Back
खानपुर में चाकू हमले में युवक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला!
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 08, 2025 06:33:42
Jhalawar, Rajasthan
खानपुर (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में देर रात को किसी आपसी कहासुनी को लेकर एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीने में चाकू लग जाने से पोटूखेड़ी निवासी युवक नरेंद्र मीणा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को खानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा दिया गया है। उधर पुलिस ने मृतक युवक के साथी चिंटू के बयान के आधार पर कुछ नामजद सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
VO 1_ मामले में जानकारी देते हुए खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया कि पोटूखेड़ी निवासी नरेंद्र मीणा अपने चचेरे भाई चिंटू के साथ खानपुर आया था। जहां देर रात को करीब साढ़े 10 बजे शहीद सर्कल के समीप किसी से उसकी फोन पर कहासुनी हो रही थी। इसके बाद करीब आधा दर्जन युवक वहां आए और नरेंद्र मीणा पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। गंभीर घायल हालत में नरेंद्र मीणा को खानपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में RAC सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएसपी अंशु जैन खुद मामले की मॉनीटरिंग कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी गई है। डीएसपी अंशु जैन ने बताया कि 2 नामजद सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
बाइट_ रविंद्र चारण, थाना प्रभारी खानपुर
@ maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 11:30:50Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- हो रही झमाझम बारिश की चलते सभी नदी नाले उफान पर चल रहे है बही नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम भामा की उफनती नदी में अपनी जान जोखिम में डालकर तेज बहाव में बह रही नदी में पुल के ऊपर से लकड़ी पकड़ती महिलाय एवं छोटे छोटे बच्चे और क्षेत्र के लोग
यह बह नदी जो एक दम से विक्राल रूप लेती और पुल डूब जाता है ग्राम भामा को अपनी चपेट में ले लेती है यह सब पता होने के बावजूद उफनती नदी से लकड़ी पकड़ रहे रहवासी
बाइट- धर्मेंद्र केवट ग्रामवासी
बाइट- दीपक ग्रामवासी
बाइट- ग्रामवासी
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 08, 2025 11:30:42Bihar:
बिहार कैबिनेट का फैसला, महिलाओं को नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण ।महिलाओं ने नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद ।
एंकर :बिहार सरकार की नौकरियों में लागू महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सुविधा का लाभ अब सिर्फ बिहार की स्थाई निवासी महिलाओं को ही मिलेगा।मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य की सेवाओं में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण में डोमिसाइल लागू करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इस फैसले को लेकर समस्तीपुर के महिलाओं में नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के अधिकार के लिए हमेशा आगे रहे है ।आज यह फैसला बिहार के स्थाई निवासी महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया गया है ।इन महिलाओं से बातचीत की जी मीडिया संवाददाता मंटून रॉय ने ...
वॉक थ्रू : मंटून रॉय,समस्तीपुर
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 08, 2025 11:30:27Anuppur, Madhya Pradesh:
अनुपपुर
अभय पाठक
7000927230
इंट्रो : सैलाब में बहे परिवार का एकसाथ हुआ अंतिम संस्कार चारों सदस्यों का मुक्तिधाम में एक साथ हुआ अंतिम संस्कार*
नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्लग
संस्कार
एंकर : अनूपपुर। जिले में अमरकंटक मार्ग पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में सैलाब में बह गए एक ही परिवार के चारों सदस्यों — चंद्रशेखर यादव, उनकी पत्नी प्रीति यादव, 8 वर्षीय पुत्र और 2 वर्षीय पुत्री — के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए था वही मंगलवार को नगर के मुक्तिधाम में भावुक वातावरण में चारों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
वी ओ 01
घटना रविवार शाम को तब हुई जब यह परिवार स्विफ्ट डिज़ायर कार से अमरकंटक से अनूपपुर लौट रहा था और उफनते नाले के तेज बहाव में कार बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और सीसीएल की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
रविवार देर रात 11 बजे प्रीति यादव का शव अमरकंटक-रीवा मार्ग में स्थित त्रिपाठी क्रेशर के पीछे ग्राम सकरा मकान नदी के पास झाड़ियों के बीच मिला, जबकि सोमवार सुबह चंद्रशेखर यादव और दोनों मासूम बच्चों के शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किए गए। कार क्षतिग्रस्त हालत में कई टुकड़ों में नदी के किनारे पत्थरों के बीच फंसी हुई मिली थी। इसकी हालात देखकर लोग हैरान रह गए
मृतक परिवार वार्ड नंबर 9 बाबा कॉलोनी अनूपपुर के निवासी थे। कहा पर प्रीति यादव जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के रूप में पदस्थ थीं। परिवार की इस दर्दनाक मौत से एवं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर सी फैल गई।
वी ओ 02
मंगलवार दोपहर 1:00 बजे अपने पुराने एवं स्थाई पाते जमुना कॉलरी में लाया गया जहां पर अंतिम संस्कार की तैयारियों के साथ अंतिम विदाई दी गई वही इस अंतिम विदाई में जिले भर के बड़ी संख्या में नगरवासी और परिजन रहे मौजूद पूरा परिवार एवं इलाका
शोक की लहर में डूबा नजर आया, सभी को आंख नम नजर आई
वही स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन सेमांग की है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी संकेत, सुरक्षा बैरिकेड्स और आपातकालीन उपाय सुनिश्चित किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं टाली जा सकें।
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 08, 2025 11:30:17Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर मगरा में बेशकीमती जमीन माफिया जिम्मेदारों के साथ सांठ गांठ करके हड़प रहा हैं। अब परेशान ग्रामीण जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं।
0
Share
Report
MRMohammed Rafik
FollowJul 08, 2025 11:13:35Modasa, Gujarat:
મોડાસા નગર પાલિકા દ્વારા રોડ ના કામ માં ઘોર બેદરકારી દાખવવામાં આવેલ છે. વાર્ડ નંબર ૮ માં જ્યાં જુઓ ત્યાં ગંદકી ના ઢગલા અને ખુલી ગટરો જોવા મળે છે. ૫ વર્ષ ની ગેરંટી માં બનાવેલ રોડ ૫૦ દિવસ પણ પુરા કરી શક્યા નથી. મોડાસા નગર પાલિકા કોઈ પગલાં કે એવી લોકો ની માંગ નહીંતર રસ્તા રોકો આંદોલન કરવા મજબૂર.
14
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 08, 2025 11:12:08Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- बिहार कैबिनेट का फैसला, महिलाओं को नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण,इसको लेकर मुजफ्फरपुर की छात्राओं ने जताया ख़ुशी,कहा की बिहार में पढ़ने वाली छात्राओं को अब बिहार की डिग्री लेकर नौकड़ी के लिए नहीं जाना पड़ेगा बिहार से बाहर
Anchor - बिहार सरकार की नौकरियों में लागू महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सुविधा का लाभ अब सिर्फ बिहार की स्थाई निवासी महिलाओं को ही मिलेगा.मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य की सेवाओं में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण में डोमिसाइल लागू करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. इसको लेकर मुजफ्फरपुर की आरबीबीएम कॉलेज की छात्राओं ने जाते खुशी और कहा अब बिहार में पढ़ने वाली छात्राओं का बिहार की डिग्री लेकर बिहार से बाहर जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस आरक्षण को लागू किए जाने से महिलाओं को लाभ मिलेगा और इसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया. छात्राओं ने कहा की बिहार में पढ़ने वाली ज्यादातर लड़कियों को नौकरी नहीं मिलने के कारण उनके अभिभावक उन्हें आगे की पढ़ाई नहीं करने देते थे लेकिन अब महिलाओं के लिए आरक्षण लागू हो जाने से अब हमारे अभिभावक भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे. बिहार सरकार के इस फैसले के बाद छात्राओं और कॉलेज के शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल और मिठाई खिलाकर खुशी जताया.
WT - 35% आरक्षण के बाद महिलाओं को कितनी खुशी है इसको लेकर छात्राओं से बातचीत की हमारे संवाददाता ने मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
12
Share
Report
RZRajnish zee
FollowJul 08, 2025 11:11:55Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor बिहार कैबिनेट की बैठक में 43 एजेंडे पर मुहर लगी।इस निर्णय में बिहार के सभी सरकारी सेवाओं में सभी प्रकार के नियुक्ति में राज्य की मूल महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत आरक्षण देने के संबंध में निर्णय लिया गया है इस मामले पर अब विपक्ष खुद के उठाए गए एहतियात परब सरकार द्वारा नकल करने का आरोप लगा रही है,इस मसले पर राजनीति तेज हो गई है।
बाइट 1 डॉ एस सिद्धार्थ,अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय
वी/ओ 1 मंगलवार को बिहार कैबिनेट के बैठक में निर्णय लिया गया की 35% महिलाओं के आरक्षण में मूल रूप से बिहार की महिलाएं ही इसका लाभ ले पाएंगे और इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई अब विपक्ष इस मसले पर यह कह रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिन-जिन मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं राज्य सरकार मजबूर होकर उन विषयों पर बैकफुट पर आकारनुसे लागू कर रही है
बाइट 2 शक्ति यादव,आरजेडी प्रवक्ता
वी/ओ 2 विपक्ष के कटाक्ष को सत्ता पक्षी खारिज करते हुए स्पष्ट कह रही है कि मुखमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं की बेहतरीन के लिए लगातार काम करते रहे हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए कदम उठाते रहे हैं हर क्षेत्र में शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करते रहे हैं,महिलाओं के आरक्षण में डोमिसाइल लाना उसी का एक कदम है,विपक्ष की बातों का कोई मतलब नहीं है,वहीं बीजेपी भी इस बात का समर्थन कर रही है कि महिलाओं के लिए एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है विपक्ष बोलते रहे सरकार अपना काम।कर रही है।
बाइट 3 अनुप्रिया,जेडीयू प्रवक्ता
बाइट 4 प्रेमरंजन पटेल,बीजेपी प्रवक्ता
वी/ओ 3 सत्ता पक्ष के दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस सवाल उठा रही है।कांग्रेस का कहना है कि पिछले उन्नीस बीस वर्ष में इन्हें अपने दावे वादे याद नहीं आएं और अब चुनाव है तो ये दिखावे की बात कर रहे हैं
बाइट 5 स्नेहाशीष वर्धन, कांग्रेस प्रवक्ता बाइट अटैच है
वी/ओ 4 पक्ष विपक्ष की दावेदारी के बीच राजनैतिक विश्लेषक इसे बिहार की महिलाओं के हक में उठाया गया कदम करार दे रहे हैं
बाइट 6 अरुण पांडेय, राजनैतिक विश्लेषक
पीटीसी रजनीश जी मीडिया पटना
14
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 11:11:43Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
एक शाम खाटू वाले श्याम बाबा के नाम,
विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन,
कोलकता के कलाकार राजू मेहरा ने दी श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां,
भजन संध्या में श्याम बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए श्रोतागण,
कस्बे के बाहर सांवलिया मंदिर में आयोजन हुई भजन संध्या।
13
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 08, 2025 11:11:34Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-अरेस्ट-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 08 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने नकबजनी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी श्योपुर मध्यप्रदेश निवासी सलमान उर्फ राशिद उर्फ बकरी है । मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत 17 दिसम्बर को अजनोटी निवासी घनश्याम गुर्जर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित एक बैंक से करीब साढ़े तीन लाख रुपये निकलवाकर ई-रिक्सा से पुलिस लाईन की तरफ बस स्टैंड जा रहा था ,उसी दौरान रास्ते से एक व्यक्ति भी ई-रिक्सा में बैठ गया ,जिसने ई-रिक्सा में पहले से बैठे घनश्याम गुर्जर का कट्टा पैर से धकेलकर रिक्से से नीचे गिरा दिया ,जिसमे सब्जियां रखी थी ,जैसे ही घनश्याम ई रिक्सा रूकवाकर अपना सब्जियों का कट्टा उठाने लगा तभी मौका पाकर ई रिक्सा में बैठा व्यक्ति घनश्याम का पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया । घटना के बाद पीड़ित घनश्याम गुर्जर मानटाउन थाने पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नकबजनी का मुकदमा दर्ज कराया ,मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की जिसने सीसीटीवी व अन्य तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ,आरोपी श्योपुर एमपी निवासी सलमान उर्फ राशिद उर्फ बकरी है ,पुलिस फिलहाल आरोपी से पूंछतांछ करने में जुटी हुई है और आरोपी से पीड़ित के साढ़े तीन लाख रुपये की बरामदगी का प्रयास कर रही है ।
बाईट-1-सुनील कुमार गुप्ता ,थानाधिकारी थाना मानटाउन
11
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 08, 2025 11:11:20Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,वन टू वन
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने राजस्थान और केंद्र सरकार द्वारा सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट के एरिया को बदलने को एक बड़ा षड्यंत्र बताया है. और कहा है कि एक बहुत बड़ी साजिश है. इससे बाघों का जीवन एक बार फिर खतरा पैदा हो सकता है. उन्होंने आज ZEE Media से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि एक बड़ा खेल सरिस्का के साथ हुआ है. जो ना तो अलवर के हित में है ना सरिस्का के हित में है.
खान और होटल लॉबी को फायदा पहुंचाने के लिए सरिस्का के लिए एक नया खतरा पैदा किया जा रहा है. जब सरिस्का में टाइगर खत्म हो गए थे. तब राजस्थान सरकार की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार की कांग्रेस सरकार ने इस सरिस्का को आबाद करने के लिए सरिस्का में टाइगर का विस्थापन कराया था. और आज सरिस्का में काफी संख्या में टाइगर मौजूद हैं.
उन्होंने इस बात पर भी अफसोस व्यक्त किया की केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सीटीएच का दायरा मानवीय दखल के कारण हटाया जा रहा है. तो उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा मानवीय दखल है. जिससे सीटीएच चेंज किया जा रहा है. ऐसे तो मानवीय दखल बढ़ता जाएगा. क्या सरिस्का का एरिया जोधपुर और उदयपुर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि अलवर जिले का तीन हिस्सों में विभाजन होने के बाद अलवर में सिर्फ एक सरिस्का से ही आय का स्रोत बना है. और पर्यटन के क्षेत्र में से इसका ही अलवर के लिए बचा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जन आंदोलन चलाएंगे, गांव-गांव तक जाएंगे और इस संपदा को लूटने नहीं देंगे. इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी. सरिस्का को बचाने के लिए किसी भी हद तक आंदोलन किया जा सकता है.
नगर निगम में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि नगर निगम में इस वक्त बड़ा घोटाला हो रहा है. दुगुनी दरों पर जेसीबी खरीदी जा रही हैं. 300 करोड़ की सफाई के टेंडर के प्रयास किया जा रहे हैं. पुराने ऑटो टीपर बेकार खड़े हैं. 50 नए और खरीदे गए हैं. जो टेंडर मात्र 2 साल का होता है. उसको 7 साल का करने का प्रयास किया जा रहा है. यह नगर निगम में बड़ा घोटाला है.
उन्होंने कहा तभी तो हम कहते थे कि यह लोग संविधान को तोड़ने का काम करते हैं.
पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि अलवर शहर में चार बार से भारतीय जनता पार्टी का विधायक है. दो बार बीजेपी की सरकार रही है. दो बार कांग्रेस की सरकार रही है. लेकिन यहां पानी की समस्या बरकरार बनी है. ईआरसीपी के नाम पर अलवर की जनता को ठगा गया है.मुख्यमंत्री भागीरथ बनकर यहां आए थे. लेकिन ईआरसीपी पर अभी कोई कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों को विधानसभा में उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या अलवर शहर के लिए ही नहीं पूरे जिले की है. यहां अगर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सही होता तो व्यर्थ बह रहा पानी का उपयोग हो सकता था. लेकिन यह लोग केवल बात करते हैं काम नहीं करते. अलवर ग्रामीण विधानसभा के सिलीसेढ़ में बोरिंग के सवाल को उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है .मंत्री संजय शर्मा के लिए अलवर शहर ही नहीं पूरा जिला उनका है. जब विजय मंदिर और जयसमंद में बोरिंग सूख गई. तो इस झील को क्यों बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कभी भी बोरिंग का विरोध नहीं किया. इतना कहा कि आपस में बैठकर बात कीजिएगा.
अग्रसेन चौराहे के समीप बन रही मीनार के मामले में उन्होंने कहा की मीनार बननी चाहिए, अगर कोई बात है आपस में बैठकर बात करनी चाहिए.
कर्बला के जुलूस के दौरान एक सिपाही के साथ मारपीट के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी दोषी है .उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
वन टू वन__टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा
14
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 08, 2025 11:10:46Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में 11000 वोल्ट की चपेट में आया हाइवा। बिजली की तार की चपेट में आने से खलासी की हुई मौत।
बताते चले की बोकारो जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत मखदुमपुर में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मिट्टी ढुलाई के दौरान हाइवा वाहन ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे वाहन पर सवार खलासी राजेंद्र टुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई।
राजेंद्र टुड्डू, जो कसमार प्रखंड के पौंडा गांव का निवासी था, रोज की तरह रात में मिट्टी लोड करने मखदुमपुर पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही हाइवा तार के संपर्क में आया, तेज धमाके के साथ बिजली का झटका खलासी को लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जब्त कर लिया। बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है और परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
हाइवा की मालिकाना हक की बात करें तो यह वाहन शंकर ठाकुर नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक मालिक के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि वे दाह संस्कार की सारी व्यवस्था और बीमा क्लेम की प्रक्रिया में मदद करेंगे।
बाइट -- मनीष कुमार नायक, गाड़ी वाला का प्रतिनिधि। (लाल टी शर्ट)
बाइट -- ज्ञानेश्वर प्रसाद, गिरिडीह लोकसभा पूर्व प्रत्याशी।
बाइट -- नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बालीडीह।
14
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 08, 2025 11:09:15Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला कैंट में सफाई का टेंडर होने के बावजूद सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सफाई को लेकर जहां जनता परेशान है वहीं खुद कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी असन्तुष्ट दिखाई दे रहा है।
वीओ :-- अंबाला कैंट में सफाई के लिए निजी कंपनी को टेंडर दिया गया है। उसके बावजूद कूड़े का उठान सही से नही हो पा रहा। जिसके चलते इलाके की जनता काफी परेशान है। लोगों का कहना है गन्दगी की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें आ रही है। उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है। नगर परिषद इस तरफ कोई ध्यान नही देता।
बाईट :-- स्थानीय महिला।
बाईट :-- स्थानीय महिला।
वीओ :-- अंबाला कैंट में गंदगी को लेकर जहां जनता परेशान है वहीं नाराज इलाका विधायक एंव कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी है। जिनका कहना है सभी पार्षदों को सफाई का जिम्मा दिया गया है। लेकिन सफाई कर्मचारियों की वजह से कुछ दिक्कत आ रही है।
बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री।
वॉक थ्रू रिपोर्टर अमन कपूर
13
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 08, 2025 11:06:49Charkhi Dadri, Haryana:
बिजाई सीजन शुरू होते ही डीएपी खाद की मारामारी, पुलिस पैहरे में बंटी खाद
: महिलाएं बोली, चूल्हा-चौका छोड़कर खाद के लिए लगी हैं लाइनों में
: यूरिया खाद के लिए किसानों को एक सप्ताह करना पड़ेगा इंतजार
चरखी दादरी। खरीफ फसलों की बजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया गया। किसानों का कहना है कि अल सुबह से खाद के लिए घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें डीएसपी खाद नहीं मिल पा रही है। वहीं खाद केंद्र संचालक का कहना है कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में आई है और यूरिया खाद आगामी एक सप्ताह के दौरान उपलब्ध हो जाएगा।
बता दें कि धान के अलावा बाजरा, ज्वार सहित अन्य फसलों की बजाई का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके उनको खाद नहीं मिलने से किसानों को अपनी फसल की चिंता भी सताने लगी है। किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी खाद के लिए अल सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं। खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पैहरे में खाद का वितरण किया गया। खाद लेने पहुंचे महिला किसान सुनीता देवी, राजेश बलकरा, शमशेर सिंह इत्यादि ने बताया कि अल सुबह लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है। जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है। महिलाएं अपना चूल्हा-चौका छोड़कर लाइनों में लगने पर मजबूी हैं। वहीं जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है। जो प्रत्येक किसान को तीन डीएपी के अलावा दो एनपीके के बैग दिए जा रहे हैं। जो खाद आ रहा है वह किसानों को वितरित किया जा रहा है। यूरिया खाद का स्टॉक खत्म हो गया है और आगामी एक सप्ताह में आने की उम्मीद है।
इनपुट: खाद के लिए लाइनों में लगे किसान व महिलाएं व पुलिस द्वारा किसानों को लाइनों लगवाते शाटस
बाइट: सुनीता देवी, महिला किसान
राजेश बलकरा, किसान
राजेश कुमार, सोसायटी प्रबंधक
13
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 08, 2025 11:06:30Delhi, Delhi:
एंकर
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना अंतर्गत मजनू जिला इलाके में एक घर के अंदर सिरफिरे आशिक में अपनी प्रेमिका की हत्या कर प्रेमिका की सहेली की 6 महीने की मासूम बच्ची का भी गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने युवती और बच्चे को लहूलुहान जमीन पर पड़ा देखा तो पुलिस को दी गयी सूचना। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम को बुलाया गया शुरू की गई तफ्तीश।
वीओ 1
नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक 22 वर्षीय महिला और 6 महीने की मासूम बच्ची को लहूलुहान घर के अंदर देखा। गिनती चाकू से गोतकर का निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। जानकारी के पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है। म्रतक की पहचान 22 वर्षीय सोनल और 6 महीने की बच्ची यशिका के रूप में हुई है।.सीनियर पुलिस के मुताबिक हत्या का शक सोनल के ब्वॉयफ्रेंड पर लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोनल और उसके बॉयफ्रेंड में आपसी झगड़ा हुआ था जिसके बाद सोनल अपनी फ्रेंड के रश्मि के पास मजनू के टीला इलाके में पिछले कई दिनों से रह रही थी आज दोपहर के वक्त सोनल की सहेली अपनी दूसरी बड़ी बेटी को स्कूल लाने के लिए गई तो दूसरी 6 महीने की मासूम बच्ची को सोनल के पास छोड़कर गई थी। कुछ देर के बाद में सोनल का प्रेमी घर पर पहुंचा और घर पर मौजूद सोनल और 6 साल की मासूम बच्ची की चाकू से रेत कर हत्या कर फरार हो गया।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनल उत्तराखंड की रहने वाली है नई दिल्ली में कहीं रह रही थी और सोनम की जो फ्रेंड रश्मि है वह मजनू इलाके में किराए के मकान पर रहती थी । उनके पति मोबाइल शॉप का काम करते हैं । फिलहाल इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया पुलिस तमाम आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही जल्द आरोपी को जेल की शलखो के पीछे भेजने की बात कर रही है। घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज करते हुए सिविलं लाइन थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
मजनू का टिल्ला।
14
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 08, 2025 11:06:22Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद कोर्ट में आज लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के कारण लिफ्ट फस गई जिसके कारण लिफ्ट में सवार आधा दर्जन लोगों समेत महिला लिफ्ट में फंसकर रह गए इसके बाद वहां जमा हुए वकीलों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाल जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी लिफ्ट खराब होने के मामले सामने आ चुके हैं गनीमत की बात रही घटना में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
13
Share
Report