Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007

बाघमारा के न्यू मधुबन वाशरी में धराशायी सेलो, पाँच हजार टन कोयला मलबे में

NMNitesh Mishra
Sept 13, 2025 05:01:12
Dhanbad, Jharkhand
एंकर --- धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक-2 के न्यू मधुबन वाशरी में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। वाशरी का नंबर-1 सेलो अचानक धराशायी हो गया, जिससे करीब 5 हजार टन वाश कोयला मलबे के साथ नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। वही सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। वहीं, हादसे के दौरान नंबर-3 सेलो में एक कर्मी फंस गया, जिसे सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू कार्य में मदद के लिए बोकारो से बड़ा एयर सर्विस कीरान मंगाया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से फंसे कर्मी की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ साल पहले ही इस वाशरी का उद्घाटन कोयला मंत्री ने ऑनलाइन किया था, लेकिन इतने कम समय में ही बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। वही घटना का सूचना के बाद बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो ने भी कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़े शब्दों में नाराजगी जताई। उन्होंने दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की और फंसे हुए कर्मी को जल्द सुरक्षित निकालने की अपील की। वहीं बीसीसीएल और जिला प्रशासन की टीम मौके पर डटी हुई है और लगातार रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है। बाइट --- शत्रुघ्न महतो,विधायक बाघमारा बाइट --- नरेश महतो , कर्मी बाइट --- गोपाल महतो , स्थानीय
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Sept 13, 2025 08:20:40
Ambala, Haryana:बाढ़ के बाद कीचड़ से परेशान जनता एंकर -- अंबाला में आई टांगरी नदी में बाढ़ के बाद अब उसके साइड इफेक्ट सामने आने लगे है ! टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों से धीरे धीरे पानी उतर रहा है लेकिन अभी भी गलियों में पानी खड़ा है और बाढ़ के बाद जो कीचड़ फैला है उससे लोग काफी परेशान ! लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है ! बच्चों को स्कूल आने जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है ! लोगों का घर का सामान भी खराब हो गया है! लोगों को अब बीमारियां फैलने का भी डर सताने लगा है ! लोग प्रशासन से इस और ध्यान देने की अपील कर रहे है ! वि ओ -- 2023 के बाद एक बार फिर से टांगरी नदी में 42 हजार क्यूषिक से ज्यादा पानी आया जिससे आसपास की कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए ! बाढ़ के बाद अब उसके साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे है ! लोगों का घर का सामान खराब हो गया है ! कॉलोनियों को महिलाओं और लोगों का कहना है कि 29 अगस्त को पानी आ गया है तब से अभी तक गलियों में पानी खड़ा है ! महिलाओं का कहना है कि हालात इतने खराब है कि 29 तारीख से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है ! लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से 2023 में भी कोई नहीं आया था और अब की बार भी कोई नहीं आया है ! लोगों को अब बीमारियां का भी खतरा सताने लगा है ! लोगों को पैरों के इन्फेक्शन होने लगा है और भी कईं प्रकार की बीमारियां होने लगी ! मीडिया से बात करते महिलाओं की आंखों में आंसु साफ दिखाई दे रहे थे ! लोगों ने प्रशासन से इस और ध्यान देने की गुहार लगाई है ! बाइट -- 01 अनिता सैनी , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 02 रेखा , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 03 विजय , स्थानीय निवासी !
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 13, 2025 08:20:26
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा औरंगजेब और अकबर पर की गई टिप्पणी का मामला अब गरमाने लगा है। प्रोफेसर मिश्रा के विरोध में एबीवीपी की बैनर तले छात्रों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोप कुलगुरु को तत्काल अपने पद से हटाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि कुलगुरु प्रोफेसर मिश्रा इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़ के बता रही है। मेवाड़ की धरती पर मुगल शासको की तारीफ करना यहां के वीर महाराणा का अपमान करने के समान है। बाईट- पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, महानगर मंत्री, एबीवीपी
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 13, 2025 08:19:59
Karauli, Rajasthan:जिले के न्यायालयो में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के न्यायालयो में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश करौली माधवी दिनकर के निर्देशन में जिले के न्यायालय में 8 बेंचो का गठन किया गया । जिनमें कुल 22043 प्रकरण रखे गए हैं । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ममता चौधरी ने बताया कि लोक अदालत में जिले के न्यायालयों, समस्त राजस्व न्यायालय, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग करौली एवं श्रम विभाग करौली में सभी प्रकृति के लंबित व प्री लिटिगेशन विवादों से संबंधित प्रकरण रखे गए। जिले के लिए गठित 8 बेंचो में कुल 22043 प्रकरण रखे गए जिनमें 18561 प्री लिटिगेशन प्रकरण व 3482 जिले के न्यायालयों मे लंबित प्रकरण शामिल है। लोक अदालत ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी की जा रही है । लोक अदालत के लिए करौली जिले में 8 बेंचो का गठन किया गया । जिनमें करौली में 3, हिंडौन मे 2, श्री महावीर जी में 1, टोडाभीम में 1, सपोटरा मुख्यालय मे 1 बेंचो का गठन किया गया । लोक अदालत मे पक्षकारों के मध्य समझौता वार्ता कर प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:19:40
0
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 13, 2025 08:19:39
Krishnanagar, West Bengal:নদীয়া অনুপ কুমার দাস বহুদিনের ঝুলন্ত মানুষের কঙ্কাল উদ্ব্বার পরিত্যক্ত শৌচাগারে নদিয়ার কৃষ্ণগঞ্জ ব্লকের ভাজন ঘাট পঞ্চায়েতের ফার্মার মাঠে সীমান্ত এলাকার রাস্তার ধারে পরিতক্ত শৌচাগার এর ভিতরে মানুষের ঝুলন্ত কঙ্কাল দেখেতে পায় প্রথম এলাকার এক ব্যক্তি,পুলিশকে কে জানলে পুলিশ গিয়ে ওই কঙ্কাল উদ্ব্বার করে, আজ কৃষ্ণগঞ্জ থানার পুলিশ ওই কঙ্কাল টি কৃষ্ণনগর পুলিশ মর্গে পাঠালো, বিগত চার মাসে কোনো মিসিং ডাইরি নেই থানাতে,পুলিশ সুত্রে জানা জায়,কোন মানুষ এই শৌচাগারে আত্মহত্যা করতে এসেছিল,বা কেও খুন করে ঝুলিয়ে দিয়ে গেছে কিনা সবটাই পুলিশ তদন্তে নেমেছে।কঙ্কাল শুকিয়ে পাপর হয়ে গিয়েছে। ছবি 2সি তে 130925ZG_NAD_SKELETON নামে 1 ফাইল
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 13, 2025 08:19:31
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- कुपोषण से मुक्ति की ओर डूंगरपुर, पिछले कुछ सालों में कुपोषण के प्रतिशत में आई कमी एंकर इंट्रो - लंबे समय से कुपोषण का दंश झेल रहा आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिला अब कुपोषण से मुक्ति की ओर बढ़ रहा है। डूंगरपुर जिले में वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक 7.6 फीसदी बच्चे कुपोषित की श्रेणी में थे वही जुलाई 2025 तक ये घटकर अब 1.04 फीसदी रह गया है। जिन्हें विशेष पोषण आहार ओर इलाज के जरिए कुपोषण से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे है। बॉडी - राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण एनएफएचएस-5 के अनुसार 2019 से 2021 के बीच डूंगरपुर जिले में 5 साल से कम उम्र के अति कुपोषित बच्चों की संख्या 7 हजार 600 यानि 7.6 प्रतिशत थी। इन बच्चों में 8 पर्सेंट से कम हीमोग्लोबिन था। जिससे बच्चों का विकास रुक गया था। मार्च 2024 में यह आंकड़ा घटकर 2.22 प्रतिशत यानि 2 हजार 86 बच्चे रह गए। महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ विभाग ने पोषण आहार ओर इलाज से कई बच्चे कुपोषण से बाहर हो गए। मार्च 2025 में यह आंकड़ा 1.09 प्रतिशत 1 हजार 80 बच्चे रह गए। 4 महीने बाद अगस्त 2025 में 1.04 प्रतिशत 956 बच्चे कुपोषण की श्रेणी में रह गए। ये आंकड़े पोषण ट्रैकर एप से सामने आए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 98 हजार बच्चों का वजन पोषण ट्रैकर ऐप में लिया गया है। इसमें 956 बच्चे जुलाई माह में कुपोषित पाए गए। इससे साफ है कि जिले में कुपोषण का आंकड़ा कम हो रहा है। बाइट -1 पंकज द्विवेदी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग 8 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन आदिवासी इलाकों में अधिकतर बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। कई बच्चों में हीमोग्लोबिन की मात्रा 8 ग्राम से भी कम है। कुछ में यह 3 से 4 ग्राम तक है। ऐसे बच्चे अतिकुपोषित की श्रेणी में आते है। इन बच्चों को पोषाहार और दूध दिया जा रहा है। कई बच्चों का इलाज अस्पताल में भी किया जा रहा है। कुपोषण से बच्चों में कई बीमारियां हो जाती हैं। उनका शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है। शिशु रोग विशेषज्ञों ने बताया कि वर्ष 2008 से लेकर 2024 तक 5 हजार 863 कुपोषित बच्चों का लोग इलाज कराने आ आए। वहीं जुलाई 2025 तक 312 कुपोषित बच्चों का इलाज किया। महिला एवं बाल विकास विभाग से वर्ष 2018 से पोषण अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों ओर पोषण ट्रैकर एप निगरानी की जा रही है। जिले के सभी 2 हजार 117 आंगनवाड़ी केंद्रों पर मातृ और शिशु स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उपकरण लगाए गए हैं। गर्भवती महिलाओं को समय समय पर परामर्श और जानकारी दी जा रही है। इससे बच्चों में कुपोषण को समय पर पहचान हो रही है। बाईट-2 पंकज द्विवेदी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग वैसे तो डूंगरपुर जिले के लिए कुपोषण एक कलंक सा ही रहा है | लेकिन सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाये व कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन से अब डूंगरपुर जिला कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकल रहा है | डूंगरपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के इन प्रयासों से जिले में कुपोषण के आंकड़ों में कमी आ रही है, और बच्चे स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 08:18:55
Damoh, Madhya Pradesh:खमरिया बन गया इस्लामपुरा, स्कूल में बने चांद सितारे, इस्लामिक नारे, हिन्दू संगठनों ने जताई आपत्ति... एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां एक स्कूल में गांव का नाम इस्लामिक लिखे जाने के बाद बबाल खड़ा हो गया है, इस स्कूल में गांव के मूल नाम की जगह इस्लामपुरा लिखा गया है वहीं स्कूल परिसर में लिखी इस्लामिक इबारत को लेकर अब हिन्दू संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराईं है। मामला दमोह जिले के बतियागढ़ विकास खंड के तहत आने वाले खमरिया गांव का है, इस गांव के सरकारी प्रायमरी स्कूल में ये विवाद सामने आया है। दरअसल सालों से खमरिया के नाम से जाने जाने वाले इस गांव में स्थित प्रायमरी स्कूल के नाम केनआगे इस्लामपुरा लिखे होने की सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी जिसके बाद ये कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे तो उन्हें आपत्तिजनक कुटेशन यहां लिखे मिले, स्कूल के बाहर लिखे नाम में खमरिया छोटे शब्दों के लिखा था जबकि इस्लामपुरा बड़े में, वहीं स्कूल के अंदर इस्लामिक नारे और जानकारियां भी थीं, हालांकि इन कोटेशन ने हिन्दू धर्म से संबंधित भी कुछ बातें दीवारों पर लिखी हुई थी। इतना ही नहीं हिंदू संगठनों की आपत्ति का बड़ा कारण क्लासरूम की सीलिंग पर बने चांद सितारे हैं जिन्हें पूरी सीलिंग पर उकेरा गया है। संगठन के लोगों का आरोप है कि ये गांव मुस्लिम बाहुल्य गांव है लेकिन यहां बड़ी संख्या में हिंदू बच्चे भी पढ़ते हैं ऐसे में धार्मिक आधार पर उन्हें परेशान किया जा रहा है, इस्लामिक रीतिरिवाज़ों को बचपन से बताया जा रहा है जो कि आपत्तिजनक है। इन तमाम हालातों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की तो उनके संज्ञान में ये मामला आया है। अफसरों की माने तो स्कूल का नाम इस्लामपुरा सालों से लिखा है कभी किसी ने कोई आपत्ति नहीं की रिकॉर्ड में भी इसी नाम से अब तक गांव का स्कूल जाना जाता है यदि स्कूल के अंदर कोई आपत्तिजनक बातें लिखी हैं तो उन्हें दिखवाया जायेगा और कार्यवाही की जायेगी। बाइट/ बबलू राय ( अध्यक्ष विहिप प्रखंड हटा दमोह) बाइट/ 1@2 अजय खत्री ( जिला संयोजक विहिप दमोह) बाइट/ मुकेश द्विवेदी ( डीसीपी दमोह)
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 13, 2025 08:18:31
Unnao, Uttar Pradesh:स्लग - मिर्जा ग्रुप और उसकी सब्सिडियरी इकाइयों पर 48 घंटे से लगतार IT की रेड एंकर : खबर उन्नाव से है यहां 48 घंटे के अधिक समय से IT की रेड चल रही है। मिर्जा ग्रुप और उसकी सब्सिडरी इकाइयों पर IT की रेड चल रही है। रेड टेप और ओलिव शूज पर भी लगातार आईटी रेड कर रही है। ZEE MEDIA की टीम ग्राउंड पर पहुंची तो टेनारियों के गेट बंद नजर आए। सूत्रों की माने तो ग्रुप से ही जुड़े एक व्यक्ति ने IT को टैक्स चोरी का इनपुट दिया था, जिसके बाद मिर्जा ग्रुप और उसकी सभी सब्सिडियरी यूनिट पर एक साथ छापेमारी की गई। सूत्रों की माने तो अफसर के हाथ कई ऐसे सबूत लगे हैं जो बड़ी टैक्स चोरी की ओर इशारा करते हैं, IT जब अपनी कार्यवाही कर चुकी होगी तो एक बड़ी टैक्स चोरी भी सामने आ सकती है, फिलहाल मैनेजमेंट से जुड़े सभी लोगों के और जो फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोग हैं उन सबके मोबाइल फोन, लैपटॉप,IT की टीम खंगाल रही है। WKT- ज्ञानेंद्र प्रताप रेड टेप के बाहर से
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 13, 2025 08:17:47
DMC, Chandigarh:*हरियाणा ब्रेकिंग* राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का बयान 17 सितंबर से बीजेपी सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू किया जाएगा सेवा पखवाड़ा इस दौरान कई कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा इन कार्यक्रमों में संसद खेल महोत्सव का भी आयोजन होगा सीपी राधाकृष्णन जी ने उपराष्ट्रपति पद की कल शपथ ली वे काफी अनुभवी है और वे अच्छे से राज्यसभा का हाउस चलाना का काम करेंगे इसके साथ ही वे देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे कांग्रेस का काम आरोप लगाना है अपने समय में वे 2-3 रुपए के चेक दिया करते थे हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी अच्छा काम कर रहे है उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों में दौरा किया इसके साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया यदि हरियाणा को किसी चीज की जरूरत होगी तो वो केंद्र से मदद ले लेगा *लॉ एंड ऑर्डर को लेकर दिया बयान* लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हरियाणा सरकार बहुत सख्त है हरियाणा में अपराधियों को छोड़ा नहीं जा रहा
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 13, 2025 08:17:30
Ratlam, Madhya Pradesh:हॉट एयर बैलून के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रमपूर्ण जानकारी प्रसारित हो रही है। कृपया ध्यान दें। मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बताई वस्तुस्थिति कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है, इसके संबंध में वास्तविक स्थिति इस प्रकार है। एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे। इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं। नागरिकों से निवेदन है कि वे असत्य और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। byte --- मंदसौर कलेक्टर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 08:16:50
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर---राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सानिध्य में इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ एवं अधीनस्थ अदालतों में आयोजन किया जा रहा है। हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। राजस्थान हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति, जोधपुर के सचिव कमल छंगाणी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चार बैंचों का गठन किया है। बैंच संख्या 1 न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी ,बैंच संख्या 2 न्यायाधीश संदीप तनेजा अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह चम्पावत मनोनीत सदस्य,बैंच संख्या 3 न्यायाधीश बिपिन गुप्ता अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिसोदिया मनोनीत सदस्य एवं बैंच संख्या 4 न्यायाधीश रवि चिरानिया अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अशोक सोनी मनोनीत सदस्य रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में करीब हाईकोर्ट में 1600 मामलों को चिन्हित किया गया है। शुभारंभ के मौके पर वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ भाटी ने कहा कि लोक अदालत में विधि जगत के लोगो आपसी समझाइस राजीनामे के जरिए मुकदमों के निस्तारण का प्रयास करते है ताकि पक्षकारों को बेवजह परेशान नही होना पडे साथ ही लम्बित मामलों की वजह से न्याय प्राप्ति में हो रही देरी से बचाने के साथ अपने अपने मुकदमों का निस्तारण करवा सके। न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित ने कहा कि आम तोर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए मुकदमों का निस्तारण होने से जल्द न्याय मिलने के साथ ही इसकी अपील नही होने से पक्षकारों को राहत मिलती है। उन्होने कहा कि पिछले सालो की तुलना करे तो राष्ट्रीय लोक अदालत के अच्छे परिणाम सामने आए है। बाइट डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी वरिष्ठ न्यायाधीश बाइट मुकेश राजपुरोहित न्यायाधीश
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 13, 2025 08:16:17
Delhi, Delhi:*भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में क्रिकेट मैच खेला जाएगा, इस मैच को लेकर आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है* *आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट का मैच का विरोध किया है , अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?* *आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मैच का विरोध कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पुतला फूंका है ,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना क्या सरकार पहलगाम में मारे गए लोगों का दर्द भूल गई है* *सौरभ भारद्वाज, आप प्रदेश अध्यक्ष* हमारे देश की नौजवान बहने जिनका सिंदूर पाकिस्तान से आए उग्रवादियों ने एक एक कर उजाड़ा उनके परिवार और के समाने निर्मम हत्या की थी, और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ, उस दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने हमारी बहनों का घिनौना भद्दा मजाक उड़ाया। हमारी बहनों का सिंदूर पाकिस्तान आतंकवादियों ने उजाड़ दिया, एक फोटो में महिला को भारत के झंडे जैसी साड़ी पहनाई गई। पाकिस्तान का आर्मी का जनरल हमारी विधवा बहन का सिंदूर भर रहा है। इससे घटिया कोई चीज हो नहीं सकती है पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने अपने इंस्टा पर इस तरह की तस्वीर डाली है। बीजेपी के नेताओं से हमारा सवाल है जो केंद्र का हिस्सा है, कौन सा बीजेपी का मंत्री यह कहने के लिए तैयार है कि उसकी बहन के पति के हत्यारे के साथ में अपनी बहन की शादी करने के लिए तैयार है। क्या बीजेपी का केंद्र का मंत्री यह कहने के लिए तैयार है, यह तस्वीर यही कह रही है कि जिन्होंने हमारी बहनों के पतियों की हत्या की वह कह रहे हैं आओ हम तुम्हारी सिंदूर भर देते हैं। *घिनौने लोगों के साथ आज केंद्र सरकार हमारे देश के क्रिकेटरों को ऐसे लोगों के साथ क्रिकेट मैच खिलवाना चाह रही है, बीजेपी की सरकार को डूब मरना चाहिए। हम इसका विरोध करते है* *कल जो दिल्ली के अंदर क्लब, नाइट क्लब, रेस्टोरेंट जो इस पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दिल्ली के अंदर दिखाएगा हम उसको देश के समाने एक्सपोज करेंगे। हम यह एश्योर करेंगे की जनता उन रेस्टोरेंट और नाइट क्लब को बायकॉट करें। उनके यहां कोई ग्राहक ना जाए। ऐसे लोग पाकिस्तानियों के साथ मिलकर पैसा कमाना चाहते हैं। उन लोगों का हम बहिष्कार करेंगे* *क्रिकेट के नाम पर देश की सरकार घिनौना खेल खेल रही है देश के आत्मसम्मान के साथ, केंद्र सरकार को हम मैसेज देना चाहते हैं कि अभी भी चेत जाएं और अपनी टीम को दुबई से वापस बुलाए* *संजीव झा, आप विधायक* बेट लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने बताया कि यह बेट बच्चों ने दिया और उन्होंने कहा कि आज हमारा दिल टूट गया यह बेट जला दीजिए। यह बेट इसलिए नहीं थामा था की एक दिन ऐसा भी आएगा कि अपने दुश्मन के साथ हमें खेलना पड़े। ऐसा खेल हम नहीं खेलेंगे। हम इस बेट को लेकर आए हैं और बेट को भी हम जला रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top