Darbhanga, Bihar:स्लग-देर रात दरभंगा शहर में बड़ी घटना टली, शहर की सड़कों पर अनियंत्रित हाइवा गाड़ी ने खूब बरपाया कहर अनियंत्रित 4 से 5 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में दौड़ाया , लोगो ने पीछा कर हाइवा को रहमगंज में पकड़ा,ड्राइवर खलासी की पिटाई, दोनो DMCH में इलाजरत,हाइवा को भी किया क्षतिग्रस्त,किसी बड़ी घटना की सूचना नही,कुछ लोग है माहमुली घायल,सूचना मिलते SDPO सहित पहुँची कई थानों की पुलिस,लहेरियासराय थाना के रहमगंज की घटना,
एंकर-दरभंगा शहर की सड़को पर देर रात एक अनियंत्रित हाइवा गाड़ी ने खूब कहर बरपा बिना रोक टोक हाइवा चालक फूल स्पीड से शहर की सको पर तक़रीबन चार से पांच किलोमीटर की दुरी तय की और सामने जो भी आता उसे टक्कर मार भागता चला जा रहा था | अनियंत्रित इस हाइवा में कई लोगो की जख्मी होने की खबर है एक जख्मी को हमारी कैमरा ने भी कैद किया जिसे एक टोटो पर लाद लोग इलाज़ के लिए डाक्टर के पास ले जा रहे थे | मुहर्रम को ले लोग सड़कों पर थे,चालक की ऐसी हरकत देख कई लोग बाइक से हाइवा का पीछा भी कर रहे थे ऐसे में चालक घबरा कर गाडी की गति और बढ़ा दिया और बिंदास सड़को पर भागता रहा अंततः लहेरियासराय थाना इलाके के रहमगंज मोहल्ले में सामने से आरही एक ट्रक के कारन आखिरकार हाइवा गाडी थोड़ी धीमी हुई वैसे ही पीछे पीछे चलने वाले लोग हाइवा चालक को पकड़ लिया और गाडी से उतार वही बीच सड़क पर जमकर लात घुसो से उसकी धुलाई की | करीब आधे घंटे तक लोगो ने हाइवा चालक और उपचालक की धुनाई के कारन चालक बुरी तरह घायल हो गया पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया मरणासन हाल देख कुछ लोगो को चालक पर दया आई तो उसकी जान बचने की कोशिश की गयी ,लोगो ने हाइवा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करने पर आतुर थे ,कोई गेट तो कोई शीशा फोड़ रहा था इस बीच घटना की सूचना दरभंगा पुलिस को भी मिल गयी पुलिस भी दूसरी तरफ से घटनास्थल पर पहुंच गयी लेकिन उग्र भीड़ को देखते पुलिस भीड़ के बीच जाने से बचती रही जब कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर भीड़ के कुछ लोग खुद चालक को मरणासन हाल में पुलिस को सौपा तब जाकर पुलिस ने घायल चालक और उपचालक को दरभंगा अस्पताल इलाज़ के लिए भेजा | चाक को जैसे ही पुलिस अस्पताल ले गयी भीड़ अचानक हाइवा ट्रक पर हमला बोल दिया और हाइवा गाडी में जमकर तोड़फोड़ किया हलाकि मौके की नजाकत को समझते घटना की सूचना पर सदर SDPO राजीव कुमार खुद भारी संख्या में कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाबुझा कर शांत किया और बिना देरी किये मौके से हाइवा गाड़ी को घटनास्थल से हटा दिया इसके बाद लोगो को भी वह से हटा दिया गया | स्थानीय लोगो की माने तो यह अनियंत्रित ट्रक कई लोगो को टक्कर मारी जिसके बाद लोगो का गुस्सा भड़क गया और ट्रक चालक को खदेड़ कर पकड़ा फिर उसकी पिटाई की गयी वही दरभंगा सदर के SDPO राजीव कुमार ने कहा स्थिति नियंत्रण में हाइवा चालक को साथ मारपीट की गयी है उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ट्रक चालक ने अनियंत्रित तरीके से हाइवा को चलाया जिसमे कुछ लोग भी घायल हुए है घटना के पीछे कारन की होगी जांच अभी बहुत ज्यादा डिटेल नहीं है | वही अस्पताल में इलाजरत हाइवा चाकल की पहचान सौरभ कुमार के रूप में की गयी और उपचालक सूरज कुमार के रूप में की गयी है दोनों ने अस्पताल में अपना पता नारायणपुर भागलपुर का रहनेवाला बताया है |
बाइट-राजीव कुमार ,SDPO सदर 1
बाइट -अंकुर गुप्ता ,स्थानीय
बाइट-फिरदौश,स्थानीय