Back
IRFAN KHAN PATHAN
Mahoba210427

Mahoba- कलेक्ट्रेट में आयोजित यूपी स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सरकार के मंत्री

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 24, 2025 19:22:36
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ने कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा किया। मंत्री ने डीएम मृदुल चौधरी और पालिकाध्यक्ष संतोष चौरसिया के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई योजनाओं की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और सभी स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि के रूप में ग्राम काली पहाड़ी के किसान गुलाब वर्मा को मैकेनाइजेशन योजना के तहत ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गई। इसके अलावा जनपद के 12 प्रगतिशील किसानों, सफाई कर्मचारियों और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मंत्री राठौर ने कहा कि आने वाले समय में यूपी दिवस को और भव्य रूप में मनाया जाएगा।
0
Report
Mahoba210427

Mahoba- में युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 24, 2025 19:18:22
Mahoba, Uttar Pradesh:

ग्योडी गांव में गांव के ही अन्य व्यक्ति के घर में भतीजे के होने पर बुलाने गए युवक के साथ मारपीट हुई है। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि जिला अस्पताल में भर्ती ग्योडी गांव निवासी 40 वर्षीय पदम सिंह बताया  है कि उसका भतीजा गुरुवार की शाम घर नहीं आया तो उसकी तलाश कर रहा था ग्रामीणों ने बताया कि वो गांव के महेंद्र के घर में देखा गया है फोन पर पूछा तो उसने मना कर दिया मगर बताया गया कि भतीजा उसी के घर में है जिसे तलाशते हुए पहुंचा तो भतीजा नहीं मिला। बाइक से लौटते समय उसके ऊपर कुल्हाड़ी लाठी से हमला कर मारपीट कर दी। थाने में शिकायत करने गया जहां से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की है।

0
Report
Mahoba210427

Mahoba- बाइक और ई रिक्शा में टक्कर, दो घायल

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 24, 2025 19:10:01
Mahoba, Uttar Pradesh:

 पलका चौकी के पास बाइक और ई रिक्शा में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हुंचाया। आपको बता दें कि घटना पलका चौकी के पास घटित हुई है। बताया जाता है कि शुकवारी बाजार निवासी मुकेश और मनोज कुमार श्रीनगर से महोबा बाइक से लौट रहे थे। तभी ई रिक्शा से बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया गया और उपचार किया जा रहा है।

0
Report
Mahoba210427

महोबाः खेत में लगी जाली काटी, विरोध करने पिता-पुत्र को दी धमकी

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 24, 2025 18:29:19
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के सिजहरी गांव के रहने वाले युवक का आरोप है कि उसकी खेत में लगी जाली को काट दिया गया। विरोध करने पर उसे और उसके पिता को धमकी दी गई। इस मामले में शिकायत के बाद अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। पीड़ित ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगा रहा है।

0
Report
Advertisement
Mahoba210427

महोबाः अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया जहर

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 23, 2025 16:38:11
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा की सीमा से लगे मिढ़का गांव में 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहरीला पदार्थ खाने के पीछे क्या कारण है? इसको लेकर परिवार ने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

0
Report
Mahoba210427

महोबाः छात्राओं ने भरे ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक सहित नौ घायल

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 23, 2025 15:56:09
Mahoba, Uttar Pradesh:

कबरई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 86 पर बांदा चौराहे के पास एक सड़क हादसा हो गया। बद्री सिंह इंटर कॉलेज से घर लौट रही छात्राओं से भरे ई-रिक्शा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आठ छात्राओं सहित ई-रिक्शा चालक समेत कुल 9 लोग घायल हो गए। घायल छात्राओं में पिंकी (18), मोहिनी (17), खुशी (17), रोहिणी (15), अंजलि (17), सोमैया (15) और 18 वर्षीय ई-रिक्शा चालक पप्पू शामिल हैं। सभी छात्राएं मकरबई गांव की रहने वाली हैं। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

0
Report
Mahoba210427

महोबाः पत्नी के छोड़कर जाने से आहत युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 23, 2025 15:49:28
Mahoba, Uttar Pradesh:

शहर कोतवाली क्षेत्र के किड़ारी गांव में एक 28 वर्षीय युवक ने पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से दुखी होकर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश किया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि युवक का विवाह 8 वर्ष पूर्व सतारी गांव की रहने वाली पुष्पा से हुआ था। दंपति की कोई संतान नहीं थी। लगभग 8 माह पहले पुष्पा अचानक घर छोड़कर चली गई और फिर कभी वापस नहीं लौटी। इस घटना के बाद से राजू ने शराब पीना शुरू कर दिया। आज नशे की हालत में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।

0
Report
Mahoba210427

Mahoba - श्रीनगर में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने वृद्ध और उसके नाती को पीटा

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 22, 2025 02:42:23
Mahoba, Uttar Pradesh:

श्रीनगर के देवबाग मोहल्ले में दरवाजे पर शराब पीने से मना करने पर दबंग पड़ोसियों द्वारा वृद्ध के साथ मारपीट की गई. बचाव करने आए उसके नाती को भी मारा पीटा गया. इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लग रहा है. दरअसल आपको बता दें कि देवबाग मोहल्ले का रहने वाला जमुना पूरे मामले की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। जमुना ने बताया कि शनिवार रात 8:00 बजे उसके घर के दरवाजे पर पड़ोसी दबंग शराब पी रहे थे, मना किया तो वह लड़ने पर आमादा हो गए और वृद्ध के साथ मारपीट कर दी बचाव करने आए उसके 16 वर्षीय नाती को घर में घुसकर मारा पीटा। 

0
Report
Mahoba210427

Mahoba - महिला ने उसके खेत में जबरन पानी प्लांट लगाने का लगाया आरोप

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 22, 2025 02:06:13
Mahoba, Uttar Pradesh:

 खरेला में कृषि भूमि पर नगर पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे पानी प्लांट से हो रहे नुकसान से परेशान पति-पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत डीएम से की है. दरअसल आपको बता दें कि तज्जो अपने पति राज़ुद्दीन के साथ पूरे मामले की शिकायत लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची. जहां दिए प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि उसकी कृषि भूमि पर नगर पंचायत द्वारा पानी प्लांट लगाया जा रहा है. वही उसके खेत में लगे पेड़ भी गिरा दिए गए. उसने वार्ड सभासद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और उसने मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Mahoba210427

महोबाः पत्नी ने पति पर लगाय आरोप, पति ने शराब पीकर मारपीट कर घर से निकालना

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 21, 2025 18:23:34
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के पवा गांव में शराब पीकर पति द्वार मारपीट कर घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है पीड़िता ने पूरे मामले की एसपी कार्यालय में शिकायत की है। मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पवा गांव का है। जहां रहने वाली अन्नो अपनी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि उसका पति बल्लू शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और ससुराल वाले भी उसी का पक्ष लेते है। उसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया इसलिए अपने मायके में रह रही है वह अपने पति के साथ रहना चाहती है मगर उसके शराब की लत और मारपीट से परेशान है। इसलिए पीड़ित ने शिकायत कर न्याय की मांग की है।

1
Report
Mahoba210427

महोबाः किड़ारी फाटक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 21, 2025 18:19:49
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक ही बाइक पर सवार चार युवकों को किडारी रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुरा निवासी दीप सिंह, बउआ, प्रदीप और रूपेंद्र कबरई से कबाड़ बीनकर वापस लौट रहे थे। दीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बउआ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप और रूपेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

2
Report
Mahoba210427

Mahoba-रिटायर्ड फौजी के घर बड़ी चोरी,एक घंटे में 25 लाख की चोरी,लाइसेंसी रिवॉलर भी ले गए

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 20, 2025 18:57:11
Mahoba, Uttar Pradesh:

 रिटायर्ड फौजी के घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यशोदा नगर में रहने वाले लोकेंद्र मिश्रा रविवार रात करीब 10:10 बजे एक शादी समारोह में गए थे। जब वे रात 11:10 बजे वापस लौटे तो घर का मुख्य द्वार और अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने महज एक घंटे के अंदर करीब 25 लाख रुपये की चोरी कर ली। इसमें साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी, 200 ग्राम सोने के गहने और 550 ग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं। इतना ही नहीं, चोर लोकेंद्र मिश्रा की लाइसेंसी रिवॉल्वर और 60 कारतूस भी साथ ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन किया है।

0
Report
Mahoba210427

Mahoba- 9 दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 20, 2025 18:55:49
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा पुलिस ने बाइक सवार से हुई लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है। घटना 11 जनवरी की है, जब खन्ना थाना क्षेत्र के अटघार-तिंदुही मार्ग पर नहर की पुलिया के पास अटघार गांव निवासी रामदीन से तीन बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने बाइक से जा रहे रामदीन को रोका और उनके सीने में तमंचा लगाकर 8 हजार रुपए और एंड्राइड मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर एसओजी और खन्ना थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पुल के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
0
Report
Mahoba210427

Mahoba- दबंगों ने लाठी डंडों से पीटकर किया घायल, दंपति शिकायत लेकर पहुंचे कोतवाली

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 20, 2025 18:54:36
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा के सिजहरी गांव में एक दंपति के साथ दबंगों द्वारा की गई बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित भूपत सोमवार को ई-रिक्शा से महोबा मुख्यालय जा रहे थे, जब गांव के ही तीन दबंगों ने उन्हें रोककर अकारण विवाद शुरू कर दिया। आरोपियों ने बिना किसी कारण के भूपत पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पति की चीख-पुकार सुनकर जब उनकी पत्नी बचाव के लिए मौके पर पहुंची, तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस हमले में दंपति को गंभीर चोटें आईं, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल दंपति ने श्रीनगर कोतवाली में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0
Report
Mahoba210427

Mahoba- तहसील दिवस में वकीलों ने प्रदर्शन कर अनियमितताओं को लेकर जताई नाराजगी

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 20, 2025 18:22:44
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा की सदर तहसील में जमीन बंटवारे को लेकर वकीलों ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अधिवक्ता समिति के पूर्व महामंत्री सज्जन द्विवेदी के नेतृत्व में वकीलों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तहसील में चल रही अनियमितताओं की शिकायत की। वकीलों का मुख्य आरोप है कि हदबंदी और बंटवारा वादों में भौतिक विभाजन मानचित्र नहीं होने के कारण एसडीएम वादों को खारिज कर रहे हैं। इसके अलावा, बंटवारा होने और खतौनी अलग-अलग होने के बावजूद अंश दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। वकीलों ने एक गंभीर आरोप यह भी लगाया कि खतौनी में गलत अंश दर्ज होने पर उसके सुधार के लिए लेखपाल और कानूनगो ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे हैं।न्यायालय में जब ये मामले पहुंचते हैं, तो भौतिक विभाजन मानचित्र की कमी के कारण वादों का निस्तारण नहीं हो पाता।
0
Report
Mahoba210427

Mahoba- नहर में पानी बंद होने से सिंचाई के लिए परेशान किसान

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 20, 2025 18:19:03
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा के कुलपहाड़ तहसील के मांगरौल कलां गांव में किसानों की गेहूं की फसल संकट में है। मझगवां बांध से निकलने वाली बरखेड़ा माइनर में पिछले 12 दिनों से पानी बंद होने से सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल को पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव के प्रधान अभिषेक रावत के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल को अभी दो बार और सिंचाई की आवश्यकता है, लेकिन पानी न मिलने से फसल के नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों का आरोप है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए पानी रोका जा रहा है, जिससे सिंचाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने डीएम से आप बीती बताई है।
0
Report
Mahoba210427

महोबाः मेला देखने जा रहे बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, तीन घायल

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 19, 2025 17:31:29
Mahoba, Uttar Pradesh:

पनवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रावत पुलिया के पास यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक महोबकंठ में लगा मेला देखने जा रहे थे। घटना रविवार समय 6 बजे की बताई जा रही है। किल्हौआ गांव के 24 वर्षीय रवि कुमार अपने भाई संदीप और दोस्त दृगभान के साथ बाइक पर सवार थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, बिना किसी मदद के घायलों को वहीं छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

0
Report
Mahoba210427

महोबाः स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में राठ की टीम ने मारी बाजी

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 19, 2025 17:28:31
Mahoba, Uttar Pradesh:

कबरई विकासखंड के सिजहरी गांव में आयोजित स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 20-20 के इस मैच में हमीरपुर के राठ ने महोबा को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महोबा ने 129 रनों का लक्ष्य दिया जिसे राठ की टीम ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के आखिरी ओवर में जब 3 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे, तब राठ के बल्लेबाज ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता राठ की टीम को ग्राम प्रधान नरेश राजपूत और ग्राम विकास अधिकारी अनमोल वर्मा ने 51 हजार रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया।

1
Report
Mahoba210427

महोबा-बिलबई में सड़क हादसे में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का लगाया आरोप

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 17, 2025 19:09:31
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के बिलबई में बीते दिनों सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत , परिजनों ने साजिशन कथित तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है जानबूझकर सामने बाइक से मारकर घटना को अंजाम दिया गया है, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है

0
Report
Mahoba210427

महोबा-बुंदेलखंड में कड़ाके की सर्दी, महोबा में घना कोहरा, विजिबिलिटी कम होने से वाहन रेंग रहे

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 17, 2025 19:07:23
Mahoba, Uttar Pradesh:

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और दिल्ली में बारिश के असर से बुंदेलखंड का मौसम पूरी तरह बदल गया है। महोबा में घने कोहरे की सफेद चादर ने पूरे जिले को ढक लिया। कड़ाके की ठंड के बीच तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंतर-प्रांतीय मार्गों पर चलने वाले वाहन हेलो लाइट, इंडिकेटर और हॉर्न का सहारा लेकर धीमी गति से चल रहे हैं। हादसों से बचने के लिए चालक विशेष सावधानी बरत रहे हैं। 

0
Report
Mahoba210427

महोबाः पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 17, 2025 18:28:44
Mahoba, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश में अपराध की रोकथाम को लेकर शहर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह द्वारा गठित टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपियों की पहचान इदरीश और रहीस निवासी बड़ी खोर मकरबई के तौर पर हुई है। दोनों के पास से एक अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, अवैध गांजा , अवैध तमंचा, चोरी, जानलेवा हमला सहित विभिन्न जघन्य अपराध पहले से ही दर्ज है।

0
Report
Mahoba210427

महोबाः खेत में सिंचाई करने के दौरान ठंड की चपेट में आए किसान की मौत

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 17, 2025 18:24:54
Mahoba, Uttar Pradesh:

सिजवाहा गांव में खेत में सिंचाई करने के दौरान ठंड की चपेट में आकर एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि 

श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजवाहा गांव का रहने वाले 55 वर्षीय किसान भागीरथ खेत में सिंचाई करने गया थे। सुबह घर ना लौटे तो परिजन खेत में पहुंचे। देखा तो वह अचेत पड़े थे और मुंह से लाल झाग निकल रहा था। एंबुलेंस से जब तक परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। किसान की मौत हो जाने से उसके परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों की माने तो ठंड की चपेट में आकर किसान की मौत हुई है।

0
Report
Mahoba210427

महोबाः ठंड लगने से एक युवक ने तोड़ा दम

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 17, 2025 18:21:05
Mahoba, Uttar Pradesh:

श्रीनगर के बजरंग कॉलोनी में 32 वर्षीय एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम होने पर खाना खाने के बाद लेट गया। मगर शुक्रवार सुबह नहीं उठा, तो जाकर उसके बिस्तर पर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था। दिनभर ठंड में घूमने के कारण उसे ठंड लग गई और फिर वह सोया तो उठ नहीं पाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

0
Report
Mahoba210427

Mahoba - घर में घुसकर वृद्ध के साथ मारपीट

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 16, 2025 06:57:36
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के सुभाष नगर इलाके में घर में घुसकर पड़ोसी ने वृद्ध के साथ मारपीट की .पीड़ित को घायल अवस्था में इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे . पूरे मामले की शिकायत थाने में की गई है. ये पूरा मामला सुभाष नगर इलाके का है जहां गुरुवार 60 वर्षीय जयपाल अपने घर पर थे .तभी आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाला पड़ोसी घर के अंदर घुस आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद वृद्ध घायल हो गए और उन्हें परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे .पूरे मामले की शिकायत थाने में कर कार्यवाही की मांग की गई।

0
Report
Mahoba210427

Mahoba : बाइक सवार मामा - भांजे को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 16, 2025 06:46:03
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा में मकर संक्रांति के मेले से लौटते समय सड़क हादसे में मामा-भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के उर्मिल बांध के पास हुए इस हादसे में एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दोनों को टक्कर मार दी . घायलों की पहचान अतरार माफ गांव के 50 वर्षीय शिवपाल और बोरा सतारी गांव निवासी उनके 20 वर्षीय भांजे गजेंद्र के रूप हुई है।

0
Report
Mahoba210427

Mahoba - कबरई में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANJan 16, 2025 01:54:32
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अनियंत्रित चार पहिया कार ने बाइक सवार जीजा -साले को जोरदार टक्कर मार दी । इस भीषण सड़क हादसे में घायल जीजा-साले को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वही पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है ।आपको बता दें कि महोबा के कबरई में रहने वाला इंद्रपाल अपनी ससुराल हमीरपुर जनपद के बिवांर इलाके के पठानपुरा से साले दीपक संग लौट रहा था तभी कार की टक्कर से हादसा हो गया।

0
Report