Back
IRFAN KHAN PATHAN
Mahoba210427blurImage

महोबाः दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 04, 2024 16:04:28
Mahoba, Uttar Pradesh:

लौड़ी रोड में दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः न्यू सिटी में जहरीला पदार्थ खाकर व्यक्ति ने अपनी जान लेने की कोशिश की

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 04, 2024 15:54:50
Mahoba, Uttar Pradesh:

शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू सिटी के मुकेश नामक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है। जहर खाने से व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर की देखरेख में व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः पति,ससुर और जेठ की मारपीट से आहत विवाहिता ने एसपी से की न्याय की मांग

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 04, 2024 15:51:08
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा जनपद के अजनर में विवाहिता को पति,ससुर और जेठ द्वारा मारपीट करने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से हताश पीड़िता ने लिखित शिकायत एसपी कार्यालय में कर न्याय की मांग की है।  पीड़िता सुमन बताया कि शराब के नशे में उसका पति अक्सर मारपीट करता है। जेठ और ससुर ने भी मारा पीटा। उसके बच्चों को भी मारा पीटा गया। 

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः पहाड़िया गांव में ससुर को खाना देने खेत जा रही महिला के साथ छेड़छाड़

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 04, 2024 15:47:21
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा जनपद के पहाड़िया गांव में ससुर के लिए खेत खाना देने जा रही महिला को जबरन एक युवक ने बुरी नीयत से पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। महिला के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देखकर आरोपी फरार हो गया। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची।ॉ

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः हार-जीत की बाजी 9 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मालफड़ से रुपए भी बरामद

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 04, 2024 15:40:58
Mahoba, Uttar Pradesh:

जुआ खेलते पुलिस ने नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 52 अदद ताश के पत्तों सहित 30900 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की है। महोबा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश में जुआ सट्टा के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने कीरत सागर के पास जुआ की सूचना पर हार-जीत की बाजी लगाते 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मालफड़ से 26100 और जामा तलाशी में 4800 रुपए बरामद कर लिए।

1
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba- घर में घुसकर दबंग ने महिला के साथ की मारपीट, अश्लील हरकतें कर छेड़खानी का भी आरोप

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 04, 2024 12:47:50
Mahoba, Uttar Pradesh:

खन्ना थाना क्षेत्र एक गांव में रहने वाली महिला का आरोप है कि दबंगों ने उसके घर में घुसकर न केवल मारपीट की बल्कि छेड़खानी कर उसके साथ अश्लीलता भी की गई। इस मामले में शिकायत करने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाते हुए, एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी दिया है और उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः खेत की पैमाइश के बाद भी दबंगों ने जबरन कर दी बुवाई, विरोध करने पर पीड़िता को दी जा रही धमकी

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 04, 2024 12:11:39
Mahoba, Uttar Pradesh:

तेलीपहाड़ी गांव में खेत की पैमाइश होने के बाद भी दबंगों ने खेत में बुवाई कर कब्जा करने की कोशिश कर डाली है। पैमाइश में लगाए गए पत्थरों को भी हटा दिया। पीड़ित विमला ने  विरोध किया तो उसे दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है। पीड़िता की शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से हताश पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी युवक की बाइक चोरी, पीड़ित का आरोप पुलिस नहीं कर रही आगे की कार्रवाई

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 03, 2024 15:38:17
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के रेलवे स्टेशन के बाहर से युवक की बाइक चोरी होने पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई न किए जाने और बाइक को न तलाशे से जाने से परेशान पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। पप्पू कुमार ने बताया कि 28 नवंबर को शाम के समय उसकी बाइक रेलवे स्टेशन के बाहर रईस मेंबर की दुकान के पीछे खड़ी थी जहां से बाइक चोरी हो गयी। इस मामले में बजरिया चौकी और शहर कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए पीड़ित एसपी कार्यालय शिकायत लेकर आया है।

2
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा-टिकरिया में चने की भाजी तोड़ने के विवाद में दबंगों ने तीन महिलाओं को पीटा,कार्यवाही की मांग

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 03, 2024 15:24:50
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा जनपद के टिकरिया गांव में खेत में चने की भाजी तोड़ने के विवाद में अनुसूचित जाति की तीन महिलाओं के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित महिलाओं ने एसपी कार्यालय में शिकायत की। मामला अजनर थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव का है जहां गोमती नामक महिला अपनी बहू जानकी और एक अन्य महिला के साथ खेत गई हुई थी तभी बताया जाता है कि दिमागी तौर पर कमजोर जानकी ने पड़ोसी किसान के खेत में लगी चने की भाजी तोड़ ली।जिस पर विवाद हो गया। और मारपीट हुई

3
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा- कलेक्ट्रेट में किसानों ने सिंचाई के लिए पानी की उठाई मांग

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 03, 2024 15:21:33
Mahoba, Uttar Pradesh:

चरखारी तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांव के किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा नहरों का पानी निकाला जा रहा है। जबकि सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है। ऐसे में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। किसानों ने बताया कि खेतों में गेहूं, मटर, चना की फसल में पलेवा और बुवाई के बाद सिंचाई के लिए पानी की बेहद आवश्यकता है, इस मामले में डीएम को  प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है  फिर भी सिंचाई के लिए पानी की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा 

3
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 03, 2024 12:32:04
Mahoba, Uttar Pradesh:

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में विरोध तेज हो गया,महोबा जिले में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, बुंदेलखंड के योगी के रूप में प्रसिद्ध महंत योगी सत्यनाथ समेत बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए।

2
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा- किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या की कोशिश,जिला अस्पताल में भर्ती

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 03, 2024 09:58:27
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा की सीमा से लगे ज्योराहा गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है जिसे गंभीर हालत में महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि ज्योराहा गांव निवासी रामबाबू की 15 वर्षीय पुत्री आस्था ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजन गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया है। 

1
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा पहुंचीं राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 03, 2024 09:33:31
Mahoba, Uttar Pradesh:

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला सोमवार देर शाम महोबा पहुंचीं। उन्होंने विकास भवन सभागार में पत्रकारों से वार्ता की और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। संभल की हालिया घटनाओं पर मंत्री ने कहा कि अनैतिकता कहीं भी हो, वह गलत है। प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी हुई है और संभल में भी शांति होनी चाहिए। उन्होंने ऐसी घटनाओं को निंदनीय बताया।

1
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा- संपत्ति के लिए मारपीट

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 02, 2024 14:46:32
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के टिकरिया गांव मे जमीनी विवाद में ससुरालीजनों ने विवाहिता रोशनी उसके पिता और भाई के साथ बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट कर दी गई। दौड़ा-दौड़ा कर तीनों को मारपीटा गया। मारपीट से तीनों लहूलुहान हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूरे मामले की शिकायत थाने में कर कार्यवाई की मांग की गई। पति की मौत के बाद देवर पर धोखे से कोर्ट मैरेज कर हक अधिकार न दिए जाने के बाद से उत्पन्न यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया ।

3
Report
Mahoba210427blurImage

Ajnar - जहरीला पदार्थ खाकर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, जिला अस्पताल में भर्ती

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 02, 2024 13:34:43
Mahoba, Uttar Pradesh:

अजनर थाना क्षेत्र के सलैयागांव का यह मामला है,जहां रहने वाले अशोक की 18 वर्षीय पुत्री प्रतिमा ने सोमवार समय तकरीबन शाम पांच बजे अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. प्रतिमा के जहरीला पदार्थ खाने से उसकी हालत बिगड़ गई,परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होता देख डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया.जहां इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर लिया गया और डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।

1
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba-साड़ी के फंदे से लटक कर विधवा महिला ने की आत्महत्या

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 02, 2024 13:27:51
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के मझलवारा गांव में 30 वर्षीय एक विधवा महिला ने अज्ञात कारणों के चलते साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.महिला की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मच गया. यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मझलवारा गांव का है.जहां रहने वाली 30 वर्षीय सरस्वती उर्फ वर्षा नामक एक विधवा महिला ने अपनी साड़ी के फंदे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 4 वर्ष पूर्व उसके पति माखन की बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है,मृतिका का चार वर्ष का एक पुत्र प्रशांत है. महिला की मौत से परिवार में कोहरा मचा है।

1
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba - रहेलिया गांव में आयोजित हुई एक दिवसीय दिवारी नृत्य प्रतियोगिता, पूर्व सांसद ने किया शुभारंभ

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 02, 2024 13:03:06
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के रहेलिया ग्राम में सूर्य मंदिर तालाब हाट बाजार मैदान में एक दिवसीय दिवारी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने शिरकत की है। कई क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिभागियों ने लाठी मार दिवारी आदि करतब दिखाए । सभी टीमों ने अलग-अलग दीवारी नृत्य कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड की पुरानी परंपरा आज भी कायम है। दीवारी नृत्य करने वाले प्रेमी इस परंपरा को जिंदा रखे हैं।

1
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba-बीच सड़क में युवकों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 02, 2024 08:08:14
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा में बीच सड़क युवकों के दो गुटों में होती मारपीट का वीडियो सामने आया,जिसमें दो गुट आपस में बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. लात, घुसे मारते और एक दूसरे को सड़क पर घसीटते कैमरे में कैद हो गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.पुलिस से बेखौफ दबंगों का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब सभी की पहचान करने में जुट गई है और कार्यवाही की बात कह रही है।

5
Report