Back
Mainpuri: बरनाहल में ग्राम प्रधान पर कब्रिस्तान कब्जाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
Barnahal, Uttar Pradesh
बरनाहल थाना क्षेत्र के दिहुली पंचपीर दरगाह में ग्राम प्रधान पर 500 साल पुराने कब्रिस्तान पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने मिट्टी डालकर कब्रिस्तान पर कब्जा करने की कोशिश की। इसको लेकर ग्रामीणों ने थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के लाल सौम्य शर्मा ने UPSC में प्राप्त किए 218 वी रैंक। सौम्य शर्मा ने प्रतापगढ़ जनपद का बढ़ाया मान व माता पिता का नाम किया रोशन। प्रभात एकेडमी के पढ़ने वाले छात्र सौम्य शर्मा का UPSC में चयन। प्रभात एकेडमी शिक्षक समेत बच्चों में खुशी का माहौल।आज प्रभात एकेडमी में प्रधानाचार्य प्रभात ने सौम्य शर्मा का किया सम्मान। प्रभात श्रीवास्तव ने सौम्य शर्मा को माला पहनकर शील्ड देकर किया सम्मानित। सौम्य शर्मा ने प्रभात एकेडमी के बच्चों से कहा कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती। सौम्य शर्मा ने IAS बनने का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।
बाइट --सौम्य शर्मा (IAS)
बाइट -- सुरेंद्र शर्मा पिता (ऑरेंज कुर्ता)
बाइट -- प्रभात एकेडमी प्रिंसिपल प्रभात श्रीवास्त
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 08, 2025 06:35:31Fatehpur, Uttar Pradesh:
#ब्रेकिंग : फतेहपुर।
देर रात हथगांव थाने के सामने ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
धधकता ट्रांसफार्मर, चिंगारियों से मचा हड़कंप
पूरा हथगांव कस्बा अंधेरे में डूबा, बिजली आपूर्ति रात से ठप
थाने के ठीक सामने लगी आग से फैली अफरा-तफरी
दुकानदारों और राहगीरों में दहशत का माहौल
ओवरलोड या तकनीकी फॉल्ट से हादसे की आशंका
पावर हाउस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से पाया आग पर काबू
फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं
हथगांव थाने के सामने का मामला।
0
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 08, 2025 06:35:22Siwan, Bihar:
एंकर
पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी और रोटरियन गोपाल खेमका की निर्मम हत्या को लेकर सीवान में भी आक्रोश देखा जा रहा है।
रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प ने अपने संस्था के सदस्य गोपाल खेमका की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी है।दर्जनों की संख्या में जुटे रोटरियन ने कैंडल मार्च निकालकर अपराध के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है।इस दौरान कई रोटरियन की आंखें नम थीं और चेहरे पर आक्रोश साफ दिख रहा था।यह कैंडल मार्च गोपालगंज मोड़ से पटेल चौक होते हुए जेपी चौक पहुंचा, जहाँ रोटरियन ने इकट्ठे होकर प्रशासन से हत्यारों को कड़ी सजा और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल रोटरियन का कहना था कि जब तक गोपाल खेमका के हत्यारों को सजा नहीं मिलती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।अगर पटना जैसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर में एक बड़े व्यापारी की सरेआम हत्या हो सकती है, तो फिर छोटे शहरों में उनका क्या हाल होगा।
बाइट टू बाइट
आक्रोशित रोटरियन।
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 08, 2025 06:35:13Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत बिडयारी में नालियों की सफाई नहीं होने से बरसाती पानी सड़कों पर आ जाता है।
जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन सहित ब्लॉक के अधिकारियों से शिकायत कर दी है।
लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है की नाली अवरुद्ध होने से नालियों में कीड़े एवं मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियां फैलने की आशंका है।
ग्रामीणों ने जल्द ही नालियों की सफाई करबाने की मांग की है।
0
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 08, 2025 06:34:26Jind, Haryana:
जींद में गैंगवार में हत्या,,
जुलाना में इनामी बदमाश की लगभग 15 गोलियां मारकर हत्या, साथी घायल
गैंगवार : दो बाइकों पर आए 4 बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
गैंगवार... ऋषि पर हांसी पुलिस ने रखा था इनाम, दिल्ली पुलिस ने किया था भगोड़ा घोषित
काला रामराय गैंग से जुड़ा था ऋषि विवाद के बाद बनाया अपना गिरोह
जींद में ज्यादा सक्रिय रहता था ऋषि
एंकर। दिल्ली जींद नेशनल हाईवे पर हुई गैंगवार में इनामी बदमाश जींद के राजपुरा भैण निवासी ऋषि लोहान की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने 15 से अधिक गोलियां चलाईं। बाइक चला रहा ऋषि का साथी कबड्डी खिलाड़ी मनीष गोली लगने से घायल है। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
वीओ। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिकमृतक ऋषि पर भी हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के करीब 12 मामले दर्ज थे। गैंगवार में घायल राजपुरा भैण निवासी मनीष ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह कबड्डी खिलाड़ी है। रविवार रात करीब 9 बजे ऋषि के साथ वह बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहा था। दोनों जुलाना से आगे पौली गांव के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे ही थे कि दो बाइकों पर आए चार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
वीओ। हमलावरों ने आगे और पीछे दोनों तरफ से गोलियां चलाईं। गोली लगते ही बाइक पर पीछे बैठा ऋषि जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर में गोली लगी। इस बीच वह बाइक भगा ले जाने लगा तो आरोपियों ने उसे भी गोली
मारे गए ऋषि लोहान पर थे 12 मामले दर्ज । कबड्डी खिलाड़ी पीजीआई में भर्ती
वीओ हत्या के बाद डाली पोस्ट ।। सोशल मीडिया फेसबुक पर दिल्ली गैंगस्टर नाम से बने पेज पर ऋषि की हत्या की जानकारी शेयर की गई है। हालांकि किसी गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।
वीओ। रविंद्र सिंह, प्रभारी, पुलिस थाना जुलाना ने बताया कि घायल मनीष की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामला गैंगवार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा । गोली लगने से वह भी वहीं गिर पड़ा। हमलावर ऋषि पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। उन्होंने ऋषि को 8 से 10 गोलियां मारीं। इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वीओ-----जुलाना में पौली गांव के पास रविवार की रात गैंगवार में मारा गया ऋषि लोहान (28) क्षेत्र का जाना माना बदमाश था। उसने साल 2020 में बीबीपुर निवासी मनोज की हत्या के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था। पहले वह काला रामराय गैंग में काम करता था। हालांकि बाद में विवाद के बाद वह उसने अपना गैंग बना लिया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऋषि धीरे-धीरे युवाओं को अपने गैंग में जोड़ रहा था। गैंगवार में घायल हुआ मनीष भी तीन-चार दिन पहले से ही उसके साथ रहने लगा था। ऋषि अविवाहित था। वह कॉलेज समय से ही बदमाशी करता था। उस पर हत्या, फिरौती, धमकी, आम्सं एक्ट के 12 केस दर्ज थे।
हांसी पुलिस ने ऋषि पर 5 हजार रुपये का इनाम घोधित कर रखा था। यही नहीं साल 2021 में सीआईए पुलिस ने उसे 4 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने भी फिरौती, आर्म्स एक्ट के मामले में उसे भगौड़ा घोषित कर रखा था। इधर, गैंगवार की जांच के लिए एएसपी सोनाक्षी सिंह की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई है।
गैंगवार में मारे गए ऋषि पर दर्ज केस----
19 नवंबर 2020-बीबीपुर गांव निवासी अमित उर्फ बबला के साथ मिलकर ऋषि ने गांव बीबीपुर में मनोज नामक युवक की गोली मारकर हत्या की थी।
6 दिसंबर 2020 गांव बीबीपुर निवासी अमित उर्फ बबला और पवित्र के साथ मिलकर रोहतक जिले के गांव भाली में पिस्तौल के चल पर बाइक छीनी थी।
23 दिसंबर 2020 ऋषि ने अमित उर्फ बबला, गांव डिगाना निवासी रोहित उर्फ टिंकू, गांव बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, गांव बीबीपुर निवासी कर्मबीर के साथ मिलकर गांव रामराय में शराब ठेके के बाहर फायरिंग की थी।
11 जनवरी 2021 ऋषि ने गांव किलाजफरगढ़ निवासी सचिन के साथ मिलकर ढाबे के बाहर गोली चलाई थी। यह मामला जुलाना थाने में दर्ज है।
15 नवंबर 2020 ऋषि ने अमित उर्फ बबला, गांव बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, गांव धनखड़ी
निवासी विशाल उर्फ विज्ञ, बीबीपुर निवासी कर्मबीर, डिगाना निवासी रोहित, बुआना निवासी संदीप, बीबीपुर निवासी योगेंद्र और अजय के साथ मिलकर रामराये में शराब ठेके पर झगड़ा कर सेल्समैन को पीटा था।
24 अक्तूबर 2020 ऋषि ने गांव धनखड़ी निवासी अमन, अनूपगढ़ निवासी हिमांशु, राजपुरा भैण निवासी सुमित उर्फ मन्नी, ईक्कस निवासी पवन उर्फ पोनी के साथ मिलकर लक्ष्य ढाबा पर अनूपगढ़ निवासी विनोद पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी।
पुलिस को मिली थी सड़क हादसे की सूचना
रविवार की रात पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस पौली गांव के पास से ऋषि और मनीष को पीजीआई रोहतक ले गई। पीजीआई में पता चला कि दोनों को गोलियां मारी गई हैं।
सिर, सीने, गर्दन और पेट में मारीं गोलियां
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने ऋषि के सिर में पहली गोली मारी थी। इससे वह बाइक से नीचे गिर गया था। इसके बाद हमलावरों ने कई गोलियां दागीं। पोस्टमार्टम में सिर, गर्दन, पेट, सीने में 8 से 10 गोलियां मिली हैं। हत्यारोपी रविवार रात वारदात के बाद रोहतक की तरफ भाग निकले थे। संवद
ऋषि ने ज्यादातर वारदातें जींद जिले में ही की थीं। उसका रामराय गांव में ठेके को लेकर शराब ठेकेदारों से विवाद रहता था। ऋषि ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब ठेके पर दो बार वारदात को अंजाम दिया था। यह दोनों बारदातें 2020 में की थीं।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 08, 2025 06:34:02Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
राज्यपाल का एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरा
प्रात 11 बजे आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास समारोह में हुए शामिल
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े प्रातः 9ः40 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर प्रातः 10ः40 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे
राज्यपाल दोपहर 12ः05 बजे सड़क मार्ग से सांसद दामोदर अग्रवाल के निवास स्थान, पर अल्प विश्राम एवं भोजन करेंगे
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 06:33:53Jalore, Rajasthan:
जालौर के सायला से बड़ी खबर
सायला: चार बाइक आपस में टकराई 5 जने गंभीर घायल
ग्रामीणों की सहायता से पहुंचाया सायला अस्पताल
एम्बुलेंस को ग्रामीणों ने कई बार कॉल करने के बाद भी नहीं पहुँची मौके पर,सायला जालौर स्टेटस हाइवे के ओटवाला मोड़ की घटना
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 08, 2025 06:33:42Jhalawar, Rajasthan:
खानपुर (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में देर रात को किसी आपसी कहासुनी को लेकर एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीने में चाकू लग जाने से पोटूखेड़ी निवासी युवक नरेंद्र मीणा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को खानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा दिया गया है। उधर पुलिस ने मृतक युवक के साथी चिंटू के बयान के आधार पर कुछ नामजद सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
VO 1_ मामले में जानकारी देते हुए खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया कि पोटूखेड़ी निवासी नरेंद्र मीणा अपने चचेरे भाई चिंटू के साथ खानपुर आया था। जहां देर रात को करीब साढ़े 10 बजे शहीद सर्कल के समीप किसी से उसकी फोन पर कहासुनी हो रही थी। इसके बाद करीब आधा दर्जन युवक वहां आए और नरेंद्र मीणा पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। गंभीर घायल हालत में नरेंद्र मीणा को खानपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में RAC सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएसपी अंशु जैन खुद मामले की मॉनीटरिंग कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी गई है। डीएसपी अंशु जैन ने बताया कि 2 नामजद सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
बाइट_ रविंद्र चारण, थाना प्रभारी खानपुर
@ maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 08, 2025 06:33:10Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL PIC BYTE
0807ZBJ_BAGA_RALLY_R
ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ वाल्मीकिनगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साईकिल रैली निकालकर जेडीयू विधायक रिंकू सिंह वोटरों को जागरूक कर रहें हैं। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर पंचायत के विभिन्न गावों में साईकिल चलाकर युवाओं के साथ पहुँचे विधायक ग्रामीणों से जल्द से जल्द वोटर फॉर्म भरने की बात कह रहें हैं ।
दरअसल 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईसी के निर्देश पर कार्यक्रम को गति दिया जा रहा है इसी कड़ी में आज जेडीयू की ओर से हर पंचायत में मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान को सफ़ल बनाने का आह्वान किया गया है। लिहाजा नए औऱ युवा मतदाताओं से वोटर बनने की अपील की जा रही है ।
बताया जा रहा है की लोकतंत्र के महापर्व पूर्व 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की मतदाता सूचि में नाम जोड़ने औऱ मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बगहा 2 प्रखंड के 01 वाल्मीकिनगर पंचायत से ख़ुद जेडीयू विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने साईकिल रैली के जरिये इसकी शुरुआत की ताकि कोई मतदाता छूटे नहीं औऱ फ़र्ज़ी मतदाता जुटे नहीं...!
बता दें की निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचि को लेकर गाइड लाइन जारी किया है जिसके तहत BLO घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का फॉर्म भरवा रहें हैं। जिसमें माता पिता के इपिक नंबर समेत 2003 के वोटर लिस्ट की प्रति भी संलग्न की जा रही है।
इधर पश्चिम चम्पारण ज़िला के डीएम सह ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विसंगतियों को दूर कर अफवाहों से बचते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं से ख़ास तौर पर वोटर बनने की अपील किया है जबकि दो जगहों पर अंकित वोटरों से एक हीं किसी जगह मतदाता सूचि में अपने नाम बरकरार रखने की भी अपील किया है ।
बाइट - धीरेन्द्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह, जेडीयू विधायक, 01 वाल्मीकिनगर
0
Share
Report
Hulasganj, Bihar:
महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं द्वारा हिंदी भाषियों को लेकर विरोध का जो ताना बाना बुना गया है उसपर प्रशांत किशोर ने विरोध जताया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है। भाजपा को ऐसी किसी भी कारवाई जिस से हिंदी भाषियों को तंगोतबाह किया जाता है पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी द्वारा चुप्पी साधे जाने पर नाराजगी प्रकट की है।
0
Share
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 08, 2025 06:32:24Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लगातार पिछले 8 घंटे से हो रही बारिश के कारण दुर्ग भिलाई के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं तो वही भिलाई का चंद्रा मौर्य अंडर पास और सुपेला अंडर पास पूरी तरह से पानी से लबालब है जिसके कारण आवाजाही बंद कर दी गई है आपको बता दे की दुर्ग में पिछले 8 घंटे से लगातार हल्की बारिश हो रही है तो वही मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 08, 2025 06:32:18Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
अब सौर ऊर्जा से संचालित होगा अमेठी का जिला अस्पताल
ऊर्जा के लिए आत्मनिर्भर बनेगा जिला अस्पताल
जिला अस्पताल के छत पर लगाए जाएंगे करीब 1900 सोलर पैनल
पांच करोड़ रुपए की लागत से अमेठी जिला अस्पताल होगा जगमग
अमेठी जिला अस्पताल को अब मिलेगी निर्बाध बिजली सप्लाई
बाइट- बद्री प्रसाद अग्रवाल सीएमएस जिला अस्पताल अमेठी
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 08, 2025 06:32:07Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
किशनगढ़
करंट की चपेट मे आने से महिला की मौत का मामला
बड़ी संख्या मे अस्पताल पहुचे सिंधी समाज के लोग
देर शाम रूपनगढ़ पुलिया स्थित पावर हाउस के स्थित बील पत्र के पेड़ पर दीपक जलाने के दौरान महिला आई थी करंट की चपेट मे
मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग ओर दोषी विधुत कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग कर रहे सिंधी समाज के लोग
विधुत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
सामाजिक प्रतिनिधियों का कहना है कि पिछले 1 महीने से क्षेत्र में बिजली के पोल व तारों में करंट दौड़ने की शिकायत की जा रही थी
लेकिन विद्युत विभाग की ओर से नहीं की गई कोई कार्रवाई
विभाग की लापरवाही के चलते महिला को गंवानी पड़ी अपनी जान
समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो किया जाएगा आंदोलन
मदनगंज थाना पुलिस और परिजनों के बीच चल रही है वार्ता
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 08, 2025 06:32:01Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। हाई कोर्ट के स्व संज्ञान के बाद जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आज शहर की खराब सड़कों को लेकर नगर निगम बिलासपुर आयुक्त और ईई लोकनिर्माण विभाग से शपथपत्र पर जवाब माँगा है। इसमें यह बताना होगा कि सड़कें कब तक दुरुस्त की जाएंगी। अगली सुनवाई 23 जुलाई को निर्धारित की गई है।
बिलासपुर शहर में अपोलो हॉस्पिटल लिंगियाडीह की ओर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमणों के कारण निरंतर जाम लगता था। सड़क भी कम चौड़ी होने के कारण अपोलो तक जाने वाले मरीजों व परिजनों को बहुत परेशानी होती थी। इस बात को संज्ञान में लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने यहां अपने व्यक्तिगत दौरे के बाद जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरूकी थी। इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम ने भी बेजा कब्जा हटाने और नियमित निर्माणों को भी सड़क बढाने के लिए हटाना शुरू किया। बसंत विहार चौक से अपोलो तक सड़क पर निर्माण हटाते हुए उसे चौड़ा कर दिया गया। इसके बाद से कोर्ट ने शहर की सभी सड़कों की खराब दशा को लेकर भी सुनवाई शुरू कर दी है। चीफ जस्टिस व जस्टिस बी डी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई की गई। शासन की ओर से पक्ष रखे जाने के बाद हाईकोर्ट ने पूछा कि, शहर के भीतर की सड़कें भी बर्बाद हैं, इन पर गड्ढों की भरमार है, इन्हें कब तक ठीक किया जाएगा। इस बारे में डीबी ने नगर निगम बिलासपुर आयुक्त और ईई लोकनिर्माण विभाग से शपथपत्र पर जवाब मांगा है ।
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 08, 2025 06:31:44Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना के कई घंटे बाद भी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर जहाँ पुलिस जाँच मे जुट गई है। वही लोग इसको लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे है। चर्चा के मुताबिक कुछ लोग जहाँ इसे ट्रेन से गिर कर युवक की मौत की चर्चा कर रहे है वही कुछ छिंतई के दौरान युवक को ट्रेन से ढेकेले जाने की चर्चा कर रहा है। बताते चले की ट्रेन मे सक्रिय अपराधियों का गैंग अक्सर ऐसी घटना को अंजाम देने का काम किया करते है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान की कोशिश मे जुटी हुई है पर कई घंटे बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले मे पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। जाँच के बाद यह स्पष्ट हो पायेगा की मौत की बजह क्या रही है। बताते चले की युवक के शव की पहचान के युवक के शव को तीन दिनों तक सदर अस्पताल मे रखा जायेगा। जिसके बाद इसका दाह संस्कार कराया जायेगा।
बाइट- पुलिस अधिकारी
0
Share
Report