Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

जींद गैंगवार में इनामी बदमाश की 15 गोलियां मारकर हत्या!

G1GULSHAN 1
Jul 08, 2025 06:34:26
Jind, Haryana
जींद में गैंगवार में हत्या,, जुलाना में इनामी बदमाश की लगभग 15 गोलियां मारकर हत्या, साथी घायल गैंगवार : दो बाइकों पर आए 4 बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां गैंगवार... ऋषि पर हांसी पुलिस ने रखा था इनाम, दिल्ली पुलिस ने किया था भगोड़ा घोषित काला रामराय गैंग से जुड़ा था ऋषि विवाद के बाद बनाया अपना गिरोह जींद में ज्यादा सक्रिय रहता था ऋषि एंकर। दिल्ली जींद नेशनल हाईवे पर हुई गैंगवार में इनामी बदमाश जींद के राजपुरा भैण निवासी ऋषि लोहान की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने 15 से अधिक गोलियां चलाईं। बाइक चला रहा ऋषि का साथी कबड्डी खिलाड़ी मनीष गोली लगने से घायल है। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। वीओ। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिकमृतक ऋषि पर भी हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के करीब 12 मामले दर्ज थे। गैंगवार में घायल राजपुरा भैण निवासी मनीष ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह कबड्डी खिलाड़ी है। रविवार रात करीब 9 बजे ऋषि के साथ वह बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहा था। दोनों जुलाना से आगे पौली गांव के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे ही थे कि दो बाइकों पर आए चार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वीओ। हमलावरों ने आगे और पीछे दोनों तरफ से गोलियां चलाईं। गोली लगते ही बाइक पर पीछे बैठा ऋषि जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर में गोली लगी। इस बीच वह बाइक भगा ले जाने लगा तो आरोपियों ने उसे भी गोली मारे गए ऋषि लोहान पर थे 12 मामले दर्ज । कबड्डी खिलाड़ी पीजीआई में भर्ती वीओ हत्या के बाद डाली पोस्ट ।। सोशल मीडिया फेसबुक पर दिल्ली गैंगस्टर नाम से बने पेज पर ऋषि की हत्या की जानकारी शेयर की गई है। हालांकि किसी गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। वीओ। रविंद्र सिंह, प्रभारी, पुलिस थाना जुलाना ने बताया कि घायल मनीष की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामला गैंगवार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा । गोली लगने से वह भी वहीं गिर पड़ा। हमलावर ऋषि पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। उन्होंने ऋषि को 8 से 10 गोलियां मारीं। इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वीओ-----जुलाना में पौली गांव के पास रविवार की रात गैंगवार में मारा गया ऋषि लोहान (28) क्षेत्र का जाना माना बदमाश था। उसने साल 2020 में बीबीपुर निवासी मनोज की हत्या के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था। पहले वह काला रामराय गैंग में काम करता था। हालांकि बाद में विवाद के बाद वह उसने अपना गैंग बना लिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऋषि धीरे-धीरे युवाओं को अपने गैंग में जोड़ रहा था। गैंगवार में घायल हुआ मनीष भी तीन-चार दिन पहले से ही उसके साथ रहने लगा था। ऋषि अविवाहित था। वह कॉलेज समय से ही बदमाशी करता था। उस पर हत्या, फिरौती, धमकी, आम्सं एक्ट के 12 केस दर्ज थे। हांसी पुलिस ने ऋषि पर 5 हजार रुपये का इनाम घोधित कर रखा था। यही नहीं साल 2021 में सीआईए पुलिस ने उसे 4 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने भी फिरौती, आर्म्स एक्ट के मामले में उसे भगौड़ा घोषित कर रखा था। इधर, गैंगवार की जांच के लिए एएसपी सोनाक्षी सिंह की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई है। गैंगवार में मारे गए ऋषि पर दर्ज केस---- 19 नवंबर 2020-बीबीपुर गांव निवासी अमित उर्फ बबला के साथ मिलकर ऋषि ने गांव बीबीपुर में मनोज नामक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। 6 दिसंबर 2020 गांव बीबीपुर निवासी अमित उर्फ बबला और पवित्र के साथ मिलकर रोहतक जिले के गांव भाली में पिस्तौल के चल पर बाइक छीनी थी। 23 दिसंबर 2020 ऋषि ने अमित उर्फ बबला, गांव डिगाना निवासी रोहित उर्फ टिंकू, गांव बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, गांव बीबीपुर निवासी कर्मबीर के साथ मिलकर गांव रामराय में शराब ठेके के बाहर फायरिंग की थी। 11 जनवरी 2021 ऋषि ने गांव किलाजफरगढ़ निवासी सचिन के साथ मिलकर ढाबे के बाहर गोली चलाई थी। यह मामला जुलाना थाने में दर्ज है। 15 नवंबर 2020 ऋषि ने अमित उर्फ बबला, गांव बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, गांव धनखड़ी निवासी विशाल उर्फ विज्ञ, बीबीपुर निवासी कर्मबीर, डिगाना निवासी रोहित, बुआना निवासी संदीप, बीबीपुर निवासी योगेंद्र और अजय के साथ मिलकर रामराये में शराब ठेके पर झगड़ा कर सेल्समैन को पीटा था। 24 अक्तूबर 2020 ऋषि ने गांव धनखड़ी निवासी अमन, अनूपगढ़ निवासी हिमांशु, राजपुरा भैण निवासी सुमित उर्फ मन्नी, ईक्कस निवासी पवन उर्फ पोनी के साथ मिलकर लक्ष्य ढाबा पर अनूपगढ़ निवासी विनोद पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। पुलिस को मिली थी सड़क हादसे की सूचना रविवार की रात पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस पौली गांव के पास से ऋषि और मनीष को पीजीआई रोहतक ले गई। पीजीआई में पता चला कि दोनों को गोलियां मारी गई हैं। सिर, सीने, गर्दन और पेट में मारीं गोलियां पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने ऋषि के सिर में पहली गोली मारी थी। इससे वह बाइक से नीचे गिर गया था। इसके बाद हमलावरों ने कई गोलियां दागीं। पोस्टमार्टम में सिर, गर्दन, पेट, सीने में 8 से 10 गोलियां मिली हैं। हत्यारोपी रविवार रात वारदात के बाद रोहतक की तरफ भाग निकले थे। संवद ऋषि ने ज्यादातर वारदातें जींद जिले में ही की थीं। उसका रामराय गांव में ठेके को लेकर शराब ठेकेदारों से विवाद रहता था। ऋषि ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब ठेके पर दो बार वारदात को अंजाम दिया था। यह दोनों बारदातें 2020 में की थीं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top