Back
अमेठी जिला अस्पताल अब सौर ऊर्जा से होगा संचालित!
RSRahul shukla
FollowJul 08, 2025 06:32:18
Amethi, Uttar Pradesh
अमेठी
अब सौर ऊर्जा से संचालित होगा अमेठी का जिला अस्पताल
ऊर्जा के लिए आत्मनिर्भर बनेगा जिला अस्पताल
जिला अस्पताल के छत पर लगाए जाएंगे करीब 1900 सोलर पैनल
पांच करोड़ रुपए की लागत से अमेठी जिला अस्पताल होगा जगमग
अमेठी जिला अस्पताल को अब मिलेगी निर्बाध बिजली सप्लाई
बाइट- बद्री प्रसाद अग्रवाल सीएमएस जिला अस्पताल अमेठी
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAMIT SONI
FollowJul 08, 2025 12:37:44Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उसकी चपेट में आकर एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । घटना महरौनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत नैकोरा ग्राम की है । बताया जा रहा है कि आज 24 वर्षीय दीपू रजक खेत पर गया हुआ था ,तभी बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिये वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया , इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गयी । जिसकी चपेट में आकर दीपू रजक की मौत हो गयी , सूचना पाकर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 08, 2025 12:37:06Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : कांवड़ के लिए पुलिस और प्रशासन की बैठक
एंकर : ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती में प्रशासन ने कावड़ की सभी तैयारियों को पूरा करने का दावा किया है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल का कहना है कि सावन महीने में आने वाले कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी क्षेत्र में नहीं होगी।
वी.ओ : आज जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान संयुक्त रूप से कावड़ क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण में भीड़ मैनेजमेंट पार्किंग और गंगा घाटों पर कांवड़ियों की सुरक्षा पर अधिकारियों का फोकस दिखाई दिया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने नगर पालिका के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कावड़ यात्रा की तैयारियों का फीडबैक लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर नहाने के लिए सेफ्टी चैन लगा दी गई है। जानकी झूला पुल पर व्यू कटर लगाया जा रहा है। साफ सफाई के विशेष इंतजाम भी किया जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से राम झूला पुल पर एक बार में 400 लोगों को निकाले जाने की व्यवस्था की गई है। सभी दुकानदारों को पहचान डिस्प्ले करने और रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गंगा घाटों पर एसडीआरएफ जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे इसके अलावा पूरे कावड़ क्षेत्र में 500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। बैठक में टैक्सी होटल टेंपो संचालकों के अलावा पार्किंग के ठेकेदार और निगम के कर्मचारियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बाइट : आयुष अग्रवाल ( एसएसपी टिहरी )
बाइट : निकिता खंडेलवाल ( जिलाधिकारी, टिहरी )
0
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
गोशाला में गाय मर रही हैं भूखी 3 गाय। की हो चुकी है मौत मट्टी। कंकर खाने पे मजबूर गाय... एक और लाखों रुपया आता है गोशाला में। एक और गाय को माता का दर्जा वहीं जमीनी हकीकत पर माँ तड़प तड़प कर मर रही है। ..जिम्मेदार बेखबर।..
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 08, 2025 12:36:38Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी-11 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म उदयपुर फ़ाइल को लेकर वाराणसी में विरोध शुरु हो गया है।अंजुमन इंतज़ामिया मसाजिद कमिटी के सचिव और शहर-ए-मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को लेटर लिख कर वाराणसी में फ़िल्म को रिलीज़ करने से रोकने के लिए लेटर लिखा है।अब्दुल बातिन नोमानी ने आरोप लगाया है कि इस फ़िल्म के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन ज्ञानवापी मामले को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। फ़िल्म में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कई झूठे तथ्य,भड़काऊ डायलॉग और तथ्यहीन बातें दिखाई गई हैं।जानबूझकर भड़काऊ दृश्य डाले गए हैं जिससे ये स्पष्ट होता है कि फ़िल्म बनाने वाले की फ़िल्म के माध्यम से ज्ञानवापी मामले को प्रभावित करने की नियत है।अब्दुल बातीन का कहना है कि शहर में साम्प्रदायिक तनाव न पैदा हो और कानून व्यवस्था बरकरार रहे लिहाजा इस फ़िल्म को रिलीज़ होने से रोका जाए।शहर-ए- मुफ़्ती ने पांच बिंदुओं पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.इसके साथ ही शहर-ए-मुफ़्ती ने फ़िल्म के रिलीज़ होने के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की है।
बाइट - अब्दुल बातिन नोमानी, शहर-ए-मुफ्ती, बनारस
0
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 08, 2025 12:36:10Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
छिंदवाड़ा के भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू 411 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए निशान लेकर अवधूत संत दादाजी धूनीवाले की समाधि पर पहुंचे। क्षेत्र प्रदेश और देश की समृद्धि के लिए उन्होंने कामना की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने जीतू पटवारी और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कांग्रेस एक परिवार के लिए काम करती है जबकि भाजपा पूरे देश को अपना परिवार मानती है।
वी ओ,आजादी के बाद कांग्रेस और कमलनाथ के गढ़ से जीत पर उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं को इसका श्रेय दिया।
देश में इन दिनों चुनाव आयोग की कार्यशैली पर विपक्ष सवाल उठा रहा है इसको लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं है , इनकी रीति नीति ने ही इनको बर्बाद कर दिया है। मोदी जी के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए ओर हमारे लिए देश प्रथम है। कांग्रेस हो या अन्य दल उनके लिए परिवार प्रथम है। इसलिए यह गर्त में जाएंगे । इनके पास कुछ बचा नहीं है , इसलिए यह दूसरे पर दोषारोपण करते है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी जोरदार हमला करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि जीतू पटवारी खुद चुनाव नहीं जीत पाए , उनसे उनकी कांग्रेस नहीं सम्भल रही, उनके नेता बैठकों में नहीं आते है, उनकी बात नहीं मानते है , पहले वह अपने परिवार में ही अपने आप को स्थापित कर ले की वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। फिर उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए बात करे।
बाइट - विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा सांसद ।
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 08, 2025 12:35:57Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में पूर्व पीएलएफआई नक्सली संजय भगत की पीट पीटकर हत्या करने के मामले का उद्भेदन सदर पुलिस के द्वारा बारह घंटे के अंदर किया गया। एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया की जमीन विवाद में संजय भगत की हत्या कर सदर थाना क्षेत्र के अरकोसा पत्थर खदान में पत्थर से बांधकर फेंक दिया गया था। पुलिस के द्वारा मामले की जांच के लिए चचेरा भाई ब्रिजमोहन भगत और बहन जयंती भगत को थाना लाया गया। जहां पुलिस को हत्याकांड में इनकी संलिप्तता का संदेह हुआ। गोतिया के बीच जमीनी विवाद में इस हत्याकांड को अंज़ाम देने के लिए तीन लाख रुपए में अपराधियों से राशि तय की गई। फिर प्लान बनाकर इस हत्याकांड को अंज़ाम दिया गया। एसपी ने हत्या में शामिल आरोपी चचेरी बहन सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक मैग्जीन, .22 बोर का जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, .315 बोर की गोली, नगद 93 हजार रुपए और 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया। मृतक संजय भगत पूर्व पीएलएफआई नक्सली था और हाल ही में जेल से बाहर आया था। जमीनी विवाद में पारिवारिक विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा था। हत्यारे रांची और लोहरदगा के रहने वाले हैं। इनकी आपस में जान-पहचान जेल में रहने के दौरान हुई थी।
बाइट- सादिक अनवर रिजवी, एसपी
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 08, 2025 12:35:42Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR- गढ़वा जिले के ग्रामीण इलाके मे हाथियों का आतंक जारी है कभी मानव जीवन को नुकसान तो कभी घरो को नुकसान तो कभी पशुओं का नुकसान इन हाथियों के द्वारा लगातार किया जा रहा है वन विभाग इससे निजात पाने के लिए अब बंगाल के एक्सपर्ट टीमों का सहारा ले रही है। जिले के भंडरिया प्रखंड के सिंजो गांव में बीती रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। गांव में घुसे इस हाथी ने पांच घरों को तहस-नहस कर दिया, जिसमें अनारकली देवी का घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। घर में रखे चावल, गेहूं, मक्का, बर्तन और अन्य जरूरी सामान को हाथी ने खा लिया या कुचल दिया। घटना के बाद अनारकली देवी इस बारिश के मौसम में बेघर हो गई हैं और फिलहाल अपनी बेटी-दामाद के घर में शरण लेने की तैयारी कर रही हैं। इतना ही नहीं, रमेश सिंह, श्रवण सिंह, पूरब टोला निवासी बिरजू सिंह और अच्छेबर सिंह के घरों को भी हाथी ने क्षति पहुंचाई। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी घर में घुसकर अनाज खा गया और पूरे घर को तहस-नहस कर चला गया। हाथी के इस तांडव से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात भर जागते रहे, जान-माल के नुकसान के डर से। डीएफओ ने बताया की हाथी के द्वारा नुकसान की खबर आई है हमलोग बंगाल के कारीगरों को बुलाकर भगाने का प्रयास कर रहे है जो भी नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाएगा।
BYTE- एबीन बेनी अब्राहम,डीएफओ,गढ़वा
3
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 08, 2025 12:35:21Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा आज बेगूसराय पहुंचे जहां सर्व मंगला आश्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा ने वेद विज्ञान पाठशाला, श्री राम जानकी रथ, कार्यालय का शिलान्यास भी रखा गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल रहे। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा ने कहा कि आज बिहार कैबिनेट में महिलाओं के 35% आरक्षण की घोषणा की गई है जो बिहार सरकार के दृढ़ संकल्पितता को दर्शाता है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का राज चल रहा है। विजय सिंहा ने कहा की बिहार में सुशासन का राज है और अगर अपराधी कुछ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो मुजफ्फरपुर अन्य जगहों की तर्ज पर उन्हें दंड भी दिया जा रहा है। साथ ही साथ उन्होंने सिमरिया के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की और कहा कि निश्चित रूप से सिमरिया ऐतिहासिक एवं पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है और आने वाले दिनों में सिमरिया देश स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाए । उन्होंने सीमांचल में दिए गए दिए जा रहे बड़ी संख्या में आवेदन के संबंध में कहा की चुनाव आयोग इस पर गंभीरता से ध्यान दे रही है और निश्चित रूप से फर्जी वोटरों को कोई स्थान नहीं दिया जाएगा बाइक विजय सिंह उपमुख्यमंत्री बिहार
1
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 12:34:05Delhi, Delhi:
दिल्ली जेएनयूएसयू अपडेट JNUSU अध्यक्ष नितीश प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली JNUSU छात्रों का अनिश्चितकाल भूख हड़ताल का 12 वॉ दिन अध्यक्ष ने चार मांगो को धरने पर बैठे है
लोकेशन... JNU
एंकर....दिल्ली JNU परिसर मे आज JNUSU छात्रों का
अनिश्चितकाल भूख हड़ताल 12 वॉ दिन है JNUSU अध्यक्ष ने चार मांगो को अनिश्चितकाल बुक उत्तर तल पर बैठे JNU VC के साथ पहले मीटिंग का दौर हो चुका है कोई बात नहीं बनी है कोई मांग पुरी नहीं की है अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकाल भुक्कड़ लाल पर बैठे हैं और बार-बार दिन है लोगों को शुगर डाउन जा रहा है हेल्थ को अगर बात करें तो वजन भी काम जा रहा है लेकिन अपने अनिश्चितकाल भूख हड़ताल को नहीं तोड़ेंगे जेएनयूएसयू अध्यक्ष कॉमरेड नीतीश कुमार को सीने में तेज दर्द हुआ था हॉस्पिटल मे भर्ती हुऐ कुछ घंटो के बाद छुट्टी दे दी गईं डॉक्टर रिपोट दिखाई जब भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने इस टीम के साथ बातचीत की, तो वे जेएनयूईई के मुद्दे पर अड़े रहे और पीछे हटने से इनकार कर दिया.पीएचडी बैचों के छात्रावासों से निकाले जाने और प्रॉक्टोरियल नोटिस को रद्द करने के मुद्दे पर, जेएनयूएसयू ने अपनी स्थिति दोहराई कि आरएसी के आधार पर शैक्षणिक विस्तार छात्रावास विस्तार का आधार होना चाहिए, जो छात्रों का एक उचित अधिकार है, चार मांग पुरी होंगी तभी ही JNUSU छात्रों की अनिश्चितकाल भूख हड़ताल समाप्त होगी
बाइट.... नीतीश कुमार अध्यक्ष JNUSU. दिल्ली
2
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 08, 2025 12:33:34DMC, Chandigarh:
दिल्ली
जरूरत के वक्त फिर खाद देने में नाकाम साबित हुई बीजेपी- हुड्डा
खेत छोड़कर कतारों में खड़े होने को मजबूर हुए किसान- हुड्डा
दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने SYL को लेकर होने वाली प्रस्तावित बैठक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को अब इन बैठकों के दौर से आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लंबे टाइम पहले हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। हरियाणा के हिस्से का पानी दिलवाने की जिम्मेदारी कोर्ट ने केंद्र सरकार को सौंपी थी। हरियाणा और केंद्र दोनों जगह, बीजेपी की सरकार है। ऐसे में अब तक हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल जाना चाहिए था। लेकिन बीजेपी के हरियाणा विरोधी रवैये के चलते यह नहीं हो पाया। अब अगर सरकार इसके बारे में बात कर रही है तो उसे सीधे कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का मुकदमा दायर करना चाहिए।
हुड्डा पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार एकबार फिर किसानों को वक्त पर खाद देने में नाकाम साबित हुई है। एकबार फिर अपने खेत व काम धंधा छोड़कर किसान, कभी ना खत्म होने वाली लंबी लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर है। डीएपी नहीं मिलने की वजह से किसान मारे-मारे फिर रहे हैं और फसलों पर खराबे का खतरा मंडरा रहा है।
डीएपी की किल्लत पर चिंता जाहिर करते हुए हुड्डा ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी सरकार आई है, तभी से हमारे किसान एमएसपी, खाद और बीज के लिए तरस रहे हैं। केंद्र और प्रदेश दोनों जगह बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार होने का किसानों डबल खामियाजा उठाना पड़ रहा है। खरीफ फसल के लिए केंद्र से हरियाणा को मिलने वाली खाद के आधे से भी कम स्टॉक की सप्लाई हुई है। क्योंकि हरियाणा को लगभग 14 लाख मिट्रिक टन खाद मिलनी थी, लेकिन हालात स्पष्ट बताते हैं कि अभी आधी भी खाद उपलब्ध नहीं हो पाई है।
इसीलिए सुबेरे से शाम तक कतारों में इंताजार करने के बावजूद किसानों को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ रहा है। हर बार सीजन के समय सरकार जानबूझकर ऐसे हालात बना देती है कि मजबूरी में किसानों को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ता है और परिवार के छोटे बच्चों व महिलाओं तक को कतारों में खड़ा करना पड़ता है। बीजेपी प्रदेश के इतिहास में इकलौती ऐसी सरकार है, जिसके कार्यकाल के दौरान पुलिस सुरक्षा के बीच खाद बांटनी पड़ती है। सरकार की बदइंतजामी के चलते किसानों को कालाबाजारी और उत्पादन में घाटे का शिकार होना पड़ता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक तरफ किसान खाद नहीं मिलने के चलते आने वाली फसल के लिए परेशान है और दूसरी तरफ मक्का और सूरजमुखी की एमएसपी ना मिलने के चलते आहत है। मंडियों में मक्का और सूरजमुखी लेकर पहुंचे किसान खरीदारी के इंतजार में बैठे हैं। लेकिन सरकारी एजेंसियां खरीद करने को तैयार नहीं है। इसलिए उन्हें एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर फसल बेचनी पड़ रही है।
4
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 08, 2025 12:33:03Kota, Rajasthan:
कोटा
कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त को सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, अनिश्चितकालीन धरने पर कांग्रेस पार्षद
एंकर.. नगर निगम कोटा में आज एक बार फिर कांग्रेस पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को सद्बुद्धि देने के उद्देश्य से निगम गेट के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि निगम प्रशासन उनके साथ द्वेषभावना से काम कर रहा है और उनके विकास कार्यों को लंबे समय से अटका कर रखा गया है। इसी के विरोध में कांग्रेस पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
इससे पहले कल कांग्रेस पार्षदों ने दंडवत यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया था, वहीं आज उन्होंने यज्ञ कर विरोध दर्ज कराया।
उपमहापौर पवन मीणा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पार्षदों को वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए गए और उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी, तो कांग्रेस आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करेगी।
बाइट 01 उप महापौर पवन मीणा
5
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 08, 2025 12:32:36Munger, Bihar:
बुधवार को सदर प्रखंड के तीन पंचायतों में उप चुनाव। चुनाव को लेकर पूरी तैयारी, चुनाव सामग्री व ईवीएम को लेकर मतदानकर्मी मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना।
मुंगेर : सदर प्रखंड के रिक्त पड़े मुखिया, सरपंच तथा वार्ड सदस्य का उपचुनाव बुधवार को कराया जायेगा इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्ययालय में ईवीएम और चुनाव समाग्री के साथ मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। प्रखंड पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी आर के राघव ने बताया की तीन पंचायतो में बुधवार को उपचुनाव होना है। टिकारमपुर पंचायत में मुखिया पद ,कुतलुपुर में सरपंच और नौवागढ़ी दक्षिणी में वार्ड संख्या 5 में वार्ड सदरय के पद पर उप चुनाव है। इस उपचुनाव में लगभग 20 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ,कुल 35 मतदान केन्द्र बनाये गए जिस पर 175 मतदान कर्मी को लगाये गए है. . निर्वाची पदाधिकारी ने बताया की शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुपर जोनल ,जोनल ,सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानो की प्रतिनियुक्ति की गई।गंगा पार टिकारामपुर पंचायत में होने वाले उपचुनाव में मतदान केन्द्रो पर पहुंचने के लिए आवगमन में मतदानकर्मी और पुलिस प्रसाशन को कोई समस्या ना हो इसको लेकर नाव और ट्रैक्टर की व्यस्था की गई है। उन्होंने बताया की मुखिया पद के लिए 5 प्रत्याशी ,सरपंच पद के लिए दो और वार्ड सदस्य के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में । 11 जुलाई को को कड़ी सुरक्षा व्वयस्था के बीच प्रखंड कार्य यालय में बोटो को गिनती कराई जाएगी।
बाइट :आरके राघव सदर प्रखंड पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी
5
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 08, 2025 12:32:27Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में एफसीआई गोदाम का निरीक्षण केंद्र के टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान अंडर सेक्रेटरी दिल्ली की टीम मौके पर पहुंची थी जहां टीम के नेतृत्व दिल्ली से आए सेक्रेटरी संतोष कुमार मीणा के द्वारा किया गया जिसमे बोकारो के एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया गया। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा भेजे जा रहे अनाज के रख रखाव को लेकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान बोकारो के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको भी मौजूद रही। इस दौरान टीम के द्वारा जिले के तमाम गोदाम में खाद्य के स्टॉक को भी चेक किया गया साथ ही जनवितरण केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए जानकारी ली गई। बताते चले की भारी बारिश को देखते हुए गोदाम में खाद्य के रख रखाव पर विशेष नजर रखी जाती है जिसमे गोदाम में पानी का जमाव न हो और उचित तरीके से केंद्र के द्वारा गोदाम में भेजे गए खाद्य का उचित तरीके से देखभाल हो इसका भी जायजा लिया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय सचिव संतोष कुमार मीणा ने कहा की एफसीआई गोदाम की स्थिति काफी अच्छी है और खाद्य के रख रखाव ठीक ढंग से किया जा रहा है।
बाइट -- संतोष कुमार मीणा, केंद्रीय सचिव।
5
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 08, 2025 12:32:20Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR झारखण्ड
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0807ZBJ_RAM_HATHNI JANM_R एंकर --वीओ --रामगढ़ वन प्रमंडल के सर्वाहा और दहूदाग के बीच रेलवे ट्रैक पर गर्भवती हथनी का सफलता पूर्वक प्रसव करने को लेकर कई घंटे तक रेलवे के परिचालन को बरकाकाना हजारीबाग रेलखंड पर रोक कर रखा गया। इस दौरान वन विभाग की कार्ट टीम और बंद कर्मी मौके पर मौजूद रहे जैसे ही हाथी परसों पीड़ा से गुजर रही थी रामगढ़ डीएफओ ने रेलवे से संपर्क किया और सभी माल गाड़ियों को बड़का काना हजारीबाग रेल रूट पर परिचालन को इस दौरान रोक कर रखा गया। वन विभाग के इस प्रयास की सराहना की जा रही है हथिनी ने सुरक्षित बच्चों को जन्म दिया कुछ घंटे के बाद वह अपने बच्चों के साथ सुरक्षित जंगल की ओर चली गई
4
Share
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowJul 08, 2025 12:32:00Delhi, Delhi:
भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि दिल्ली में सभी ऐतिहासिक इमारतें जिनमें लाल किला कुतुब मीनार चांदनी चौक कनॉट प्लेस आदि का रंग भगवा कर देना चाहिए मारवाह ने का है कि आने वाले मानसून सत्र में यह मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे इस पर दिल्ली के लोगो की राय
2
Share
Report