मैनपुरीः बरनाहल के सीएचसी पर फर्जी प्रसव का मामला, परिचित के खाते में डलवा रहे जननी सुरक्षा का पैसा !
बरनाहल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक संविदा कर्मचारी ने चिकित्सा MOIC डॉक्टर रवदीप शाक्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि चिकित्सा MOIC फर्जी प्रसव दिखाकर अपने परिचितों के खाते में जननी सुरक्षा योजना का पैसा डलवा रहे हैं। इतना ही नहीं संविदा कर्मी से प्रति माह ₹5000 की अवैध वसूली की जा रही है। कर्मचारी को ड्यूटी पर आओ या ना आओ कह कर पैसे देने का दवाव बनाया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि घोटाले का जिक्र करते हुए विवेक पाल ने बताया मेरी पत्नी का अभी फर्जी प्रसव दिखाकर मेरे खाते में जननी सुरक्षा योजना का पैसा मेरे खाते में डाला गया, जबकि मेरी पत्नी का कोई प्रसव अस्पताल में नहीं हुआ है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|