Back
बिलासपुर की सड़कों की दुर्दशा: हाई कोर्ट ने मांगा जवाब!
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 08, 2025 06:32:01
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर। हाई कोर्ट के स्व संज्ञान के बाद जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आज शहर की खराब सड़कों को लेकर नगर निगम बिलासपुर आयुक्त और ईई लोकनिर्माण विभाग से शपथपत्र पर जवाब माँगा है। इसमें यह बताना होगा कि सड़कें कब तक दुरुस्त की जाएंगी। अगली सुनवाई 23 जुलाई को निर्धारित की गई है।
बिलासपुर शहर में अपोलो हॉस्पिटल लिंगियाडीह की ओर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमणों के कारण निरंतर जाम लगता था। सड़क भी कम चौड़ी होने के कारण अपोलो तक जाने वाले मरीजों व परिजनों को बहुत परेशानी होती थी। इस बात को संज्ञान में लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने यहां अपने व्यक्तिगत दौरे के बाद जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरूकी थी। इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम ने भी बेजा कब्जा हटाने और नियमित निर्माणों को भी सड़क बढाने के लिए हटाना शुरू किया। बसंत विहार चौक से अपोलो तक सड़क पर निर्माण हटाते हुए उसे चौड़ा कर दिया गया। इसके बाद से कोर्ट ने शहर की सभी सड़कों की खराब दशा को लेकर भी सुनवाई शुरू कर दी है। चीफ जस्टिस व जस्टिस बी डी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई की गई। शासन की ओर से पक्ष रखे जाने के बाद हाईकोर्ट ने पूछा कि, शहर के भीतर की सड़कें भी बर्बाद हैं, इन पर गड्ढों की भरमार है, इन्हें कब तक ठीक किया जाएगा। इस बारे में डीबी ने नगर निगम बिलासपुर आयुक्त और ईई लोकनिर्माण विभाग से शपथपत्र पर जवाब मांगा है ।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 08, 2025 12:39:58Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- विवादित गडहिया मस्जिद के पक्षकारों ने खुद ही मस्जिद पर चलाया हथौड़ा
- सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई थी गडहिया मस्जिद
- पिछले कई वर्षों से सरकारी भूमि पर गडहिया मस्जिद और ईदगाह था स्थित
- सनातनी सेना हिन्दू संगठन के अध्यक्ष अरविंद किशोर शाही ने गडहिया मस्जिद के अवैध कब्जे की थी प्रशासन से शिकायत
- शिकायत के बाद चिन्तामणि गडहिया गांव की राजस्व भूमि 645 और 648 पर अवैध तरीके से मस्जिद और ईदगाह का किया गया था निर्माण
- बीते साल दिनांक 27/10/2024 को धारा 67 की कार्यवाही करते हुए तहसील प्रशासन ने दिया था बेदखली का आदेश
- इसी साल 3 मार्च को अवैध अतिक्रमण हटाने का गडहिया मस्जिद पर नोटिस चस्पा कर प्रशासन ने दिया था बुलडोज़र कार्यवाही की चेतावनी
- मुस्लिम पक्ष ने एडीएम न्यायलय में धारा 67(5) के अंतर्गत अपील दाखिल कर मांगी थी राहत
- मुस्लिम पक्षकारों द्वारा प्रयागराज हाइकोर्ट से भी नही मिली थी राहत
- हाइकोर्ट ने एडीएम न्यायलय को 6 महीने में गडहिया मस्जिद के मामले के निस्तारण का दिया था आदेश
- हाइकोर्ट के आदेश के बाद एडीएम न्यायालय में तीन महीने की सुनवाई के बाद तहसीलदार न्यायलय के बेदखली के आदेश को रखा था बरकरार
- योगी के बुलडोज़र कार्यवाही के पहले ही मुस्लिम पक्षकारों ने खुद ही हथौड़ा चला कर गडहिया मस्जिद और ईदगाह को तोड़ने में जुटे
- तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के चिन्तामणि गडहिया गांव का मामला।
0
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 08, 2025 12:39:52Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR : नीमच। नीमच कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को उपरेडा के किसान मुकेश भील ने अपनी 8 बीघा दबंगो द्वारा हड़पी गई जमीन के न्याय के लिए अनोखा प्रदर्शन किया। वह अपनी रजिस्ट्री और अन्य भूमि दस्तावेजों की माला पहनकर पहुंचा।
मुकेश भील ने बताया कि करीब 12 साल पहले नीलिया में खरीदी गई उसकी जमीन को उसने गोपाल पाटीदार को लीज पर दिया था, जिसने अब उस पर अवैध कब्जा कर लिया है। किसान का आरोप है कि शिकायत के बावजूद भोपाल से लेकर स्थानीय पुलिस और पटवारी तक किसी ने उसकी मदद नहीं की। पटवारी ने जमीन की नपती तो की, लेकिन पुलिस उसे टरका रही है।
अपनी जमीन वापस पाने और परिवार के भरण-पोषण के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए मुकेश भील अब भूख हड़ताल पर बैठ गया है। इस मामले में एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने जांच कर किसान को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
बाइट - मुकेश भील, किसान
बाईट - लक्ष्मी गामड़, एडीएम नीमच
2
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 12:39:40Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर :- नरसिंहपुर जिले में बारिश के दौरान नदी नाले उफान पर हैं कचहरी से गणेश मंदिर जाने वाले सिंगरी नदी के पुल पर एक युवक नदी पार करते समय बह गया इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, युवक किसानी वार्ड निवासी जाकिर खान बताया जा रहा, मौके पर एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है वही कोतवाली पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। युवक को खोजने की कोशिश की जा रही है।
बाइट- श्रीमती अनु जैन ठाकुर नायब तहसीलदार नरसिंहपुर
0
Share
Report
MCManish Chaudary
FollowJul 08, 2025 12:39:34Pithoragarh, Uttarakhand:
मुसियारी ब्लॉक के लीलम से बुई पातो जाने वाला संपर्क सड़क मार्ग बंद
पहाड़ी से भारी मलवा आने से रोड बंद हो गयी हैं
लगातार बारिश के चलते पहाड़ी से मलवा आया हैं जिससे बुई पातो मार्ग बंद हो गया हैं
प्रशासन को ग्रामीणों नें सुचना दे दी है
प्रशासन रोड खोल की तैयारी पार जुटा हैं
मालवा आने से किसी प्रकार की कोई भी छती ना होने की सुचना आ रही हैं
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 08, 2025 12:39:27Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले की उतरौला कोतवाली पुलिस ने उपडाकघर उतरौला में करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि के गबन के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी पूर्व पोस्ट मास्टर नरेन्द्र प्रताप और उनके सहयोगी सुनील कुमार हैं, जिन्होंने मिलकर 1,00,60,249 की सरकारी राशि का गबन किया था।
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब बलरामपुर डाक उपमंडल के सहायक अधीक्षक अशोक कुमार ने दिनांक 12 जून 2025 को कोतवाली उतरौला में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया था कि तत्कालीन पोस्ट मास्टर नरेन्द्र प्रताप ने 14 दिसंबर 2023 से 9 जुलाई 2024 के बीच उपडाकघर उतरौला से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा उतरौला में फर्जी तरीके से धनराशि प्रेषण दिखाया, जबकि वास्तव में वह धन बैंक को भेजा ही नहीं गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली उतरौला में भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ. जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने एक टीम गठित कर जांच तेज की।
आज पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने दोनों वांछित अभियुक्तों को गोण्डा रोड स्थित नहर पुलिया भड़वाजो के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरेन्द्र प्रताप निवासी रानीपुर थाना कप्तानगंज, बस्ती (वर्तमान पता- कृष्णा विहार कॉलोनी, गोंडा) और सुनील कुमार निवासी विशुनापुर बेलभरिया, थाना खरगूपुर, गोंडा के रूप में हुई।
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ में नरेन्द्र प्रताप ने बताया कि जब उन्होंने उपडाकघर उतरौला में कार्यभार संभाला, उस समय वहां कोई खजांची नहीं था और लेखा मिलान भी दो-तीन साल पीछे चल रहा था। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने और उनके साथी सुनील ने फर्जी दस्तावेज बनाकर रकम बैंक में भेजने का दिखावा किया और करोड़ों रुपये गबन कर लिए। उन्होंने यह भी कबूल किया कि बैंक और डाकघर के स्टेटमेंट मेल न खाने के कारण उन्हें लगा कि यह घोटाला पकड़ा नहीं जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 08, 2025 12:38:24Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- 380 लीटर स्प्रिट सहित 50 लीटर अपमिश्रित शराब किया बरामद
- शराब निर्माण में प्रयुक्त यूरिया और नौशादर भी हुआ बरामद
- पुलिस ने स्प्रिट लेकर जा रहे दो तस्करों सहित मैजिक गाड़ी को पकड़ा
- बिहार में शराब बंदी के बाद सीमावर्ती इलाकों में स्प्रिट की सहायता से बनाई जाती है अवैध शराब
- विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जंगल लुंअठवा पुल का मामला।
बाइट- राकेश प्रताप सिंह,सीओ
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 08, 2025 12:38:160
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 12:38:08Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....OPEN PTC- सहारनपुर में किताब लेने गए युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी...किशोर की हत्या से गांव में कोहराम मच गया है
CLOSE PTC- पुलिस ने घटनास्थल के कई सुराग जुटाए हैं...साथ ही पुलिस हत्या में लव एंगल की भी जांच कर रही है
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 08, 2025 12:37:44Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उसकी चपेट में आकर एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । घटना महरौनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत नैकोरा ग्राम की है । बताया जा रहा है कि आज 24 वर्षीय दीपू रजक खेत पर गया हुआ था ,तभी बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिये वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया , इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गयी । जिसकी चपेट में आकर दीपू रजक की मौत हो गयी , सूचना पाकर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
2
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 08, 2025 12:37:06Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : कांवड़ के लिए पुलिस और प्रशासन की बैठक
एंकर : ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती में प्रशासन ने कावड़ की सभी तैयारियों को पूरा करने का दावा किया है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल का कहना है कि सावन महीने में आने वाले कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी क्षेत्र में नहीं होगी।
वी.ओ : आज जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान संयुक्त रूप से कावड़ क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण में भीड़ मैनेजमेंट पार्किंग और गंगा घाटों पर कांवड़ियों की सुरक्षा पर अधिकारियों का फोकस दिखाई दिया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने नगर पालिका के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कावड़ यात्रा की तैयारियों का फीडबैक लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर नहाने के लिए सेफ्टी चैन लगा दी गई है। जानकी झूला पुल पर व्यू कटर लगाया जा रहा है। साफ सफाई के विशेष इंतजाम भी किया जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से राम झूला पुल पर एक बार में 400 लोगों को निकाले जाने की व्यवस्था की गई है। सभी दुकानदारों को पहचान डिस्प्ले करने और रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गंगा घाटों पर एसडीआरएफ जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे इसके अलावा पूरे कावड़ क्षेत्र में 500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। बैठक में टैक्सी होटल टेंपो संचालकों के अलावा पार्किंग के ठेकेदार और निगम के कर्मचारियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बाइट : आयुष अग्रवाल ( एसएसपी टिहरी )
बाइट : निकिता खंडेलवाल ( जिलाधिकारी, टिहरी )
1
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
गोशाला में गाय मर रही हैं भूखी 3 गाय। की हो चुकी है मौत मट्टी। कंकर खाने पे मजबूर गाय... एक और लाखों रुपया आता है गोशाला में। एक और गाय को माता का दर्जा वहीं जमीनी हकीकत पर माँ तड़प तड़प कर मर रही है। ..जिम्मेदार बेखबर।..
3
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 08, 2025 12:36:38Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी-11 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म उदयपुर फ़ाइल को लेकर वाराणसी में विरोध शुरु हो गया है।अंजुमन इंतज़ामिया मसाजिद कमिटी के सचिव और शहर-ए-मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को लेटर लिख कर वाराणसी में फ़िल्म को रिलीज़ करने से रोकने के लिए लेटर लिखा है।अब्दुल बातिन नोमानी ने आरोप लगाया है कि इस फ़िल्म के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन ज्ञानवापी मामले को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। फ़िल्म में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कई झूठे तथ्य,भड़काऊ डायलॉग और तथ्यहीन बातें दिखाई गई हैं।जानबूझकर भड़काऊ दृश्य डाले गए हैं जिससे ये स्पष्ट होता है कि फ़िल्म बनाने वाले की फ़िल्म के माध्यम से ज्ञानवापी मामले को प्रभावित करने की नियत है।अब्दुल बातीन का कहना है कि शहर में साम्प्रदायिक तनाव न पैदा हो और कानून व्यवस्था बरकरार रहे लिहाजा इस फ़िल्म को रिलीज़ होने से रोका जाए।शहर-ए- मुफ़्ती ने पांच बिंदुओं पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.इसके साथ ही शहर-ए-मुफ़्ती ने फ़िल्म के रिलीज़ होने के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की है।
बाइट - अब्दुल बातिन नोमानी, शहर-ए-मुफ्ती, बनारस
3
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 08, 2025 12:36:10Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
छिंदवाड़ा के भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू 411 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए निशान लेकर अवधूत संत दादाजी धूनीवाले की समाधि पर पहुंचे। क्षेत्र प्रदेश और देश की समृद्धि के लिए उन्होंने कामना की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने जीतू पटवारी और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कांग्रेस एक परिवार के लिए काम करती है जबकि भाजपा पूरे देश को अपना परिवार मानती है।
वी ओ,आजादी के बाद कांग्रेस और कमलनाथ के गढ़ से जीत पर उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं को इसका श्रेय दिया।
देश में इन दिनों चुनाव आयोग की कार्यशैली पर विपक्ष सवाल उठा रहा है इसको लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं है , इनकी रीति नीति ने ही इनको बर्बाद कर दिया है। मोदी जी के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए ओर हमारे लिए देश प्रथम है। कांग्रेस हो या अन्य दल उनके लिए परिवार प्रथम है। इसलिए यह गर्त में जाएंगे । इनके पास कुछ बचा नहीं है , इसलिए यह दूसरे पर दोषारोपण करते है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी जोरदार हमला करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि जीतू पटवारी खुद चुनाव नहीं जीत पाए , उनसे उनकी कांग्रेस नहीं सम्भल रही, उनके नेता बैठकों में नहीं आते है, उनकी बात नहीं मानते है , पहले वह अपने परिवार में ही अपने आप को स्थापित कर ले की वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। फिर उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए बात करे।
बाइट - विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा सांसद ।
1
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 08, 2025 12:35:57Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में पूर्व पीएलएफआई नक्सली संजय भगत की पीट पीटकर हत्या करने के मामले का उद्भेदन सदर पुलिस के द्वारा बारह घंटे के अंदर किया गया। एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया की जमीन विवाद में संजय भगत की हत्या कर सदर थाना क्षेत्र के अरकोसा पत्थर खदान में पत्थर से बांधकर फेंक दिया गया था। पुलिस के द्वारा मामले की जांच के लिए चचेरा भाई ब्रिजमोहन भगत और बहन जयंती भगत को थाना लाया गया। जहां पुलिस को हत्याकांड में इनकी संलिप्तता का संदेह हुआ। गोतिया के बीच जमीनी विवाद में इस हत्याकांड को अंज़ाम देने के लिए तीन लाख रुपए में अपराधियों से राशि तय की गई। फिर प्लान बनाकर इस हत्याकांड को अंज़ाम दिया गया। एसपी ने हत्या में शामिल आरोपी चचेरी बहन सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक मैग्जीन, .22 बोर का जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, .315 बोर की गोली, नगद 93 हजार रुपए और 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया। मृतक संजय भगत पूर्व पीएलएफआई नक्सली था और हाल ही में जेल से बाहर आया था। जमीनी विवाद में पारिवारिक विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा था। हत्यारे रांची और लोहरदगा के रहने वाले हैं। इनकी आपस में जान-पहचान जेल में रहने के दौरान हुई थी।
बाइट- सादिक अनवर रिजवी, एसपी
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
4
Share
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 08, 2025 12:35:42Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR- गढ़वा जिले के ग्रामीण इलाके मे हाथियों का आतंक जारी है कभी मानव जीवन को नुकसान तो कभी घरो को नुकसान तो कभी पशुओं का नुकसान इन हाथियों के द्वारा लगातार किया जा रहा है वन विभाग इससे निजात पाने के लिए अब बंगाल के एक्सपर्ट टीमों का सहारा ले रही है। जिले के भंडरिया प्रखंड के सिंजो गांव में बीती रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। गांव में घुसे इस हाथी ने पांच घरों को तहस-नहस कर दिया, जिसमें अनारकली देवी का घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। घर में रखे चावल, गेहूं, मक्का, बर्तन और अन्य जरूरी सामान को हाथी ने खा लिया या कुचल दिया। घटना के बाद अनारकली देवी इस बारिश के मौसम में बेघर हो गई हैं और फिलहाल अपनी बेटी-दामाद के घर में शरण लेने की तैयारी कर रही हैं। इतना ही नहीं, रमेश सिंह, श्रवण सिंह, पूरब टोला निवासी बिरजू सिंह और अच्छेबर सिंह के घरों को भी हाथी ने क्षति पहुंचाई। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी घर में घुसकर अनाज खा गया और पूरे घर को तहस-नहस कर चला गया। हाथी के इस तांडव से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात भर जागते रहे, जान-माल के नुकसान के डर से। डीएफओ ने बताया की हाथी के द्वारा नुकसान की खबर आई है हमलोग बंगाल के कारीगरों को बुलाकर भगाने का प्रयास कर रहे है जो भी नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाएगा।
BYTE- एबीन बेनी अब्राहम,डीएफओ,गढ़वा
5
Share
Report