Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpur Kheri - दस लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक हुआ गिरफ्तार

Dec 30, 2024 11:16:11
Behajam, Uttar Pradesh

 पुलिस ने थाना फरधान के सांसिया कॉलोनी निवासी संजीत को दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया और आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 27, 2025 09:05:34
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावच्या सराफ बाजारामध्ये आज सोन्याच्या आणि चांदीच्या दरात मोठी झाली घसरण झाली आहे. सोन्याच्या दरात 500 रुपयांनी तर चांदीच्या दरामध्ये तब्बल 2 हजार रुपयांनी घसरण झाली आहे. सोन्याचे दर जीएसटी सह 1 लाख 26 हजार 200 रुपयांवर तर चांदीचे दर जीएसटीसह 1 लाख 55 हजार 500 रुपयांवर पोहोचले आहेत. गेल्या 15 दिवसांपासून सोन्या आणि चांदीच्या उतारा चढ-उतार सुरू असल्याचे पाहायला मिळत आहे. 15 ऑक्टोंबर रोजी चांदीचे दर विना जीएसटी 1 लाख 86 हजार रुपयांवर होते...तर आज चांदीचे दर विना जीएसटी 1 लाख 51 हजार रुपयांपर्यंत घसरले आहे. 15 ऑक्टोंबर ते 27 ऑक्टोंबर या कालावधीमध्ये चांदी चाळीस हजार घसरलेली पाहायला मिळते आहे. जळगावच्या सुवर्णनगरीमध्ये आजपर्यंतची सगळ्यात मोठी घसरण माणनली जाते आहे.
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Oct 27, 2025 09:05:02
0
comment0
Report

ATAnuj Tomar
Oct 27, 2025 09:04:44
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 27, 2025 09:01:30
Tonk, Rajasthan:टोंक जयपुर-कोटा हाइवे पर रोडवेज बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल. जयपुर से कोटा जा रही रोडवेज बस सोमवार सुबह टोंक जिले के बोरखडीखुर्द स्थित शिव शक्ति होटल के सामने कंटेनर से टकरा गई. बस के आगे के शीशे टूट गए और केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बस के केबिन में सवारियां मामूली रूप से घायल हुईं. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से टोंक के सहादत अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर बरौनी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया. बस और कंटेनर को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया गया. कुछ देर जयपुर-कोटा मार्ग पर जाम की स्थिति रही, लेकिन पुलिस की तत्परता से यातायात बहाल कर दिया गया.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 27, 2025 09:00:48
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 27, 2025 09:00:25
Chapra, Bihar:छपरा जिले के एक ग्रामीण इलाके में जनसंपर्क के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने सड़क किनारे काम कर रहे एक कुम्हार को देखा. बिना किसी औपचारिक रोकटोक के, वह उनके पास गए, उनका हालचाल पूछा और फिर अचानक उनकी कार्यशैली को समझने की इच्छा जताई. कुम्हार ने खुशी-खुशी उन्हें चाक पर मिट्टी का घड़ा बनाने की प्रक्रिया समझाई. इसके बाद, खेसारी लाल यादव ने स्वयं चाक का डंडा पकड़ और उसे घुमाना शुरू कर दिया. उनके इस कार्य को देखकर आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. अभिनेता ने सहजता से कुछ देर तक चाक चलाया और मिट्टी के बर्तन बनाने की कोशिश की. खेसारी लाल यादव ने अपने अनूठे प्रचार अभियान से सबका ध्यान खींचा है. इस मौके पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं कोई बड़ा नेता नहीं, मैं तो आप सब का बेटा और भाई हूँ. मेरा जन्म भी इसी माटी में हुआ है. कुम्हार भाई की मेहनत देख कर मन हुआ कि खुद देखूँ कि वो कितनी कला और मेहनत से ये चाक चलाते हैं. यह चाक सिर्फ मिट्टी नहीं घुमाता, यह हमारे जीवन की धुरी है. जिस तरह कुम्हार भाई मेहनत से मिट्टी को आकार देते हैं, उसी तरह मैं भी इस क्षेत्र को विकास का आकार देना चाहता हूँ. मेरा चुनाव लड़ने का मकसद कुर्सी पाना नहीं, बल्कि आप सभी की सेवा करना और बिहार में बदलाव लाना है.
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 08:59:18
Kanpur, Uttar Pradesh:जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में इतिहास विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रवाद विषय पर अभिलेख प्रदर्शन और संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि प्रो सुधीर कुमार अवस्थी रहे, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई वहीं इस विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए , अतिथि के रूप में आये प्रो विवेक द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य का देश की स्वतंत्रता में अविस्मरणीय योगदान रहा, यहां की भूमि ने कई क्रांतिकारियों को जन्म दिया वहीं कई आंदोलनों , विद्रोहों और विचारधाराओं की जन्मस्थली भी रही,, यहां के वीरों, योद्धाओं और नेताओं ने मिल कर राष्ट्रवाद की भावना को सशक्त किया ।
1
comment0
Report
Oct 27, 2025 08:54:51
1
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Oct 27, 2025 08:50:32
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे जंक्शन में एक ब्यक्ति को ट्रेन से गिरफ्तार कर 80 लाख की नगदी की बरामद टॉपलीड - चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ठाणे, महाराष्ट्र से 80 लाख 1 हजार 500 रुपए लेकर फरार एक आरोपी को पुलिस ने मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच नंबर S4 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान किशोर मिस्त्री पुत्र हरीपद मिस्त्री निवासी ग्राम गोपालपुर, उतरपाड़ा कांक्सा जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मानिकपुर जंक्शन होकर गुजर रही 12322 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में आरोपी के सवार होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही जीआरपी मानिकपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक वीर सिंह और आरपीएफ बल ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोककर आरोपी को पकड़ लिया। जीआरपी अनुभाग झांसी के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सोने के व्यापारी बंकिम पुत्र भुवन सामंत के 80 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। इस मामले की एफआईआर महाराष्ट्र के एलटी मार्ग स्थित थाना में दर्ज की गई थी उपाधीक्षक सलीम खान ने बयान जारी करते हुए बताया की उक्त आरोपी महाराष्ट्र से 80 लाख 1हजार 5सौ रुपया चोरी कर फरार था जिसकी FIR महाराष्ट के थाना में दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस जब आरोपी की सुपुर्दगी लेने मानिकपुर पहुंची, तो एक नया मोड़ तब आया जब महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस की दूसरी टीम भी वहां पहुंच गई और अपने पास मौजूद कागजात दिखाते हुए आरोपी को अपने साथ ले जाने की मांग करने लगी। हालांकि, जांच और प्रक्रिया के अभाव में क्राइम ब्रांच टीम को बैरंग लौटना पड़ा। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। मानिकपुर जीआरपी की सतर्कता और तेज कार्रवाई से 80 लाख रुपए की चोरी का यह बड़ा मामला सुलझ गया है। महाराष्ट्र के LT मार्ग पुलिस स्टेशन से चित्रकूट के मानिकपुर रेल्वे स्टेशन पहुचे मामले के जांच अधिकारी एस के भण्डारी ने बताया कि आरोपी सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग का काम करता था। बीते 23 अक्टूबर को झबेरी बाजार के व्यापारी बंकिम पुत्र भुवन सामंत से 1 लाख रुपए लेकर गायब हो गया था। पुलिस जांच में पता चला कि 24 अक्टूबर को आरोपी पहले बस से शिरडी पहुंचा, जहां उसने दर्शन करने के बहाने ठहराव किया। वहीं होटल के कर्मचारियों द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर उसकी पत्नी को किए गए फोन से पुलिस को अहम सुराग मिला था।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top