
Mahoba- कलेक्ट्रेट में आयोजित यूपी स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सरकार के मंत्री
Mahoba- में युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट
ग्योडी गांव में गांव के ही अन्य व्यक्ति के घर में भतीजे के होने पर बुलाने गए युवक के साथ मारपीट हुई है। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि जिला अस्पताल में भर्ती ग्योडी गांव निवासी 40 वर्षीय पदम सिंह बताया है कि उसका भतीजा गुरुवार की शाम घर नहीं आया तो उसकी तलाश कर रहा था ग्रामीणों ने बताया कि वो गांव के महेंद्र के घर में देखा गया है फोन पर पूछा तो उसने मना कर दिया मगर बताया गया कि भतीजा उसी के घर में है जिसे तलाशते हुए पहुंचा तो भतीजा नहीं मिला। बाइक से लौटते समय उसके ऊपर कुल्हाड़ी लाठी से हमला कर मारपीट कर दी। थाने में शिकायत करने गया जहां से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की है।
Mahoba- बाइक और ई रिक्शा में टक्कर, दो घायल
पलका चौकी के पास बाइक और ई रिक्शा में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हुंचाया। आपको बता दें कि घटना पलका चौकी के पास घटित हुई है। बताया जाता है कि शुकवारी बाजार निवासी मुकेश और मनोज कुमार श्रीनगर से महोबा बाइक से लौट रहे थे। तभी ई रिक्शा से बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया गया और उपचार किया जा रहा है।
महोबाः खेत में लगी जाली काटी, विरोध करने पिता-पुत्र को दी धमकी
महोबा के सिजहरी गांव के रहने वाले युवक का आरोप है कि उसकी खेत में लगी जाली को काट दिया गया। विरोध करने पर उसे और उसके पिता को धमकी दी गई। इस मामले में शिकायत के बाद अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। पीड़ित ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगा रहा है।
महोबाः अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया जहर
महोबा की सीमा से लगे मिढ़का गांव में 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहरीला पदार्थ खाने के पीछे क्या कारण है? इसको लेकर परिवार ने कुछ भी बताने से मना कर दिया।