है. बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है - राव नरेन्द्र. अगर मनोहर लाल खटटर बतौर मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे थे तो उन्हें बदला क्यों गया - राव नरेन्द्र. भाजपा नें जो घोषणाए की वो धरातल पर नज़र नहीं आ रही है - राव नरेन्द्र. आज गरीब और गरीब होता जा रहा है - राव नरेन्द्र. हरियाणा आज जो एक नंबर पर आ रहा है वो कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गयी नीतियों के चलते आ रहा है - राव नरेंद्र. क़ानून व्यवस्था की बात करें तो हमारे वक़्त मे प्रदेश मे अमन चैन रहा. आज इतनी क्राइम बाढ़ गया है, धमकिया, रंगदारी मांगी जा رہی है. NCB की रिपोर्ट के अनुसार क्राइम मे हरियाणा 3 नंबर पर है. हरियाणा मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी है - राव नरेन्द्र. किसानों को MSP नहीं मिल रहा है. धान और बाजरे पर 200 से 500 रुपये प्रति क्वांटल बोनस किसानों को दे - राव नरेन्द्र. भूपेंद्र सिंह हुड्डा नें कहा लोगो नें हमें विपक्ष मे बिठाया है, हम लोगो की आवाज़ बखूबी से उठाएंगे. संगठन का निर्माण करेंगे, मजबूत संगठन बनाएंगे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top