Back
IRFAN KHAN PATHAN
Mahoba210427blurImage

महोबा-युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पांच जनवरी को होना था विवाह

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 30, 2024 19:51:24
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के बिलखी गांव निवासी 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और वह खून की उल्टी करने लगा। परिजन तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  संदिग्ध मौत को लेकर अस्पताल स्टाफ न पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस जांच में जुटी है। परिजन बताते है कि आगामी 5 जनवरी को मृतक का विवाह होना था जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी ।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा-GGIC की अध्यापिका की मौत मामले में मिला सुसाइड नोट

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 30, 2024 19:46:45
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा में मिल्कीपुरा में GGIC की अध्यापिका के आत्महत्या मामले में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें तत्कालीन प्रिंसिपल और दो अध्यापिकाओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि मिल्कीपुरा मोहल्ले में रहने वाली जीजीआईसी की अध्यापिका नाजनीन की केमिकल पीने से मौत हो गई थी।आरोप है कि कॉलेज में प्रिंसिपल की कुर्सी के विवाद में नाजनीन को प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके पास विद्यालय के मिड डे मील का भी चार्ज था 

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा-मुरानी में जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की बिगड़ी हालत

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 30, 2024 19:27:07
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के मुरानी गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक किशोरी ने सल्फास का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है। दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र की मुरानी गांव का है। जहां रहने वाले लाल सिंह की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में सल्फास का सेवन कर लिया। फिलहाल लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा-किसान नेता जगजीत सिंह डिल्लेवाल के समर्थन में सड़क पर उतरे किसान, MSP कानून सहित 12 मांगो का ज्ञापन दिया

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 30, 2024 18:06:41
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में जय जवान जय किसान एसोसिएशन के सैकड़ों किसानों ने किसान नेता जगजीत सिंह डिल्लेवाल की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। हाथों में एमएसपी लागू किए जाने, जगजीत सिंह डिल्लेवाल के समर्थन में नारे लिखी तल्खियां लेकर चल रहे थे। प्रदर्शनकारी किसानों ने महामहीम राष्ट्रपति को 12 सूत्रीय मांगों का संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
0
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba - युवती को बीच सड़क पर पीट रहे युवक को राहगीरों ने जमकर पीटा

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 30, 2024 07:25:29
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा में बीती रात बीच सड़क अज्ञात युवक द्वारा युवती से मारपीट करने का मामला सामने आया है। राहगीरों ने उसे रोककर समझाया तो दबंग युवक उनसे भी उलझ पड़ा जिस पर इकट्ठा हुई भीड़ ने युवक को जमकर मारा पीटा। मामले के तूल पकड़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,जहां युवक ने पुलिस से भी अभद्रता करनी शुरू कर दी। किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया और दोनों युवक-युवती को थाने ले गए,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। मारपीट और युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा कैमरे में भी कैद हुआ है,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba - रील बनाने से मना करने पर पत्नी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 28, 2024 13:39:29
Mahoba, Uttar Pradesh:
रील बनाना नवविवाहिता जुलैखा की मौत का कारण बन गया। पति शफीक के रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जिसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है। 7 माह पूर्व ही मृतिका का विवाह हुआ था ऐसे में उसके आत्महत्या करने से परिवार में मातम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
0
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba - विद्युत चोरी पर कार्यवाही कर रही टीम पर जानलेवा हमला

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 28, 2024 07:37:53
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के सिजहरी में शासन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना(0TS) के मेगा कैंप के दौरान विद्युत चोरी और बकायदाओं का कनेक्शन काटना अवर अभियंता टीम को महंगा पड़ गया। विद्युत कनेक्शन काटने से नाराज दबंग ने परिवार के साथ मिलकर अवर अभियंता और संविदा लाइनमैन की कुल्हाड़ी की बटों से बेरहमी से पिटाई कर दी। मअवर अभियंता और संविदा कर्मी की पिटाई को देख एकजुट हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने मिलकर विद्युत विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीट दिया। 

0
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba - पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ शातिर बदमाश

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 27, 2024 05:53:46
Mahoba, Uttar Pradesh:

शहर कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जैसे ही पुलिस बजरिया की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंची बदमाश ने पुलिस को देखते ही जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आत्मरक्षा के लिए फायर किया है। बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। 

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः पवा गांव में खेत में काम करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिवार में मातम

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 26, 2024 18:27:47
Mahoba, Uttar Pradesh:

श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पवा गांव के रहने वाले निरपत राजपूत खेत में काम करने के लिए घर से निकला थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनकी पत्नी जब उसे देखने गई तो वह खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिजन कहते हैं की मौत किस वजह से हुई है। उन्हें नहीं पता, ठंड लग गई या फिर किसी कीड़े के काटने से जान गई। ये अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः चिचारा मूंगफली खरीद केंद्र पर किसानों ने सुविधा शुल्क मांगने का लगाया आरोप

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 26, 2024 18:24:32
Mahoba, Uttar Pradesh:

खन्ना थाना क्षेत्र के चिचारा में संचालित सरकारी खरीद केंद्र पर पिछले आठ दिनों से किसान अपनी मूंगफली बेचने के लिए परेशान हैं। किसानों ने इस बाबत नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध भी जताया है। किसानों का आरोप है खून पसीने से तैयार की गई उपज को सरकारी खरीद केंद्र में नहीं खरीदा जा रहा बल्कि उनसे सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। ना देने पर मूंगफली खरीद नहीं खरीदी जा रही। आरोप है कि केंद्र प्रभारी द्वारा सांठगांठ कर व्यापारियों से माल खरीदा जा रहा है जिससे किसानों में खासी नाराजगी है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः बुंदेलखंड में जमीन के लिए वरदान साबित होगी सरकार की घरौनी योजना, खत्म होगे संपत्ति विवाद

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 26, 2024 18:20:31
Mahoba, Uttar Pradesh:

बुन्देलखण्ड में जमीन के विवाद में होते परिवारिक-आपराधिक मामलों को रोकने के लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए ग्रामीण परिवार प्रमाण पत्र (घरौनी) योजना की शुरुवात की है जिससे शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में लोग स्थाई संपत्ति में इस योजना के जरिए स्वामित्व को दर्शा सकेंगे। उन्हें भी शहरीय जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी एमएलसी जितेंद्र सिंह स्नेगर और पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सहित बीजेपी नेताओं ने प्रेस वार्ता करते हुए दी।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः रगोलिया खुर्द में हुई चोरी के मामले में पीड़ित परिवार ने की एपी से की कार्रवाई की मांग

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 26, 2024 18:17:57
Mahoba, Uttar Pradesh:

कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के रगौलिया खुर्द गांव निवासी भुमानीदीन कुशवाहा अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि कि जब परिवार के लोग अपने खेत पर थे, तभी चोर घर में घुसकर रखी नगदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। नामजद चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। ऐसे में पूरा परिवार शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और मामले में कार्रवाई कर चोरी किए गए माल की बरामदगी की मांग की है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः रिवई गांव में पुत्र पर हुए जानलेवा हमले में मां ने की एसपी से की कार्रवाई की मांग

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 26, 2024 18:15:11
Mahoba, Uttar Pradesh:

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिवई गांव की रहने वाली लाड़कुंवर अपनी पुत्री के साथ शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि बीती 14 दिसंबर को जब उसका पुत्र सत्येंद्र खेत की रखवाली कर रहा था तभी जमीनी विवाद में देवर और उसके पुत्रों ने जानलेवा हमला कर दिया। सत्येंद्र को बेरहमी से मारा पीटा और अवैध तमंचे से उस पर फायर कर दिया जिससे गोली लगने से वह घायल हो गया था जिसका इलाज अभी भी चल रहा है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः दबंगों ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 25, 2024 16:50:28
Mahoba, Uttar Pradesh:

कबरई थाना क्षेत्र के पहरा मोड पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप ढाबे से खाना लेने के दौरान बाइक सवार दो युवकों पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने धारदार हथियारों से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। घायल युवकों ने दबंगों पर फायरिंग कर मारपीट करने की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। घायल युवकों की पहचान प्रदीप सिंह और  रविन्द्र तिवारी के तौर पर हुई है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः पीएम मोदी ने बुंदेलखंड में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना का किया शिलान्यास

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 25, 2024 16:46:30
Mahoba, Uttar Pradesh:

बुंदेलखंड का नाम आते ही सूखा, पेयजल समस्या, किसानों की आत्महत्याएं जहन में आती हैं। मगर इस अभिशाप को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को नदियों से जोड़कर दूर करने की कवायद शुरू की है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के जरिए महोबा सहित बांदा, हमीरपुर और ललितपुर को लाभ पहुंचेगा। नदियां ना होने के बाद भी महोबा जिले के लिए यह परियोजना वरदान साबित होगी। यहां की 45 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। साथ ही 5 लाख लोगों को पीने का शुद्ध पानी भी मिल पाएगा।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः जिला अस्पताल परिसर में दिव्यांग कल्याण यूनियन समिति के प्रदेश सचिव ने दिया धरना

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 25, 2024 16:42:20
Mahoba, Uttar Pradesh:

दिव्यांग कल्याण यूनियन समिति के प्रदेश सचिव यशपाल सिंह परिहार जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे। उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित सीएमएस को भी दिया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि डॉक्टर समय से ओपीडी में नहीं बैठते और बाहर से महंगी दवाएं लिखते हैं। मरीजों को असुविधा हो रही है। मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः 6 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्ट ने सीएमएस को सौंपा ज्ञापन

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 24, 2024 16:11:43
Mahoba, Uttar Pradesh:

डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार चौरसिया के नेतृत्व में इकट्ठा हुए। फार्मासिस्ट ने अपनी समस्याओं से संबंधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएमएस को सौंपा है। इस ज्ञापन में लगाई जाने वाली वीआईपी ड्यूटी का लेटर व्हाट्सएप में दिए जाने पर आपत्ति जताई गई। साथ ही इमरजेंसी अनुभाग में लगे स्वीपर अधिकतर अस्पताल के बाहर रहते है जिन्हें फोन करके बुलाना पड़ता है जिससे काम प्रभावित होता है। ऐसे में ड्यूटी पर रहने की मांग की।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः जिला अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों ने ली शपथ

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 24, 2024 16:09:36
Mahoba, Uttar Pradesh:

जिला अधिवक्ता समिति के वार्षिक चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियो को आज अधिवक्ता सभागार में एल्डर कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिला अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामसहाय राजपूत ,महामंत्री अजीत सिंह परिहार , कोषाध्यक्ष गगन साहू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष , प्रशासनिक सचिव ज्योति शुक्ला सहित अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियो ने शपथ ली।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः कलेक्ट्रेट में कांग्रेस ने अमित शाह के विरोध में किया प्रदर्शन, बिना ज्ञापन दिए लौटे

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 24, 2024 16:07:15
Mahoba, Uttar Pradesh:

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाकर चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम संबोधित लेकर कांग्रेस नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस ज्ञापन में अमित शाह को सार्वजनिक माफी और इस्तीफा की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने आरोप लगाया है कि डीएम द्वारा ज्ञापन नहीं लिया गया है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः पीसीएफ गोदाम से मूंगफली चुराने वाले चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 24, 2024 16:02:21
Mahoba, Uttar Pradesh:

पीसीएफ गोदाम में रखे मूंगफली से भरे 15 बोरों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप राजपूत, उमेश राजपूत, निर्दोष राजपूत और लाल सिंह यादव को तौर पर हुई है। यह सभी आरोपी चंद्रपुरा गांव के ही रहने वाले हैं जिनके पास से चोरी की मूंगफली बरामद कर ली गई है। चारों आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर जेल भेजा गया। 

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः एआइएमआइएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में किया प्रदर्शन

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 24, 2024 15:58:38
Mahoba, Uttar Pradesh:

एआइएमआइएम के युवा जिला अध्यक्ष बारिश मंसूरी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि संसद में देश के गृहमंत्री ने बाबा साहब का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी को AIMIM बर्दाश्त नहीं करता है। यह बाबा साहब का अपमान है जिसको लेकर हम अपना आक्रोश जता रहे हैं और पूरे मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबाः गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 24, 2024 15:55:49
Mahoba, Uttar Pradesh:

बीएसपी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह अहिरवार के नेतृत्व में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बीते दिनों संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर विपक्ष सत्ता पक्ष पर सीधा हमलावर है। कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों बीएसपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह से इस्तीफे और माफी की मांग को लेकर नारेबाजी की।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा-पठा रोड से पुलिस ने दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 23, 2024 19:09:50
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में एसओजी टीम व स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय अभियुक्त सहित दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से 6 लाख रुपए कीमत के आभूषणों सहित 2 लाख 10 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने अंतर प्रांतीय बदमाश सहित दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा-पचपहरा गांव के बाहर खेत में बनी झोपड़ी में पड़ा मिला 65 वर्षीय मृत महिला का शव

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 23, 2024 19:04:37
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा में गांव के बाहर बनी झोपड़ी में सो रही 65 वर्षीय वृद्ध महिला पुनिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका जताए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने हर पहलू से जांच के निर्देश दिए है।

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा-वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का सफल ट्रायल, महोबा से खजुराहो तक रेलवे ट्रैक पर ट्रायल

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 23, 2024 19:00:50
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा में वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का सफल ट्रायल किया गया। महोबा से खजुराहो तक रेलवे ट्रैक में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया है  ट्रेन को पहले 115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया, जिसके बाद इसे 130 किमी प्रति घंटे की गति पर ट्रायल किया गया।  इस ट्रेन के ट्रायल रन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इस सफल ट्रायल के बाद वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। 

0
Report
Mahoba210427blurImage

महोबा-शाहपहाड़ी गांव में दो डंफरो में हुई भिड़ंत, घायल चालक की इलाज के दौरान हुई मौत

IRFAN KHAN PATHANIRFAN KHAN PATHANDec 23, 2024 18:49:13
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा के शाहपहाड़ी गांव में दो डंफरो में हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। दरअसल आपको बता दे हादसा शाहपहाड़ी गांव का है। रविवार समय तकरीबन रात 8:00 बजे आगे जा रहे डंफर से तेज रफ्तार दूसरा डंफर टकरा गया। हादसा इतना तेज था कि दूसरे डंफर का चालक इंद्रजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

0
Report