बिहार के गया जी में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी दिवंगत मां 'सुषमा स्वराज' का पिंडदान किया
बिहार के गया जी में शनिवार को बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी दिवंगत मां और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पिंडदान किया। बांसुरी स्वराज ने विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित फल्गु नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से यह अनुष्ठान संपन्न किया। उन्होंने कहा कि गया जी आकर उन्हें आध्यात्मिक संतोष और अपनी मां के प्रति कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने परंपरा के अनुसार सभी धार्मिक क्रियाएं कराईं। स्थानीय कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं ने भी इस मौके पर मौजूद रहकर उन्हें समर्थन दिया। बांसुरी ने मां की याद में भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|